10000

Sunday, 30 June 2019

विकास में देश के हर नागरिक का योगदान होता है-हरविंद्र कल्याण

*विधायक ने विकास कार्यों का जायजा लेकर, कार्यकर्ता के घर प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी*
*घरौंडा, 30 जून : प्रवीण कौशिक 


 घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि उनका लक्ष्य घरौंडा विधानसभा के हर कोने, गांव व शहर में समानता से विकास करवाना है। वे रविवार को घरौंडा के वार्ड़ 17 में गंदे नाले पर चल रहे नवनिर्माण के कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नाले से रास्ते का निर्माण कार्य पूरा होने पर खाली पड़ी जमीन में पार्क, ओपन जिम, योग शेड़ बनाया जाएगा। ताकि इस क्षेत्र के लोग रास्ते से आने-जाने के अलावा अपने स्वास्थ्य के प्रति सैर, योगा का पूरा आनंद ले सके व शहर के लोगों को दूर-दराज न जाना पाए। इस दौरान विधायक ने कहा कि गंदे नाले के दोनों ओर पूरा सौंदर्यकरण किया जाएगा।* 

विधायक ने कार्यकर्ता के घर मन की बात कार्यक्रम को देखा*

*घरौंडा शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद कार्यकर्ताओं  के साथ विधायक हरविन्द्र कल्याण ने पार्टी कार्यकर्ता विनोद कश्यप के घर अनोखा कालोनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को  टेलीवीजन पर देखा। इस कार्यक्रम में विधायक कल्याण ने लोगों के साथ बैठ कर प्रधान मंत्री मोदी द्वारा कही गई बातो को सुना और लोगों को उन पर अमल करने को कहा।

इस अवसर पर विधायक हरविंद्र कल्याण ने कार्यकर्ताओं को कहा की आज जैसे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी देश को उन्नति के पथ पर ले जा रहे ह,ै वैसे ही हमें भी उनका साथ देना है।विकास में देश के हर नागरिक का योगदान होता है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम देश के विकास में  कितना योगदान देते हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश में एक सामाजिक बदलाव का कार्य किया है। यह हमारे लिए
गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री जी आज स्वच्छता व जल बचाओ जैसे अहम मुद्दों से लोगों को जोड़ रहे हैं। इस अवसर पर ये रहे मौजूद*
*इस अवसर पर नपा चेयरमैन कवलजीत सिंह, नपा पूर्व चेयरमैन सुभाष गुप्ता, पवन जैन, सुभाष ऐंचला, प्रताप कश्यप, दीपक, मोहन, मंगल सिंह कश्यप, सोनू, प्रेम, अमित जांगड़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। *

करनाल बनेगा स्मार्ट सिटी, शहर का स्वरूप होगा ओर बेहतर, पानी संरक्षण पर देश-प्रदेश के लोगों को करनी होगी चिंता-मुख्यमंत्री मनोहर लाल।


मुख्यमंत्री ने पंचायत भवन में 95 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास, पत्रकारों से की वार्ता, पानी सरंक्षण पर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की दी जानकारी। 

करनाल 30 जून, प्रवीण कौशिक              
 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजना के अनुसार करनाल में स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य चल रहा है, आने वाले समय में करनाल का स्वरूप ओर बेहतर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी संरक्षण की चिंता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को है और वह देश के लोगों से मन की बात के माध्यम से आह्वान कर रहे हैं कि कल के भविष्य के लिए पानी का संरक्षण हर एक मनुष्य को करना चाहिए, प्रदेश सरकार भी इसके लिए प्रयासरत है। 
मुख्यमंत्री रविवार को पंचायत भवन परिसर में जिले में करीब 95 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए पानी का संरक्षण जरूरी हो गया है। देश के 200 जिले डार्क जोन घोषित हो गए हैं, जिनमें 18 जिले हरियाणा के भी हैं। पानी बचाओं के लिए प्रदेश में जन अभ्यान चलाया जाएगा, लोगो को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानो से भी अनुरोध किया गया था कि वह धान की खेती कम करें, इसकी जगह दूसरी खेती को अपनाए। प्रदेश के किसानो ने पानी की बचत करते हुए धान की खेती के स्थान पर 40 हजार हेक्टेयर अन्य किस्म की खेती इस बार की है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के किसानो का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी नई फसल लगाने वाले किसान को मुफ्त बीज, 2 हजार रूपये खर्चा व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम की राशि स्वयं भरने का निर्णय लिया और इसके साथ-साथ सरकार ने निर्णय लिया कि नई फसल की खरीद वह अपनी मण्डिय़ो में करेंगे, किसाना को इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नही है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पानी की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए काफी प्रसार किए जा रहे हैं। नहरों की सफाई व्यवस्था व निर्माण पर 2200 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। नहरों में यमुनानगर से 20 किलोमीटर तक सिंचाई विभाग द्वारा एक नई नहर भी बनाई जाएगी, उसमें पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने हथनी कुंड से टेल तक पानी पहुंचाने का काम किया है। मूनक तक नहर की सफाई व विस्तारीकरण किया जा रहा है और काम अंतिम चरणों में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी तालाबों को पानी से भरा जाएगा, किसी भी क्षेत्र व घर में पानी की कमी नही रहने दी जाएगी। हरियाणा के हक का पानी हर कीमत पर हरियाणे को मिले, इसके प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सचेत है कि भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान में ना जाए, इसमें भी हरियाणा का बहुत सा क्षेत्र सिंचिंत होगा। उन्होंने एक प्रश्र के जवाब में कहा कि हरियाणा में कहीं पर भी बाढ़ की स्थिति ना बने, इसके लिए पहले से ही व्यापक प्रबंध किए गए हैं और जिला स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

