10000

Tuesday, 30 April 2019

दिन-दिहाड़े नई अनाज मंडी से दो बाइक सवारों ने उड़ाया आढ़ती का गल्ला

 गल्ले में लगभग 1.25 लाख रुपये व जरूरी कागजात थे।
घरौंडा, प्रवीण कौशिक

नगर में  पिछले काफी दिनों से चोरी, लूटपाट, छीना झपटी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लेकिन पुलिस इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे शहर में दहशत को माहौल पनपता जा रहा है। शहर के लोग पुलिस की कार्रवाही पर सावालिया निशान लगाने लग गए है। मंगलवार को दिन-दिहाड़े नई अनाज मंडी से दो बाइक पर सवार युवक एक आढ़ती का गल्ला उठाकर ले गए। गल्ले में लगभग सवा लाख रूपएं थे। दिन-दिहाड़े मंडी से गल्ले की चोरी होने से व्यापारियों में दहशत है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीएसपी रामदत्त, थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे से पूरे मामले की छानबीन की।

नई अनाज मंडी में स्थित दुकान नं0 147 नरेश कुमार सुनील कुमार के नाम से है। दुकान मालिक नरेश कुमार ने मंगलवार को लगभग 12 बजे सैंट्रंल बैंक लगभग 4 लाख 70 हजार रूपएं निकलवाएं थे । उन्होंने रूपयों से किसानों के साथ लेन-देन भी किया। बाद में उन्होने गल्ले में लगभग सवा लाख रूपएं रख दिए। कुछ देर के बाद दुकान मालिक ट्रक में गेहुं लोड कराने के लिए बाहर चला गया। बाद में बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और दुकान पर रखे गल्ले को उठाकर फरार हो गए। दुकान मालिक जैसे ही वापिस दुकान पर आया देखा की दुकान से गल्ला गायब था। गल्ला गायब देख आढ़ती के पांव तले की जमीन खिसक गई और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मंडी के प्रधान सुशील गर्ग व दुसरे आढ़ती को दी। दिन-दिहाड़े गेहूं के सीजन में गल्ला गायब होने से पूरी मंडी में अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में आढ़ती घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। आढ़तियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद डीएसपी रामदत्त, थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों सेे पूरे मामले की जांच की। जिसमें बाइक पर सवार दो युवक आए और हेलमेट लगाए हुए थे। दोनो युवक दुकान से गल्ला ले जाते हुए दिखाई दिए जा रहे है।
10-15 मिन्ट में चोरी हो गया गल्ला।
दुकान मालिक नरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने बैंक से लगभग 4 लाख 70 हजार रूपएं मंगवाए थे। जिनमें से कुछ रूपयों का किसानों से लेन-देन कर दिया था और लगभग सवा लाख गल्ले में रखकर वह गेंहू लोड कराने के लिए दुकान के सामने बाहर चला गया। वापिस आकर देखा तो दुकान से गल्ला गायब था। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के आढ़तियों को दी। आढ़तियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मंडी में पुलिस सुरक्षा नही।
मंडी प्रधान सुशील गर्ग ने बताया कि गेहूं व धान के सीजन में अनाज मंडी में रूपयों क ा लेन-देन ज्यादा होता है और मंडी से गेहूं व धान के कट्टे भारी मात्रा में चोरी होते रहते है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने पुलिस स्टेशन में पुलिस सुरक्षा बढाऩे मांग की,लेकिन मंडी में किसी प्रकार की पुलिस व्यवस्था नही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सीजन में मंडी में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया-
  नई अनाज मंडी से दिन-दिहाड़े बाइक पर सवार दो युवक गल्ला उठाकर ले जाने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर सीसीटीवी मैमरे खंखाले जा रहे है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 

Monday, 29 April 2019

सरपंच पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, छह पर केस


मुनक गांव में रहने वाली महिला ने गांव के सरपंच पर छेड़छाड़ और बेटी और बेटे साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

