10000

Saturday, 16 June 2018

कल्याण---टोल पर घरौंडा हल्के के लोगो का टोल माफ़ किया जाये या टोल को स्थानांतरित किया जाये


विधायक कल्याण ने टोल मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री की लिखा पत्र

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
घरौंडा विधायक व् हैफेड चेयरमैन हरविंद्र कल्याण ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़गरी को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि घरौंडा हल्का की जनता को मात्र 10 किलोमीटर की दुरी पर पानीपत टोल व 4 किलोमीटर करनाल की और बसताड़ा टोल पर टैक्स की दोहरी मार पड़ रही है। बसताड़ा टोल अब तक फ्री चल रहा था कि अब घरौंडा वासियों पर पास थोपा जा रहा है। घरौंडा का जिला करनाल होने के कारण दिन भर में कई बार लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए करनाल आना जाना पड़ता है। जिससे उन्हें बार बार टोल टैक्स देना पड़ेगा। अतः या तो टोल घरौंडा की जनता के लिए पहले की तरह फ्री किया जाये या इसे

यहां से स्थानांतरित किया जाये।।

Thursday, 14 June 2018

बसताड़ा टोल प्लाजा और टोल कम्पनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी


घरौंडा : 14 जून प्रवीण कौशिक
लोकल वाहन चालकों से टोल वसुलने के फरमान के खिलाफ समाजिक संगठनों ने आवाज मुखर कर दी हैं। लोकल वाहन चालकों के लिए टोल फ्री रहे इसके लिए विभिन्न समाजिक संगठन एकत्रित होकर बसताड़ा टोल प्लाजा और टोल कम्पनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। समाजिक संगठनों ने चेताया कि किसी भी कीमत पर लोकल वाहन चालकों का टोल लगने नही दिया जाएगा। 
गुरूवार को युवा बोलेगा मंच, शहीद मलखान सिंह क्रांतिकारी जागृति मंच व अन्य करीब आधा दर्जन समाजिक संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित होकर बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचें। जहां टोल कम्पनी के निर्णय के खिलाफ समाजिक संगठन के पदाधिकारियों व अन्य लोगों ने जोरदार नारेबाजी की। समाजिक संगठनों के विरोध के बाद टोल कम्पनी के डीजीएम संजय माथुर मौके पर पहुंचें और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन समाजिक संगठन अपनी मांग पर अडिग रहे। टोल कम्पनी के अधिकारी इस फैसले को जनहित में बता रहे हैं। लेकिन लोगों को टोल कम्पनी के अधिकारियों की यह बात गले नही उतर रही हैं, क्योंकि शहरवासियों को अपने छोटे-छोटे कार्यो के हर रोज करनाल जाना पड़ता हैं। ऐसे में टोल से मात्र कुछ किलोमीटर दूर बसे लोग क्यों टोल टैक्स दें। समाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र शर्मा, शेरू विग, प्रदीप गुप्ता, वेदप्रकाश सेठी, राजीव सैन, सुरेंद्र सिंगला, मुनीष गुप्ता, राजबीर शर्मा, रिंकू राणा, पार्षद विक्रमजीत चौहान, हरदीप सिंह, शक्ति राणा, रविंद्र्र सिंह, कुलदीप सिंह व अन्य का कहना है कि टोल कम्पनी ने 15 जून तक लोकल वाहन चालकों को टोल पास बनवाने के लिए फरमान जारी कर दिए हैं। जिसके बाद से शहरवासियों में टोल कम्पनी के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा हैं। टोल लगने के बाद से ही लोकल वाहन चालकों के लिए टोल फ्री रहा है, लेकिन अब साढ़े तीन साल बाद फिर से टोल कम्पनी ने लोकल वाहन चालकों के लिए फरमान जारी कर दिया हैं। 
हम क्यों दें पांच रुपए-
बसताड़ा टोल पर लोगों से बातचीत के दौरान डीजीएम संजय माथुर ने कहा कि यदि लोकल वाहन चालक आठ या दस लाख रुपए की गाड़ी चला रहे है। मेरे ख्याल से लगता नही कि पांच रुपए रोज का अगर आप दोगे तो उससे मुझको कोई फायदा होगा या फिर आपकों कोई नुकसान होगा। इतना सुनते ही समाजिक कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने कहा कि कैसे दे दे पांच रुपए। हम कुछ ही किलोमीटर पर बसे है क्या हमें अपने घर में आने-जाने के लिए भी टोल देना पड़ेगा। 
नो पॉजिटिव रिस्पोंस, आगामी रूपरेखा करेंगे तैयार-  
समाजिक संगठनों और टोल अधिकारियों के बीच टोल फ्री किए जाने की मांग को लेकर एक घंटे तक जिरहबाजी चलती रही। लेकिन टोल अधिकारियों की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नही मिला। समाजिक संगठनों ने टोल कम्पनी के डीजीएम को आस पास के गांवों व घरौंडावासियों के लिए टोल फ्री किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसकी एक-एक कॉपी परिवहन मंत्री, सांसद करनाल व घरौंडा विधायक को भी भेजी गई हैं। समाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि टोल अधिकारियों ने कोई स्पष्ट जवाब नही दिया हैं। टोल फ्री हो, इसको लेकर आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
वर्जन-
सरकार की तरफ से किसी भी लोकल वाहन चालक के लिए टोल फ्री का कोई प्रावधान नही हैं। 150 रुपए या 300 रुपए के मासिक पास से लोकल वाहन चालक आवागमन कर सकते हैं। फिर भी लोकल वाहन चालक जबरन लोकल आईडी दिखाकर निकल जाया करते थे। लोकल आईडी की एवज में वाहन चालकों ने हजारों की तादाद में फर्जी आईडी बनवा ली थी। जिससे टोल कम्पनी को चूना लग रहा था। 15 जून से कोई भी लोकल आईडी मान्य नही होगी।
-संजय माथुर, डीजीएम, टोल