बॉक्स- 95 करोड़ रूपये के इन विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास और उद्घाटन। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को पंचायत भवन से करीब 3 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत से बने विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया, इनमें 80 लाख 70 हजार रूपये की लागत से बनाए गए नगर निगम द्वारा शहर के नवनिर्मित 7 द्वार, मार्किटिंग बोर्ड द्वारा 2 करोड़ 11 लाख 51 हजार रूपये की लागत से गांव बांसा से जुण्डला तक की सड़क व करीब 1 करोड़ 4 लाख रूपये की लागत से गांव जुण्डला से कतलाहेड़ी तक की सड़क का उद्घाटन शामिल है। 
मुख्यमंत्री ने 91 करोड़ रूपये की लागत से तैयार होने वाले 6 विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया, जिनमें  नगर निगम द्वारा स्थानीय शिव कॉलोनी मेें करीब 70 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र, करनाल से इन्द्री मोड़ पर करीब 67 लाख 69 हजार रूपये की लागत से ्आत्म मनोहर मुनि जी महाराज की यादगार में द्वार, अमरूत स्कीम के तहत करीब 13 करोड़ रूपये की लागत से करनाल शहर व साथ लगते गांवो के लिए वाटर सप्लाई सिस्टम के कार्य, शहर की विभिन्न कॉलोनियों में करीब 36 करोड़ रूपये की लागत से सड़कें व नालियों के कार्य, नगर निगम के बाहरी क्षेत्र में करीब 36 करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से वाटर सप्लाई व इंटीग्रेटिड ड्रेन के कार्य तथा गांव सग्गा में 3 करोड़ 91 लाख रूपये की लागत से बनने वाली पीएचसी शामिल हैं। 

बॉक्स- पीयुष मुनि जी महाराज ने मुख्यमंत्री को दिया आर्शीवाद। 

आत्म मनोहर जैन मुनि जी महाराज की याद में इन्द्री रोड़ पर द्वार के शिलान्यास पर आत्म मनोहर जैन अराधना मंदिर के गद्दीसीन जैन मुनि पीयुष जी महाराज ने मुख्यमंत्री को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और मुख्यमंत्री ने भी मुनि महाराज से श्रद्धापूर्वक आर्शीवाद लिया।

बॉक्स- 14 हजार तालाबों का किया जाएगा विकास-मुख्यमंत्री।  

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में पानी बचाने के लिए विशेष पहल की है। इस पहल के तहत प्रदेश में हरियाणा तालाब व अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण बनाया गया है। इस प्राधिकरण के तहत प्रदेश के 14 हजार तालाबों का विकास किया जाएगा। पहले चरण में लगभग 3 हजार तालाबों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर कमेटी भी बनाई गई है।   

यह रहे उपस्थित-

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, मेयर रेणु बाला गुप्ता, केश कला बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, तालाब प्राधिकरण के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी, भाजपा नेता अशोक सुखीजा, जिला महासचिव योगेन्द्र राणा, समाजसेवी बृज गुप्ता, अशोक भण्ड़ारी, जगदेव पाढा, शमशेर नैन, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा, जयपाल शर्मा, कविन्द्र राणा सहित भाजपा नेता व अधिकारी उपस्थित थे। 
  


Wednesday, 19 June 2019

रेलवे अंडरपास से रेलवे रोड तक सडक़ बनाने के प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दी -हरविंद्र कल्याण

रेलवे अंडरपास से रेलवे रोड तक सडक़ बनाने के प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी  दी 
घरौंडा : 19 जून

