घरौंडा, जीडीन्यूज
हल्का घरौङा स्थित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला कार्यालय पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भाई सतीश राणा कैरवाली का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
हल्का घऱौङा से आए सैकड़ों व्यक्तियों ने भाई सतीश राणा कैर वाली द्वारा संपन्न हवन में आहुति डालकर अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा सामाजिक संस्थाओं, पत्रकारों, राजनीतिक नेताओं ने सतीश राणा के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी । आपको बता दें सतीश राणा नेता के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
इस अवसर पर मार्किट कमेटी के वाइस चेयरमैन भाई सुरेन्द्र जैन,मंडल अध्यक्ष घऱौङा रविन्द्र त्यागी, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुदर्शन जुनेजा,राज कुमार पालीवाल, जिला महामंत्री वीरेंद्र ढाकला, नपा उप चैयरमेन प्रिन्स विर्क अमरिक सिंह, श्रीपाल, रामसिंह, अनिल, ओमकार शर्मा ,विकास शर्मा, कुलदीप राणा, पार्षद किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तरसेम राणा प्रवीण शर्मा करमवीर राणा, सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कौशिक, सुशील कौशिक, महेंद्र सिंह, सुभाष सिसोदिया, विवेक राणा,सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गुप्ता, मंगल सिंह, कमलजीत शर्मा, अनिल ठकराल , पुरुषोत्तम सेठी, महेंद्र सोनी, नरेंद्र चावला,धीरज भाटिया, अरुण गुप्ता, अंकित जैन, संदीप पानू ,प्रवीण शर्मा ,दिलावर सिंह चौहान , राजीव भार्गव, दीपक शर्मा ,कुलदीप बांगर , रिंकू राणा ,प्रेम शर्मा जिला प्रवक्ता करण सिंह संधू चाँद सिंह संधू दीपक शर्मा देवेन्द्र राकेश हंसराज राणा रामनिवास प्रजापत दर्जनों गांवों के सरपंच व सैकड़ों कार्यकर्ता बंधू और बड़े बुजुर्ग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment