10000

Wednesday, 23 August 2017

गांव फूसगढ़ में गली में शराब बेचे जाने के विरोध में रोष प्रदर्शन


घरौंडा: प्रवीण कौशिक



 गांव फूसगढ़ में महिलाओं ने युवा बोलेगा मंच के साथ मिलकर गली में शराब
बेचे जाने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कहा कि कुछ लोग
यहां पर सरेआम शराब बेचते हैं। वे कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन
आज तक समाधाना नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द
समाधान किया जाए। बुधवार को युवा बोलेगा मंच की टीम गांव फूसगढ़ पहुंची,
जहां महिलाएं संतोष, संतरा, बाला ने कहा कि यहां खुलेआम घरों में शराब
बेची जाती है और शराब पीकर यह पुरुष खुलेआम रात के 12 बजे तक हुहल्ला
करते रहते हैं। अर्धनग्न होकर गलियों में ही पेशाब करते हैं, साथ में
खड़े बच्चे भी स्वर से स्वर मिला रहे थे। इतना कहने के बाद वह सभी
महिलाएं शराब बेचने वाले ठिकानों पर युवा बोलेगा मंच की टीम को ले गई।
वहां पर मौजूद सुरेंद्र, राजू कश्यप ने कहा कि हम थक चुके हैं इन लोगों
की शिकायतें करते-करते। करनाल एस.पी, सदर थाने में शिकायत कर चुके है
लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। आखिरकार युवा बोलेगा मंच के प्रदेश अध्यक्ष
एडवोकेट जेपी शेखपुरा ने ऐलान किया कि इस समस्या के समाधान के लिए धरना
प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी हर्षित
जयहिन्द, सलाहकार पारस अरोड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित, तरावड़ी
अध्यक्ष साहिल गिरधर, उपाध्यक्ष सनी, करनाल अध्यक्ष रवि भाटिया, करनाल
मीडिया प्रभारी करण गिरधर, सोशल मीडिया अनुशासन समिति अध्यक्ष विक्रम
पाल, प्रचार समिति अध्यक्ष विशाल, विनोद, मनी, रोहित व अन्य मौजूद रहे।

युवा बोलेगा मंच किसी सरकार या किसी अधिकारी का विरोधी नहीं है- जे.पी. शेखपुरा

युवा बोलेगा मंच का हुआ गठन

घरौंडा: प्रवीण कौशिक

मानव सेवा संघ करनाल के प्रांगण में स्वामी प्रेममुर्ति जी का आर्शीवाद
लेते हुए करनाल हल्का युवा बोलेगा मंच का गठन प्रदेश प्रभारी जे.पी.
शेखपूरा के द्वारा किया गया। जिस में हल्का करनाल के पदाधिकारियों की
नियुक्ति की गई। करनाल हल्का अध्यक्ष की जिम्मेदारी रवि भाटिया बसंत
विहार करनाल को दी गई और उप-प्रधान प्रतीक धवन को बनाया गया सचिव कुणाल
चांदना, मीडिया प्रभारी करण गिरधर, सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक वर्मा को
सौंपी गई
जे.पी. शेखपुरा जी ने मीडिया से टीम को रूबरू कराया और कहा युवा बोलेगा
मंच किसी सरकार या किसी अधिकारी का विरोधी नहीं है यह मंच अन्याय का
विरोध करता आया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठता रहेगा। इस अवसर पर
करनाल हल्का अध्यक्ष रवि भाटिया ने युवा बोलेगा मंच के साथ मिलकर चंडीगढ़
की बहादुर बेटी को उसकी बहादुरी के लिए सलाम  किया और कहा कि इस बेटी की
तरह अगर हर बेटी अपने खिलाफ हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत
करेगी तो फिर किसी की हिम्मत नहीं की वो बेटियों पर अपनी बुरी नजर डाल
सके। सरकार से आग्रह किया कि बिना राजनीतिक दबाव के दे
श की बहादुर बेटी
को न्याय मिले ताकि जनता के मन में प्रशासन के प्रति आस्था बनी रहे।
उपप्रधान प्रतीक धवन ने कहा युवा बोलेगा मंच के साथ निस्वार्थ भावना से
जुड़ा रहूंगा और समाज की सेवा के लिए हर समय तैयार रहूंगा।
उपस्थित रहे सदस्य :
सुखबीर पोसवाल, मास्टर अजय, योगेश बेनीवाल, पारस, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष
आत्मजीत मान, हरीश ठाकुर, बादल।