रेलवे अंडरपास से रेलवे रोड तक सडक़ बनाने के प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद शहरवासियों व पश्चिम में बसे तीन दर्जन से ज्यादा गांवों व आधा दर्जन कालोनियों की पांच दशक पुरानी समस्या का समाधान होगा। रेलवे अंडर पास से रेलवे रोड तक सडक़ का निर्माण होने के बाद वाहन चालकों को शहर की तंग गलियों व मंडियों से नहीं निकलना पड़ेगा। शहर के पश्चिम में रेलवे लाइन पार लगभग तीन दर्जन से ज्यादा गांव है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा कालोनियां बसी हुई है। रेलवे अंडरपास बनने के बाद वाहन चालकों को जहां फाटक पर लगने वाले भारी जाम से निजात मिली, वहीं वाहन चालकों के सामने अंडरपास से रेलवे रोड तक पहुंचनें के लिए रास्ते की समस्या उत्पन्न हो गई। वाहन चालकों को या तो दीपचंद मंडी से होकर रेलवे रोड पर पहुंचना पड़ता था या फिर तंग गलियों का सहारा लेना पड़ता था। रात के समय दीपचंद मंडी का गेट बंद होने के बाद वाहन चालकों के लिए आवागमन की समस्या ओर भी ज्यादा गंभीर हो जाती थी। ग्रामीणों व शहरवासियों की समस्या को देखते हुए हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने लगभग तीन साल पूर्व करनाल में आयोजित रैली में पहुंचें तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभू के समक्ष इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसमें रेल मंत्री ने सडक़ की मंजूरी के लिए आश्वासन दिया था। लंबे अंतराल के बाद रेलवे बोर्ड ने अंडरपास से रेलवे रोड तक सडक़ के निर्माण की मांग पर मुहर लगा दी है। दीपचंद मंडी और रेलवे क्वाटरों के बीच से निकलेगी सडक़- रेलवे अंडरपास से रेलवे रोड तक सडक़ का निर्माण किया जाएगा। यह सडक़ मंडी दीपचंद और रेलवे क्वाटरों के बीच से होकर गुजरेगी। इस सडक़ की चौड़ाई लगभग 27 फुट होगी, जबकि लंबाई लगभग आधा किलोमीटर होगी। इस रास्ते से भारी वाहन भी आसानी से निकल पाएंगें और रेलवे रोड से संबंधित एक ओर समस्या का समाधान हो जाएगा। जिसका फायदा तीन दर्जन गांवों के ग्रामीणों और आधा दर्जन कालोनिवासियों के साथ सारे शहर को मिलेगा। हरियाणा सरकार रेलवे को देगी 11 करोड़- रेलवे रोड से अंडरपास तक लगभग आधा किलोमीटर का यह सडक़ का टुकड़ा एक बड़ी समस्या का हल है। इस आधा किलोमीटर के टुकड़ें को हरियाणा सरकार लीज पर लेगी। जिसके  लिए हरियाणा सरकार रेलवे बोर्ड को 11 करोड़ रुपए की राशि जमा करवाएगी।  जिसके बाद यहां पर सडक़ का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
वर्जन-

रेलवे बोर्ड ने रेलवे रोड से अंडरपास तक की जमीन पर सडक़ निर्माण की मंजूरी दे दी है। इस जमीन को लिज पर लिया जाएगा। हरियाणा सरकार इसके लिए 11 करोड रुपए रेलवे बोर्ड को जमा करवाएगी। सडक़ का निर्माण होने से एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। लाइनपार बसे लगभग तीन दर्जन गांवों के ग्रामीणों और आधा दर्जन कालोनिवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
-हरविंद्र कल्याण, विधायक घरौंडा।
फोटो कैप्शन-रेलवे रोड से अंडरपास तक बनने वाली सडक़ को दिखाता शहरवासी




Tuesday, 18 June 2019

जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे देश में भाजपा का जनाधार ओर मजबूत होगा: हरविन्द्र कल्याण


जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे देश में भाजपा का जनाधार ओर मजबूत होगा: हरविन्द्र कल्याण

करनाल: प्रवीण कौशिक

घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण  ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री जे पी नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि श्री नड्डा के लंबे अनुभव व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का मार्ग दर्शन मिलने से पार्टी पूरे देश में ओर मजबूत होगी। विधायक हरविन्द्र कल्याण  ने कहा कि 23 वर्ष की उम्र में अपने ग्रह राज्य हिमाचल प्रदेश में विधायक चुने गए श्री नड्डा वहां के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष श्री अमित शाह के विश्वास पात्रों में माने जाने वाले श्री जगन प्रकाश नड्डा को 2012 में राज्यसभा का सदस्य बनाया गया जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बनाया।


पिछले महीने हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में चुनाव की अगुवाई करने वाले जे पी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया। उनको कर्मठ कार्यशैली और अनुभव को देखते हुए सोमवार को उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। विधायक हरविन्द्र कल्याण  का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री की नीतियों को अक्षरश: लागू करने में कोई कसर न रहने देने वाले श्री नड्डा की देखरेख में पार्टी को पूरे देश में लाभ मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि पूरे देश में छह जुलाई से शुरू हो रहे भाजपा का सदस्यताअभियान नये रिकार्ड कायम करेगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह मेंराष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पूर्व ही हरियाणा विधानसभा के चुनाव भीसंपन्न होंगे। इन चुनावों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्वका लाभ मिलेगा और पार्टी सत्तर से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में जीत कारिकार्ड कायम करेगी।

Thursday, 13 June 2019

मात्र डेढ माह मे ही खूल गई नगरपालिका के कार्य की पोल, घटिया सामग्री के लग रहे है आरोप

नपा द्वारा कार्य की देखरेख केन्द्र विभाग पर थोपने की कौशिश, केन्द्र का कहना इस कार्य से हमारा कोई लेना देना नही।
सोन्दर्यकर्ण पर ग्रहण, जांच की मांग
नपा द्वारा किये गये कार्यों की जांच करवाई जाये तो ओर भी लापरवाही के मामले सामने आ सकते है?
घरौंडा : 13 जून,प्रवीण कौशिक

शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सौन्दर्यकरण के लिए बनाए गए चबूतरों के पत्थर व टाइल्स कुछ दिन भी अपनी जगह पर टिक नहीं पाए। पेड़ों के चारों ओर बनाए गए चबूतरों के पत्थर व टाइल्स उखडऩे शुरू हो गए है। दूसरा चबूतरें बना दिए गए लेकिन उनमें मिट्टी तक डाली नहीं गई। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक मिट्टी के लिए कोई बजट ही नहीं था, जो बजट था वह अस्पताल की इंटरलोकिंग व चबूतरें बनाने में ही खर्च हो चुका है। चबूतरों के पत्थर व टाइल्स उखडऩे और चबूतरों के अंदर मिट्टी न डाले जाने से सौंदर्यकरण को चार चांद लगने की बजाए ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। जिससे शहरवासियों में भी नपा अधिकारियों के प्रति नाराजगी है।
नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सौंदर्यकरण के लिए डी-प्लान के तहत बजट आया था। जिसमें अस्पताल के अंदर इंटरलोकिंग व चबूतरों की चारदीवारी के साथ-साथ टाइल्स व पत्थर लगाया जाना था। इस निर्माण कार्य के लिए टेंडर छोड़ा गया था। ठेकेदार द्वारा यह निर्माण कार्य किया गया है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में पहुंचनें वाले लोगों का आरोप है कि चबूतरों को महंगी टाइल्स और पत्थरों के साथ सजा दिया गया है लेकिन चबूतरों की शोभा बढ़ाने वाले पत्थर व टाइल्स ही धराशाई हो चुके है। जिन लोगों ने चबूतरों का काम किया था उन्होंने पत्थरों के टुकड़ें चबूतरों के अंदर ही छोड़ दिए है। चबूतरों का कोई लेवल नहीं किया गया है और ना ही इनके अंदर मिट्टी भरी गई है। प्रशासन लाखों रुपए खर्च करता है लेकिन निर्माण के दौरान कोई देख रेख नहीं की जाती। जिससे निम्न दर्जे की सामग्री का इस्तेमाल होता है। शहरवासियों ने इस निर्माण कार्य की जांच की मांग की है। 

हैरानी की बात है कि कार्य मे कोताही बरती गई या नही ये चर्चा का विषय है। मिटटी पहले क्यो नही डाली गई। लोगों को कहना है कि अगर से पत्थर ना उखडे होते तो ये लापरवाही सामने नही आती। लोगों की मांग है कि नपा द्वारा किये गये कार्यों की जांच करवाई जाये तो ओर भी लापरवाही के मामले सामने आ सकते है?
मिट्टी कौन डालेगा-
नगरपालिका ने लाखों रुपए इंटरलोकिंग और चबूतरें बनाने में खर्च कर दिए लेकिन चबूतरों के अंदर मिट्टी डालने के लिए नपा अधिकारियों के पास पैसा
ही नहीं बचा है। नपा अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी डालने के लिए कोई बजट नहीं था और यह कायँ डेढ माह पहले पूरा हो चुका है अब इसकी देखरेख अस्पताल प्रबंधन करेगा। जबकि दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनका इस निर्माण कार्य से कोई लेना देना ही नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि चबूतरों के अंदर मिट्टी कौन डालेगा?
वर्जन-
अस्पताल में सौंदर्यकरण के लिए इंटरलोकिंग व पेड़ों के चबूतरे बनाने का
काम डी-प्लान के तहत किया गया है। जो करीब डेढ माह पहले पूरा हो चुका है। इंटरलोकिंग और चबूतरों की चारदीवारी व पत्थर लगाने का ही एस्टीमेट था। मि_ी डालने के लिए पैसे नहीं बचे है। चबूतरों के अंदर मिट्टी डालने के
लिए अलग से ठेका दिया जाएगा।
-अंकित छौक्कर, जेई नपा घरौंडा।
वर्जन:
सीएचसी में डी-प्लान के तहत काम किया गया है। यदि चबूतरे की टाइल्स टूटी है या खिसकी है तो उसको ठीक करवा दिया जाएगा। चबूतरों के अंदर मिट्टी अस्पताल वाले डलवा लेगें या फिर अलग से ठेका छोड़ जाएगा।
-रविप्रकाश शर्मा, सचिव नपा घरौंडा।
वर्जन-
नगरपालिका ने अस्पताल में इंटरलोकिंग व चबूतरे बनाने का काम किया है।
अस्पताल प्रबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं है। नपा अधिकारी अपने आधार पर कार्य कर रहे है।
-डॉ. प्रदीप कुमार, एसएमओ (एडिशनल चार्ज), सीएचसी घरौंडा।

सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना है कि अब की बार 75 पार सीटें लेनी है -मुख्यमंत्री मनोहर लाल


