10000

Tuesday, 30 January 2018

प्राइवेट स्कूल संघ ने 30 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाते हुए घरौंडा ब्लाक के स्कूल रहे बंद


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
घरौंडा ब्लॉक प्राइवेट स्कूल संघ ने 30 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाते हुए स्कूलों को पूरी तरह से बंद रखा और यमुना्नगर में प्राचार्य की गोली

 
मारकर हत्या करने की घटना पर दुख प्रकट किया और मामले में उचित कार्रवाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।                                        इस मौके पर उमेश चुघ, सोमपाल राणा, सुखबीर संधू, आदित्य बंसल, डॉ. बृजपाल, सतपाल, विक्रांत, हरपाल संधू, समनदीप कल्याण, जयपाल, आदर्श सेठी, कुलदीप व अन्य मौजूद रहे।
मंगलवार को जीटी रोड स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित घरौंडा ब्लॉक प्राइवेट स्कूल संघ की बैठक में स्कूल संचालकों ने 20 जनवरी को यमुनानगर में छात्र द्वारा अपने ही स्कूल की प्रिंसिपल को गोली मारकर हत्या करने की वारदात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और प्रिंसिपल के लिए दो मिनट का मौन रखा।   बैठक के बाद स्कूल संचालकों का एक प्रतिनिधि मंडल उपमंडलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और प्रशासन से इस घटना में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही प्रशासन से अनुरोध किया गया कि अगर स्कूल प्रांगण में कोई अनैतिक कार्य होता है तो उसके लिए स्कूल संस्थापक को प्रताडि़त न किया जाए। बल्कि मुद्दे की गहनता से जांच करते हुए गुनाहगार को सजा दी जाए। क्योंकि एक संस्थापक स्कूल में एक मोमबती की तरह होता है। जो कि खुद जलकर प्रांगण को रोशनी प्रदान करता है। मीटिंग के बाद संघ का एक दल एसडीएम मो. इमरान रजा से जाकर मिला और उनको अपना ज्ञापन सौंपा और विनती की कि प्रशासन अपनी जि मेदारी समझते हुए उनका पूर्ण रूप से सहयोग करें। 


Monday, 29 January 2018

गांव बरसत स्थित कैनरा बैंक शाखा में सेंधमारी

घरौंडा : 29 जनवरी,प्रवीण कौशिक

 गांव बरसत स्थित कैनरा बैंक शाखा में सेंध लगाकर घुसे शातिर चोर ने लोहे की रॉड से स्ट्रांग रूम को तोडऩे का प्रयास किया। हालांकि चोर कैश निकालने में कामयाब नही हो सका। लेकिन पूरी वारदात ने बैंक प्रबंधकों के होश उड़ा दिए है। पूरी घटना बंैक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। बैंक प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। 
बरसत गाँव में स्थित कैनरा बैंक की शाखा को एक बार फिर बदमाशों ने निशाना बनाया है। बीती देर रात एक अज्ञात चोर बैंक का रोशनदान तोड़कर अंदर दाखिल हो गया। चोर ने लोहे की रॉड की मदद से बैंक के स्ट्रांग रूम को तोडऩे के प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सका।  इसके बाद चोर ने बैंक में रखी अलमारियों को खंगाला शुरू कर दिया, लेकिन उसके हाथ कुछ नही लग सका। करीब दस मिनट तक चोर ने बैंक परिसर से चोरी की कोशिश की। चोरी करने में नाकाम चोर रोशनदान के रास्ते से ही फरार हो गया। केनरा बैंक में यह घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो चुकी है। जब सुबह बैंक अधिकारी व कर्मचारी बैंक पहुंचें तो समान ईधर-उधर बिखरा देख कर हैरान रह गए। बैंक प्रबंधक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घरौंडा पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।  
नही बजा बैंक का सुरक्षा अलार्म- 
चोरी की इस घटना में बैंक प्रबन्धन की बड़ी खामी उजागर हुई है। चोर बैंक परिसर में ताले तोड़ता रहा, लेकिन बैंक में सुरक्षा के लिए लगाया गया अलार्म सिस्टम बनी बजा। सुरक्षा के मद्देनजर बैंक में परिसर में लगाईं गई पुलिस व आपातसेवाओं के नम्बरों की सूची पूरी तरह से गलत लगाईं गई है। इस सूची में अंकित फोन नम्बर सही नहीं है। ऐसे गलत नम्बरों के माध्यम से कर्मचारी अपने अधिकारियों को किस तरह से पहुंचा सकते है। बैंक में हुई घटना के बारे में पूछने पर लेटलतीफ बैंक मैनेजर पवन कुमार के पास कोई जवाब नहीं था। 
वर्जन-
देखेंगे, अलार्म क्यू नही बजा, क्या टैक्निकल फॉल्ट, पुलिसस को मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। -पवन कुमार, शाखा प्रबंधक
वर्जन-
केनरा बैंक में चोर ने सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया था। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की छानबीन की जा रही है। मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 
-हरजिंद्र सिंह, थाना प्रभारी घरौंडा। 
फोटो केप्शन-गांव केनरा बैंक में सीसीटीवी फुटेज देखती पुलिस, बैंक में लगी गलत नम्बरों की सूची दिखाता कर्मचारी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर तथा तोडा गया रोशनदान

