रविवार को घरौंडा नई अनाज मंडी में होने वाली शंखनाद विराट धर्म सभा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शहर में बाइक जागरूकता रैली निकाली। विश्व हिंदू परिषद् ने शहर के मुख्य मार्गो से बाइक जागरूकता रैली निकालकर रामभक्तों को भारी संख्या में नई अनाज मंडी में पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में योगदान कर पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया।
शनिवार की संध्या को शंखनाद विराट धर्म सभा में शहरवासियों व रामभक्तों की भागीदारी तथा जागरूकता को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सतीश गुप्ता की अगुवाई में बाइक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बाइकों का एक लंबा काफिला भगवान श्रीराम के भजनों पर झूमता हुआ शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ अनाज मंडी पहुंचा। जागरूकता रैली बिजली बोर्ड से शुरू होकर सर्विस लेन, मेन बाजार, भीष्म मार्ग, रेलवे रोड से होती हुई अनाज मंडी पहुंची। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सतीश गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीराम जन्मभूमि को लेकर संतों के आदेश पर धर्म सभाएं की जा रही है।
नौ दिसंबर को अनाज मंडी में होने वाली यह जनसभा राजनीतिक दलों और सरकार की आंखें खोलने का काम करेगी। राम जन्मभूमि का मुद्दा आज से नही बल्कि कई सालों से चला आ रहा है। लेकिन सरकारें आती रही, लेकिन इस मुद्दे को किसी ने भी सिरे नही चढ़ाया। जिससे संत समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। मंदिर निर्माण का एक ही मार्ग है केंद्र सरकार संसद में कानून बनाए, ताकि हिंदू समाज की भावनाओं का अनादर न हो।
इस मौके पर धर्म सिंह, राजीव भार्गव, विनोद जिंदल, रोहित कौशिक व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment