10000

Tuesday, 25 December 2018

भाजपाइयों ने ही बीजेपी सरकार के सुशासन दिवस की पोल खोल दी।

तहसील में फैले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया।
 आरोप है कि पैसे की सैटिंग के बाद चलता है दफ्तर का सर्वर। 

घरौंडा: 25 दिसंबर, प्रवीण कौशिक
आज क्रिसमश दिवस के मौके पर अंत्योदय सरल केंद्र के उद्घाटन पर भाजपाइयों ने ही बीजेपी सरकार के सुशासन दिवस की पोल खोल दी। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विधायक के सामने तहसील में फैले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया। बीजेपी पदाधिकारियों का आरोप है कि पैसे की सैटिंग के बाद चलता है दफ्तर का सर्वर। तहसील दफ्तर पर घुसखोरी का यह कोई पहला मामला नही है, तहसील कार्यालय पर बार-बार घूसखोरी के आरोप लग रहे है।  विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी तरीके सहन नही किया जाएगा। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने दावा किया कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार चरम 51 प्रतिशत था। हरविंदर कल्याण का दावा है कि हरियाणा में 32 फीसदी कम हुई रिश्वतखोरी, अभी भी सरकारी विभागों में 19 प्रतिशत भ्रष्टाचार। जिसको खत्म करने के लिए सरकार प्रयासरत है। 
मंगलवार को घरौंडा विधायक व हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण अंत्योदय सरल केंद्र का शुभारंभ करने के लिए तहसील कार्यालय में पहुंचे थे। सरकार के सुशासन दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सुशासन की पोली खोल दी। विधायक के सामने ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तहसील चल रहे भ्रष्टाचार के खेल की परते खोलनी शुरू की। पार्टी के बैकवर्ड मोर्चा के पदाधिकारी रोहताश सैनी ने आरोप लगाया कि उन्होंने एक रजिस्ट्री करवानी थी, जिसके लिए उन्होंने कई चक्कर काटे, लेकिन हर बार सर्वर डाउन होने की बात कहकर कर्मचारी टरकाते रहे। लेकिन बाद में दस हजार की सेटिंग होने के बाद सर्वर भी ठीक हो गए। 
विधायक जी, बिचौलिये ने लिए 12 हजार-
इसके बाद शिकायत का मोर्चा बीजेपी के मंडल महामंत्री पवन जैन ने खोला और कहा कि विधायक जी, तहसील में भ्रष्टाचार इस कदर है कि कोई भी कार्य बगैर पैसे नही होता। उन्होंने भी एक रजिस्ट्री करवाई थी। जिसमें रजिस्ट्री कराने के लिए बिचौलियें ने उनसे 12 हजार रूपए ज्यादा ले लिए थे। जिसके बाद उन्होंने इस शिकायत की तो उनके 12 हजार रूपए वापिस लौटा दिए। यह दूसरा मौका तह जब भाजपाईयों ने ही तहसील कार्यालय पर भ्रष्टाचार के आरोप जड़े है। 
विधायक का रटा-रटाया जवाब-
इससे पहले भी विधायक के तहसील दौरे के वक्त लोगो ने सबूतों के साथ रिश्वतखोरी के खेल का खुलासा किया था। बार बार घूसखोरी के आरोप के बावजूद विधायक कल्याण ने इस बार भी रटा-रटाया जवाब दोहराते हुए कहा कि भ्रष्टाचार कतई सहन नहीं होगा। लोगों की शिकायत सुनने के बाद विधायक कल्याण ने तुरंत तहसीलदार राकेश कुमार से बात करने को नायब तहसीलदार से कहा, लेकिन तहसीलदार साहब ने फोन रिसीव नही किया। इसके बाद विधायक हरविंद्र कल्याण ने उपमंडल अधिकारी मो0 इमरान रजा से मोबाइल पर बात करते हुए प्रश्र किया कि सरकार ने ऊपर-नीचे का सिस्टम तो बंद करवा दिया है। फिर अंदर-बाहर का क्या सिस्टम है। विधायक ने कहा कि जिस घर में गलत काम हो रहा हो और उस घर के मालिक को पता न हो ऐसा नही हो सकता। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि अगर तहसील में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। सरल केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए विधायक ने कहा की 37 विभागों की चार सौ पिच्चासी सेवाए और योजनाये ऑनलाइन उपलब्ध होगी। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...