पानीपत, प्रवीण कौशिक


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को पानीपत की नई अनाज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता अभिनन्दन समारोह में जहां जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद औरपरिवारवाद  की राजनीति पर कटाक्ष किया, वहीं सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में अब की बार 75 पार का लक्ष्य हासिल करने का मंत्र दिया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के चुनाव अक्तुबर में होने की उम्मीद है और कार्यकर्ताओं के पास केवल तीन महीने का ही समय है। इसलिए सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना है कि अब की बार 75 पार सीटें लेनी है और यह तभी सम्भव है जब सभी कार्यकर्ता जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद भावना से ऊपर उठकर गरीब आदमी की और अधिक सेवा करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि सत्ता सुख भोगने का साधन नहीं है, बल्कि जनसेवा का माध्यम है और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की ऐसी करामाती पार्टी है, न जाने इसमें मंच के सामने बैठा कौन सा कार्यकर्ता कब उंचे पद पर पहुंचकर मंचासीन हो जाए और मंच पर बैठा सामने आ जाए। भारतीय जनता पार्टी में कैबिनेट मंत्री से लेकर विधायक तक भी कार्यकर्ता ही हैं। 
उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत करके ऐसा करिश्मा दिखाया कि हरियाणा की दस की दस लोकसभा सीटें भाजपा को बड़े मार्जन के साथ मिली हैं। यही नहीं, पानीपत-करनाल लोकसभा ने तो अधिक मार्जन के मामले में पूरे भारत में गुजरात के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यही नहीं, लोकसभा फरीदाबाद को तीसरा स्थान मिला है। यदि लोकसभा चुनाव के औसत की बात करें तो औसत के मामले में हरियाणा प्रदेश प्रथम स्थान पर रहा है। 
उन्होंने कार्यकर्ता की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि जब मैं एक कार्यकर्ता के रूप में पानीपत की गलियों में पोस्टर लगा रहा था तो एक सुन्दर मकान पर मैं जब पोस्टर लगाने गया तो उस मकान पर कसम राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे लिखा हुआ मिला। उन्होंने कहा कि यह इस तरह का पूरे भारत में पहली बार किया गया कार्यक्रम है जोकि कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया है क्योंकि पूर्व में अभिनन्दन विशिष्ठï और अतिविशिष्ठï व्यक्तियों के लिए आयोजित किए जाते रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का सबसे अधिक सम्मान करती है। कार्यकर्ताओं का लक्ष्य जनसेवा करना है और शासन के साथ मिलकर जनता की और अधिक सेवा कर सकते हैं।
भाजपा कार्यकर्ता का लक्ष्य यही है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरी ईमानदारी व न्याय प्रियता के साथ जरूरतमंद गरीब परिवार तक पहुंच जाए। हरियाणा सरकार ने गत चार वर्ष से अधिक शासनकाल के दौरान बिना भेदभाव के सभी 90 विधानसभाओं में समान विकास कार्य करवाएं हैं। यही नहीं, सरकार ने सरकारी नौकरियां मैरिट के आधार पर दी हैं। हर छोटे-बड़े गांव में 50-60 नौकरियां दी गई है। अब पहले जैसी बात नहीं है, जब नौकरियां की रेवडिय़ां बांटी जाती थी। अब तो उन्हीं युवाओं को नौकरी मिलती है, जो कड़ी मेहनत करके हर क्षेत्र में मैरिट प्राप्त करते हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार सभी का एक समान सम्मान करती है। सरकार ने शिक्षा, सुरक्षा और चिकित्सा, बिजली-पानी और बेहतर सडक़े देने का भरपूर प्रयास किया है और अगले पांच साल के दौरान जनता को एक बार भी विकास कार्यों की मांग न करनी पड़े, सरकार इसके लिए एक डाटा तैयार करवाएगी, जिसमें प्रदेश के हर परिवार की सम्पूर्ण जानकारी होगी और उसी जानकारी के आधार पर हर गरीब आदमी तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को देव तुल्य संज्ञा देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की निरन्तर मेहनत का ही परिणाम है कि इन लोकसभा चुनाव में एनडीए को 353 सीटें मिली हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गत चार साल के दौरान 650 कच्ची कालोनियों को पक्का करने का काम किया है, शेष कालोनियों को भी पक्का करने की योजना है। गांवों में ग्राम सचिवालय बनाए गए हैं। इन ग्राम सचिवालयों में कम्पयूटर सैन्टर खोले गए है ताकि ग्रामीणों को घर बैठे ही सरकारी सेवाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाने के लिए सभी तालाबों का विकास करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे भी जल संरक्षण, पुनर्भरण और पर्यावरण संरक्षण में अपना और अधिक योगदान दें ताकि आने वाली पीढिय़ों को भी शुद्ध पर्यावरण दिया जा सके। 
उन्होंने कहा कि हरियाणा विकास के मामले में अपने पड़ोसी राज्यों से बहुत आगे निकल गया है। हरियाणा ने गत चार वर्षों के दौरान राष्ट्रीय स्तर के 114 पुरस्कार प्राप्त किए हैं। आज हरियाणा के विकास की चर्चा पूरे भारत में है और अब अन्य प्रदेशों के लोग भी हरियाणा मॉडल के आधार पर अपने-अपने प्रदेशों के विकास की मांग केन्द्र सरकार से करने लगे हैं। उन्होंने सभी पन्ना प्रमुखों, शक्ति केन्द्र प्रमुखों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी  पत्रकारों व छायाकारों का भी आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की भजन मण्डलियों की भी खुले मन से प्रशंसा की और कहा कि ये भजन मण्डलियां भी गांवों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। 
समारोह को करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया, परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, विधायक महीपाल ढांडा, रोहिता रेवड़ी रवीन्द्र मच्छरौली ने भी सम्बोधित किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल का स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नीतिसैन भाटिया, पूर्व जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सलूजा, जिला परिषद चेयरपर्सन आशु शेरा, ओएसडी भूपेश्वर दयाल, भाजपा महामंत्री सत्यवान शेरा, पार्षद हरीश शर्मा, लोकेश नागरू, अशोक कटारिया, रविन्द्र भाटिया, महिला भाजपा जिला प्रधान डॉ0 अर्चना गुप्ता,  वरिष्ठ नेता राममेहर जागलान, धारासिंह रावल के अलावा जिला मीडिया प्रभाररी दीपक सलूजा, सह मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, मौजूद रहे। समारोह का मंच संचालन भाजपा के जिला महामंत्री देवेन्द्र दत्ताा ने किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। समारोह का शुभारम्भ भारतमाता की जय व वंदे मातरम के साथ हुआ।  
-------------------------------------