14 उच्चाधिकारियों को पुलिस थाना स्तर के अंतर्गत पडऩे वाले क्षेत्र व स्थान के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया

करनाल -- प्रवीण कौशिक
जिलाधीश डा० आदित्य दहिया द्वारा अपराधिक अधिनियम 1973 की धारा 22(1 ) व 23 (2) के अंतर्गत अपनी शक्तियो ंका प्रयोग करते हुए जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 उच्चाधिकारियों को पुलिस थाना स्तर के अंतर्गत पडऩे वाले क्षेत्र व स्थान के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 
जिलाधीश ने यह आदेश माननीय न्यायालय सीबीआई पंचकुला में डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरू गुरमीत राम रहीम के  मामले में 25 अगस्त 2017 को होने वाले निर्णय के दृष्टिगत जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनहित में जारी किए हैं।   जारी आदेशों के तहत तहसीलदार क रनाल को थाना शहर व राष्ट्रीय राजमार्ग बलड़ी बाईपास से पक्के पुल मधुबन तक , नायब तहसीलदार करनाल को थाना सिविल लाईन,बीडीपीओ करनाल को थाना सदर, तहसीलदार नीलोखेड़ी को थाना बुटाना व राष्ट्रीय राजमार्ग कुरूक्षेत्र करनाल सीमा से  बलड़ी बाईपास करनाल तक, बीडीपीओ नीलोखेड़ी को थाना तरावड़ी, तहसीलदार घरौंडा को थाना घरौंडा, राष्ट्रीय राजमार्ग पक्का पुल मधुबन से करनाल पानीपत सीमा तक, नायब तहसीलदार इन्द्री को थाना मधुबन, तहसीलदार इन्द्री को थाना इन्द्री, बीडीपीओ इन्द्री को थाना कुंजपुरा, नायब तहसीलदार असन्ध  को थाना असन्ध, नायब तहसीलदार निसिंग को थाना निसिंग,नायब तहसीलदार बल्ला को कम्पनी कमांडर सीआरपीएफ के साथ, बीडीपीओ असन्ध को कम्पनी कमांडर सीआरपीएफ के साथ और बीडीपीओ निसिंग को रेलवे स्टेशन करनाल एवं करनाल जिला की सीमा में सम्पूर्ण रेलवे ट्रैक तक डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 
आदेशों में कहा गया है कि सभी एसडीएम अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में उपरोक्त प्रयोजन हेतू कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ओवरऑल इंचार्ज होंगे तथा सभी सम्बन्धित डयूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने डयूटी क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने स्तर पर वीडियोग्राफी की  व्यवस्था करना भी सुनिश्चित करेंगे। आदेशों में यह भी कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक करनाल सभी डयूटी मजिस्ट्रेट्स को उपरोक्त मामले से सम्बन्धित कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतू आवश्यक पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

आर.पी.आई.आई.टी, बसताड़ा करनाल में भी कर सकते है जर्मन यूनिवर्सिटी के कोर्स - डा. सौरभ गुप्ता



घरौंडा: प्रवीण कौशिक
करनाल जिले के बसताडा आर.पी.आई.आई.टी.

