10000

Sunday, 30 December 2018

भाजपा को वोट देना देश के साथ गद्दारी:केजरीवाल

सीएम खट्टर के गृहक्षेत्र में स्कूल-अस्पताल रैली कर दी चुनौती
खट्टर को माफ नहीं करेगी हरियाणा की जनता:गोपाल राय

करनाल: प्रवीण कौशिक
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा वासियों को भाजपा के विरूद्ध लामबंद होने की अपील करते हुए कहा है कि इस राजनीतिक दल को वोट देना देश के साथ गद्दारी से कम नहीं है। क्योंकि पिछले सत्तर साल से पाकिस्तान इस देश को जाति व धर्म के नाम पर बांटने का काम नहीं कर सका है लेकिन पिछले चार साल से नरेंद्र मोदी ने जहां देश को हिंदू व मुस्लिम में बांटने का काम किया है वहीं हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने पहले जाटों व गैर जाटों को आपस में लड़वाया और अब पंजाबियों व गैर पंजाबियों के बीच नफरत का बीज बोने का काम किया है।
केजरीवाल रविवार को करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में लोकसभा स्तरीय स्कूल-अस्पताल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने के बाद पाकिस्तान हमेशा इस फिराक में रहा है कि भारत को जाति व धर्म के नाम पर बांट दिया जाए लेकिन देशवासियों की एकता के चलते दुश्मन देश कभी कामयाब नहीं हुआ लेकिन पिछले चार साल के दौरान इस देश में धर्म के नाम पर दंगों के अलावा कुछ नहीं हुआ। हरियाणा में कभी जाटों और गैर जाटों को आपस में लड़वाया गया तो अब पंजाबियों और गैर पंजाबियों को आपस में लड़वाकर भाजपा अपना उल्लू सीधा करना चाहती है।

केजरीवाल ने हरियाणा की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को स्कूलों व अस्पतालों के मुद्दे पर रैली करने की चुनौती देते हुए कहा कि खट्टर ने उन्हें बाल पबाना में आने से इसलिए रोका कहीं मीडिया के माध्यम से उनकी सरकार की पोल न खुल जाए। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में पिछले पचास साल से राज करने वाले राजनीतिक दलों के लिए इससे शर्मनाक स्थिति क्या होगी कि आज भी यहां स्कूल-अस्पताल रैली का आयोजन करके जनता को वास्तविकता दिखानी पड़ रही है।
इससे पहले बोलते हुए आप प्रभारी एवं दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस व इनेलो की गंदी राजनीति से तंग आकर साढे चार साल पहले भाजपा को चुना था लेकिन भाजपा ने इस प्रदेश में दंगे करवाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया। गोपाल राय ने नगर निगम चुनाव के दौरान खट्टर द्वारा पंजाबियों के संबंध में दिए गए विज्ञापन के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि सीएम किसी एक जाति का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का होता है।
खट्टर को हरियाणा की जनता से माफी मांगनी चाहिए वर्ना हरियाणा की जनता खट्टर को कभी माफ नहीं करेगी। आप आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष एवं संगरूर के सांसद भगवंत मान ने कहा कि भाजपा ने इस देश में नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने और शहरों के नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया। 
भगवंत मान ने अपने हास्य अंदाज में कहा कि अब मोदी जी जाने वाले हैं और अच्छे दिन आने वाले हैं। इस अवसर पर आप विधायक एवं करनाल लोकसभा के प्रभारी दिनेश प्रताप सिंहपवन शर्माशिवचरण गोयलसुखबीर दलाल व संगठन मंत्री अनूप संधू मोजूद रहे |
 दंगों के मास्टर मांइड हैं खट्टर:जयहिंद

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने स्कूल-अस्पताल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा को जातिवाद के नाम पर बांटने वाली भाजपा को यह समझना चाहिए कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है किसी एक जाति का नहीं होता। 
जयहिंद ने कहा कि हम किसी जाति की नहीं बल्कि आम आदमी की बात करते हैं। मुख्यमंत्री को हरियाणा में हुए जातिगत दंगो का मास्टर मांइड करार देते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि जिस विज्ञापन को फेसबुक और टवीटर पर डालने के आरोप में आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है वह खुद मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया गया था। इसलिए मुख्यमंत्री को हरियाणा के लोगों से माफी मांगते हुए इस विज्ञापन को वापस लेना चाहिए।