कल्याण.....बसताड़ा टोल में पहले की तरह आवागमन जारी रहे, किसी भी व्यक्ति को टोल प्रशासन की तरफ से दिक्कत न आए

विधायक ने बसताड़ा टोल व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
करनाल 14 जून, प्रवीण कौशिक
घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर आने-जाने वाले वाहनों की व्यवस्था लगातार जारी रहे इसके लिए वीरवार को करनाल के पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में विधायक ने जिला प्रशासन व टोल के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की। 
विधायक ने बैठक में अधिकारियों को कहा कि बसताड़ा टोल में पहले की तरह आवागमन जारी रहे, किसी भी व्यक्ति को टोल प्रशासन की तरफ से दिक्कत न आए इसकी व्यवस्था की जाए और सोमा कंपनी की ओर से अभी तक जो अधूरे कार्य पड़े हैं उनको पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोमा कंपनी द्वारा अभी तक पक्के पूल के पास 6 लाईन रोड तथा कईं फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य अधूरा है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत आ रही है। 
विधायक ने बैठक में कहा कि बसताड़ा टोल जिला मुख्यालय करनाल व उप-मंडल घरौंडा के बीच में पड़ता है, लोगों को अपने कार्य के लिए जिला मुख्यालय व उप-मंडल कार्यालय पर आना-जाना पड़ता है, लोगों के बीच में टोल पार करने की बाधा न आए इसकी विशेष व्यवस्था की जाए। विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि मेरी प्राथमिकता केवल यह है कि घरौंडा क्षेत्र के लोगों को हर प्रकार से सुविधा मिले, किसी प्रकार की उन्हें दिक्कत न हो, इन सब कार्य को मद्देनजर अधिकारियों को व्यवस्था बनानी होगी। इस बैठक में उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भौरिया व टोल के डीजीएम संजय माथुर मौजूद थे।

