10000

Tuesday, 4 December 2018

घरौंडा में ट्रेन रुकवाने के लिए रेल मंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन।

घरौंडा, जीडीन्यूज
घरौंडा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता
समाज कल्याण क्लब के प्रदेश अध्यक्ष तथा एंटी करप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कौशिक के नेतृत्व में विधायक हरविंदर कल्याण को रेल मंत्री भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
 जिसमें घरौंडा क्षेत्र के लोगों द्वारा घरौंडा में एक्सप्रेस गाड़ियां व साधारण रेलगाड़ियां रुकवाने के लिए रेल मंत्री से अपील की गई ।
दिए गए ज्ञापन में हरिद्वार वीकली एक्सप्रेस, बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र टू मथुरा गीता जयंती एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस के इलावा घरौंडा में साधारण ट्रेन को रुकवाने के लिए दिल्ली से अंबाला के लिए गाड़ियों को बढ़ावा देने की अपील की गई ।
ताकि क्षेत्र के लोगों को दिल्ली, अंबाला, चंडीगढ़ आने जाने के लिए ट्रेन मिल सकें।
 आपको बता दें कि घरौंडा क्षेत्र में कम गाड़ियों के ठहराव होने से लोगों को परिवहन विभाग का सहारा लेना पड़ता है और बस अड्डे पर इसी को लेकर काफी भीड़ रहती है अगर ट्रेनों का ठहराव और यहां पर हो जाए तो दूरदराज जाने वाले लोगों को इसका फायदा हो सकता है।
 यह मांग काफी समय से उठाई जा रही है आज इसी संबंध में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन स्थानीय विधायक हरविंदर कल्याण को सौंपा गया ।
इस मौके पर सुनील गुप्ता, प्रेमचंद अग्रवाल, विनोद शर्मा,आदित्य गुप्ता, कृष्ण कुमार, प्रदीप राणा, गोगी राणा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...