करनाल में हुई स्कूल अस्पताल रैली की झलकियां

--करनाल की स्कूल अस्पताल रैली में आप प्रभारी गोपाल राय ने प्रदेश के लोगों को केजरीवाल के लिए नया नारा देते हुए कहा कि हरियाणा का लाल-बेइमानों का काल ये है केजरीवाल।
--नवीन जयहिंद ने अपना भाषण शुरू करने से पहले अपना नाम व जाति हिंदुस्तानी बताकर भाषण शुरू किया और मुख्यमंत्री को जातिवाद के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया।
--आप पंजाब के अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने हास्य-व्यंगके तरीके से केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष किया और लोगों को अपने साथ जोड़ा।
--भगवंत मान ने कहा कि बादल व चौटाला की जोड़ी शुरू से एकसाथ रही है बहुत जल्द जेल में भी एक साथ ही रहेंगे।
--स्कूल अस्पताल रैली में महिलाओं व युवाओं की संख्या आयोजकों की उम्मीद से अधिक रही।
--रैली के दौरान दिल्ली के स्कूलों व अस्पतालों पर बनाई गई एक डाक्यूमैंट्री फिल्म भी दिखाई गई। जिसके बाद यहां मौजूद लोगों को करनाल के स्कूलों व अस्पतालों की तुलना करते हुए प्रचार करने का टास्क भी दिया गया।

Tuesday, 25 December 2018

करनाल में होने वाली स्कूल - अस्पताल रैली को लेकर जनता में उत्साह : गोयल

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
अरविंद केजरीवाल की करनाल में 30/12/2018 को होने वाली रैली के लिए दिल्ली मोती नगर से विधायक शिव चरण गोयल नुक्कड़ सभा कर के दे रहे रैली में आने का निमंत्रण दिया।
नुक्कड़ सभा की शुरुआत फाटक पार स्थित भट्टा कॉलोनी से हुई जहाँ लोगों ने बताया कि उनके इलाके इलाज करवाने के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं है और सरकारी हॉस्पिटल बहुत दूर है इस पर भट्टा कॉलोनी के लोगों को शिव चरण गोयल ने आश्वासन दिया कि घरौंड़ा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर भट्टा कॉलोनी में दिल्ली के जेसे मोहल्ला क्लिनिक का निर्माण किया जाएगा। 

दूसरी नुक्कड़ सभा अनोखा कॉलोनी में की गई   जहाँ पर स्त्रियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कॉलोनी में ठीक से पानी ना आने और कॉलोनी की टूटी गलीयाँ, बिजली ना आना जैसी समस्याएँ दिल्ली से आए विधायक के सामने रखी और करनाल की रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया। 

दिन की तीसरी नुक्कड़ सभा गाँव फरीदपूर में हुई गाँव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की करनाल रैली को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला गाँव के लोगों ने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी के साथ है और वह बदलाव चाहते हैं। बरसत में हुई मीटिंग में बरसत से भारी संख्या में लोग पहुचेंगे।

दिन-भर चली बैठकों में घरौंड़ा प्रभारी गौरव गोयल, अध्यक्ष प्रेम सामरा, जॉन अध्यक्ष प्रशांत कौशिक, हल्का उपाध्यक्ष संजय गोयल, हल्का उपाध्यक्ष लख्मी चंद , मंडल अध्यक्ष विजय, धर्मसिंह, मास्टर पीरू, उमाशंकर, अनिल, सतपाल, सरदार हरि सिंह, डॉक्टर रविन्द्र, चेतन, ईश्वर, पाले राम चेतन जुनेजा आदि मौजूद रहे।

भाजपाइयों ने ही बीजेपी सरकार के सुशासन दिवस की पोल खोल दी।

तहसील में फैले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया।
 आरोप है कि पैसे की सैटिंग के बाद चलता है दफ्तर का सर्वर। 

