10000

Friday, 28 April 2017

मानसून के मौसम में शहरवासियों को पानी की निकासी में दिक्कत नही आने दी जाएगी-एसडीएम

एसडीएम वर्षा खंगवाल ने नगरपालिका सहित चार विभागों के
अधिकारियों के साथ नगरपालिका में लगभग चार घंटे तक की बैठक 
घरौंडा प्रवीण कौशिक
मानसून के मौसम में शहरवासियों को जलभराव व अन्य समस्याओं को दुरूस्त
करने को लेकर एसडीएम वर्षा खंगवाल ने नगरपालिका सहित चार विभागों के
अधिकारियों के साथ नगरपालिका में लगभग चार घंटे तक बैठक की। बैठक में
मानसून से पूर्व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व मेन गंदे नाले की सफाई
अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। एसडीएम ने कहा कि मानसून के
मौसम में शहरवासियों को पानी की निकासी में दिक्कत नही आने दी जाएगी।
शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय में एसडीएम वर्षा खंगवाल ने नगरपालिका
सचिव रविप्रकाश शर्मा, पब्लिक हेल्थ एसडीओ विनोद आर्य, सिंचाई विभाग के
जेई व रेलवे विभाग के एडीएन अजय मलिक सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त
रूप से लगभग चार घंटे तक बैठक में जलभराव, सफाई व्यवस्था, मेन गंदे नाले
की सफाई, रेलवे स्टेशन के पास पार्क और मेन गंदे नाले के पास बनने वाले
बाइपास को लेकर एक-एक मुद्दे पर गहनता से मंथन किया। बाद में एसडीएम
अधिकारियों के साथ रेलवे अंडरपास पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
एसडीएम ने सबसे पहले रेलवे अंडरपास पर जलभराव की समस्या को दूर करने के
लिए पब्लिक हेल्थ को निर्देश दिए कि एक्सट्रा मोटर प प लगाकर जल्द से
जल्द पानी निकाला जाए, क्योंकि इस रास्ते से दो दर्जनभर गांव व चार
कालोनी के लोगों का आवागमन होता है और बरसात में पानी भरने से समस्या
ज्यादा गंभीर हो जाती है। वहीं नगरपालिका अधिकारियों को भी सफाई व्यवस्था
दुरूस्त करने के निर्देश जारी किए गए है।
मेन गंदे की सफाई...
एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मानसून से पहले न सिर्फ गंदे
नाले की सफाई के निर्देश जारी किए, बल्कि गंदे नाले से निकलने वाले कचरे
को तुरंत किसी निश्चित स्थान पर भी डालने के लिए कहा, ताकि आस पास रहने
वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े और मेन गंदे नाले की सफाई
होने से मानसून में पानी की निकासी सुचारू हो सके।
शहरवासियों को मिले पार्क की सुविधा-
बैठक में एसडीएम ने रेलवे अधिकारियों से रेलवे स्टेशन के पास जमीन में
पार्क के प्रपोजल की कार्रवाई तेज करने को लेकर गहन चर्चा की। एसडीएम ने
अधिकारियों को कहा कि यदि पार्क में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो
उसको संबंधित विभाग से बातचीत कर दूर किया जाएगा। रेलवे लाइन के पास
पार्क बनने से न सिर्फ लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि सौंदर्यकरण को भी
बढ़ावा मिलेगा। जिसकी देखरेख का जि मा नगरपालिका को सौंपा जाएगा।
रेलवे अंडरपास और बाइपास की जमीन का किया निरीक्षण-
 एसडीएम वर्षा खंगवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुछ माह बाद
मानसून शुरू हो जाएगा और ऐसे में ड्रेनेज की समस्या न हो, इसके लिए
अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। साथ ही शहर में जहां पर भी सफाई की कमी
लग रही है, वहां पर सफाई के लिए  नपा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।
वहीं मिनी बाइपास पर उन्होंने कहा कि बाइपास को लेकर चर्चा की गई है और
इसके निर्माण को लेकर जिस भी विभाग से अपू्रवल या सजेशन की जरूरत होगी,
जल्द ही निपटाया जाएगा, ताकि लोगों को सुविधा का जल्द से जल्द लाभ मिल
सके।