घरौंडा : 
मुनक गांव में रहने वाली महिला ने गांव के सरपंच पर छेड़छाड़ और बेटी और बेटे साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सरपंच सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीडि़ता ने बताया कि बीती 24 अप्रैल को बेटी के साथ घर के सामने खड़ी थी। सरपंच हवा सिंह ने अभद्र भाषा बोलनी शुरू कर दी और हाथापाई की। सरपंच ने उसकी बेटी को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान बेटे ने बीच-बचाव किया तो उस पर भी लात-घुसों से हमला कर दिया। महिला का आरोप है कि सरपंच का गुस्सा यहीं पर ही नहीं रूका उसने अपने परिजनों को बुलाया। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे सरपंच के परिजनों ने महिला के घर के दरवाजों पर हमला बोल दिया और सरपंच के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला का कहना है कि वे डर के मारे घर में छूपे रहे। पूरी घटना अपने पति को बताई और पुलिस के पास पहुंचे। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सरपंच हवा सिंह, अनिल कुमार, बिल्लु, व उसके पुत्र, अशोक और दयाराम के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार, जान से मारने की धमकी, एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Thursday, 25 April 2019

मुख्यमंत्री की कार्यशैली के प्रति नाराजगी है। सीएम सिर्फ जातिवाद और धर्म की राजनीति कर रहे है:कुलदीप

खोला चुनावी कार्यालय
घरौंडा : प्रवीण  कौशिक
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने प्रदेश मुख्यमंत्री पर जातिवाद और धर्म के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगाए है। कुलदीप शर्मा का आरोप है कि सरकार वोट के लिए पैसे और मशीनरी का इस्तेमाल करेगी। उन्होंने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता सीएम की कार्यशैली से नाराज है और जनता इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहती है। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गुरूवार को रेलवे रोड स्थित चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। लोकसभा प्रत्याशी ने विधिवत रूप से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और पार्टी समर्थकों के साथ हवन में आहुति डाली। 
 उन्होंने कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा और कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ता तैयार रहे। पार्टी की मजबूती कार्यकर्ताओं से है और उन्हें विश्वास है कि पार्टी के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह से निभाएंगें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे कांग्रेस की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से झूठे वायदे के बल पर भाजपा ने सत्ता हथियाई थी। उससे जनता में बहुत निराशा है। जनता ने भाजपा की सरकार हटाने का मन बना लिया है। 
...काहे की सीएम सिटी-
सीएम सिटी पर सवाल पूछे जाने पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि करनाल को सीएम सिटी कहना ही गलत है, क्योंकि सीएम यहाँ रहते ही नहीं और विकास यहां नहीं हुआ। सड़कें टूटी हुई और बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। अव्यवस्थाओं का माहौल है। कानून व्यवस्था है ही नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में विकास के नाम पर सिर्फ घोषणा और पत्थर लगे है। उन्होंने कहा कि लोगों में मुख्यमंत्री की कार्यशैली के प्रति नाराजगी है। सीएम सिर्फ जातिवाद और धर्म की राजनीति कर रहे है। 
इस मौके पर बसपा छोड़ कर आये सोहन लाल गुप्ता, राजीव सैन, नैनपाल राणा, विनीत संधू, राजीव माहना, जोगिंद्र चौहान,  राकेश सैन, पुनीत गुप्ता,  युद्धवीर, विरेंद्र लांबरा, संजय वाल्मीकि, रमेश धीमान, प्रदीप वाल्मीकि, मनीष गुप्ता, लाभ सिंह संधू, सुखपाल संधू, अक्षय वाल्मीकि, अनिल राणा, रमेश सैनी, लखविंद्र सिंह व अन्य मौजूद रहे। 

Wednesday, 24 April 2019

जांच के दौरान 31 नामांकन पत्रो में से 10 अभ्यर्थियों के नामांकन हुए रद्द --जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह

   26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक ले सकते हैं नाम वापिस, इसी दिन होंगे चुनाव चिन्ह आबंटित। 
करनाल 24 अप्रैल,प्रशांत 