Wednesday, 5 June 2019

सांसद संजय भाटिया के गनमेन पर हमला दो आरोपी गिरफ्तार

घरौंडा: 4 जून

करनाल सांसद संजय भाटिया के गनमैन पर बदमाशों द्वारा हमला कर असला छीनने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही
आरोपितों से पिस्टल व 10 राउंड बरामद कर लिए है। पुलिस का दावा है कि
जल्द ही अन्य हमलावर भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
करनाल सांसद संजय भाटिया का गनमैन सिपाही दीपक कुमार 125 पानीपत पुत्र गुलाब सिंह उम्र 33 वर्ष जाति राजपूत वासी गांव बालपबाना बीती रात करीब 8:00 बजे अपनी निजी गाड़ी स्विफ्ट कार में सवार होकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह गगसीना-एंचेला मोड़ पर पहुंचा तो पीछे से तीन चार गाड़ी आई और गनमैन को रोककर उसके साथ मारपीट की और लाठी डंडो से पीट पीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नही बदमाश उसकी सरकारी पिस्टल भी छीन कर भाग गए। घायल सिपाही दीपक को ट्रामा सेंटर करनाल में दाखिल करवाया गया। इस घटना में दीपक की टांग व बाजू पर चोट है।
दीपक के मुताबिक हमला करने वालों में से तीन की पहचान अजीत गांव गोंदर, अमित पुनिया गांव गगसीना व प्रदीप गांव बिजना के रूप में की। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर तीनों आरोपितों को नामजद कर मामला दर्ज किया कर लिया था। घटना के बाद से ही पुलिस मामले को लेकर गंभीर थी। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी और मंगलवार को दो आरोपियों अजीत व अमित को गिरफ्तार कर लिया है । इसके अलावा उनके कब्जे से गन व 10 राउंड भी बरामद कर लिए है। तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सांसद के गनमैन पर हमला करने के मामले में तीन आरोपितों को नामजद किया था। जिनमे से दो को हिरासत में ले लिया है। उनसे पिस्टल व 10 गोलियां भी बरामद की है। तीसरा आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Tuesday, 4 June 2019

आर पी आई आई टी के महानिदेशक बने राधेश्याम शर्मा पूर्व वाईस चांसलर

आर पी आई आई टी के महानिदेशक बने राधेश्याम शर्मा पूर्व वाईस चांसलर

घरौंडा ,प्रवीण कौशिक/प्रशांत कौशिक 
 बसताड़ा की शिक्षा संस्था आरपीआईआईटी में प्रोफेसर राधेश्याम शर्मा पूर्व कुलपति चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा एवं गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में यहाँ बतौर महानिदेशक अपनी सेवाएं देनी प्रारंभ की हैंIआज बसताड़ा के आर पी आई आई टी कालेज में  प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया I 


महा निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आरपीआईआईटी संस्था उत्तर शिक्षा देने वाली संस्था 2008 में स्थापित हुईI जिसमें आज के समय इंजीनियरिंग, फार्मेसी ,नर्सिंग ,फिजियोथैरेपिस्ट, ऑडियोलॉजी के विषय पढ़ाए जाते हैंI हाल ही में इस संस्था के फिजियोथैरेपिस्ट और फार्मेसी विभाग के छात्रों ने पंडित बीके बीडी शर्मा शर्मा हेल्थ यूनिवर्सिटी रोहतक द्वारा प्रकाशित रिजल्ट्स में प्रथम  स्थान हासिल कर संस्था का नाम रोशन किया हैI इस संस्था में सरकारी नौकरी के लिए प्रदेश एवं केंद्र के हर तरह की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिसमें प्रमुख परीक्षा रेलवे, बैंकिंग, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन इत्यादि से जुड़ी हुई हैं I इस संस्था में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को अपना स्वयं रोजगार स्थापित करने के बारे में ट्रेनिंग दी जाती हैI