Thursday, 27 April 2017

आगजनी की घटनाएं इंसान की लापरवाही से होती है, -डॉ. रमेश कुमार यादव

Inline images 3आगजनी की घटनाएं इंसान की लापरवाही से होती है, जिसके लिए फसल बीमा योजना में कोई प्रावधान नही है और न ही हो सकता है
घरौंडा प्रवीण कौशिक
हरियाणा किसान आयोग के चेयरमैन डॉ. रमेश कुमार यादव ने कहा कि आगजनी की घटनाएं इंसान की लापरवाही से होती है, जिसके लिए फसल बीमा योजना में कोई प्रावधान नही है और न ही हो सकता है। यदि इस प्रकार का कोई प्रावधान किया जाता है तो कोई भी लोग इसका नाजायज फायदा उठा सकता है। इसके अलावा स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट में भूमि अधिग्रहण संबंधी बिल संसद में आया था, लेकिन हंगामे के बाद यह बिल भी एक तरह से रद्दी की टोकरी में चला गया। रिपोर्ट को लेकर अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। 
चेयरमैन सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में राष्ट्रीय कृषि स्टाफ कॉलेज लखनऊ की ओर से नाबार्ड महाप्रबंधकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्र स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर शिरकत करने के लिए पहुंचें थे। यहां पहुंचनें पर बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ. सत्येंद्र यादव व अन्य विशेषज्ञों ने गुलदस्तों के साथ उनका स्वागत किया। चेयरमैन ने नाबार्ड अधिकारियों से प्रशिक्षण के दौरान उनके अनुभवों के बारे में जाना और प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। तत्पश्चात उन्होंने केंद्र हाईटेक ग्रीन हाउस व अन्य पोली हाउस का दौरा किया और गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। पत्रकारों से बातचीत में चेयरमैन ने कहा कि स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट बड़ी व्यापक है। ऐसा प्रतीत होता है, ज्यादातर लोगों ने उसका कवर पेज भी नही देखा होगा। रिपोर्ट की मुख्य मांग प्रांत स्तरीय किसान आयोग का गठन है, जिस दिशा में हरियाणा सरकार कार्य कर रही है। जबकि दूसरी मांग में ग्रामीण विकास के लिए भूमि अधिग्रहण में किसान की सहमति की बात रखी गई है। जिसको लेकर संसद में बिल भी आया था, लेकिन उस बिल पर बहुत हंगामा हुआ था और सरकार से चर्चा के बाद वह बिल रद्दी की टोकरी में चला गया था, लेकिन अभी इस दिशा में बहुत कुछ करने की जरूरत है। फसल के अच्छे दाम न मिलने पर किसानों द्वारा अपना उत्पादन सड़कों पर डालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसान इस प्रकार के कदम न उठाए, इसके लिए सरकार ई-नेट मार्किट को लेकर कार्य कर रही है, ताकि किसानों को किस मंडी में किस फसल का क्या भाव मिल रहा है, उसका पता चल पाए। जिसके बाद वह अपनी फसल को देश की किसी भी मार्किट में बेच सकता है, बशर्ते ट्रांसपोर्ट सुविधा किसान के खेत तक होनी चाहिए और किसानों के खेतों तक ट्रांसपोर्ट सुविधा पहुंचें, इस दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है, ताकि किसान को आर्थिक नुकसान न हो। 
वहीं उन्होंने फसल अवशेष जलाने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि फसल अवशेष जलाने पर जुर्माने और सजा का प्रावधान है और किसानों को अवशेष जलाने से होने वाले नुकसानों के बारे में भी बताया जाता है। जिसके परिणाम स्वरूप पिछले साल के मुकाबले बहुत ही कम लोग फसल अवशेष जला रहे है। 
राष्ट्रीय कृषि स्टाफ कॉलेज लखनऊ के प्रिंसिपल पी.जे. रंजिथ ने कहा कि 20 राज्यों के 30 महाप्रबंधकों ने हाईटेक तकनीक की जानकारी ली है, जिसके बाद वे अपने क्षेत्र में किसानों को संरक्षित खेती के बारे में जागरूक कर सकेंगे। जिसके बाद महाप्रबंधक भी स्टीक निर्णय ले सकेंगे। 
इस मौके पर प्रोजेक्ट हेड आरएस पुनिया, कृष्ण सोलंकी, वेदप्रकाश, सुनील सैनी, धर्म सिंह, लोकनाथ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 