घरौंडा: 25 दिसंबर, प्रवीण कौशिक
आज क्रिसमश दिवस के मौके पर अंत्योदय सरल केंद्र के उद्घाटन पर भाजपाइयों ने ही बीजेपी सरकार के सुशासन दिवस की पोल खोल दी। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विधायक के सामने तहसील में फैले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया। बीजेपी पदाधिकारियों का आरोप है कि पैसे की सैटिंग के बाद चलता है दफ्तर का सर्वर। तहसील दफ्तर पर घुसखोरी का यह कोई पहला मामला नही है, तहसील कार्यालय पर बार-बार घूसखोरी के आरोप लग रहे है।  विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी तरीके सहन नही किया जाएगा। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने दावा किया कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार चरम 51 प्रतिशत था। हरविंदर कल्याण का दावा है कि हरियाणा में 32 फीसदी कम हुई रिश्वतखोरी, अभी भी सरकारी विभागों में 19 प्रतिशत भ्रष्टाचार। जिसको खत्म करने के लिए सरकार प्रयासरत है। 
मंगलवार को घरौंडा विधायक व हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण अंत्योदय सरल केंद्र का शुभारंभ करने के लिए तहसील कार्यालय में पहुंचे थे। सरकार के सुशासन दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के पदाधिकारियों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सुशासन की पोली खोल दी। विधायक के सामने ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तहसील चल रहे भ्रष्टाचार के खेल की परते खोलनी शुरू की। पार्टी के बैकवर्ड मोर्चा के पदाधिकारी रोहताश सैनी ने आरोप लगाया कि उन्होंने एक रजिस्ट्री करवानी थी, जिसके लिए उन्होंने कई चक्कर काटे, लेकिन हर बार सर्वर डाउन होने की बात कहकर कर्मचारी टरकाते रहे। लेकिन बाद में दस हजार की सेटिंग होने के बाद सर्वर भी ठीक हो गए। 
विधायक जी, बिचौलिये ने लिए 12 हजार-
इसके बाद शिकायत का मोर्चा बीजेपी के मंडल महामंत्री पवन जैन ने खोला और कहा कि विधायक जी, तहसील में भ्रष्टाचार इस कदर है कि कोई भी कार्य बगैर पैसे नही होता। उन्होंने भी एक रजिस्ट्री करवाई थी। जिसमें रजिस्ट्री कराने के लिए बिचौलियें ने उनसे 12 हजार रूपए ज्यादा ले लिए थे। जिसके बाद उन्होंने इस शिकायत की तो उनके 12 हजार रूपए वापिस लौटा दिए। यह दूसरा मौका तह जब भाजपाईयों ने ही तहसील कार्यालय पर भ्रष्टाचार के आरोप जड़े है। 
विधायक का रटा-रटाया जवाब-
इससे पहले भी विधायक के तहसील दौरे के वक्त लोगो ने सबूतों के साथ रिश्वतखोरी के खेल का खुलासा किया था। बार बार घूसखोरी के आरोप के बावजूद विधायक कल्याण ने इस बार भी रटा-रटाया जवाब दोहराते हुए कहा कि भ्रष्टाचार कतई सहन नहीं होगा। लोगों की शिकायत सुनने के बाद विधायक कल्याण ने तुरंत तहसीलदार राकेश कुमार से बात करने को नायब तहसीलदार से कहा, लेकिन तहसीलदार साहब ने फोन रिसीव नही किया। इसके बाद विधायक हरविंद्र कल्याण ने उपमंडल अधिकारी मो0 इमरान रजा से मोबाइल पर बात करते हुए प्रश्र किया कि सरकार ने ऊपर-नीचे का सिस्टम तो बंद करवा दिया है। फिर अंदर-बाहर का क्या सिस्टम है। विधायक ने कहा कि जिस घर में गलत काम हो रहा हो और उस घर के मालिक को पता न हो ऐसा नही हो सकता। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश देते हुए कहा कि अगर तहसील में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी। सरल केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए विधायक ने कहा की 37 विभागों की चार सौ पिच्चासी सेवाए और योजनाये ऑनलाइन उपलब्ध होगी। 

Monday, 17 December 2018

स्कूली छात्रों के दो गुट आपस में भिडे, 2 छात्र घायल

घरौंडा : 17 दिसंबर, प्रवीण कौशिक
गांव कोहंड में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट ने दूसरे गुट के छात्रों पर चाकूओं से हमला बोल दिया। चाकू लगने से दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक अन्य छात्र को मामूली चोटें आई। घायलों को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने चाकू के वार से घायल हुए दोनों छात्रों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी।
कोहंड गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढऩे वाले करीब आधा दर्जन छात्रों के बीच स्कूल की छुट्टी के बाद विवाद हो गया। मारपीट से शुरू हुए झगड़े ने चंद ही मिनटों में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और एक गुट ने अपने स्कूल के छात्रों पर ही चाकूओं से हमला कर दिया। छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की इस घटना में 11वीं कक्षा में पढऩे वाला छात्र दीपक व रोबिन घायल हो गए, जबकि 10वीं कक्षा के छात्र अभिषेक के हाथ पर चोटे आई। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्रों के टकराव की सूचना मिलते ही एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घायल छात्रों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने घायल छात्र दीपक व रोबिन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। डॉक्टरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। 
कारणों का खुलासा नहीं-
छात्रों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। हमले में घायल हुए छात्र रोबिन ने बताया कि साढ़े तीन बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह और उसके कुछ साथी फाटक पार एक निजी अस्पताल के पास पहुंचें तो उनकी ही कक्षा में पढऩे वाले तथा कुछ बाहरी युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते उनक पर चाकूओं से हमला बोल दिया। जिससे उनके पेट में चाकू लगे और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। 
वर्जन-
अस्पताल में तीन स्कूली छात्रों को घायल अवस्था में लाया गया था। जिनमें से दो छात्रों के पेट पर तेजधार हथियार के निशान मिले है। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनको कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। छात्रों में इस प्रकार की घटनाएं होना निंदनीय है। 
-डॉ. महेश कुमार, सीएचसी घरौंडा
वर्जन-
कोहंड गांव के सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी की अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
-दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा। 