Wednesday, 13 June 2018

मेडिकल विश्वविद्यालय कुटेल में फीजियोथैरेपी व नर्सिंग की कक्षाएं होंगी सितम्बर माह से आरंभ: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज


मेडिकल विश्वविद्यालय का रास्ता जुड़ेगा जीटी रोड से, मेडिकल विश्वविद्यालय में होंगी सभी मूलभूत सुविधाएं, मेडिकल विश्वविद्यालय विकसित होने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ रोजगार के अवसर होंगे उपलब्ध



घरौंडा, करनाल 13 जून, प्रवीण कौशिक
 स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रथम चरण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मेडिकल विश्वविद्यालय कुटेल में सितम्बर 2018 तक फीजियोथैरेपी व नर्सिंग की कक्षाएं आरंभ होंगी तथा मेडिकल विश्वविद्यालय में बच्चों की सुविधा के लिए शीघ्र ही हॉस्टल, मेडिकल विश्वविद्यालय की चार दीवारी तथा जीटी रोड तक का रास्ता बनाया जाएगा। इस मेडिकल विश्वविद्यालय में अन्य संस्थानों से बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। 
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बुधवार को कुटेल गांव में बन रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए आए थे। उन्होंने मेडिकल विश्वविद्यालय में बनाए जा रहे फीजियोथैरेपी व नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य की विस्तार से जानकारी ली। इस कॉलेज का निर्माण कार्य एचपीएल (हिन्दुस्तान प्रैफेब लिमिटेड) द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के इंजीनियर ऋषभ दुबे ने बताया कि फीजियोथैरेपी व नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य जोरों पर है, आने वाले 15 दिनों में बिल्डिंग का स्ट्रैक्चर खड़ा कर दिया जाएगा और संभवत: सितम्बर 2018 तक इन दोनों बिल्डिंगों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
मंत्री ने कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते इस कार्य को पूरा किया जाए ताकि सितम्बर तक कक्षाएं लगाई जा सकें। मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि इस मेडिकल विश्वविद्यालय के बनने से कुटेल गांव का सम्मान बढ़ा है, इस क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। 
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल विश्वविद्यालय कुटेल गांव के साथ-साथ इस क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दी गई एक बड़ी सौगात है। इस मेडिकल विश्वविद्यालय के बनने से आसपास के क्षेत्र ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी हरियाणा सहित कईं प्रदेशों के लोगों को लाभ मिलेगा और बच्चों को मेडिकल शिक्षा सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे मेडिकल विश्वविद्यालय विकसित होगा तो इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे। 
इस मौके पर एसडीएम घरौंडा इमरान रजा, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के कार्यकारी निदेशक डॉ. हिमांशु मदान, सीएमओ डॉ. अश्विनी आहूजा, डॉ. पीयूष शर्मा, अधीक्षक सुमेर सैनी, एचपीएल कंपनी के निदेशक ऋषभ दुबे, कुटेल के सरपंच संदीप कल्याण, बसताड़ा के सरपंच मेवा सिंह टूर्ण, मंडल अध्यक्ष गुलाब कश्यप व रविन्द्र त्यागी, शुगर मिल के निदेशक पवन कल्याण, मार्किट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
