10000

Thursday, 18 January 2018

हरियाणवी सॉन्ग के दसवें दिन आज राजा मोरध्वज सांग का मंचन हुआ


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शिव शक्ति सेवा मंडल द्वारा 11 लड़कियों के सामूहिक विवाह महोत्सव के अवसर पर हरियाणवी सांग के दसवें दिन आज मुख्य अतिथि रणबीर ठेकेदार और दिनेश शर्मा रहे । इस अवसर पर सांगी बाबू दान सिंह और राजेश तूफान ने आज राजा मोरध्वज सांग का मंचन किया । इस सांग में बताया गया कि राजा मोरध्वज बहुत ही धर्मात्मा राजा थे कृष्ण भगवान के अनन्य भक्त थे ।अर्जुन श्रीकृष्ण से कहते हैं कि भगवान मैंने आपकी इतनी भक्ति की है मेरे जैसा भगत इस दुनिया में आपका कोई नहीं है तो अर्जुन के इस घमंड को दूर करने के लिए कृष्ण जी साधु के भेष बनकर यमराज को शेर बनाकर ले जाते हैं और राजा मोरध्वज की परीक्षा लेने पहुंच जाते हैं और उनके इकलौते पुत्र ताम्रध्वज का शरीर भोजन में मांग लेते हैं राजा मोरध्वज ने अपनी भक्ति सिद्ध करने के लिए रानी और राजा मोरध्वज ने अपने हाथों से अपने बेटे को चीर देते हैं और आखिर में कृष्ण भगवान उनकी भक्ति से खुश होकर अपना विराट रूप दिखाते हैं और उनके बेटे को जिंदा कर देते हैं ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शिव शक्ति सेवा मंडल एक बहुत ही धर्मार्थ का कार्य कर रही है और इनके सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर चेतन देव शर्मा ,राजेंद्र सिंगला, धीरज भाटिया, दीपक शर्मा, भवर  राणा, राजकुमार राणा, कुलदीप कैमला,  विनोद गोयल ,देवेंद्र धीमान ,पुष्कर राज ठक्कर आदि उपस्थित थे

बेघर व जरूरतमंद परिवारों को कंबल एवं राशन वितरित


ददलाना: राजपाल प्रेमी


पानीपत पैट्रोकेमिकल कॉ पलेक्स की डब्ल्युपीएसआई ग्रुप की महिलाओं ने एक कार्यक्रम के तहत बेघर व जरूरतमंद परिवारों को कंबल एवं राशन वितरित किया। ग्रुप की महिलाओं का कहना है कि किसी जरूरतमंद की सहायता करना एक पुण्य का कार्य होता है और आईओसी के कार्मिक अपने दायित्वों, लोगों की उ मीदों से एक कदम आगे बढक़र काम करते हैं। 
गुरूवार को आईओसी के कार्मिकों के डब्ल्युआईपीएस (वूमन इन पब्लिक सेक्टर) के एक समूह ने बेघर और ज़रूरतमंद 70 परिवारों को कंबल एवं घरेलु राशन वितरित किया। साथ ही 30 शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों को कंबल एवं फल बांटे गए। डब्ल्युपीएसआई की महिलाओं का कहना है कि तापमान में तेज़ गिरावट के दो-चार दिनों के अंदर कंबल बांटने का फैसला लिया गया। जिसमें लोगों के सहयोग से 100 कंबल खरीदे गए। महिला टीम इस नेक काम के लिए एकजुट हुई।   पीआरपीसी की इस प्रतिबद्ध टीम ने बेघरों की पहचान की और कड़ाके की ठंड में खुले में ठिठुरते 70 परिवार तथा 30 शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों को कंबल की गर्मी, भोजन का सामान एवं फल बांटे। उन्होंने बताया  कि इंडियन ऑयल डब्ल्यूआईपीएस पानीपत कॉ पलेक्स में वर्तमान में 95 सदस्य हैं, इसमें पीआरपीसी में कार्यरत सभी महिलाएं इसकी सदस्य हैं और इनके द्वारा समय समय पर ऐसे कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं।

करनाल शुगर मिल का नवीनीकरण होने से जिलेभर के किसानों को एक बड़ी सौगात मिलेगी: कल्याण

घरौंडा: प्रवीण कौशिक


हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि करनाल शुगर मिल का नवीनीकरण होने से जिलेभर के किसानों को एक बड़ी सौगात मिलेगी। जिसकी नींव प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहरलाल 20 जनवरी को करेंगे। उन्होंने किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में करनाल पहुंचनें का आह्वान किया। 
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण गुरूवार को गांव