Sunday, 16 December 2018

सुशील कौशिक का समाज के लोगों ने किया फूल-मालाओं से भव्य स्वागत

नवनिर्वाचित जिला महासचिव सुशील कौशिक का समाज के लोगों ने किया फूल-मालाओं से भव्य स्वागत
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर के मेन बाजार स्थित पंडित गीता राम धर्मशाला में ब्राह्मण समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान जयप्रकाश शर्मा ने की। बैठक में जिला ब्राह्मण सभा के नवनिर्वाचित जिला महासचिव सुशील कौशिक का समाज के लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया व लड्डू खिलाकर बधाई दी। महासचिव सुशील कौशिक ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी समाज के लोगों ने उनको सौंपी है उसको वे पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ निर्वाह करेंगे। साथ ही समाज में एकता व भाईचारें का संदेश लेकर गांव-गांव में पहुंचेंगे। 
रविवार को पंडित गीता राम धर्मशाला में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि घरौंडा की धर्मशाला का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसका प्रस्ताव जिला धर्मशाला में भेजा जाएगा। 
इस मौके पर पूर्व जिला उपप्रधान प्रवीण कौशिक, बनारसी लाल भास्कर, ज्ञानचंद शर्मा, एसके शर्मा, चेतन शर्मा, रमल शर्मा, पंकज टिल्लू, ललित शर्मा, राजेश शर्मा, कृष्ण शास्त्री, भीष्म शर्मा, सतीश शर्मा,  पार्षद ओंकार शर्मा, अजय पंडित , राजीव शर्मा व समाज के अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। 
कहा कौशिक ने--
नवनिर्वाचित जिला महासचिव सुशील कौशिक ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षित करना हर व्यक्ति का दायित्व बनता। समाज के बच्चें शिक्षित होगें तो समाज संगठित होगा। उन्होंने कहा कि समाज को एकसूत्र में बांधने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। व जो जिम्मेवारी मुझे समाज ने सौंपी है मैं उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा।

Friday, 14 December 2018

दिन-दिहाड़े चार बाइक सवारों द्वारा एक बुजुर्ग के साथ लूटपाट

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर के भीष्म मार्ग पर स्थित गुलजार डेयरी के नजदीक दिन-दिहाड़े चार बाइक सवारों द्वारा एक बुजुर्ग के साथ लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। बुजुर्ग ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। 
शहर के वार्ड नं. 13 निवासी इंद्रसेन पुत्र जुगल किशोर शुक्रवार को मंडी से अपनी साईकिल पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहा था। लगभग साढ़े तीन बजे जैसे ही 80 वर्षीय इंद्रसेन गुलजार डेयरी के पास से गुजरा तो दो बाइकों पर सवार चार बदमाश युवकों ने उसको रोका और एक ऑटों की साइड में ले जाकर उसके पास से दो सोने की अंगूठियां व ढाई हजार रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए। 
इंद्रसेन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बाइकों से नंबर प्लेट गायब थी। एक युवक ने हेलमेट पहना हुआ था। जबकि एक युवक ने सफेद जेकेट पहनी हुई थी। जांच अधिकारी रोहताश अंतिल ने बताया है कि बुजुर्ग इंद्रसेन ने लूटपाट की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। 
फोटो केप्शन-घरौंडा थाने में शिकायत करने पहुंचा पीडि़त बुजुर्ग

Tuesday, 11 December 2018

गोयल ने किया ट्यूबवेल का उद्घाटन

नई दिल्ली, जीडीन्यूज
 मानसरोवर गार्डन टंकी वाला पार्क में पानी की किल्लत को समाप्त करने के लिए टूबवेल का 
उद्घाटन विधायक  शिव चरण गोयल के द्धारा किया गया। वहाँ की स्थानीय जनता ने विधायक जी का आभार प्रकट  किया व  ख़ुशी  व्यक्त की।
  पिछले 10 वर्षो से  इस क्षेत्र में टूबवेल न होने के कारण से  वहाँ की जनता पानी को लेकर बेहद  परेशान थी जिससे की अब टूबवेल लगने से हज़ारो लोगों को पानी की   सुविधा मिलेगी |  विधायक श्री शिव चरणगोयल जी ने वहाँ की जनता की जरूरतों को देखते हुए टूबवेल लगवाया और   वहाँ की जनता ने विधायक जी के इस कदम का स्वागत किया |इस मौके पर भारी संख्या में जनता उपस्थित रहीइस उदघाटन समारोह में विधायक श्री शिव चरण गोयल जीके साथ मोती नागर की जनता और विभाग के अधिकारिओं,विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत सिंह सोढ़ी जी एवं सभी समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे |

