10000

Sunday, 16 December 2018

सुशील कौशिक का समाज के लोगों ने किया फूल-मालाओं से भव्य स्वागत

नवनिर्वाचित जिला महासचिव सुशील कौशिक का समाज के लोगों ने किया फूल-मालाओं से भव्य स्वागत
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर के मेन बाजार स्थित पंडित गीता राम धर्मशाला में ब्राह्मण समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान जयप्रकाश शर्मा ने की। बैठक में जिला ब्राह्मण सभा के नवनिर्वाचित जिला महासचिव सुशील कौशिक का समाज के लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया व लड्डू खिलाकर बधाई दी। महासचिव सुशील कौशिक ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी समाज के लोगों ने उनको सौंपी है उसको वे पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे। साथ ही समाज में एकता व भाईचारें का संदेश लेकर गांव-गांव में पहुंचेंगे। 
रविवार को पंडित गीता राम धर्मशाला में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि घरौंडा की धर्मशाला का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसका प्रस्ताव जिला धर्मशाला में भेजा जाएगा। 
इस मौके पर पूर्व जिला उपप्रधान प्रवीण कौशिक, बनारसी लाल भास्कर, ज्ञानचंद शर्मा, एसके शर्मा, चेतन शर्मा, रमल शर्मा, पंकज टिल्लू, ललित शर्मा, राजेश शर्मा, कृष्ण शास्त्री, भीष्म शर्मा, सतीश शर्मा,  पार्षद ओंकार शर्मा, अजय पंडित , राजीव शर्मा व समाज के अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। 
कहा कौशिक ने--
नवनिर्वाचित जिला महासचिव सुशील कौशिक ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षित करना हर व्यक्ति का दायित्व बनता। समाज के बच्चें शिक्षित होगें तो समाज संगठित होगा। उन्होंने कहा कि समाज को एकसूत्र में बांधने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। व जो जिम्मेवारी मुझे समाज ने सौंपी है मैं उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...