10000

Sunday, 28 February 2021

रक्तदान अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य है और इस पुण्य कार्य में वो भी अपना योगदान देंगे :वीरेंद्र राठौर

भाविप द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए सम्मानित हुए प्रवीण कौशिक
घरौंडा, प्रशान्त कौशिक/पवन अग्रवाल
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा आज स्थानीय सनातन धर्म मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 150 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र राठौड़ जी के द्वारा परंपरागत रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।  आज के रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं का उत्साह देखते ही बनता था। सुबह से ही रक्तदाता रक्तदान के लिए आने लगे इस दौरान 150 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें से 85 व्यक्तियों का रक्त लिया गया इस प्रकार शिविर में 85 रक्त यूनिट एकत्रित हुई।
 इस अवसर पर मंच संचालन निवर्तमान अध्यक्ष व प्रांतीय प्रभारी कपिल गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र राठौड़ ने परिषद का आभार जताया कि उन्हें इस पुनीत कार्य में आज परिषद द्वारा यहां बुलाया गया है। राठौर ने कहा कि रक्तदान अपने आप में एक बहुत बड़ा कार्य है और इस पुण्य कार्य में वो भी अपना योगदान देंगे और उन्होंने भी इस शिविर में रक्तदान करके लोगो को इस पुण्य कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि आगे भी परिषद जब भी उन्हें किसी कार्यक्रम में आमंत्रित करेगी वह जरूर आएंगे। उन्होंने स्वयं भी इस मौके पर रक्तदान किया। उन्होंने इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर और बैच लगाकर सम्मानित भी किया। 
आज इस मौके पर घरौंडा के वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक को डॉक्टरेट की मानद उपाधि के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर अध्य्क्ष नरेंद्र राणा ने परिषद द्वारा किये जाने वाले जनसेवा के कार्यो के बारे में लोगो को विस्तार से बताया और कहा कि भविष्य में भी परिषद इस प्रकार के जनकल्याण के कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत मे शाखा सदस्य राहुल गर्ग ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में आये हुए सभी अतिथियों, सदस्यों, रक्तदाताओं व गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर  सचिव अरुण धीमान, निवर्तमान अध्य्क्ष व प्रांतीय प्रभारी कपिल गुप्ता, स्थायी प्रकल्प के प्रांतीय प्रभारी व पूर्व अध्यक्ष धीरज भाटिया, पुर्व नपा प्रधान सुभाष गुप्ता, सचिव व पूर्व अध्य्क्ष विक्रांत राणा, उपाध्यक्ष चांद पहल, वरुण गुप्ता, मीनू गुप्ता, अनुराधा अग्रवाल, अंजना राणा, अंजू धीमान, सावित्री राणा, मंजू राणा, सह सचिव रामकुमार राणा, प्रेस सचिव सनी बजाज, पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, ईश्वर गुप्ता, राजेश गर्ग, राजेश जैन, राजिंदर गोयल, सुरेंदर शर्मा, विजय गर्ग, शाखा सदस्य सुनील धीमान, अनिल ठकराल, आशीष गुप्ता, डॉक्टर जितेंद्र, परवीन सिंगला, विकास सिंगला, पंकज बंसल, राजीव राणा, संजय शर्मा, सुभाष राणा, पुनीत चुघ, देवेंद्र अरोड़ा, अजय गुप्ता, सुभाष गर्ग, प्रवेश कशिश, जिला नागरिक अस्पताल के  एसएमओ डॉ संजय वर्मा, मेहर चंद धीमान, गौशाला घरौंडा के प्रधान महेंद्र पाल गर्ग, मुल्तानी सभा घरौंडा के प्रधान ओम प्रकाश वधवा, निफा घरौंडा के अध्यक्ष कमल धीमान, एन एस ओ घरौंडा के अध्यक्ष शुभम गुप्ता, रोहित गोयल, बसन्त राणा, चेत राम व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी व परिषद सदस्य उपस्थित रहे।

Saturday, 27 February 2021

समाज को गुरु रविदास जी के बताए पर आगे बढ़ना चाहिए:वधवा

गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में कल्हेड़ी में शोभा यात्रा व सत्संग का किया गया आयोजन 
घरौंडाःगुरदीप रँगा
आज हल्का घरौंडा़ के गांव कलहेडी में श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा व सत्संग का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि गाँव के वर्तमान सरपंच कश्मीरी लाल वधवा रहे। 
इस कार्यक्रम में सरपंच ने हरी झंडी दिखा कर शोभा यात्रा को रवाना करते हुए कहा कि पूरे समाज को गुरु रविदास जी के बताए  पर आगे बढ़ना चाहिए। समाज मे भाईचारा व समानता बनाए रखनी चाहिए, सबको भोजन व समानता मिले, ऐसी सोच का संदेश गुरु रविदास जी महाराज ने सभी मानव जन को दिया। उसके बाद सरपंच कश्मीरी लाल ने  सत्संग में माथा टेक कर गुरुजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया । 
 इस अवसर पर जयकिशन रंगा, महीपाल रंगा, रामसिंह, लख्मी चंद, हवासिंह, धनपत रंगा  व अन्य मौजूद रहे।