Monday, 10 December 2018

सतीश राणा का जन्मदिवस मनाया, सभी ने दी बधाइयां।

घरौंडा, जीडीन्यूज

 हल्का घरौङा स्थित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला कार्यालय पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष भाई सतीश राणा कैरवाली का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
 हल्का घऱौङा से आए सैकड़ों व्यक्तियों ने भाई सतीश राणा कैर वाली द्वारा संपन्न हवन में आहुति डालकर अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 इस मौके पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा सामाजिक संस्थाओं, पत्रकारों, राजनीतिक नेताओं ने सतीश राणा के कार्यालय में पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी । आपको बता दें सतीश राणा नेता के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। 
 इस अवसर पर मार्किट कमेटी के वाइस चेयरमैन भाई सुरेन्द्र जैन,मंडल अध्यक्ष घऱौङा रविन्द्र त्यागी, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला,पूर्व  मंडल अध्यक्ष सुदर्शन जुनेजा,राज कुमार पालीवाल, जिला महामंत्री वीरेंद्र ढाकला, नपा उप चैयरमेन प्रिन्स विर्क अमरिक सिंह, श्रीपाल, रामसिंह, अनिल, ओमकार शर्मा ,विकास शर्मा, कुलदीप राणा, पार्षद किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तरसेम राणा प्रवीण शर्मा करमवीर राणा, सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कौशिक, सुशील कौशिक, महेंद्र सिंह, सुभाष सिसोदिया, विवेक राणा,सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गुप्ता, मंगल सिंह, कमलजीत शर्मा, अनिल ठकराल , पुरुषोत्तम सेठी, महेंद्र सोनी, नरेंद्र चावला,धीरज भाटिया, अरुण गुप्ता, अंकित जैन, संदीप पानू ,प्रवीण शर्मा ,दिलावर सिंह चौहान , राजीव भार्गव, दीपक शर्मा ,कुलदीप बांगर , रिंकू राणा ,प्रेम शर्मा जिला प्रवक्ता करण सिंह संधू चाँद सिंह संधू दीपक शर्मा देवेन्द्र  राकेश  हंसराज राणा रामनिवास प्रजापत दर्जनों गांवों के सरपंच व सैकड़ों  कार्यकर्ता बंधू और बड़े  बुजुर्ग उपस्थित रहे।

Sunday, 9 December 2018

सुरेंद्र शर्मा प्रधान व सुशील कौशिक बने प्रधान महासचिव

करनाल,प्रशान्त कौशिक

जिला करनाल के जिला ब्राह्मण सभा करनाल के आज हुए चुनाव में चौथी बार प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता बने। जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी नरेश शर्मा बस्सी को 8 मतों से पराजित किया। घरौंडा के वरिष्ठ पत्रकार सुशील कौशिक जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान महासचिव घोषित हुए।

इन चुनाव में उपाध्यक्ष बृजभूषण कोयर,सचिव राजपाल जुंडला, कोषाध्यक्ष मुकेश मुनक तथा वीरेंद्र शर्मा, सत्यनारायण शर्मा,राजबीर शर्मा,आशीष शर्मा, शीशपाल शर्मा व संजय शर्मा कार्यकारिणी सदस्य घोषित हुए।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि जो जिम्मेवारी समाज ने मुझ पर सौंपी है। मैं उसे पूरी जिम्मेवारी से निभाउंगा। मेरे खून का एक एक कतरा भी समाज के लिए काम आया तो मैं पीछे नही हटूंगा। समाज ने आज मुझे व मेरी टीम को जो मान सम्मान व जिम्मेवारी दी है। उसे हम पूरा करने के पीछे नही हटेंगे। 
इस मोके पर जिले भर से आये समाज के लोगों ने पूरी टीम को बधाई दी।

Saturday, 8 December 2018

शंखनाद विराट धर्म सभा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शहर में बाइक जागरूकता रैली निकाली।

घरौंडा : 08 दिसंबर,प्रवीण कौशिक
रविवार को घरौंडा नई अनाज मंडी में होने वाली शंखनाद विराट धर्म सभा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शहर में बाइक जागरूकता रैली निकाली। विश्व हिंदू परिषद् ने शहर के मुख्य मार्गो से बाइक जागरूकता रैली निकालकर रामभक्तों को भारी संख्या में नई अनाज मंडी में पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में योगदान कर पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया। 
शनिवार की संध्या को शंखनाद विराट धर्म सभा में शहरवासियों व रामभक्तों की भागीदारी तथा जागरूकता को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सतीश गुप्ता की अगुवाई में बाइक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बाइकों का एक लंबा काफिला भगवान श्रीराम के भजनों पर झूमता हुआ शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ अनाज मंडी पहुंचा। जागरूकता रैली बिजली बोर्ड से शुरू होकर सर्विस लेन, मेन बाजार, भीष्म मार्ग, रेलवे रोड से होती हुई अनाज मंडी पहुंची। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सतीश गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीराम जन्मभूमि को लेकर संतों के आदेश पर धर्म सभाएं की जा रही है। 
नौ दिसंबर को अनाज मंडी में होने वाली यह जनसभा राजनीतिक दलों और सरकार की आंखें खोलने का काम करेगी। राम जन्मभूमि का मुद्दा आज से नही बल्कि कई सालों से चला आ रहा है। लेकिन सरकारें आती रही, लेकिन इस मुद्दे को किसी ने भी सिरे नही चढ़ाया। जिससे संत समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। मंदिर निर्माण का एक ही मार्ग है केंद्र सरकार संसद में कानून बनाए, ताकि हिंदू समाज की भावनाओं का अनादर न हो। 
इस मौके पर धर्म सिंह, राजीव भार्गव, विनोद जिंदल, रोहित कौशिक व अन्य मौजूद रहे। 

