10000

Friday, 30 March 2018

राजनीतिक दल राष्ट्रहित की बजाय अपने फायदे के लिए कार्य करते है- सांसद डीपी वत्स


नवनियुक्त राज्यसभा सांसद डीपी वत्स का घरौंडा मे स्वागत
घरौंडा: प्रवीण कोैशिक
नवनियुक्त राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजनीतिक दल राष्ट्रहित की बजाय अपने फायदे के लिए कार्य करते है। उन्होंने कहा कि जब वर्ष 1971 में भारत ने पाकिस्तान को पराजित किया था तब संसद में अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी को चंडी कहकर सम्बोधित किया था। 
राज्यसभा सांसद शुक्रवार को घरौंडा में बीजेपी कार्यकर्ता के आवास पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। यहां पहुंचनें पर  ओमप्रकाश, विनोद कुमार चोचड़ा, प्रवीन कुमार, ओंकार शर्मा, रमेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, लवप्रीत शर्मा व अन्य ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।                                              

डीपी वत्स ने कहा कि क्षेत्रवाद और जातिवाद के कारण कुछ काबिल नेता चुनाव हार जाते है, लेकिन सरकार चलाने के लिए योग्य लोगों को शामिल करने के लिए अपर हाउस में भेजा जाता है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद राजकुमार सैनी द्वारा बार-बार राज्यसभा को खत्म करने की मांग को उनका निजी विचार बताया है और कहा कि राजकुमार सैनी राज्यसभा को लेकर क्या सोचते है यह उनका निजी विचार है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर प्रजा का विश्वास कम हो गया है। समाज की जो सेंटीमेंट है उनका ख्याल न रखकर इंडीव्यूजवल पर ज्यादा जोर दे दिया गया है। आप जंगल में नही सोसाइटी में रह रहे है। इसलिए कुछ त्याग समाज के रीति रिवाजों के अनुसार भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कायदे कानून सभी की भलाई के लिए बनाए गए है। उनका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। यदि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ठीक तरह से पढ़ा जाए तो उसमें दिया गया है कि यदि कोई अपराधिक गतिविधि करता है तो उस पर एक्शन लिया जाना चाहिए। 

Thursday, 29 March 2018

आरपीआईआईटी कॉलेज के लेक्चररों को चार माह से वेतन नही मिला

PARVEEN KAUSHIK

*घरौंडा : 29 मार्च*

* बसताड़ा स्थित आरपीआईआईटी कॉलेज के लेक्चररों को पिछले चार माह से वेतन नही मिला है। वेतन न मिलने से नाराज लेक्चररों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर कॉलेज के गेट पर एकत्रित होकर जमकर बवाल काटा। लेक्चररों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन 
लेक्चररों का शोषण करने के साथ-साथ वेतन नही दे रहा है। जिसके कारण उनका बजट बिल्कुल बिगड़ गया है और उनके परिवार भूखे मरने की कगार पर है। कक्षाओं में पढ़ाई बाधित होने पर छात्रों ने भी लेक्चररों का समर्थन करते गेट पर आकर कॉलेज