जिसमें वह अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए वित्तीय समस्याओं को हल करके बैंक से लोन भी उपलब्ध करवाने में संस्थान सहयोग करता है और जो लोग नौकरी करना चाहते हैं उनके पास क्षेत्र में काम करने का अनुभव नहीं है उनको भी काम सिखाया जाता है ताकि वह रोजगार पा सके हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना स्किल इंडिया पूरा हो सके इस संस्था में सोलर सिस्टम द्वारा तैयार बिजली प्रयोग में लाई जाती हैI उल्लेखनीय है कि अपने संस्थान की लाइब्रेरी में 45000 पुस्तकें उपलब्ध हैI और वहां पुस्तक ढूंढने के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन डिजिटल तकनीक का प्रयोग करते हैं I 
अपने यहां संस्थान में विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 700 कंप्यूटर मशीन भी उपलब्ध हैं तथा विद्यार्थी सुबह 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक  कंप्यूटर मशीन पर काम करने के लिए स्वतंत्र हैं छात्र-छात्राओं के लिए आरपीआईआईटी कैंपस में अलग-अलग छात्रावास हैI इसके अलावा संस्थान में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पांच ट्रेनिंग सेंटर हैंIएक गेस्ट हाउस है ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल है एक एक पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी है और एक्सेस बैंक का विस्तार काउंटर है विद्यार्थियों के लिए हर साल फरवरी में एलमा फेस्ट का आयोजन किया जाता हैI

इस मोके पर डॉ मित्तल, डॉ गौरव अग्रवाल, प्रोफ. विमल कला ,रवि कुमार ,अमित चानना प्रिंसिपल, पीआरओ देवेंद्र सचदेवा व् अन्य मौजूद रहे I 

Sunday, 2 June 2019

आने वाले समय में देश का नाम विकास के नाम पर दूसरे देशों में चमकेगा-सांसद संजय भाटिया


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में एक समान चहुमुखी विकास कार्य करवाएं है-हरविंद्र कल्याण
घरौंडा : प्रशांत
करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासशील नीतियों पर भरोसा जताकर दोबारा उनको देश का प्रधानमंत्री बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और तरक्की करेगा। आने वाले समय में देश का नाम विकास के नाम पर दूसरे देशों में चमकेगा। 


सांसद संजय भाटिया रविवार को गांव कोहंड,कैमला,बरसत,अराईपूरा,चौरा,रावर,उँचासमाना गांव में लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत होने के बाद ग्रामीणों का आभार व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ हलका विधायक हरविंद्र कल्याण भी थे। उनके गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं के साथ  जोरदार स्वागत किया। सांसद भाटिया ने कहा कि चुनाव में जनता में उन्हें बहुत ही स्नेह व अपना आशीर्वाद देकर संसद में भेजने का काम किया है। जनता ने उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई है,उसको कभी झुकने नही दूंगा और जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे। सांसद ने कहा कि वे जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति है और लोगों की दुख तकलीफ से वाफिक है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में विकास कार्यो में कमी आने नही दी और वे विकास कार्य निरन्तर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्य करवाने के लिए सरकार के पास धन की कोई कमीनही है। 
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में एक समान चहुमुखी विकास कार्य करवाएं है। उन्होंने कहा पिछले 20 वर्षो से विधानसभा क्षेत्र विकास कार्यो से महरूम था। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पांच सीएचसी,महिला कॉलेज,सब डिविजल,आईटीआई व कुटेल में मेडिकल विश्वविधालय सहित अन्य विकास कार्य करवाएं गए है। विधायक कल्याण ने कहा कि आने वाले समय में काफी योजनाएं पाइपलाईन में है,उन पर भी जल्दी ही कार्य शुरू करवाएं जाएंगे।


सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन


सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन आज से स्थानीय पैलेस घरौंडा में शुरू हुआ। यह योग शिविर लगातार 7 दिन सुबह 5.30 से 7.00 बजे तक चलेगा। इस योग शिविर में योग शिक्षक राहुल राणा द्वारा योग सिखाया जा रहा है। शाखा पूर्व अध्य्क्ष डॉ मुकेश अग्रवाल द्वारा  शिविर के पहले दिन आज योग के परिचय एवं प्रकार के बारे में विस्तार से बताया गया।
 आज के योग शिविर में मुख्य अतिथि  राम सिंह नेहरा ने शिरकत की और पूर्व नगर पालिका प्रधान सुरेंद्र सिंगला भी उनके साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर घरौंडा शाखा के अध्य्क्ष कपिल गुप्ता  ने योग शिविर में आये मुख्य अतिथि पार्षद राम सिंह  व सुरेंद्र सिंगला  का व शिविर में उपस्तिथ सभी सदस्यो व लोगो का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शाखा सचिव नरेंद्र राणा, कोषाध्यक्ष चाँद पहल, घरौंडा शाखा के पूर्व प्रधान डॉ मुकेश अग्रवाल, ईश्वर गुप्ता , राजेश गर्ग , राजेश जैन , अजय सिंगला , विक्रांत राणा , धीरज भाटिया , महेंद्र सोनी  भी इस योग शिविर में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त हमारे शाखा उपाध्यक्ष राहुल गर्ग ,सदस्य विनोद बंसल , राधेश्याम भारती , दीपक मित्तल , मीरा बल बंसल , अनुराधा अग्रवाल , महिला प्रमुख अंजना राणा , संदीप भाटिया , रेणुका भाटिया  व अन्य शाखा सदस्य भी उपस्थित रहे। इस कैंप के प्रकल्प प्रमुख  राजेश गर्ग, राजेश जैन, सुभाष गर्ग जी व कपिल धीमान हैं।