 लोकसभा आम चुनाव के लिए बुधवार को सामान्य पर्यवेक्षक शशिभूषण सिंह की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने नामांकन पत्रो की जांच की। बता दें कि  चुनाव लडऩे के इच्छुक व इनके कवरिंग कैंडीडेट के तौर पर कुल 31 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें 2 अभ्यर्थियों ने डबल नामांकन भरे थे। जांच के दौरान इनमें 10 अभ्यर्थियों के नामांकन रद्ïद हो गए हैं। अब 21 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। हालांकि 26 अप्रैल तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे, उसके बाद ही चुनाव लडऩे वाले वास्तविक उम्मीदवारो की सूची तैयार होगी और इसी दिन आजाद प्रत्याशियो को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 
 इस सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज जिन अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए हैं, उनमें इण्डियन नैशनल कॉग्रेस के कुलदीप शर्मा, इंडियन नैशनल लोकदल के धर्मवीर सिंह, बहुजन समाज पार्टी के पंकज, भारतीय जनता पार्टी के संजय, जय जवान जय किसान पार्टी के अनिल कुमार, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के अंकुर, आदर्श जनता सेवा पार्टी के ईश्वर चंद सालवन, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के ईश्वर सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोके्रटिक) के किताब सिंह, आम आदमी पार्टी के कृष्ण, राष्टï्रीय गरीब दल के तिलक राज, शिवसेना के दिनेश शर्मा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नरेश कुमार, सामाजिक न्याय पार्टी के विक्की चिन्यालय तथा निर्दलीय में सारिका, अनुराधा भार्गव, जगदीश, दिनेश शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, बिशन सिंह तथा रामजी के नाम शामिल हैं।    

Monday, 22 April 2019

नशीला पदार्थ खिलाकर एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
कस्बे के बरसत गांव में एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर  नशीला पदार्थ खिलाकर एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। महिला ने तांत्रिक पर उसका अश्लील वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का भी आरोप लगाया है। पीडि़ता का आरोप है कि तांत्रिक ने उसका अश्लील वीडियों बनाया और वीडियों वायरल करने की धमकी देकर एक महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता ने पूरे घरौंडा पुलिस में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपित तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
पीडि़ता कई महीनों से सिर के दर्द की बीमारी से जुझ रही है। अपनी इसी बीमारी को लेकर वह डॉक्टर के पास दवाई लेने के लिए जाती थी। पीडि़ता की शिकायत के मुताबिक, एक दिन वह डॉक्टर के पास जा रही थी तो रास्ते में उसको तांत्रिक मिला। जब तांत्रिक को सिरदर्द की समस्या के बारे में बताया गया, तो तांत्रिक ने उसको उसके घर चलकर झाड़ फूंक करवाने के लिए कहा। महिला तांत्रिक के घर चली गई। पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि तांत्रिक उसको चोबारे में ले गया। जहां तांत्रिक ने उसको फूंक मारकर एक पानी का गिलास दिया और कहा कि इस पानी को पी लो, जो भी दर्द, ओपरी या भूत होगा वह ठीक हो जाएगा। पीडि़ता का आरोप है कि पानी में कोई नशीला पदार्थ था। जिसके बाद उसके नींद आई और वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में तांत्रिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। पीडि़त महिला ने शिकायत में बताया है कि तांत्रिक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। और इस वीडियो के नाम पर उसके साथ एक महीने तक जबरन बलात्कार करता रहा और किसी को इस बात के बारे में बताए जाने पर जान से मारने की धमकी भी देता रहा। तांत्रिक के बढ़ते शोषण का उसने विरोध किया तो उसकी अश्लील वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद पीडि़ता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, आईटी एक्ट, एससीएसी एक्ट, का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
वर्जन-
बरसत गांव की एक महिला ने तांत्रिक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही महिला ने अश्लील वीडियों वायरल करने का भी आरोप लगाया है। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित तांत्रिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-रामदत्त, डीएसपी घरौंडा।

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला,11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई नगन्य

सैंकड़ों महिला पुरूषों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर सरकार व पुलिस

प्रशासन के खिलाफ जोरदार किया प्रदर्शन
गांव में किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के लिए गांव
में घुसने नही देगें।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
        खंड के स्टौंडी गांव मे नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से ग्रामीणों का आक्रोश व गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पूर्व घोषित चेतावनी के अनुसार पुंडरी गांव के सैंकड़ों महिला पुरूषों ने एसडीएम कार्यालय काघेराव कर सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने एक बार फिर पुलिस पर इस मामले में लिपापोती करने का आरोपलगाया गया है। एसडीएम कार्यालय पहुंचें प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार कोसख्त लहजे में चेतावनी दी है कि उन्होंने चुनावों का बहिष्कार कर दिया हैलिहाजा उनके गांव में चुनाव से संबंधित कोई भी सामग्री ना भेजी जाए।आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम के नामतहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने दोहराया कि वे लोकसभा चुनावोंका बहिष्कार करेंगे। यदि फिर भी सोनिया को न्याय नहीं मिला तो ग्रामीणअपना चूल्हा चौका लेकर सडक़ों पर उतरेगें।
        पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को पुंडरी गांव के लोग सुबह हीगांव एकत्रित होना शुरू हो गए थे। जैसे ही महिला-पुरूषों की संख्यासैकड़ों में पहुंची तो लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों व अपने निजी वाहनोंके जरिये घरौंडा एसडीएम कार्यालय की ओर कूच कर दिया। ग्रामीणों में इसबात को लेकर गुस्सा था कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्रवाईनगन्य है। पुलिस ने मात्र खानापूर्ति करने के लिए मृतक सोनिया के पति वसास को गिरफ्तार किया है लेकिन सोनिया को मारने वाले सूत्रधार ननद व देवर है। उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।


         सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, पूर्व ओमप्रकाश, पंच हवा सिंह,कंवरभान, मनीराम, पूर्व सरपंच रामनरेश, रोहताश, रामनिवास शर्मा, महेंद्र,विनोद त्यागी, प्रमोद शर्मा, राकेश नम्बरदार, रविंद्र नम्बरदार व अन्य काकहना है कि बीती 11 अप्रैल को सोनिया का शव पंखें के फंदे में झुलता मिलाथा। दहेज की लालचियों ने सोनियों की हत्या की है। घटना के बाद ही ससुरालपक्ष के लोग मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत परमृतका के पति, ननद, सास व देवर पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू करदी थी। पुलिस मामले को लेकर लिपापोती करने में जुटी हुई है। पुलिस नेकेवल मात्र मृतका के पति व सास को ही गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपित ननदव देवर को पुलिस अभी तक भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्रवाई से गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
         ग्रामीणों का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुंडरीगांव में लगातार पंचायतों का दौर जारी था। जिसमें पुलिस को रविवार तक कासमय दिया गया था लेकिन पुलिस की ओर से उनकी चेतावनी को गंभीरता से नहींलिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहींहो जाती तब तक वे ना तो लोकसभा चुनावों में भागेदारी करेंगे और ना ही
गांव में किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के लिए गांवमें घुसने देगें। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने इस फैसले केसंदर्भ में प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप दिया है। यदि इसके बादभी प्रशासन इस मामले पर गंभीरता नहीं दिखाता है तो वे अपना चूल्हा चौकालेकर सडक़ों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
वर्जन-
        पुंडरी के ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेशमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन को जिला उपायुक्त केमाध्यम से सीएम ऑफिस में भिजवा दिया जाएगा।
-रमेश कुमार, तहसीलदार, घरौंडा

Friday, 19 April 2019

बस से पांचवीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण

बस से पांचवीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण 
लवीस को बस से उतारा और उसका अपहरण कर फरार हो गए। 
घरौंडा : 19 अप्रैल ,प्रवीण कौशिक
शहर की नई अनाज मंडी से एक निजी स्कूल की बस से पांचवीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर बच्चें का अपहरण होने की बात सामने आई है। पुलिस ने बच्चें के पिता के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 
नसीब बिहार कालोनी निवासी नंदनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका नौ वर्षीय पुत्र लवीस एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है। गुरूवार को दोपहर बाद लवीस स्कूल की बस में सवार होकर अपने घर वापिस लौट रहा था। स्कूल बस जैसे ही नई अनाज मंडी में पहुंची तो दो युवकों ने बस को रूकवा लिया और लवीस को बस से उतारा और उसका अपहरण कर फरार हो गए। नंदनी ने बस चालक से जब लवीस के बारे में पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगा। बाद में परिजन स्कूल प्रबंधकों के पास पहुंचें। नंदनी ने बताया कि उसका व उसके पति का पिछले काफी दिनों से झगड़ा चल रहा है और उसको शक था कि उसका पति उसके बेटे का अपहरण कर सकता है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस व स्कूल प्रबंधक को भी दी हुई है। पुलिस ने लवीश के पिता के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
वर्जन-
शहर की अनाज मंडी से प्राइवेट स्कूल की बस से नौ वर्षीय छात्र लवीस के अपहरण की शिकायत मिली है। बच्चें की मां नंदनी की शिकायत पर पति धीरज के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
-संदीप कुमार, थाना प्रभारी, घरौंडा। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...