मानसरोवर गार्डन टंकी वाला पार्क में पानी की किल्लत को समाप्त करने के लिए टूबवेल का
उद्घाटन विधायक शिव चरण गोयल के द्धारा किया गया। वहाँ की स्थानीय जनता ने विधायक जी का आभार प्रकट किया व ख़ुशी व्यक्त की।
उद्घाटन विधायक शिव चरण गोयल के द्धारा किया गया। वहाँ की स्थानीय जनता ने विधायक जी का आभार प्रकट किया व ख़ुशी व्यक्त की।
पिछले 10 वर्षो से इस क्षेत्र में टूबवेल न होने के कारण से वहाँ की जनता पानी को लेकर बेहद परेशान थी जिससे की अब टूबवेल लगने से हज़ारो लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी | विधायक श्री शिव चरणगोयल जी ने वहाँ की जनता की जरूरतों को देखते हुए टूबवेल लगवाया और वहाँ की जनता ने विधायक जी के इस कदम का स्वागत किया |इस मौके पर भारी संख्या में जनता उपस्थित रही| इस उदघाटन समारोह में विधायक श्री शिव चरण गोयल जीके साथ मोती नागर की जनता और विभाग के अधिकारिओं,विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत सिंह सोढ़ी जी एवं सभी समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे |
No comments:
Post a Comment