बैंक में गिरवी रखी गई भूमि पर प्लॉट काटकर बेच जाने के मामले ने पकडा तूल

बैंक अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई से कालोनाइजरों व प्लॉट खरीददारों
में हडक़ंप मचा

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
बैंक में गिरवी रखी गई भूमि पर प्लॉट काटकर बेच जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक ओर जहां बैंक अधिकारी इस जमीन को अपने कब्जें में लेना चाहते है वहीं यहां प्लॉट खरीदकर बिल्डिंग बना चुके लोगों का तर्क है कि उन्होंने 2017 से पहले यहां जमीन खरीदी थी। लगातार दूसरे दिन टॉवर कालोनी में बैंक अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई से कालोनाइजरों व प्लॉट खरीददारों में हडक़ंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि बैंक में गिरवी रखी गई इस भूमि पर दर्जनों प्लॉट काटे गए है तथा आधा दर्जन से ज्यादा निर्माण भी हो चुके है और कुछ पर निर्माण कार्य जारी है। शनिवार को पीएनबी निसिंग शाखा के एजीएम रोहित आस के नेतृत्व में टीम टॉवर कालोनी पहुंची। बैंक टीम ने 30 कनाल भूमि की पैमाइश करनी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक 30 कनाल भूमि में से बैंक अपनी 20 कनाल भूमि को चिन्हित करना चाह रहा है। इस रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के पास 2017 से पहले की रजिस्ट्री है, उनको छोडक़र बैंक अपनी 20 कनाल भूमि पर कब्जा लेगा। बैंक की टीम ने जीटी रोड से लेकर जमीन के अंतिम हिस्से तक पैमाइस की है। बैंक की लगातार कार्रवाई से कालोनाइजरों में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है, वहीं प्लॉटधारकों की भी
सांसें अटकी हुई है।
क्या है मामला-
पीएनबी बैंक ने ऋण लेने वाले उद्योगपति राजेन्द्र कुमार को डिफॉल्टर घोषित करते हुए संपति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की हुई है। बैंक अधिकारियों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के दौरान ही इस धांधली का खुलासा हुआ। दरअसल राजेन्द्र कुमार ने जिस 20 कनाल भूमि को बैंक के पास गिरवी रखा है उस जमीन पर कालोनी काट कर प्लॉट बेचे जा चुके है। करोड़ों रुपयों के फ्रॉड को अंजाम देते हुए भूमि मालिक ने कालोनाइजर व अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर बैंक के साथ प्लॉट खरीदारों को भी चूना लगा दिया। बैंक में गिरवी रखीं गई जमीन पर कब्जा लेने पहुंचीं बैंक अधिकारियो की टीम ने प्रशासन की मदद से कब्जा कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार को ही कार्य शुरू कर दिया था। जिसके तहत बैंक ने एक मकान की तालाबंदी करते हुए उस पर नोटिस भी चस्पा दिया था।  बैंक अधिकारी रोहित आस के अनुसार निसिंग के उद्योगपति राजेन्द्र कुमार ने वर्ष 2017-18 में पंजाब नैशनल बैंक से करीब 177 करोड़ का ऋण लिया था। इस ऋण के लिए राजेन्द्र कुमार ने अपनी कई संपतियां गिरवी रखी थी। रोहित आस ने बताया कि बैंक में गिरवी रखी संपति में घरौंडा हाइवे पर टॉवर कालोनी में स्थित बीस कनाल भूमि भी शामिल है। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ इस संपति को जब्त करने पहुंचीं बैंक की टीम के होश फाख्ता हो गए जब अधिकारियों ने गिरवी रखी गई भूमि में प्लॉट व ईमारतें बनी हुई नजर आई।
वर्जन-
यह भूमि राजिंद्र कुमार ने वर्ष 2017-18 लोन लेने के लिए बैंक के पास गिरवी रखी थी। आज इस भूमि की पैमाइस करवाई गई है। कुछ लोगों ने प्लॉट खरीदने का दावा किया है उनको अपनी अपनी रजिस्ट्रियां पेश करने को कहा गया
है। रोहित आस एजीएम पीएनबी निसिंग

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...