10000

Friday, 22 September 2017

‘‘राजनैतिक धरातल खोकर भाजपा अब ढूंढ रही जाति-धर्म के विभाजन का सहारा

श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, मीडिया प्रभारी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व विधायक, कैथल ने निम्नलिखित बयान जारी कियाः-
‘‘राजनैतिक धरातल खोकर भाजपा अब ढूंढ रही जाति-धर्म के विभाजन का सहारा’’
‘‘खट्टर सरकार कर रही प्रदेश को जातिगत बंटवारे में बांटने का घिनौना षडयंत्र’’
‘‘2.5 करोड़ हरियाणवी देंगे इस साजिश का मुंहतोड़ जवाब’’
‘‘हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों की जातिगत गणना है सर्वोच्च न्यायालय के आदेषों का उल्लंघन’’

चंडीगढ़, 22 सितंबर, प्रवीण कौशिक

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी, श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की जातिगत गणना करवाकर जातिवाद फैलाने और प्रदेश को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की कड़े शब्दों में निंदा की है।
इंद्रा साहनी केस में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए श्री सुरजेवाला ने एक वक्तव्य में कहा कि जातिगत गणना करने का अधिकार केवल पिछड़ा वर्ग आयोग के पास है। जातिगणना केवल पिछड़े वर्गों की पहचान के लिए की जा सकती है और वर्गों से संबंधित व्यक्ति विशेष की पहचान करना संविधान के अनुच्छेद 16 का उल्लंघन है। इस प्रकार हरियाणा सरकार संवैधानिक दायित्वों और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन कर रही है। खट्टर सरकार द्वारा अदालत के आदेशों का हवाला देकर करवाई जा रही यह जाति गणना सरकारी नियमों और कार्यसंस्कृति के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सरकारी विभागों में जातिगत गणना का कोई निर्देश नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के कार्यक्षेत्र में राजनैतिक स्वार्थसिद्धि के लिए की जा रही दखलंदाजी गैरकानूनी है। उन्होंने संयुक्त पंजाब सरकार द्वारा 20 अगस्त, 1962 को जारी सर्कुलर का हवाला देते हुए कहा कि नियमों के अनुसार जाति, धर्म का सरकारी दस्तावेजों में उल्लेख नहीं किया जा सकता। इस सरकार ने अपने जातिवादी एजेंडे के तहत उस सर्कुलर को भी वापस ले लिया है।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और इतिहास में इसे प्रदेश की सबसे नाकारा और असफल सरकार के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने और प्रदेश की जनता को जातिवाद के आधार पर बांटने के प्रयास में यह सरकार सरकारी विभागों का जातिकरण करने पर उतारू है, जिसे किसी भी हालात में स्वीकार नहीं किया जा सकता। खट्टर सरकार द्वारा करवाई जा रही इस जातिगत गणना के परिणाम सामाजिक समरसता के लिए घातक सिद्ध होंगे और हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को केवल जातिगत दृष्टि से देखा जाने लगेगा। उन्होंने कहा कि जातिगत गणना करवाकर भाजपा अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग और अन्य सभी वर्गों की जातियों को आपस में लड़वाना चाहती है।
श्री सुरजेवाला ने याद दिलाया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता में जाति धर्म के आधार पर वैमनस्य फैलाने की साजिश का यह पहला उदाहरण नहीं है। आरक्षण आंदोलन के नाम पर इस सरकार ने पहले हिंसा बढ़ने के हालात पैदा किए फिर सात दिन तक पूरे प्रदेश में हिंसा की आग फैलने दी, ताकि जातिवाद का जहर गांव-गांव, शहर-शहर फैल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता व सांसद जातिवाद की आग को भड़काने में लगातार लगे हुए हैं और भाजपा सरकार का उन्हें पूरा संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने प्रदेश की 2.5 करोड़ जनता को भाजपा द्वारा प्रदेश में जातिवाद फैलाने की नापाक कोशिशों से सजग रहने का आह्वान किया।

गांव कालरम में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लाट न मिलने पर ग्रामीणों ने

BY- PARVEEN KAUSHIK 
घरौंडा: 22 सितम्बर 
गांव कालरम में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लाट न मिलने पर ग्रामीणों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर कार्यालयों के चक्कर काट रहे है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही हो पाया है। 
शुक्रवार को गांव कालरम की महिला बबली देवी, संतोष देवी, मेमो, बीरों, सुभाष आदि ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा को सौपें गए मांग पत्र में बताया है कि उन्हें महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लॉट दिए गए थे। लेकिन उन्हें आज तक भी उन्हें प्लॉट नही मिल पाए है। जिसको लेकर उन्होंने कई बार पंचायत व अन्य अधिकारियों से बातचीत की है लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान नही हो पाया है। जिससे कार्यालयों के चक्कर काटकर परेशान हो चुके है। उन्होंने बीडीपीओ से मांग की कि उन्हें प्लॉट दिलवाए जाए और उसके रजिस्ट्री भी उनके नाम करवाई जाए। वहीं बीडीपीओ राजेश शर्मा ने ग्रामीणों की आश्वास्त किया कि उनकी समस्या के समाधान के लिए हर प्रकार से संभव प्रयास किया जाएगा। 