Friday, 26 February 2021

*पीएम स्वनिधि योजना के तहत दस हजार तक का लोन लेकर रोजगार बढ़ा सकते है स्ट्रीट वेंडर*

योजना के प्रति स्ट्रीट वेंडरों को जागरूक कर रही है नगरपालिका की टीमेंघरौंडा : प्रवीण कौशिक
नगरपालिका की तरफ से पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी व फड़ी संचालकों को दस हजार रुपए तक का लोन मुहैया करवाया जा रहा है। नगरपालिका की टीमें रेहड़ी व फड़ी संचालकों को स्वनिधि योजना के प्रति जागरूक कर रहे है और योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे है। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, आर्थिक मंदी से जुझ रहे रेहड़ी व फड़ी संचालकों के लिए बहुत ही बढिय़ा मौका है।
शुक्रवार को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा के निर्देश पर लाइब्रेरियन संदीप लोहट की अगुवाई में एक टीम ने शहर के रेहड़ी संचालकों को स्वनिधि योजना के प्रति जागरूक किया और लोन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। टीम में शामिल संदीप लोहट ने रेहड़ी संचालकों को बताया है कि कोरोना की मार से परेशानी झेल रहे रेहड़ी व फड़ी संचालकों को आर्थिक मंदी से उबारने के लिए पीएम स्वनिधि यंोजना के तहत लोन दिया जा रहा है। योजना के तहत 10 हजार रुपए तक का लोन मिलता है और यह लोन आसान किश्तों में बैंक को वापिस किया जा सकता है। नपा अधिकारियों के मुताबिक, योजना के तहत सैंकड़ो रेहड़ी व फड़ी संचालकों की पहचान की गई थी। इन सभी को नगरपालिका द्वारा स्ट्रीट वेंडर पहचान पत्र जारी किए गए थे। जिसमें 420 रेहड़ी संचालकों की पहचान की गई थी, अब तक लगभग 360 रेहड़ी संचालकों को लोन दिए जाने की सिफारिश नगरपालिका ने बैंक से की थी। इस लोन के माध्यम से रेहड़ी संचालक अपने रोजगार को सुचारू कर सकते है।

श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के लिए परिवार सम्पर्क अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

ददलाना , पुरुषोत्तम : 
श्री राधा सेवा महिला संगठन ददलाना की महिलाओं ने श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के लिए परिवार सम्पर्क अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया । और श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में निधि भी अर्पण की ।                      
 श्री राधा सेवा महिला संगठन की प्रधान सुमन शर्मा व उपप्रधान शशिकला मौर ने बताया कि संगठन की सभी महिलाएं धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं । उन्होंने बताया कि  इस अभियान में भाग लेना हमारे लिए बडे ही सौभाग्य की बात है ।
 ददलाना गांव से सरपंच दीपक राणा , चरणजीत राणा , कलक्टर सिंह , जगबीर प्रजापत , धर्मेश शर्मा , जाती राम , संजय ,  रामभूल , शमशेर सिंह , प्रदीप , अमित कुमार , सतेन्द्र , नबाब , रणजीत , रामकुमार , मजनू  , ओमप्रकाश शर्मा , विनोद आदि ने श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण अभियान में निधि समर्पण किया । वंही बुजुर्ग कलक्टर सिंह ने अपनी पेंशन में से निधि समर्पण की । ताऊ ने कहा कि इस दिन का हमें वर्षों से इंतजार था । ये हमारा सौभाग्य है जो प्रभु श्री राम जी के मंदिर निर्माण में निधि समर्पण कर रहे हैं ।                  

पूरे समाज को गुरु रविदास जी के बताए सन्मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। समाज मे भाईचारा व समानता बनी रहनी चाहिए, सबको भोजन व समानता मिले:शैलजा