सनातन धर्म के देवी-देवताओं को लेकर गलत बयानबाजी पर अखिल भारतीय ब्राह्यण सभा ने रोष जताया


फरीदाबाद ,जीडीन्यूज
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा भगवान हनुमान को लेकर की गई गलत बयानबाजी व असंसदीय भाषा के प्रयोग को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्यण सभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी को सौंपा। ब्राह्यण सभा ने योगी के बयान पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसे सनातन धर्म के देवी-देवताआें का अपमान बताया और कहा कि इस तरह के भ्रामक बयानबाजी से समाज में तनाव का माहौल पैदा होता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कुछ राजनीतिक लोग अपने निजि स्वार्थ के लिए धार्मिक वातावरण खराब करने से भी परहेज नहीं कर रहे। ऐसी अनर्गल बयानबाजी से शहर का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। उन्हांने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग एवं अनुरोध किया कि किसी भी राजनीतिक पार्टी एवं आमजन को संविधान के दायरे से बाहर जाकर किसी भी धर्म के खिलाफ मिथ्या प्रचार करने का कोई हक नहीं है और यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ यथाचित कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि जिस तरह के आज देश के हालात हैं, उससे वो बहुत परेशान एवं दुखी हैं। भाईचारे का मिशाल मेरा देश आज राजनीतिक पार्टियां ने भयंकर संकट में डाल दिया है। उन्हांने इस तरह के हालातां पर नियंत्रण रखने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की ताकि देश में अमन व भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में पं. ओ पी शास्त्री, पं. ज्ञानदेव, पं. रमेश दीक्षित, पं. देवराज, पं. योगेश, पं. कैलाश, पं. राजीव पाराशर, राजू दादा, पं. कृष्ण आदि शामिल थे। 

Friday, 7 December 2018

करनाल नगरनिगम चुनाव मेयर पद के दो नामाकन रद्द होने के बाद अब 9 उम्मीदवार मैदान में व पार्षदों के लिए 116 उम्मीदवारों में से 7 नामांकन हुए रद्द - कैप्टन शक्ति सिंह