Sunday, 28 January 2018

2019 मे केन्द्र व प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनेगी। : मेहता


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता से हुई एक विशेष मुलाकात मे बताया कि 15 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जींद में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। रैली में पूरे प्रदेश से बीजेपी कार्यकर्ता बाईकों पर जींद में पहुंचेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष भी स्वयं बाइक पर रैली में आएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और रैली भी सबसे बड़ी होनी चाहिए। क्योंकि जींद की रैली से 2019 के चुनाव की बिगुल बज जाएगा।
मेहता ने कहा कि 2019 मे केन्द्र   व प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनेगी। विपक्ष लोगों को बहकाने मे लगा है । आज विपक्ष के पास लोगों के बीच जाने के लिये कोई मुद्दा  नही है। आर न ही देश की जनता अब उनके बहकावे मे आने वाली नही है। लोगों को प्रधान मंत्री के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है कि वे ही देश की जनता का जनहित नीतियों को लागू कर भला कर सकते हैं। इस मोके पर पूर्व घरौंडा खंड भाजपा अध्यक्ष सुदर्शन जुनेजा, भारतीय मोदी आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद जुनेजा, हेमन्त जुनेजा,कृष्ण, गुलाब व अन्य मोजूद रहे।




Saturday, 27 January 2018

गंदे नाले मे गिरी भैस, लोगों ने मांग की नाले को ढका जाये


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
अभी हाल ही मे घरौंडा के गंदे नाले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 14 दिन का धरना देकर प्रशासन को सचेत किया था ओर प्रशासन द्वारा जल्द ही इस पर कोई कार्यवाही अम्ल मे लाये जाने का आश्वासन दिया गया था । जिसको लेकर धरना स्थगित कर दिया गया था। नगरपालिका द्वारा कचरा प्रतिदिन उ्ठाने का आश्वासन भी दिया गया था। मगर वासीयों का कहना है कि कचरा भी नही उठाया जा रहा। 
आज भी इस नाले मे एक भैंस के गिरने की सूचना है। बडी मशक्त के बाद उसे बाहर निकाला गया। लोगों को कहना रहा कि इस नाले पर जल्द से जल्द सरकार से बात कर इसे ढकने का कार्य शुरू करवाया जाये ताकी किसी भी बडी अनहोनी से बचा जा सके।  इस बह रहे गन्दे नाले के बीच आज फिर एक भैंस गिर गई। जिसकी वजह से नाले के पास बसी कॉलोनीयो के लोगो को परेशानी का सामना करते हुए भैंस को बाहर निकाला गया। वहाँ मौजूद सामाजिक  कार्यकर्ताओं व अन्य कॉलोनीवासी ने मिलकर मोटे-मोटे रस्सों की मदद से कड़ी मुश्कत करने के बाद भैंस को नाले से निकाला। वही इस तरह के हादसे जहाँ कॉलोनीवासीयो को परेशानी में डालता है वही दूसरी तरफ प्रशासन के सामने भी बड़ा मुद्दा बना हुआ है और सवाल पैदा करता है कि आखिर कब तक इस तरह की दुर्घटना होती रहेंगी। इस दौरान कालोनी वासीयों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द ही इस नाले को ढक दिया जाए, आखिर कब तक कॉलोनीवासी नरक की जिंदगी भोगते रहेंगे और कब तक इसी तरह पशु-पक्षी व अन्य प्राणी इसमें गिर कर अपनी जान गवाते रहेंगे। इस मौके पर भैंस के मालिक कली राम, सचिन, बसंत व अन्य लोग मौजूद रहे।