निजी स्कूल बस की चपेट में आया अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा बाईक चालक

by--PARVEEN KAUSHIK 

घरौंडा: 22 सितम्बर 
डिंगर माजरा रोड़ पर एक निजी स्कूल बस की चपेट में आया बाईक चालक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। बाइक चालक की हालत में कोई भी सुधार नही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
बृहस्पतिवार को गांव कल्हेड़ी निवासी राजकुमार (35 वर्ष) अपनी तीन वर्षीय पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर घरौंडा से कल्हेड़ी की तरफ जा रहा था तो एफसीआई गोदाम के पास डिंगर माजरा की तरफ से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने बाइक को साइड मार दी। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाप-बेटी दोनों सड़क पर जा गिरे। हादसा होता देख बस चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद खेतों में काम कर रहे किसान ने स्कूल बस चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया। सड़क पर गिरने से बाइक चालक राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी पुत्री को भी काफी चोटें आई। मौके पर एकत्रित लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सीएचसी में घायल रामकुमार की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया। करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती राजकुमार जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक ड्राइवर और स्कूल बस दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 
जांच अधिकारी राज सिंह ने बताया कि एक निजी बस की टक्कर लगने से बाइक सवार व उसकी पुत्री घायल हुए है। जिसकी शिकायत उन्हें मिली है। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Thursday, 21 September 2017

वैभव लक्ष्मी मंडल श्री ज्वाला जी धाम हिमाचल प्रदेश से महामाई की अखंड ज्योति लेकर घरौंडा पहुंचा।

PARVEEN KAUSHIK--
घरौंडा : 


पहले नवरात्र पर वैभव लक्ष्मी मंडल श्री ज्वाला जी धाम हिमाचल प्रदेश से महामाई की अखंड ज्योति लेकर घरौंडा पहुंचा। अखंड ज्योति मंडल द्वारा कस्बे की सुख समृद्धि तथा शांति के लिए लाई गई है। यहां पहुंचनें पर बीएमए रोजगार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल व अन्य श्रद्धालुओं ने मंडल का स्वागत किया और ज्वाला जी की ज्योति के समक्ष मत्था टेककर अपने परिवार में अमन व शांति की कामना की। 
बृहस्पविार को शारदीय नवरात्र पर वैभव लक्ष्मी मंडल ज्वाला जी की ज्योत लेकर पहुंचा। बीएमए रोजगार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय पवन अग्रवाल व अन्य लोगों ने ज्वाला जी ज्योति का स्वागत किया। अग्रवाल ने कहा कि हिंदू धर्म में पहले नवरात्र को शैलपुत्री देवी को  समर्पित किया गया है। कुछ श्रद्धालु इन दिनों उपवास रखते हैं जिससे उनको मानसिक व आध्यात्मिक शक्ति मिलती है। महामाया की पूजा हर घर में पूरे विधि विधान से की जाती है। इस मौके पर रीना, सरला, सुनील, संजय, संदीप, पिंकी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

भगवान राम के किरदार से मिली अलग पहचान- मुनीष गुप्ता ---SPECIAL BY PARVEEN KAUSHIK-

SPECIAL BY PARVEEN KAUSHIK--
घरौंडा :
श्री रामलीला कमेटी एवं आदर्श ड्रामेटिक क्लब घरौंडा पिछले 90 वर्षाे से रामलीला मंचन करती आ रही है। रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों ने रामायण के पात्रों को जिया है। रामायण के पात्रों का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने अपने जीवन के कई दशक रामलीला को दिए है और वे आज भी मंचन के दौरान उन्हीं किरदारों को जीते है। हालांकि अब कुछ दशकों से आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है। लेकिन एक ऐसा भी समय था, जब आस-पास के गांव में कहीं पर भी रामलीला नही होती थी और घरौंडा रामलीला को देखने के लिए लोग घोड़े-बुग्गियों, तांगों, साईकिलों, यहां तक कि पैदल चलकर रामलीला देखने के लिए आते थे। 
घरौंडा रामलीला में डॉ. वेदप्रकाश, रमेश कुमार गुप्ता, गुलशन जुनेजा, पूर्व पार्षद रमेश धीमान, रामनिवास विश्वकर्मा, सुरेंद्र जांगड़ा जैसे कलाकारों ने रामलीला में 40 से 50 साल तक काम किया है और आज भी सक्रिय रूप से रामलीला कमेटी में अपना योगदान दे रहे है। हालांकि नए कलाकारों ने भी रामलीला मंचन में अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है। 
भगवान राम के किरदार से मिली अलग पहचान- मुनीष गुप्ता 
रामलीला में मुनीष गुप्ता पिछले 24 वर्षो से भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे है। समय दर समय उनकी कलाकारी में एक निखार आया है। जिसकी वजह से ही आज उनको घरौंडा में अलग पहचान मिली है। मुनीष गुप्ता का कहना है कि रामलीला में युवा अवस्था में ही राम किरदार निभाना शुरू कर दिया था और राम का पात्र निभाने पर उनको शहर में एक अलग पहचान मिली है, साथ ही किरदार के अनुसार विनम्रता का भाव भी आया है। 
50 साल से कर रहे है काम डॉ. वेदप्रकाश
डॉ. वेदप्रकाश 50 साल से रामलीला में संरक्षक के रूप में कमेटी व कलाकारों का मागदर्शन करते आ रहे है और उनके मार्गदर्शन में ही रामलीला अपने कार्य में सुधार करती आ रही है और घरौंडा जैसी रामलीला आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं पर भी नही होती है। 