ट्राले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी

हरिसिंहपुरा निवासी बिट्टू गंभीर रूप से घायल
घरौंडा प्रवीण कौशिक
Displaying image.png जीटी रोड पर यूनाइटेड राइस मिल के  सामने गलत दिशा से आ रहे ट्राले ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही हाइवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौका पाकर ट्राला ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
बुधवार को लगभग अढ़ाई बजे हरिसिंहपुरा निवासी बिट्टू करनाल से घरौंडा की तरफ आ रहा था तो जैसे ही वह हाइवे से सर्विस लेन  पर आया तो रॉन्ग साइड से आ रहे ट्राले ने उसे जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक सवार सड़क के किनारे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते ही ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने ट्राले व बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई मामला दर्ज नही हुआ था। 

तेलु सिंह कालोनी में दिन-दिहाड़े एक मकान में हजारों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ

Displaying image.pngदिन-दिहाड़े एक मकान में हजारों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ
घरौंडा प्रवीण कौशिक
शहर की तेलु सिंह कालोनी में दिन-दिहाड़े एक मकान में हजारों रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच आरंभ कर दी है। 
गुरूवार को दोपहर बाद तेलु सिंह कालोनी निवासी पवन कुमार पुत्र रामस्वरूप दवाई लेने के लिए घर से बाहर गया था, जैसे ही कुछ देर बाद वह घर लौटा, तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। मकान में रखी अलमारी व संदूक का ताला टुटा हुआ था। अलमारी की जांच की तो उसमें रखे 20 हजार रुपए की नकदी व तीन जोड़ी सोने-चांदी के आभूषण, एक मोबाइल व आधी किलो चांदी गायब थी। मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पवन कुमार ने बताया कि वह घर के मेन गेट का ताला लगाकर दवाई लेने के लिए बाहर गया था। जब वह घंटे बाद वापिस लौटा तो उसके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और उसमें रखे सोने व चांदी व नकदी गायब थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच आरंभ कर दी। ए.एस.आई. सुभाष चंद ने बताया कि तेलु सिंह कालोनी में दिन-दिहाड़े चोरी की सूचना मिली थी। मकान मालिक की शिकायत पर जांच आरंभ कर दी है।

नम आंखों से हिमानी को अंतिम विदाई दी।

जैसे ही हिमानी का शव गांव में पहुंचा तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
Displaying 27.04_Gharaunda_Himani Kalyan_1.1.jpgघरौंडा प्रवीण कौशिक
महाराष्ट्र के गोंदिया देवरी गांव में 26 अप्रैल को विमान में हादसे के बाद दो दिन से गांव कुटेल के लोग ट्रेनी लेडी पायलेट हिमानी कल्याण के शव का गमगीन माहौल में इंतजार रहे थे। गुरूवार को दोपहर बाद जैसे ही हिमानी का शव गांव में पहुंचा तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। जहां सैंकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों से हिमानी को अंतिम विदाई दी। हिमानी के पैतृक गांव कुटेल की शिवपुरी में उसका दाह संस्कार किया गया। उनकी शव यात्रा में समाजिक, धार्मिक व राजनीतिक लोगों ने हिस्सा लिया। 
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के गोङ्क्षदया के बिरसी हवाई अड्डे से बुधवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ट्रेनी पायलेट हिमानी कल्याण ने अपने ट्रेनर के साथ उड़ान भरी थी। हिमानी दो साल से ट्रेनिंग ले रही थी और उसकी ट्रेनिंग की यह आखिरी उड़ान थी। तीन घंटे बाद वह पायलट बनने वाली थी। लेकिन किस्मत को कुछ ओर ही मंजूर था। उड़ान भरने के लगभग 15 मिनट बाद ही उनका ए.टी.सी. से सम्पर्क टुट गया और मध्यप्रदेश स्थित बालाघाट से 65 किलोमीटर दूर लावनी और महाराष्ट्र के देवरी गांव के बीच ट्रेनी एयरक्राफ्ट वैनगंगा नदी में क्रैश हो गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। 
Displaying 27.04_Gharaunda_Himani Kalyan_1.2.jpg
हिमानी का जन्म गांव कुटेल में हुआ था। जिसके बाद हिमानी के पिता गुरदयाल अपने परिवार के साथ लगभग दो दशक से दिल्ली में रह रहे थे, लेकिन उनके बड़े भाई जसमेर व कृपाल सिंह गांव कुटेल में ही रह रहे है। जैसे ही न्यूज चैनलों के माध्यम से कुटेल में हिमानी के परिजनों को हिमानी की मौत की सूचना मिली तो पूरा परिवार स्तब्ध रह गया और हिमानी की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम छा गया और ग्रामीण उनके घर पहुंचने लगे। गुरूवार को लगभग 1.30 बजे हिमानी का शव उसके पैतृक गांव कुटेल पहुंचा। हिमानी का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे। जिसके बाद हिमानी के शव को गांव की शिवपुरी में अंतिम विदाई दी गई। गांव की बेटी की मौत से हर किसी की आंखें नम थी। हिमानी के ताऊ जसमेर सिंह ने बताया कि हिमानी की अचानक मौत से उनके पूरे परिवार को गहरा धक्का लगा है। हिमानी से पूरे परिवार के सपने जुड़े हुए थे लेकिन हिमानी की अचानक मौत से सारे सपने चूर-चूर हो गए है। 
विधायक ने किया शोक व्यक्त-
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने हिमानी की मौत पर शोक जताया। इलाके से बाहर होने के कारण वे हिमानी की शव यात्रा में शामिल नही हो सके। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हिमानी की मौत से गांव के साथ-साथ इलाके के लोगों को गहरा झटका लगा है। अगर हिमानी पायलेट बनती तो गांव के साथ-साथ हरियाणा का भी नाम रोशन होता। 