Friday, 26 January 2018

एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों को किया सम्मानित।


घरौंडा 26 जनवरी, PARVEEN KAUSHIK

घरौंडा के एसडीएम महोम्मद इमरान राज ने 69वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर घरौंडा अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया तथा परेड का निरीक्षण किया व उपमंडल वासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
एसडीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को आज समुचे देश में बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया रहा है, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत ने 26 जनवरी 1950 को अपना संविधान अपनाया था और उसके बाद भारत एक प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य बना।  उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व हमारे देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान से जुड़ा हुआ है। आजादी हासिल करने के लिए हमें एक लम्बा संघर्ष करना पड़ा, डा0 भीम राव अम्बेडकर ने संविधान निर्माण में अहम योगदान दिया, आज का दिन देश के अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाता है जिन्होंने जेलों में अंग्रेजों की अमानवीय यातनाएं सहीं।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जब-जब भी देश पर कोई संकट आया तो सभी ने एक जुट होकर देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखा। भारतीय सेनाओं ने अदम्य साहस और अद्भूत शौर्य का परिचय देकर हमेशा देश का मस्तक ऊंचा रखा और तिरंगे झण्डे पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने दी। हमें देश के उन जवानों पर गर्व है और गर्व रहेगा। हरियाणा प्रदेश के  वीर जवान भी कुर्बानी देने के लिए सबसे आगे वाली पक्ति में खडे नजर आते है। इतना ही नही आज भारतीय सेना में हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश का है, यह हम सब के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि  आज देश व प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है। सुई से लेकर जहाज तक देश में ही बनाए जाते है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समान विकास करवाकर प्रदेश को आगे बढ़ाया है। प्रदेश हर तरीके से विकास की ओर अग्रसर है। घरौंडा उपमंडल में भी समान विकास करवाए जा रहे है हरियाणा सरकार द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति को भी विकास से जोडा जा रहा है। गणतन्त्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सामुहिक मास पीटी शो का शानदार प्रदर्शन किया गया तथा देश भक्ति से प्रेरित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इमरान रजा  ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 45 अधिकारी, कर्मचारियों, समाज सेवियों तथा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रशांसा पत्र देकर सम्मानित  किया। 
इस अवसर पर डीएसपी विरेन्द्र सैनी, मा
र्किट कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, नगर पालिका के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, नगर पालिका सचिव देवेन्द्र नरवाल, बीईओ महाबीर सिंह, एसएमओ डा0 कुलबीर सिंह, मार्किंट कमेटी के सचिव एन के मान, बीडीपीओ राजेश शर्मा, तहसीलदार राकेश मलिक, भाजपा किसान मोर्च के जिला अध्यक्ष सतीश राणा सहित गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 
बाक्स- कार्यक्रम में प्रतिभागियों को किया सम्मानित
एसडीएम इमरान राज  ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्र मों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही टीमों को सम्मानित किया इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटेल की टीम प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर राजकीय सीनियर सेकैंडरी स्कूल घरांैंडा व सेंचरी पब्लिक स्कूल की टीम तथा महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल की टीम ने बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ प्ले की प्रस्तुति पर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार परेड में पहले स्थान पर एनसीसी आर्मी विंग की प्लाटुन, दुसरे स्थान पर राजकीय कन्या सीनियर सैकेन्डरी स्कूल की प्लाटुन तथा तीसरे स्थान पर सेंचरी पब्लिक स्कूल की टुकडी रही। पीटी शो में आरएल इंटरनेशनल स्कूल कालरो का बैड व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का डम्बल व लिजियम में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा हरियाणा पुलिस की टुकडी को स्पैशल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