 लालुपुरा, बीजना, डिंगर माजरा व मुंडोढ़ी में 20 जनवरी को आयोजित करनाल शुगर मिल के नवीनीकरण शिलान्यास समारोह का न्यौता देने के लिए पहुंचें थे। यहां पहुंचनें पर विधायक कल्याण का ग्रामीणों ने स्वागत किया। ग्रामीणों ने शुगर मिल के साथ साथ अन्य विकास कार्यो के लिए प्रदेश मु यमंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायक कल्याण ने कहा कि शुगर मिल नवीनीकरण की मांग किसान पिछले काफी वर्षो से करते आ रहे थे। लेकिन किसी भी सरकार ने किसानों की इस मांग पर कोई ध्यान नही दिया। बीजेपी सरकार बनने के बाद विधायकों ने प्रदेश मु यमंत्री के समक्ष इस मांग को रखा और उन्होंने तुरंत किसानों की समस्या को देखते हुएशुगर मिल नवीनीकरण पर मुहर लगा दी। लगभग सवा दौ करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली इस शुगर मिल की क्षमता भी पहले से कई गुणी होगी। जिससे विधानसभा घरौंडा के किसानों को खासा लाभ मिलेगा। 



इस मौके पर रमेश बैरागी, ब्लॉक समिति चेयरमैन विनोद त्यागी, घरौंडा सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अमर सिंह, सरपंच विकास गुर्जर लालुपुरा,सरपंच प्रतिनिधि कोसर अलि बलहेडा, सरपंच प्रतिनिधि नरेश हरिसिंहपुरा, सरपंच महेश मलिक बरसत, संजय त्यागी सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Wednesday, 17 January 2018

बीजेपी सरकार है,गांवों में जितना विकास कर सकते हो करा लो।-कल्याण


घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 कोहण्ड के एक निजी गार्डन में विधायक हरविन्द्र कल्याण ने अपने क्षेत्र के सरपंचों व बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करते हुए कल्याण ने कहा कि जब से उन्होंने की कुर्सी सम्भाली थी तो उन्होंने 52 ऐसे महत्वपूर्ण काम अपनी डायरी में नोट किये थे जोकि घरौंडा के लिए करने थे। विधायक बनने के बाद पहले उन्होंने अपने कार्यों पर काम करना शुरु कर दिया था और ज्यादातर काम पटरी पर चढ़ गए हैं।
विधायक ने कहा कि वो खुशनसीब हैं कि उन्हें मनोहर लाल खट्टर जैसे मु यमंत्री के साथ काम करने का मौका मिला। मुख्यमन्त्री बिना भेद-भाव पूरे हरियाणा का विकास कर रहे है।
पिछले मु यमंत्री किसान हितैषी होने का दावा तो करते रहे लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया।मु यमंत्री किसानों के हितों के प्रति पूरी तरह गंभीर हैं।यही कारण है कि जो समस्या वर्षों पुरानी थी उसे मु यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हल कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि 225 करोड की लागत से 20 जनवरी को शुगर मिल करनाल के नवीनीकरण व विस्तारीकरण का आधारशिला मु यमंत्री रखेगेें,जिसे जल्दी ही 3500 की कैपिसिटी का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शुगर मिल में करीब 70 प्रतिशत गन्ना किसान घरौंडा क्षेत्र के आते हैं,इसलिए इस विधानसभा के किसानों को बडा फायदा होगा। विधायक ने कहा कि इसके लिए किसानों को मु यमंत्री का धन्यवाद करने को 20 जनवरी को करनाल पहुंचना चाहिये।

विधायक ने सरपंचों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये बीजेपी सरकार है,गांवों में जितना विकास कर सकते हो करा लो। जब वोट डालने का समय आएगा तो,जहां डालनी है डाल लेना पर आज आप लोगों के सामने अपने-अपने गांव का भला करने के पूरा अवसर है। सरपंच अपने गांव की सरकार होती है,जिस गांव में आमदनी के साधन कम हैं,उस गांव में ग्रान्ट की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कार्यकताओं से कहा कि सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में योगदान दें।

Monday, 15 January 2018

25 लाख की लागत से तैयार की गई सरकारी स्कूल की ईमारत पशु बाड़े में तबदील

गांव रेंरकलां में  सरकार की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण

घरौंडा: प्रवीण कोशिक
गांव रेंरकलां में लगभग 25 लाख की लागत से तैयार की गई सरकारी स्कूल की ईमारत पशु बाड़े में तबदील हो चुकी है। छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए कमरों में पशु बांधे जाते है और स्कूल का मैदान उपलों से भरा पड़ा है। आलम यह है कि लाखों रुपए की लागत से तैयार हुई स्कूल की बिल्डिंग बिना प्रयोग किए ही खंडर में बदल रही है। हैरानी की बात यह है कि कमरों की कमी के चलते स्कूली छात्र मैदान में बैठने को मजबूर है। बावजूद इसके ना तो शिक्षा विभाग और न ही स्कूल प्रबंधन ने इस ईमारत की सुध ली है। 
गांव रेंरकलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2016 में एसएसए द्वारा छह कमरों का निर्माण किया गया था। कमरें बनकर तैयार है लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद भी स्कूल के छात्रों को छत नसीब नही हुई है। शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते सरकारी स्कूल की यह नई नवेली ईमारत अवैध कब्जों की जद में है। ग्रामीणों ने स्कूल के कमरों व प्रांगण पर पूरी तरह से कब्जा जमा रखा है। स्कूल के कमरों व बरामदों में गाय व भैंसे बांधी जाती है। जिससे कमरें पूरी तरह से बदहाल हो चुके है। इतना ही नही, कमरों के बाहर पड़े मैदान में महिलाएं गोबर के उपले बनाती है। बीते करीब एक वर्ष से सरकारी स्कूल की ईमारत के यह हालात है, लेकिन कोई भी विभागीय अधिकारी इसकी सुध लेने को तैयार नही है। हालांकि गांव के स्कूल में कमरों की कमी है। जिससे कारण स्कूल में पढऩे वाले छात्रों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है। 
स्कूल दे रहा है गंदगी का संदेश
स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान के तहत छह कमरों के निर्माण करीब 25 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है लेकिन आज तक इन कमरों की कोई चारदीवारी नही की गई है। लिहाजा, स्कूल की इस बिल्डिंग में ग्रामीणों व पशुओं को बेरोकटोक आवागमन है। चारदीवारी न होने के कारण लाखों रुपए की लागत से बनाई गई बिल्डिंग कूड़ेदान में तबदील हो चुकी है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि देश में जहां स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे है, वहीं रेंरकलां का सरकारी स्कूल लोगों को गंदगी व बीमारी का संदेश दे रहा है। 
दो बार हो चुकी है रंग-रोगन
एस.एस.ए. द्वारा बनाए गए कमरों व खिडक़ी दरवाजों पर शिक्षा विभाग दो बार रंग रोगन करवा चुका है। इमारत पुताई पर हजारों रुपए खर्च किए गए है। लेकिन इनमें कक्षाएं लगना आज तक संभव नही हो पाया है। कमरों में पशु बांधे जाने से एक बार फिर कमरों का रंग रोगन खराब हो चुका है। स्कूल प्रबंधकों द्वारा इस नए भवन की ओर कोई ध्यान न दिए जाने से कुछ शरारती तत्वों ने कमरों के खिडक़ी व दरवाजे भी उखाड़ दिए है। 
वर्जन -
इस बारे में स्कूल प्राचार्य सोमवीर सिंह ने कहा कि नए बने कमरों की कोई चारदीवारी नही है। जिस वजह से ग्रामीणों ने नाजायज तरीके से कमरों में पशु बांध रखे है। कई बार आलाधिकारियों को बिल्डिंग की चारदीवारी किए जाने के बारे में लिखा गया है। 
-सुषमा कुश, बीईओ, मतलौडा
स्कूल की इमारत की दुर्दशा के बारे में कोई शिकायत मुझे प्राप्त नही हुई है। सरकारी स्कूल में पशु बांधना गलत है, वे इस मामले की जांच करेंगी। 

