*विधायक ने विकास कार्यों का जायजा लेकर, कार्यकर्ता के घर प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी*
*घरौंडा, 30 जून : प्रवीण कौशिक
*घरौंडा, 30 जून : प्रवीण कौशिक
घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि उनका लक्ष्य घरौंडा विधानसभा के हर कोने, गांव व शहर में समानता से विकास करवाना है। वे रविवार को घरौंडा के वार्ड़ 17 में गंदे नाले पर चल रहे नवनिर्माण के कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नाले से रास्ते का निर्माण कार्य पूरा होने पर खाली पड़ी जमीन में पार्क, ओपन जिम, योग शेड़ बनाया जाएगा। ताकि इस क्षेत्र के लोग रास्ते से आने-जाने के अलावा अपने स्वास्थ्य के प्रति सैर, योगा का पूरा आनंद ले सके व शहर के लोगों को दूर-दराज न जाना पाए। इस दौरान विधायक ने कहा कि गंदे नाले के दोनों ओर पूरा सौंदर्यकरण किया जाएगा।*
विधायक ने कार्यकर्ता के घर मन की बात कार्यक्रम को देखा*
*घरौंडा शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ विधायक हरविन्द्र कल्याण ने पार्टी कार्यकर्ता विनोद कश्यप के घर अनोखा कालोनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को टेलीवीजन पर देखा। इस कार्यक्रम में विधायक कल्याण ने लोगों के साथ बैठ कर प्रधान मंत्री मोदी द्वारा कही गई बातो को सुना और लोगों को उन पर अमल करने को कहा।
इस अवसर पर विधायक हरविंद्र कल्याण ने कार्यकर्ताओं को कहा की आज जैसे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी देश को उन्नति के पथ पर ले जा रहे ह,ै वैसे ही हमें भी उनका साथ देना है।विकास में देश के हर नागरिक का योगदान होता है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम देश के विकास में कितना योगदान देते हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश में एक सामाजिक बदलाव का कार्य किया है। यह हमारे लिए
गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री जी आज स्वच्छता व जल बचाओ जैसे अहम मुद्दों से लोगों को जोड़ रहे हैं। इस अवसर पर ये रहे मौजूद*
*इस अवसर पर नपा चेयरमैन कवलजीत सिंह, नपा पूर्व चेयरमैन सुभाष गुप्ता, पवन जैन, सुभाष ऐंचला, प्रताप कश्यप, दीपक, मोहन, मंगल सिंह कश्यप, सोनू, प्रेम, अमित जांगड़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। *