कालेज के सरदार पटेल ऑडिटोरियम में 22 अगस्त 2017 को जर्मनी से आये हुए शिष्ट मंडल कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में ओटो वॉन ग्योरिक यूनिवर्सिटी, जर्मनी के रेक्टर प्रो.(डा.) जेन्स स्ट्रैकेलजन मुख्य अतिथि रहे। 
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की हमारी यूनिवर्सिटी नि-शुल्क पाठ्यक्रम चला रही। उसके लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित किया और विद्यार्थियों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और जर्मनी पाठ्यक्रम पुस्तक का विमोचन भी किया।

निदेशक, डा. सौरभ गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा की आज हमारे लिए हर्षोउल्लास का दिन है कि हमारे संस्थान को जर्मन यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम चलाने का अवसर प्रदान हुआ। जिससे करनाल के विद्यार्थी आर.पी.आई.आई.टी में ही बी.टेक कोर्स जर्मन यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं। प्रोग्राम का संचालन प्रो. विमल काला द्वारा किया गया।

अंत मे सभी विशिष्ट अतिथियों ने संस्थान में पौधा रोपन किया। 
इस मौके पर पूर्व रेक्टर, प्रो.(डा.) क्लोस एरीक पोलमान, सी.ई.ओ., जुबरान राजूब, वाईसक्रोप कंसल्टेंट्स अध्यक्ष तनीषा प्रसाद, संस्थान सचिव भरत सिंघल, निदेशक डा. सौरभ गुप्ता, प्रशासक डा. मोहिन्द्र सिंह, प्रो विमल काला तथा संस्थान के स्टॉफ  सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहें।

Tuesday, 22 August 2017

गगसीना के पास हरियाणा रोडवेज के बस चालक के साथ मारपीट कर फरार


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
करनाल-मुनक रोड पर कुछ बाइक सवार युवक गगसीना के पास हरियाणा रोडवेज के बस चालक के साथ मारपीट कर फरार हो गए। गुस्साए बस चालक ने स्टौंडी चौंक पर सडक़ के बीचों-बीच बस खड़ी कर करनाल-मुनक मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही मुनक पुलिस मौके पर पहुंच गई और बस चालक को समझाने का प्रयास किया। बस चालक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडिग था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का ठोस आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम खुला और लोगों ने राहत की सांस ली। 
मंगलवार की सुबह बस चालक राजपाल महिलाओं के लिए लगाई गई स्पेशल बस में गगसीना से सवारियां भरकर करनाल की तरफ जा रहा था। जैसे ही बस गांव गगसीना से तालाब के पास पहुंची तो कुछ बाइक सवार युवकों ने बाइक बस के आगे लगा दी और बस में चढऩे का प्रयास किया। जब बस चालक ने उन युवकों को मना किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसको गंभीर चोटें आई। जिससे बाद गुस्साए बस चालक ने स्टौंडी चौंक पर बस को सडक़ के बीचो बीच खड़ी कर जाम लगा दिया। 
बस ड्राइवर राजपाल का कहना है कि मुनक-करनाल रोड पर लगाई गई बस का पहला राउंड छात्राओं के लिए होता है। जिसमें किसी भी पुरूष को बैठने की अनुमति नही है। लेकिन कुछ युवक इस दौरान जबरदस्ती बस में चढऩे की कोशिश करते है। जब युवकों को बस में चढऩे से मना किया गया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसको काफी चोटें आई और उसकी वर्दी फट गई, साथ की चैन व घड़ी भी गुम हो गई। 
एक घंटे तक रहा जाम-
करनाल-मुनक मार्ग पर जाम लगने से वाहनों के पहिए थम गए और सडक़ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही मुनक चौंकी प्रभारी धर्मबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और लोगों बस ड्राइवर को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बस ड्राइवर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडिग था। पुलिस के युवकों पर ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद बस ड्राइवर ने बस को रास्ते से हटाया। जाम खुलने के बाद वाहन चालकों व राहगीरों ने राहत की सांस ली। 
- धर्मबीर सिंह, चौंकी इंचार्ज, मुनक।  
गांव गगसीना में बस चालक राजपाल के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है। जिस कारण बस चालक ने गांव स्टांैडी चौंक पर बस खड़ी कर जाम लगा दिया। बस चालक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 
फोटो केप्शन-करनाल-मुनक रोड पर लगाया गया जाम व फंसे वाहन

भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा अपने सांस्कृतिक पखवाड़े में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन



घरौंडा : प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा अपने सांस्कृतिक पखवाड़े में मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन एक  स्कूल घरौंडा में किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल की कई छात्राओ ने उत्साह से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में  स्कूल की छात्राओ द्वारा बहुत ही सुंदर मेहंदी प्रस्तुत की गई और रंगोली प्रतियोगिता में बहुत सुंदर रंगोलियां छात्राओ द्वारा बनाई गई। प्रतियोगिता के बाद शाखा द्वारा विजेताओं को सम्मानित भी  किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की पलवी और चेष्ठा प्रथम स्थान पर रही, दूसरा स्थान बारहवीं कक्षा की सिमरन, प्रियंका और कोमल ने प्राप्त किया। बारहवीं कक्षा से अंजली, तान्या और सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा से हिमांशी और नेहा प्रथम रही , नौवीं कक्षा की ही तमन्ना और प्रीति दूसरे स्थान पर रही और दसवीं कक्षा से नेहा और सान्वी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका चुघ ने अपने संबोधन में कहा इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने से छात्राओ में पढाई के साथ साथ अपनी भारतीय संस्कृति से जुडऩे का भी मौका मिलता है और वो घरौंडा शाखा की आभारी है कि उन्होंने ये सूंदर आयोजन उनके स्कूल में किया। शाखा अध्यक्ष महेंद्र सोनी ने अपने सम्बोधन में स्कूल का इस सुंदर आयोजन करने पर धन्यवाद किया और विजेता बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर संस्कृति पक्ष प्रमुख कपिल गुप्ता ने स्कूल डायरेक्टर श्री उमेश चुघ का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागी बच्चो को बधाई दी। इस कार्यक्रम की प्रकल्प प्रमुख श्रीमती मीरा बंसल रही। इस कार्यक्रम में मंच संचालन शाखा महिला प्रमुख संगीता जग्गा द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव राहुल गर्ग, कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता व सभी महिला व पुरुष सदस्य उपस्थित रहे।

आज हर गांव व शहर विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है: कल्याण

भाजपा सरकार ने प्रदेश में सरकार बनते ही विकास कार्यों की झड़ी लगा दी,



घरौंडा : प्रवीण कौशिक
विधायक हरविन्द्र कल्याण प्राय: लोगों की समस्यायें सुनने के लिये फार्म हाउस पर हल्के की जनता से रूबरू होते रहते हैं। इसी कडी मे उन्होने आज हत्के के लोगों की समस्यायें सुनकर अधिकारीयों को कडे निर्देश दिये। खुला दरबार लगाकर विधायक ने समस्याएं सुनते हुए कहा कि भाजपा सरकार विकास को हर व्यक्ति व गांव ओर शहर तक पहुंचाने का काम कर रही है। उनके लिए विधानसभा के लोगों की समस्याओं का निवारण करना पहला कार्य है। विधायक ने कहा कि प्रदेश की पिछली सरकारों ने घरौंडा विधानसभा में विकास के नाम पर कुछ न किया मात्र झूठ का प्रचार किया। इसलिए हालत बहुत खराब थे। लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश में सरकार बनते ही विकास कार्यों की झड़ी लगा दी, आज हर गांव व शहर विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर अमृतपूर कलां, मुबारकाबाद, गोगड़ीपूर, बेगमपूर, खरकाली, रावर, फूसगढ़ से लोगों ने खुले दरबार में पहुंचकर समस्याएं रखी।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...