8 दिसम्बर को होगा नामांकन वापसी और चुनाव चिन्ह आबंटन का कार्य।
करनाल  7 दिसम्बर,प्रवीण कौशिक
नगरनिगम के आम चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद मेयर पद के लिए 2 उम्मीदवारों के नामांकन में कमी पाई गई जिस कारण अब कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पार्षद पद के लिए कुल 116 उम्मीदवारों में से 109 के नामांकन ठीक पाए गए जबकि 7 नामांकन रद्द हुए। यह जानकारी नगरनिगम चुनाव के आर.ओ. कैप्टन शक्ति सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 8 दिसम्बर को नाम वापिस ले सकेंगे तथा शेष उम्मीदवारों को बाद दोपहर चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।
मेयर पद के लिए 9 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए:
उन्होंने बताया कि मेयर पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से शिखा गुप्ता पत्नी गौरव गुप्ता तथा सरिता पत्नी अनिल कुमार रंगा का नामांकन छंटनी के दौरान रद्द हो गया है। अब मेयर पद के लिए कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं, इनमें रेणू बाला पत्नी बृज भूषण, आशा वधवा पत्नी मनोज कुमार, कोमल चांदेल पत्नी संजय कुमार चांदेल, सुदेश पत्नी राजिन्द्र कुमार, तुलसी पत्नी जोनी, बेअंत कौर पत्नी बलविन्द्र सिंह, शिक्षा पत्नी मोहन, रानी काम्बोज पत्नी दीपक मेहरा, राधा देवी पत्नी अतीश नरवाल का नाम शामिल है।
नगर पार्षद के लिए कुल 109 उम्मीदवारों के नामांकन पाए गए ठीक:
उन्होंने बताया कि नगर पार्षद पद के चुनाव के लिए वार्ड नं०1 से दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे जिसमें से आकाशदीप पुत्र शमशेर सिंह का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें सुभाष पुत्र मानसिंह, शमशेर सिंह पुत्र दयानंद, विकास पुत्र जयपाल, नवीन कुमार पुत्र अशोक कुमार, धर्मबीर पुत्र ज्ञानी राम, अमन कुमार पुत्र देवी सिंह, शिव कुमार पुत्र मोलू राम, विजय कुमार पुत्र जोनी कुमार, रणबीर सिंह पुत्र सिमरू राम के नाम शामिल हैं।
इसी प्रकार वार्ड न० 2 से कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं जिनमें प्रवीन कुमार पुत्र सुरेश कुमार, बलविन्द्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह भिंडर पुत्र सतविन्द्र सिंह के नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि वार्ड न० 3 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जिनमें वंदना पत्नी संजय कुमार, मनजीत कौर पत्नी परमजीत लाठर, रितू पत्नी बलविन्द्र लाठर, बबली पत्नी देवेन्द्र, सुमन पत्नी कृष्ण कुमार के नाम शामिल हैं।
इसी प्रकार वार्ड न०4 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे जिनमें नीलम पत्नी सत्येन्द्र सिंह, कमलेश लाठर पत्नी रोहताश लाठर, नेहा रानी पुत्री लेखराज गर्ग, सोनिया पत्नी अमित तंवर व सपना पुत्री रणसिंह के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०5 से कुल छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें रणबीर रमन पुत्र फुलसिंह, बिजेन्द्र सैनी पुत्र हरज्ञान सिंह, जय भगवान कश्यप पुत्र हुकम सिंह, हरीश चौधरी पुत्र अमराव सिंह, रूपेन्द्र सिंह पुत्र अमराव सिंह, हरीश शर्मा पुत्र श्रवण कुमार के नाम शामिल हैं। 
उन्होंने बताया कि वार्ड नं० 6 से कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें नीलम देवी पत्नी राजेन्द्र कुमार, निशा पत्नी विनोद कुमार, बरखा देवी पत्नी गोपी कुमार, अल्का पत्नी अंकित कुमार, किरण देवी पत्नी राम कुमार, पिंकी पत्नी पवन कुमार, कशिश चौहान पत्नी रतन सिंह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
इसी प्रकार वार्ड नं०7 से कुल छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें जितेन्द्र शर्मा पुत्र ओम प्रकाश, विनोद गुप्ता पुत्र फूल चंद, सुदर्शन कुमार पुत्र मनोहर लाल, गौरव शर्मा पुत्र जुगल किशोर, सतनाम आजाद पुत्र जगतार सिंह, अनिल कुमार पुत्र भोजा राम के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं० 8 से कुल दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिनमें मेघा भंडारी पत्नी संकल्प भंडारी, नीलम मित्तल पत्नी यशपाल मित्तल के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०9 से कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे थे जिसमें से सुजाता पत्नी मनोज कुमार का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल चार उम्मीदवार शेष हैं, इनमें मुकेश कुमार पुत्र हंसराज अरोड़ा, सुरेन्द्र सिंह चौहान पुत्र करतार चन्द, नीना सिहं पत्नी श्यामपाल सिंह,  हरीश कुमार आर्य पुत्र कंवर भान उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०10 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें वीरेश कुमार जैन पुत्र राजकुमार जैन तथा वीर विक्रम कुमार पुत्र ईश्वर दास, पुरूषोत्तम गर्ग पुत्र भगत राम, राजकुमार पुत्र आत्म प्रकाश, पंकिल गोयल पुत्र रामपाल गोयल उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें सभी नामांकन सभी पाए गए हैं।
वार्ड नं०11 से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल  किए हैं। इनमें रमनजीत कौर पत्नी गुरिन्द्र सिंह, प्रियंका पत्नी सौरभ, सपना रानी पत्नी गौरव, रानी काम्बोज पत्नी दीपक मेहरा, सुषमा मलिक पत्नी अजय मलिक उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०12 से कुल चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें मोनिका गर्ग पत्नी मोनिक गर्ग, गीता रानी पत्नी राजकुमार, मोनिका पत्नी सतीश कुमार, शिखा गाबा पत्नी पंकज गाबा के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०13 से छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामांकन छंटनी के दौरान ईश्वर सिंह पुत्र चरण सिंह का नामांकन रद्द किया गया अब पांच उम्मीदवार मैदान में हैं इनमें रोहित पुत्र ठाकुर दास व ईश कुमार गुलाटी पुत्र सुदेश कुमार गुलाटी, अक्षमा गुलाटी पत्नी सुदेश गुलाटी, विजय सिंगला पुत्र मि_न लाल, जोगिन्द्र कुमार साहनी पुत्र शंकरदास साहनी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०14 से नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से विशाल पुत्र जसमेर सिंह, बंटी कुमार पुत्र सालक राम का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें नवनीत पुत्र रूप चंद, अमृत लाल पुत्र पूर्ण चंद, विनोद कुमार पुत्र कली राम, अनुज पुत्र विनोद कुमार, मुनीष छलेरिया पुत्र मोहन लाल, रामचंद्र पुत्र बुधराम, सुनील कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०15 से कुल छ: उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से सुमन बुट्टा पुत्र श्याम सुंदर का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें अनुज जायसवाल पुत्र नरेश कुमार जायसवाल, युद्धवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह, सोनिया पंडित पत्नी नरेन्द्र पंडित, मीनाक्षी देवी पत्नी अजीत सिंह, सार्थक पुत्र आनंद प्रकाश उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०16 से कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से प्रीति रानी पुत्री रणबीर सिंह का नामांकन रद्द होने के कारण अब कुल छ: उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें रजनी पुत्री अशोक कुमार, सोनिया, मीनाक्षी पुत्री मुल्की राम, रानी पत्नी सोनू, कविता मेहरा पत्नी दीपक तेजान, कौशल्या पत्नी जगत सिंह के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०17 से कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें सविनय कुमार पुत्र जिले सिंह, राजेश कुमार पुत्र रामकुमार, गजे सिंह पुत्र रामेश्वर दास, जोगिन्द्र शर्मा पुत्र होती राम उर्फ होती लाल, पंकज पाल पुत्र रमेश चंद, धर्मपाल पुत्र टोडरमल, मोहन पुत्र सतबीर, नरेश कुमार पुत्र मामचंद नाम शामिल हैं। इस वार्ड में सभी नामांकन ठीक पाए गए हैं।
वार्ड नं०18 से कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें हरीश कुमार, हरजीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह, हरप्रीत कौर पत्नी हरजीत सिंह के नाम शामिल हैं।
व वार्ड नं०19 से कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल  किए हैं। इनमें ऊषा रानी, राजकुमार पुत्र भगवान दास, नरेन्द्र कुमार  पुत्र मोहन लाल अग्गी, महेन्द्र सिंह पुत्र सतपाल सिंह के नाम शामिल हैं।
वार्ड नं०20 से कुल दस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें सुखविन्द्र कौर, राम सुधीर राय, गुरदयाल, सुषमा पत्नी विनोद कुमार, विनोद कुमार पुत्र देसराज, सतीश कुमार पुत्र साधू राम, राजिन्द्र कुमार पुत्र भोपाल सिंह, मोनू पुत्र महिन्द्र सिंह, राजू पुत्र हुकम चंद, ललित कुमार पुत्र हंसराज शर्मा के नाम शामिल हैं। 