किरदार में लगाते है जी-जान-गुलशन जुनेजा
रामलीला में गुलशन जुनेजा 50 साल से रामलीला से जुड़े हुए है और आज भी सक्रिय रूप से कलाकारों का मार्गदर्शन कर रहे है। इन्होंने गुरू विशिष्ठ व विभीषण की भूमिका निभाई है और अपने किरदार को निभाने में पूरी जी-जान लगाते है



कभी राजा दशरथ, तो कभी रावण-
रमेश कुमार गुप्ता कहते है कि उन्होंने रामलीला में 40 साल तक दशरथ और रावण का किरदार निभाया है। जिससे उनके जीवन में भी बदलाव आया। 






नन्हा कलाकार तुषार गुप्ता-
भगवान राम का किरदार निभाने वाले मुनीष गुप्ता अपने 11वर्षीय बेटे तुषार को भी रामलीला के माध्यम से एक अच्छा कलाकार बनाना चाहते है। जिससे तुषार पिछले 3 सालों से मक्करध्वज व अंगद का किरदार निभा रहा है। 

रियल हार्ट इनसा रियल हार्ट इनसाइड के स्वच्छता के प्रति दुकानदारों व रेहड़ी फल विक्रेताओं को जागरूक किया।

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
रियल हार्ट इनसाइड के स्वच्छता मानव ने शहर की स
डक़ों व गलियों में गंदगी डालने से होने वाले नुकसानों के बारे में दुकानदारों व रेहड़ी फल विक्रेताओं को जागरूक किया। साथ ही, दुकानदारों को डस्टबीन में कचरा एकत्रित करने का भी आह्वान किया, ताकि स्वच्छ भारत मिशन के सपने को हकीकत में बदला जा सके। 
इड के युवा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया। संस्था के फाउंडर अमन जोशी व समाजसेवी राजिंद्र कुटेल की अगुवाई में रेलवे रोड़, मंडी मनीराम, तकिया बाजार व अन्य स्थानों पर लोगों को कचरा गलियों में न फेंकने की अपील की। वहीं आकर्षण का केंद्र बने स्वच्छता मानव ने लोगों को स्वच्छता के फायदे भी बताए। साथ ही, दुकानदारों ने स्वच्छता मानव (अभी) के साथ हाथ मिलाकर विश्वास दिलाया कि न तो वे गंदगी फैलाएंगे और न ही किसी को फैलाने देंगे। समाजसेवी राजिंद्र कुटेल व फाउंडर अमन जोशी ने कहा कि सरकार स्वच्छता के लिए अभियान चलाए हुए है लेकिन लोगों की मानसिकता अभी भी नही बदल पाई है। लोगों की स्वच्छता को लेकर मानसिकता बदले और दूसरे देशों में भी हमारे देश की स्वच्छता की बातें हो, इसके लिए युवा कार्यकर्ता स्वच्छता मानव के साथ लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है और उ मीद है कि लोग अपने आस-पास साफ-सफाई जरूर रखेंगे। 
इस मौके पर सचिव संदीप आदिवाल, नवीन वाल्मीकि, अनीश, रीतिक, अभिषेक, शकील, राहुल सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। 

महाराजा अग्रसेन जयंती पर बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

घरौंडा : प्रवीण कौशिक।



अग्रवाल युवा संगठन एवं अग्रवाल युवा सभा घरौंडा की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती पर बैंड बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। साथ ही, समाज के लोगों को एकजुटता का भी संदेश दिया गया। 
गुरूवार को अग्रवाल समाज द्वारा महाराज अग्रसेन जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा रेलवे रोड से शुरू होकर नई अनाज मंडी, रेलवे रोड़, मंडी मनीराम, तकिया मार्किट, एसडी मंदिर चौंक, मेन बाजार व मंडी दीप चंद से होती हुई क युनिटी हाल पहुंची। शोभा यात्रा में जहां मनमोहक झांकियों ने लोगों का मनमोहा, वहीं शिव-पार्वती व राधा-कृष्ण के स्वरूप में कलाकारों ने धार्मिक भजनों पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान प्रवीन गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन एक समाज के ही नही बल्कि सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वालों में से है। उन्होंने समाज की उन्नति व प्रगति के लिए अनेक कार्य किए। महाराजा अग्रसेन जयंती हर वर्ष बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि आज अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल रहा है। 
फोटो केप्शन-घरौंडा रेलवे रोड़ से गुजरती शोभा यात्रा तथा प्रस्तुति देते कलाकार 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...