प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।  बसताड़ा स्थित टेक्निकल व मेडिकल कॉलेज में कार्यरत अनुदेशकों और लेक्चरर ने बीते एक सप्ताह से कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा है। गुरुवार को मेनेजमेंट का विरोध करते हुए सभी अध्यापक व कर्मचारी कॉलेज के मेन गेट पर एकत्रित हुए और स्ट्राइक की घोषणा कर दी। लेक्चरर की स्ट्राइक से कॉलेज प्रबन्धन में हड़कम्प मच गया। लेक्चरर कपिल मोगा, मुकेश मान, अंकुश शर्मा, पवन राणा, रवि गुप्ता, समर राणा, रविंद्र बिष्ट, राहुल, राजेश, महिमा, रेखा, दीपिका व अन्य का आरोप है कि चार महीनों से किसी भी कर्मचारी को सेलरी नहीं दी जा रही। जिसको लेकर वे कई बार कॉलेज प्रशासन से सैलरी देने की मांग कर चुके है लेकिन हर बार उन्हें मात्र आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है। मैनेजमेंट के अधिकारियो ने स्टाफ को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे सैलरी दिए जाने की मांग पर अड़े रहे। विरोध कर रहे स्टाफ ने ऐलान किया कि जब तक उन्हें बकाया पैसा नहीं दिया जाता, वे
कक्षाओं में नहीं जाएंगे। *
*छात्रों के समर्थन से बढ़ा हंगामा-*
* कॉलेज में चल रहा हंगामा उस समय और अधिक बढ़ गया, जब कॉलेज के छात्र अध्यापकों के समर्थन में उतर आए। भड़के छात्रों ने कोलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि अध्यापकों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर रखा, जिसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन छात्रों से पूरी फीस वसूलता है, लेकिन उनकी शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। ट्रांसपोर्ट के नाम पर छात्रों से 24 हजार की रकम ली गई, बावजूद इसके उन्हें बस सुविधा नहीं मिल रही। कॉलेज परिसर में कई घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार मैनेजमेंट बोर्ड ने लेक्चरर व स्टाफ कर्मचारियों को मनाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि आज ही बकाया सैलरी के चैक सभी अध्यापकों व स्टाफ को दे दिए जाएगें। चैक दिए जाने के आश्वासन के बाद सभी लेक्चरर वापस कक्षाओं में लौट गए। *
*बॉक्स-*
*पिछले साल के काट दिए चैक-*
* कॉलेज लेक्चररों का कहना है कि वे कॉलेज प्रबंधन के इस आश्वासन पर कक्षाओं में लौट गए थे कि उन्हें आज ही उन्हें दो माह के वेतन के चैक दे दिए जाएंगे। लेकिन कॉलेज प्रबंधन द्वारा जान-बूझकर सभी चैक 2017 की तारीख में काट दिए है।
जिससे लगता है कि कॉलेज प्रबंधन उनकी सेलरी नही देना चाहता है और जान-बूझकर शरारत कर रहा है। *
*वर्जन-*
* मार्च महीनें में क्लोजिंग चल रही है। जिस वजह से इस महीनें में लेन-देन को लेकर कुछ दिक्कत आई है। कॉलेज लेक्चरर व स्टाफ का जो भी बकाया है, उसके चैक आज दे दिए जाएंगे। सभी लेक्चरर वापिस कक्षाओं में लौट गए है। *
*-आर.के. गौड़, डीन, आरपीआईआईटी, बसताड़ा *


Tuesday, 27 March 2018

12 हजार 100 रूपये दिए जाने थे,सिर्फ 8,100 रूपये ही दिए जाते है,


*घरौंडा : 27 मार्च- PARVEEN KAUSHIK 

* सरकार भले ही स्वच्छता अभियान के तहत बेरोजगारों को रोजगार दे रही है लेकिन ठेकेदार व अधिकारी कर्मचारियों का शोषण करने से बाज नही आ रही है। सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार पर पूरी तनख्वाह न देने के गंभीर आरोप लगाए गए है।
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उनके वेतन से लगभग चार हजार रुपए तक की बेवजह कटौती की जा रही है। नपा अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद प्रशासन मौन है। *
*    स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को स्थान दिलाने के लिए नगरपालिका ने शहर की सफाई व्यवस्था पर लाखो रूपये खर्च किए है। लेकिन नगरपालिका के सफाई ठेकेदार ने ही स्वच्छता अभियान पर घोटाले का कीचड़
उछाल दिया है। सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी तनख्वाह में धांधली करके ठेकेदार अब तक लाखों रूपये डकार चुका है। दरअसल सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए नपा प्रशासन ने डीसी रेट पर ठेकेदार के माध्यम से 40 सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया था। नियमों के मुताबिक एक सफाईकर्मी को प्रतिमाह 12 हजार 100 रूपये दिए जाने थे। ठेकेदार ने उसके अधीन काम कर रहे किसी भी कर्मचारी को पूरा वेतन नहीं दिया। सफाई कर्मियों का आरोप है कि उन्हें हर महीने सिर्फ 8,100 रूपये ही दिए जाते है, उनकी सैलरी के चार हजार रूपये ठेकदार हड़प कर जाता है। ठेकेदार पर लगे आरोपों के अनुसार नपा ठेके में हर महीने करीब डेढ़ लाख का घोटाला किया जा रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि कई महीनों से उनका पीएफ भी जमा नहीं किया जा रहा। डीसी रेट हासिल करने के लिए सफाईकर्मी कई बार अधिकारियों को शिकायत कर चुके है। इतना ही नहीं उनके साथ हो रही इस धांधली के खिलाफ कर्मचारी रोष मार्च भी निकाल चुके है, बावजूद इसके ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं गई। नगरपालिका में सरेआम हो रहे लाखों के इस घोटाले पर प्रशासन की चुप्पी कई तरह के सवाल खड़ी करती है।  *
*-देवेंद्र नरवाल, सचिव, नपा घरौंडा*-
* कर्मचारी ठेकेदार के अधीन है और सरकार ठेकेदार को डीसी रेट के अनुसार पूरा भुगतान करती है। दिसंबर माह पता चला था कि ठेकेदार कर्मचारियों की पूरी पेमेंट नही कर रहा है। ठेकेदार को पूरी पेमेंट कर्मचारियों के खाते में जमा करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था और दिसंबर माह के बाद ठेकेदार की पेमेंट रोक लीगई है। *


Monday, 26 March 2018

आर्य समाज ने सदैव समाज में सदगुणों को ग्रहण करने की शिक्षा दी है: राणा

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आर्य समाज के एक कार्यक्रम मे गत सांय भाजपा के जिलाध्यक्ष करनाल किसान सैल सतीश राणा ने शिरक्त की । इस मोके पर राणा ने कहा कि आर्य समाज ने देश की आजादी से लेकर सामाजिक विषय पर समाज को दिशा देने का काम किया है। वैदिक संस्कृति ने भारत को विश्व में विशेष पहचान दिलाई है । आज पूरे विश्व में जब प्रतिस्पर्धा के कारण मानवता पर खतरा बना हुआ है, ऐसे में यह संस्कृति पूरे विश्व को मानवता का संदेश देती है। 
इस मौके पर सुभाष आर्य,रमेश राणा, रिंकू राणा, सुभाष राणा, जगदेव आर्य,रजनी चुघ,अंकित जैन,तरसेम राणा व अन्य मौजूद रहे। 


 जिलाध्यक्ष राणा ने कहा कि आर्य समाज ने सदैव समाज में सदगुणो को ग्रहण करने की शिक्षा दी है। रूढिवादिता और अन्धविश्वास की विचार धारा से ऊपर उठते हुए मानव का पथ प्रर्दशक बनने का कार्य भी आर्य समाज ने बाखूबी किया है। हरियाणा सरकार भी इस प्रकार के विचारों क ो आगे बढा रही है और महापुरूषो की जयन्ती सरकारी स्तर पर मनाकर हरियाणावासियों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही सदविचारों का प्रचार करने वाली सस्ंथाओं का भी सहयोग कर रही है 

दो बार प्रधान रह चुके गोयल तीसरी बार बने मंडी के प्रधान

168 मतों से की जीत हासिल
घरौंडा : 26 मार्च, प्रवीण कौशिक


घरौंडा मंडी के कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान पद के लिए सहमति नही हो पाई। जिस कारण मंडी प्रधान पद के लिए नई अनाज मंडी स्थित सामुुुदायिक केंद्र में वोटिंग कराई गई। जिसमें पूर्व प्रधान रामलाल गोयल ने अपने प्रतिद्वंदी सुभाष काजल को 168 वोटों से हराया। उनके एसोसिएशन का प्रधान बनने पर मंडी व्यापारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। नवनियुक्त प्रधान गोयल ने मंडी में डोर टू डोर जाकर व्यापारियों का आभार जताया।
कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए कई दिन से गहमागहमी चल रही थी और सर्वस मति से प्रधान बनाने की कोशिश की गई, लेकिन सहमति नही हो पाई। सोमवार को सुबह लगभग नौ बजे सामुदायिक केंद्र में कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान पद चुनाव के लिए प्रकिया शुरू हो गई। जिसमें चुनाव अधिकारी लाला सोहनलाल गुप्ता, सुबे ङ्क्षसंह, नैनपाल राणा तथा विनोद गोयल को बनाया गया। चुनाव लगभग ढाई बजे तक चला। चुनाव मैदान में पूर्व प्रधान रामलाल गोयल व सुभाष काजल थे। मंडी में 312 व्यापारियों की वोट है, लेकिन 311 वोट पोल हुई। जिसमें दो वोट रिजेक्ट हो गई। पूर्व प्रधान गोयल को  238 वोट, जबकि सुभाष काजल को 71 मत मिले। जिससे रामलाल गोयल ने अपने प्रतिद्वंदी को 168 वोट से हराया। 
चुनाव अधिकारी सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि सोमवार को कच्चा आढ़ती एसोसिएशन का चुनाव के लिए वोटिंग कराई गई। जिसमें रामलाल गोयल 238 वोट मिले। उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिप्रिय रहा, जबकि चुनाव प्रक्रिया में पुलिस बल तैनात रहा।
नवनियुक्त प्रधान रामलाल गोयल ने व्यापारियों ने जो जिम्मेवारी सौपी है, उसको निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी की जो भी समस्या होगी, सभी व्यापारी मिलजुल कर निपटाएंगे। व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी।
करेंगे ई-ट्रेडिग का विरोध-
नवनियुक्त प्रधान रामलाल गोयल ने सरकार मंडी को ई-टेड्रिग करती है, तो उसका सभी व्यापारी एकजुट होकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के जो फैसले व्यापारियों के हित में होंगे, उनको लागू करेंगे, अगर कोई भी फैसला व्यापारी विरोधी होगा, उसे सहन नहीं करेंगे।


