10000

Tuesday, 25 December 2018

करनाल में होने वाली स्कूल - अस्पताल रैली को लेकर जनता में उत्साह : गोयल

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
अरविंद केजरीवाल की करनाल में 30/12/2018 को होने वाली रैली के लिए दिल्ली मोती नगर से विधायक शिव चरण गोयल नुक्कड़ सभा कर के दे रहे रैली में आने का निमंत्रण दिया।
नुक्कड़ सभा की शुरुआत फाटक पार स्थित भट्टा कॉलोनी से हुई जहाँ लोगों ने बताया कि उनके इलाके इलाज करवाने के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं है और सरकारी हॉस्पिटल बहुत दूर है इस पर भट्टा कॉलोनी के लोगों को शिव चरण गोयल ने आश्वासन दिया कि घरौंड़ा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर भट्टा कॉलोनी में दिल्ली के जेसे मोहल्ला क्लिनिक का निर्माण किया जाएगा। 

दूसरी नुक्कड़ सभा अनोखा कॉलोनी में की गई   जहाँ पर स्त्रियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कॉलोनी में ठीक से पानी ना आने और कॉलोनी की टूटी गलीयाँ, बिजली ना आना जैसी समस्याएँ दिल्ली से आए विधायक के सामने रखी और करनाल की रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया। 

दिन की तीसरी नुक्कड़ सभा गाँव फरीदपूर में हुई गाँव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की करनाल रैली को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला गाँव के लोगों ने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी के साथ है और वह बदलाव चाहते हैं। बरसत में हुई मीटिंग में बरसत से भारी संख्या में लोग पहुचेंगे।

दिन-भर चली बैठकों में घरौंड़ा प्रभारी गौरव गोयल, अध्यक्ष प्रेम सामरा, जॉन अध्यक्ष प्रशांत कौशिक, हल्का उपाध्यक्ष संजय गोयल, हल्का उपाध्यक्ष लख्मी चंद , मंडल अध्यक्ष विजय, धर्मसिंह, मास्टर पीरू, उमाशंकर, अनिल, सतपाल, सरदार हरि सिंह, डॉक्टर रविन्द्र, चेतन, ईश्वर, पाले राम चेतन जुनेजा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...