श्री अमरनाथ सेवा मंडल ने गरीब छात्राओं मे जर्सियां वितरित की।


घरौंडा: प्रवीण 

घरौंडा की  संस्था श्री अमरनाथ सेवा मंडल ने आज अपनी जनसेवा मे एक सेवा को ओर जोड दिया है जो सराहनीय कदम है। राजकिय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक  विधालय मे आज श्री अमरनाथ सेवा  मंडल घरौंडा की ओर से स्कूल की गरीब छात्राओं को संरक्षक पवन गुप्ता के नेतृत्व मे लगभग 150 जर्सियां वितरित की । इस मौके पर पवन गुप्ता ने बताया कि मंडल हर महीने क्षेत्र के लगभग 30 गरीब विधवाओं ों को राशन वितरित करता है। ओर समय समय पर गरीब छात्रों की किताबें आदी से सहयोग करता है । ओर इस वर्ष से स्कूलों मे जसियां वितरण का कार्य सदस्यों के सहयोग से शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि प्रति वर्ष श्री अमर नाथ पर लगभंग 20 वषौें से एक ट्रक खाद्ध साम्रगी से भडारे का आयोजन भी मंडल द्वारा किया जाता है।                                                                     इस मोके पर भाजपा मंडल सचिव पवन जैन, हयुमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट के जिला अध्यक्ष, समाज कल्याण क्लब के अध्यक्ष  व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कोशिक, राकेश गुप्ता, प्रधान विजय ईश्पुनियानी, बलकार लाठर, जसबीर सिंह, सतीश कुमार, प्रंसिपल राजबाला,कमलेश ,महेन्द्र सिंह,अंग्रेज सिंह,पवन कुमार मौजूद रहे। 

प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और इनेलो का एकमात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है : नवीन जयहिन्द

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा मे की शंखनाद की तैयारी

नई दिल्ली: मंयक गुप्ता/ प्रवीण कौशिक जीडी न्युज सम्पादक



शिरोमणी अकाली दल व बसपा के बाद आम आदमी पार्टी ने हरियाणा मे चुनावी रणनिती की तैयारियां्र शुरू कर दी है। दिल्ली मे हरियाणा भर से आये पार्टी के कार्यकर्ताओं को मकर सक्राति की बधाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया ओर हरियाणा मे चुनाव को लेकर तैयारीयां शुरू करने के निर्देंश दिये। ओर काफी मंत्रणा कार्यकर्ताओं से की। बैठक मे दिल्ली सरकार के कैबिनैट मंत्री व हरियाणा के प्रभारी गोपाल राय विशेष तौर पर मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष ने अभी तक कार्यकर्ताओं के कार्य व पार्टी के बढते ग्राफ का ब्यौरा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने आप के संयोजक के समक्ष रखा। उक्त जानकारी करनाल लोकसभा प्रभारी अनुप संधू ने यहां पत्रकारों को दी। इस मौके पर उनके साथ सोशल मिडिया प्रभारी जिला करनाल गौरव गोयल, संगठन मंत्री ब्लाक घरौंडा रजनीश सैन,घरौंडा ब्लाक अध्यक्ष प्रेम चंद, आदित्य गोयल,प्रशांत, तालीम गुज्जर व अन्य मौजूद रहे। 
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भलाई विधानसभा चुनाव 2018 में होने की संभावना खारिज कर रहे हो।  मगर आम आदमी पार्टी ने चुनावी रणनीति में कूदने की तैयारी शुरू कर दी है इसकी शुरुआत की है खुद पार्टी सुप्रीमो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केजरीवाल रविवार को मकर सक्रांति पर्व के बहाने हरियाणा के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और और जल्द ही हरियाणा में रैली करके चुनावी शंखनाद का फैसला सुनाते हुए उन्हें चुनाव की रणनीति शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए । 
संधू ने बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष नवीन जयहिंद के नेतृत्व में वह दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की मौजूदगी में केजरीवाल ने हरियाणा के कार्यकर्ताओं को प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी पर निर्देश देते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार ने हमारी राह में रोड़े अटकाने का काम किया है इसके बावजूद आम आदमी पार्टी की सरकार ने कई अहम फैसले लेकर राज्यों के सामने उदाहरण पेश की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को हरियाणा में आने का आने का न्योता दिया।  जिस पर मई में हिसार में आम आदमी पार्टी की एक जबरदस्त रैली होने जा रही है जिसको दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे । 
दूसरी तरफ नवीन जयहिंद ने कहा  कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का ग्राफ दिनों दिन बढऩे से विपक्षियों के चेहरों पर बेचैनी साफ नजर आ रही है । पार्टी से दिनों-दिन लोग जुड़ते जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत में लगे हुए हैं उन्होंने कहा की पार्टी के प्रति युवाओं में प्रदेश के लोगों में भारी जोश देखने को मिला है और प्रदेश में भाजपा, कांग्रेस और इनेलो का एकमात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है इस बात को लोग महसूस करने लगे हैं कि प्रदेश में बदलाव जरुरी हो गया है इस मौके पर हरियाणा भर से आए कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल को विश्वास दिलाया कि वह तन मन धन से पार्टी की सेवा करेंगे और पार्टी के लिए दिन-रात एक करेंगे । इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को नव वर्ष, लोहडी मकर सक्रांति की बधाई दी। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...