Wednesday, 24 January 2018

घरौंडा :PARVEEN KAUSHIK 

बस सुविधा के नाम पर अभिभावकों से मोटा चा
र्ज वसूलने वाले निजी स्कूल छात्रों की सुरक्षा के प्रति कतई गंभीर नहीं है। स्कूल की छुट्टी के बाद गुढा गांव में छात्रों को छोडऩे गई जैन पब्लिक स्कूल की बस ने अपने ही स्कूल के छात्र को कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल छात्र को करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन पब्लिक स्कूल की बस छात्रों को छोडऩे के लिए गुढा गई हुई थी। जैसे ही बच्चों को उतारकर बस वापिस मुडऩे लगी तो बस से उतर रहा पांचवी कक्षा का 11वर्षीय छात्र साहिल पुत्र सुखबीर सिंह बस के नीचे आ गया। बस के नीचे आने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देख बस चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने छात्र को लहुलुहान हालत में करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों ने पूरी घटना की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने स्कूल की बस व चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
वर्जन-
गांव गुढा के पास जैन पब्लिक स्कूल की बस ने छात्र साहिल को कुचला था। जिसकी शिकायत परिजनों ने दी है। बस चालक व बस को हिरासत में लेकर जांच आरंभ कर दी है। -कुलदीप सिंह, चौंकी इंचार्ज, मुनक। 

Tuesday, 23 January 2018

जीटी रोड पर बडा गड्डा हादसे को दे रहा है न्यौता कम्पनी ने की अंाखेंं बंद


घरौंडा: प्रवीण कौशिक

जीटी रोड के किनारे ये लगभग 5 फुट गहरा गड्डा किसी भी भंयकर हादसे को न्यौता दे सकता है। कम्पनी ने इस ओर से आंखे बंद कर रखी है। शायद कम्पनी भी इसी इंतजार मे है कि कोई हादसा हो। ओर फिर अपनी आखें खोले। 

 घरौंडा से पानीपत के बीच आने वाले कोहंड फ्लाईओवर के पास सडक़ के किनारे कई दिनों से लगभग 5 फुट का गहरा गड्डा हुआ पड़ा है, जिसकी वजह से कोई भी हादसा घटित हो सकता है। और इसी जगहके आसपास गत दिवस लगभग 40 वाहन आपस में टकराए थे और तीन लोगो ने अपनी जान गवाई थी, अगर इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है और यह गड्डा एक बड़े हादसे को बुलावा दे रहा है। 

आज युवा बोलेगा मंच के प्रदेश किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष आत्मजीत मान इस मौके पर पहुँचे, इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि सबसे महंगा टूल टैक्स वसूलने वाली सोमा कम्पनी आँखे मूंद कर बैठी है और महंगा टूल टैक्स वसूल करके भी अच्छी सुविधा प्रदान करने में अशक्षम साबित हो रही है। अगर इस गड्ढे की वजह से कोई भी हादसा घटित होता है तो उसका जिम्मेवार सोमा कंपनी खुद होगी। उन्होंने सोमा कंपनी से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर आप इतना महंगा टूल टेक्स वसूलते हो तो सडक़ो पर यात्रा कर रहे राहगिरियो को अच्छी सुविधा प्रदान करना भी सोमा कंपनी की जिम्मेदारी बनती है।


मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...