Saturday, 24 March 2018

अंधे उपभोक्ता को नही मिल रहा राशन, मांगने पर कहा जाता है जो करना है कर ले


घरौंडा: प्रवीण कौशिक

सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड  धारकों को सरसों को तेल, चीनी व गेंहू कम मूल्य पर

ऐसा ही मामला ख्ंाड के गंांव चौरा मे देखने को मिला। जहां एक अंधे राशन उपभोक्ता को राशन का पूरा सामान न देकर उसे प्रताडित किया गया है। 
गांव चौरा के एक अधेड उम्रदराज नेत्रहीन व्यक्ति राजा राम ने खाद्य आपुर्ति विभाग के घरौंडा कार्यालय मे डिपो होल्डर की शिकायत  करने के बाद बताया कि उसका डिपो होल्डा पांच छ: महीने से मात्र उसे 10 किलो गेंहू दे रहा है। ना तो चीनी ओर ना ही तेल दे रहा है। मांगने पर धमकाता है जो करना है कर ले ये ही मिलेगा। मशीन पर अंगुठा लगवाने के बाद मांगने पर कम्युटराईजड पर्ची की बजाय हाथ से लिखी पर्ची थमा दी जो किसी ओर ने लिखी है बेचारा नेत्रहीन उसे ही सही पर्ची समझ कर विभाग के कार्यालय पहुंचा। ओर अधिकारीयों को दिखाई। उसके साथ आये उसके पुत्र सुनील का भी कहना है कि उन्हे कई महीनों से पूरा राशन नही मिल रहा है। पर्ची पर हाथ से तेल व चीनी भी लिख दी जो उसे मिली ही नही। राजा राम ने लिखित मे शिकायत अधिकारी को की । 
अधिकारी यशबीर ने बताया कि मामला चौरा से आया है कि उपभोक्ता को डिपो होल्डर राशन पूरा नही दे रहा है। हाथ से लिखी पर्ची गलत है । जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 
फोटो: आपबीती बताता रहा चौरा का नेत्रहीन राशन उपभोक्ता राजा राम। --प्रवीण



अलीपुर खालसा में शराब पीने से मना करने पर शरारती तत्वों द्वारा दुकानदार की धुनाई ।

दुकानदार को कार में डालकर ले जाने का प्रयास
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
खंड के गांव अलीपुर खालसा में एक दुकानदार ने शराब पीने से मना किया तो गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने उसकी बुरी तरह से धुनाई कर दी। दुकानदार किसी तरह अपनी जान बचा कर भागा । इतना ही नहीं बदमाशो ने उसका पीछा किया और सरकारी स्कूल में दोबारा हमला कर दिया । ग्रामीणों के मौके पर पहुचने के कारण आरोपी अपनी स्विफ्ट कार में बैठ कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
चाय की दूकान अलीपुर खालसा गांव में चलाने वाले युवक महमूद की दुकान पर गांव के ही कुछ युवक आए और शराब पीने के लिए गिलास मांगा। महमूद ने युवकों को गिलास देने से इंकार करते हुए दुकान में शराब पीने से मना कर दिया। उस वक्त तो युवक वापस लौट गए लेकिन अगली सुबह करीब आधा दर्जन युवक स्वि ट कार में सवार होकर महमूद की दूकान पर आए और उस पर हमला बोल दिया। अपनी जान बचाने के लिए महमूद दुकान छोडक़र गांव के सरकारी स्कूल में घुस गया। महमूद का पीछा करते हुए युवकों ने स्कूल में घुसकर महमूद को लाठी डंडो से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने जबरन महमूद को कार में डालकर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों आ जाने से हमलावर कार सहित फरार हो गए। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी। महमूद को घायल अवस्था में सीएचसी घरौंडा लाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कल्पना चावला मेडिकल कोलेज में रेफर कर दिया गया।
 वहीं दूसरी ओर इस गुंडागर्दी से आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष थाने में पहुचें और आरोपियों की जल्द गिर ़तारी की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दिनदिहाड़े वारदात हो रही है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में आरोपियों को जल्द गिर तार नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करेंगे। मौके पर पहुंची ने पूरी घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे। 
एएसआई राजेन्द्र सिंह के मुताबिक अलीपुर गांव निवासी योगेन्द्र व पांच छह अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 



मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...