बॉक्स: फीजियोथैरेपी व नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग पर खर्च होंगे 200 करोड़ : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पहले चरण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल विश्वविद्यालय में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से फीजियोथैरेपी व नर्सिंग कक्षाओं के लिए बिल्डिंग बनाई जा रही है। यह बिल्डिंग निर्धारित समय से पहले बनकर तैयार हो जाएगी और सितम्बर में कक्षाएं लगनी आरंभ होंगी।
बॉक्स: मेडिकल विश्वविद्यालय की बिल्डिंग बनाई जा रही है आधुनिक तरीके से : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल विश्वविद्यालय आधुनिक तरीके से बनाई जा रही है। इस बिल्डिंग का स्ट्रैक्चर दूसरी जगह तैयार हो रहा है और उसे यहां लाकर खड़ा किया जाएगा जिससे कम समय में ही बिल्डिंग तैयार हो सकेगी। 
बॉक्स: मेडिकल विश्वविद्यालय के रास्ते को जोड़ा जाएगा जीटी रोड तक : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जीटी रोड से मेडिकल विश्वविद्यालय तक चौड़ा रास्ता बनाया जाएगा इसके लिए 70 प्रतिशत किसानों ने हां कर दी है और शीघ्र इस नेक कार्य के लिए सभी को मना लिया जाएगा। रास्ता बनने से मेडिकल विश्वविद्यालय में आने-जाने वाले को दिक्कत नहीं होगी।
बॉक्स: मेडिकल विश्वविद्यालय के लिए घरौंडा के विधायक व कुटेल के लोगों का अहम योगदान : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंडित दीनदयाल मेडिकल विश्वविद्यालय कुटेल गांव की जमीन पर बन रहा है, इसमें कुटेल गांव की पंचायत के साथ-साथ घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण का विशेष योगदान है। इस विश्वविद्यालय के बनने से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और स्वास्थ्य सुविधाएं भी।
बॉक्स: प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को शीघ्र किया जाएगा दूर, होगी नई भर्ती : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि हरियाणा में पहली बार हुआ है कि 525 डॉक्टरों की भर्ती में से 523 ने ज्वाईन किया हो। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए 350 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।
बॉक्स: अगले पांच साल भी भाजपा के, मनोहर होंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री, कांग्रेस गुटों का दल कोई जनाधार नहीं : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों के जवाब में कहा कि अगले पांच साल भी प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी और मनोहर लाल प्रदेश  के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अलग-अलग दलों में बटी है, उनका प्रदेश में कोई जनाधार नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपनी रथ यात्रा अपनी पार्टी के प्रतिद्वंदियों के डर से सांस ले-ले कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैं तो जमीनी राजनीति करता हूं और बीजेपी भी कभी दिखावे का काम नहीं करती बल्कि विकास कार्यों को करवाने में विश्वास रखती है।
बॉक्स: प्रदेश में खिलाडिय़ों के सम्मान के लिए बनाया जा रहा है खेल नीति को प्रभावी : मंत्री अनिल विज
मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों के प्रश्रों के उत्तर में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के हित में कईं फैंसले लिए हैं और ऐसे कईं नियमों को सरकार ने लागू किया है जिससे प्रदेश के खिलाडिय़ों का सम्मान बढ़ा है, इसके अलावा प्रदेश में खेल नीति को भी प्रभावी बनाया जा रहा है।

Tuesday, 12 June 2018

कम्युनिटी हाल घरौंडा में अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योग प्रोटोकॉल अभ्यास

 करनाल 12 जून, प्रवीण कौशिक                   
 एसडीएम घरौंडा इमरान रजा के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूृरे जोरो पर हैं। घरौंडा अनाज मंडी स्थित सामुदायिक केन्द्र में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

बता दें 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस खण्ड स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में घरौंडा की अनाज मंडी में मनाया जाएगा, इससे पहले एसडीएम ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 10 से 12 जून तक अनाज मंडी घरौंडा स्थित सामुदायिक केन्द्र पर अधिकारी व कर्मचारी का अभ्यास करवाया। प्रोटोकॉल आकस्मिक अभ्यास के तीसरे दिन मंगलवार को अनाज मंडी स्थित सामुदायिक केन्द्र में अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रोटोकॉल अभ्यास किए।
एसडीएम ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए स्कूलों में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जा रहा है। 19 जून को फाईनल रिहर्सल की जाएगी और 21 जून को प्रात: 7 बजे से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। 

टोल वसूले जाने के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी लोग लामबंद हुए।


घरौंडा: 11 जून , प्रवीण कौशिक
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसताड़ा टोल प्लाजा द्वारा लोकल वाहन चालकों से टोल वसूले जाने के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी लोग लामबंद हो गए हैं। टोल प्लाजा के इस फरमान के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी पोस्ट के जरिये शासन व प्रशासन तक अपनी बात पहुंचा रहे है और साथ ही लोगों को टोल के इस फरमान के खिलाफ एकजुट भी करने में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर सामाजिक संस्था अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं मिडिया संगठन,घरौंडा दर्पण ने विधायक हरविंद्र कल्याण के नाम पत्र लिखा है और टोल के इस निर्णय को रद्द करवाने की मांग की हैं। 
बसताड़ा टोल प्लाजा पर लोकल वाहन चालक पिछले करीब साढ़े तीन साल से निशुल्क आवागमन कर रहे हैं। लेकिन अचानक ही टोल प्लाजा कम्पनी ने 15 जून तक लोकल वाहन चालकों को टोल पास बनवाने के लिए फरमान जारी कर दिया हैं। इस फरमान के बाद शहरवासियों में लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा हैं। जिसको लेकर रविवार की दोपहर को भी समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने टोल के खिलाफ आवाज बुलंद की थी और चेताया था कि किसी भी कीमत पर लोकल वाहन चालकों का टोल नही लगने दिया जाएगा। यदि टोल कम्पनी ने अपना फैसला नही लिया तो उग्र प्रदर्शन करने से भी पीछे नही हटेंगे।

Monday, 11 June 2018

ददलाना गांव के सरपंच पर फायर किये।

घरौंडा : 11 जून प्रवीण कौशिक
ददलाना ग्राम पंचायत की 49 एकड़ भूमि पर कब्जा करने आए गगसीना गांव के लोगों ने ददलाना गांव के सरपंच पर फायर
कर दिया। सरपंच पर फायर किए जाने की सूचना मिलते ही घरौंडा व मुनक पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन तब तक भूमि पर कब्जा करने आए सभी लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ददलाना गांव के सरपंच दीपक कुमार की शिकायत पर छह व्यक्तियों को नामजद करते हुए 100-150 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी हैं। 
ददलाना गांव के सरपंच दीपक कुमार ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत की 49 एकड़ भूमि डेरा कापड़ों के पास हैं। जो हर साल ठेके पर बोली करवाकर छोड़ी जाती हैं। इस बार यह जमीन मेजर पुत्र अवतार सिंह ने बोली पर ली। मेजर सिंह दोपहर करीब 12 बजे खेतों में गया तो वहां 100-150 आदमी ट्रैक्टर समेत घुसे हुए थे। यह देख उसने मुझे फोन किया। मैं स्वयं गांव से संजय, रणबीर, भूपेंद्र, के साथ मौके पर पहुंचा। वहां हमने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया तो इन लोगों ने धान की पौध में ट्रैक्टर घुसा कर सारी पौध बर्बाद कर दी। जब हमने रोकने का प्रयास किया तो एक युवक ने हमारी तरफ बंदूक तान दी और फायर कर दिया। उन सभी लोगों के हाथों में लाठी, डंडे, गंडासी व अन्य हथियार थे। पुलिस ने सरपंच के ब्यान पर कर्मसिंह, धर्मसिंह, बलविंद्र, जसबीर, महावीर व कन्नू को नामजद करते हुए 100-150 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 
जान से मारने की दी धमकी-
ददलाना गांव के सरपंच दीपक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि भूमि पर कब्जा करने आए लोगों ने हथियारों के साथ फायर करते हुए उन्हें धमकी दी कि इस जमीन में दोबारा घुसे तो जान से मार देंगे और हमारा रास्ता रोकने लगे। सरपंच ने बताया कि उन्होंने तुरंत घरौंडा पुलिस व एसपी करनाल को फोन किया, लेकिन प्रशासन के मौके पर पहुंचनें से पहले ही ये लोग वहां से हवा में फायर करते हुए फरार हो गए। 
वर्जन-
ददलाना गांव के सरपंच दीपक कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं। अभी कोई आरोपी गिरफ्तार नही हो सका हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
-मनोज कुमार, एसएचओ, घरौंडा। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...