Thursday, 6 December 2018

बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे:मलखान

डॉ भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर  निकाला कैंडल मार्च के साथ किये पुष्प अर्पित
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 डॉ भीम राव अम्बेडकर युवा समिति घरौंडा  के सदस्यों ने आज डॉ भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । 
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मलखान  ने बताया कि बाबा साहब ने अपने पूरा जीवन मानव समाज की सेवा को समर्पित किया।  ओर देश के लिए संविधान निर्माण में उनकी अहम भूमिका के कारण वे सविधान निमाता कहलाये।भारत को संविधान देने वाले महान नेता डाॅ॰ भीम राम अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। डाॅ॰ भीमराव अम्बेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था। भीमराव अम्बेडकर जन्मजात प्रतिभा सपन्न थे।
बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे। बाबा साहब अम्बेडकर एक विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होने दलित समाज, मजदूर वर्ग और महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और अभियान चलाए । 
मलखान ने बताया राष्ट्र के प्रति उनका योगदान बहुमूल्य और उल्लेखनीय है। वे ऐसे व्यक्ति थे जो समय से आगे चला करते थे। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिये गये महत्व का हम स्मरण करते हैं। डाॅ॰ अम्बेडकर दलितों और शोषित की आवाज बन गये थे ।बाबा साहब का निधन 6 दिसम्बर 1956 को हुआ । उन्हें वर्ष 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया । उनकी सोच और आदर्श हमें समानता पर आधारित समाज बनाने में मार्ग दर्शक बने रहेगें।
 इस मौके पर पार्षद राम सिंह , बबली , शक्ति सिंह , दिनेश सहित  समिति के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

Tuesday, 4 December 2018

घरौंडा में ट्रेन रुकवाने के लिए रेल मंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन।

घरौंडा, जीडीन्यूज
घरौंडा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता
समाज कल्याण क्लब के प्रदेश अध्यक्ष तथा एंटी करप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कौशिक के नेतृत्व में विधायक हरविंदर कल्याण को रेल मंत्री भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
 जिसमें घरौंडा क्षेत्र के लोगों द्वारा घरौंडा में एक्सप्रेस गाड़ियां व साधारण रेलगाड़ियां रुकवाने के लिए रेल मंत्री से अपील की गई ।
दिए गए ज्ञापन में हरिद्वार वीकली एक्सप्रेस, बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र टू मथुरा गीता जयंती एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस के इलावा घरौंडा में साधारण ट्रेन को रुकवाने के लिए दिल्ली से अंबाला के लिए गाड़ियों को बढ़ावा देने की अपील की गई ।
ताकि क्षेत्र के लोगों को दिल्ली, अंबाला, चंडीगढ़ आने जाने के लिए ट्रेन मिल सकें।
 आपको बता दें कि घरौंडा क्षेत्र में कम गाड़ियों के ठहराव होने से लोगों को परिवहन विभाग का सहारा लेना पड़ता है और बस अड्डे पर इसी को लेकर काफी भीड़ रहती है अगर ट्रेनों का ठहराव और यहां पर हो जाए तो दूरदराज जाने वाले लोगों को इसका फायदा हो सकता है।
 यह मांग काफी समय से उठाई जा रही है आज इसी संबंध में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन स्थानीय विधायक हरविंदर कल्याण को सौंपा गया ।
इस मौके पर सुनील गुप्ता, प्रेमचंद अग्रवाल, विनोद शर्मा,आदित्य गुप्ता, कृष्ण कुमार, प्रदीप राणा, गोगी राणा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...