इंद्री:प्रवीण कौशिक
आज हल्का इंद्री के गांव दरड़ में श्री गुरु रविदास जी जयंती के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा व सत्संग का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा व वशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने शिरकत की । इस कार्यक्रम में हल्का इंद्री से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० नवजोत कश्यप व डॉ० सुनील पंवार ने श्री गुरु रविदास सभा, दरड़ के साथ मिल कर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। 
इस कार्यक्रम में कुमारी सैलजा ने हरी झंडी दिखा कर शोभा यात्रा को रवाना करते हुए कहा कि पूरे समाज को गुरु रविदास जी के बताए सन्मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। समाज मे भाईचारा व समानता बनी रहनी चाहिए, सबको भोजन व समानता मिले, ऐसी सोच का संदेश गुरु रविदास जी महाराज  ने सबजन को दिया है। तत्पश्चात कुमारी शैलजा व वीरेंद्र सिंह राठौर ने  सत्संग में माथा टेक कर गुरुजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया । 
इस अवसर पर श्री गुरु रविदास सभा की कार्यकारिणी, लखी राम प्रधान, रामपाल सोलखे, लखविंदर गोस्वामी, सुरेंदर पंवार, धर्मपाल कटारिया, प्यारा लाल, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक शमशेर सिंह गोगी, सरदार त्रिलोचन सिंह,  पूर्ण सिंह काम्बोज, राजेश चौधरी, डॉ० शुभकरण काम्बोज, निश्चय सोह, पूर्व मंत्री भीम सेन मेहता, प्रशांत अरोड़ा, श्रवण कुमार, किरणपाल घीड, निर्मला चौहान, ललित बुटाना, जयपाल मान, अंग्रेज सैनी, मुनीश परवेज राणा, राजकिरण सहगल, प्रवीण संधू ऊमरपुर, सनी गढ़ी बीरबल आदि मौजूद रहे ।

Thursday, 25 February 2021

सांसद संजय भाटिया ने असंध क्षेत्र में करीब 20 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 6 सड़कों के निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

कहा- विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने कभी पैसे की नहीं होने दी कमीकरनाल 25 फरवरी,  डॉ. प्रवीण कौशिक
सांसद संजय भाटिया ने स्थानीय लघु सचिवालय परिसर से वीरवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत असंध क्षेत्र में करीब 20 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 6 सड़कों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इन सड़कों का निर्माण व विस्तारीकरण का कार्य आगामी 6 माह में पूरा हो जाएगा। 
इस मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पूर्व विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क, पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, भाजपा नेता शमशेर नैन, राजेश आर्य, ईलम सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता योगेश मेहरा,  अभियंता आरके नैन व दलेल सिंह दहिया, एसडीओ अनिल दहिया, जेई रविन्द्र कुमार व भूपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सासंद ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव जलमाना से वाया ठरी-जभाला तक की सड़क का विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 3 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार जयसिंहपुरा से रंगरूटी खेड़ा तक की सड़का का विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 4 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि गांव अरड़ाना से गंगाटेहड़ी तक की सड़क का विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। इस पर करीब 4 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि खर्च होगी।उन्होंने बताया कि असंध क्षेत्र के गांव पाढा से ऐंचला तक करीब 2 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण तथा असंध से वाया डेरा गामा, लालैन, पंगाला - राहड़ा तक करीब 3 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण और गांव बंबरेहड़ी से बांसा तक करीब 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से सड़क का विस्तारीकरण किया जाएगा। इन सड़कों के विस्तारीकरण के कार्य से जहां यातायात सुचारू होगा वहीं दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा और उक्त गांवों के अलावा आसपास के गांवों को भी बेहतरीन यातायात की सुविधा मिलेगी।
सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान कुछ विकास कार्य रूक गए थे, जोकि अब तेज गति से शुरू हो चुके हैं। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आज 6 सड़कों के विस्तारीकरण के कार्य का शुभारंभ किया गया है। विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कभी भी पैसे की कमी नहीं आने दी है। भविष्य में भी इस ईलाके में विकास का पहिया तेज गति से दौड़ता रहेगा।

Tuesday, 23 February 2021

पुनः शुरू होगा घरौंडा का गुरुकुल

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
घरौंडा के ऐतिहासिक गुरुकुल जिसका बहुत लंबे समय तक स्वामी  रामेश्वरा नंद जी एवं स्वामी भीष्म जी के सानिध्य में अनेकों वैदिक विद्वान अपने जीवन का निर्माण करके अनेक  ऊंचे से ऊंचे पद में रहकर वैदिक संस्कृति ऋषि दयानंद की एवं वेदों की विचारधारा का प्रचार प्रसार किया। उन दोनों पवित्र आत्माओं के भौतिक शरीर के छोड़ने के बाद स्वामी देवानंद जी के सानिध्य में कुछ समय तक गुरुकुल में विद्यार्थियों ने अध्ययन किया।
 वर्तमान स्थिति में गुरुकुल में एक भी विद्यार्थी नहीं है उसी श्रृंखला में आर्य समाज घरौंडा के पदाधिकारियों ने स्वामी देवानंद जी से मुलाकात की और पुनः  गुरुकुल का संचालन किया जाए। जिसमें आर्य समाज घरौंडा के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी आपके साथ हैं जिस पर स्वामी देवानंद जीने आश्वासन दिया की मार्च माह में मैं पुनः  आप सबके सहयोग से चलाने का प्रयास किया जाएगा  । उक्त जानकारी पदाधिकारी सुभाष आर्य ने दी।

फोटो....समस्त चर्चा के पश्चात  1945 की बनी हुई यज्ञशाला के पास आर्य समाज  घरौंडा की टीम के साथ स्वामी देवानंद जी..

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...