गांव कोहंड में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट ने दूसरे गुट के छात्रों पर चाकूओं से हमला बोल दिया। चाकू लगने से दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक अन्य छात्र को मामूली चोटें आई। घायलों को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने चाकू के वार से घायल हुए दोनों छात्रों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी।
कोहंड गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाले करीब आधा दर्जन छात्रों के बीच स्कूल की छुट्टी के बाद विवाद हो गया। मारपीट से शुरू हुए झगड़े ने चंद ही मिनटों में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और एक गुट ने अपने स्कूल के छात्रों पर ही चाकूओं से हमला कर दिया। छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की इस घटना में 11वीं कक्षा में पढऩे वाला छात्र दीपक व रोबिन घायल हो गए, जबकि 10वीं कक्षा के छात्र अभिषेक के हाथ पर चोटे आई। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्रों के टकराव की सूचना मिलते ही एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घायल छात्रों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने घायल छात्र दीपक व रोबिन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। डॉक्टरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
छात्रों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। हमले में घायल हुए छात्र रोबिन ने बताया कि साढ़े तीन बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह और उसके कुछ साथी फाटक पार एक निजी अस्पताल के पास पहुंचें तो उनकी ही कक्षा में पढऩे वाले तथा कुछ बाहरी युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते उनक पर चाकूओं से हमला बोल दिया। जिससे उनके पेट में चाकू लगे और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
वर्जन-
अस्पताल में तीन स्कूली छात्रों को घायल अवस्था में लाया गया था। जिनमें से दो छात्रों के पेट पर तेजधार हथियार के निशान मिले है। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनको कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। छात्रों में इस प्रकार की घटनाएं होना निंदनीय है।
-डॉ. महेश कुमार, सीएचसी घरौंडा
वर्जन-
कोहंड गांव के सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
-दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।
No comments:
Post a Comment