Wednesday, 26 April 2017

भिवानी के डीसी पर दोहरा जुर्माना लगाया

भिवानी के डीसी पर दोहरा जुर्माना लगाया, डीसी को कोर्ट में जाना पड़ा महंगा


भिवानी के डीसी पर दोहरा जुर्माना लगाया, डीसी को कोर्ट में जाना पड़ा महंगा
विधवा को प्लाट ने देने पर डीसी को दूसरी बार लगाया दो लाख का जुर्माना, 19 को स्वयं तलब किया
बाढड़ा-
 पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भिवानी के उपायुक्त पर गांव काकड़ौली हठ्ी की एक विधवा सहित बीपीएल पात्र परिवारों को सौ-सौ गज का रिहायशी प्लाट न देने व बार-बार कोर्ट के आदेशों की अवमानना करने पर अपने पूर्व में लगाए गए एक लाख के जुर्माने में वृद्धि करते हुए दो लाख का जुर्माना लगाते हुए 19 को स्वयं पेश होने का आदेश दिया है। उपायुक्त कार्यालय ने गांव में चकबंदी में देरी के कारण का हवाला भी दिया लेकिन न्यायलय ने याचिका के पांच वर्ष बीतने के बावजूद कोई कदम न उठाने पर सख्त निर्णय लेना पड़ा।
गांव काकड़ौली हठ्ी निवासी विधवा सुनीता देवी ने वर्ष 2010 में प्रदेश सरकार की महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत सौ-सौ गज का रिहायशी प्लाट के लिए अपील की थी लेकिन उपायुक्त कार्यालय ने गांव में चकबंदी न होने की बात कहते हुए भविष्य में रिहायशी योजना के तहत प्लाट देने का आश्वासन दिया लेकिन वर्ष 2012 तक प्लाट न देने पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय में याचिका दायर कर सरकार की जनकल्याणकारी योजना से वंचित करने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलवाने की अपील की। माननीय उच्च न्यायलय ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा जिस पर जिला उपायुक्त ने वर्ष 2013 तक पात्र परिवारों को हर हाल में रिहायशी प्लाट देने का दावा करते हुए उनको और समय देने की अपील की जिस पर माननीय न्यायधीश ने एक वर्ष का समय भी दे दिया लेकिन 2014 तक भी प्लाट न मिलने पर फारियदी ने दोबारा न्यायलय की शरण ली तो वर्ष 2015 में हाईकोर्ट न्यायधीश ने जिला उपायुक्त द्वारा पात्रों को प्लाट देने में जानबूझ कर देरी बरतने का दोषी मानते हुए उस पर एक लाख का जुर्माना लगाया लेकिन प्रशासन ने इसके खिलाफ खंडपीठ में अपील कर उसपर स्टे ले लिया और एक वर्ष के समय में याचिकाकर्ता को रिहायशी प्लाट देने की बात कही लेकिन वर्ष 2017 तक भी गांव में चकबंदी सिरे चढने के कारण पीडि़त विधवा व अन्य लोगों को प्लाट दिलवाने में विफल रहने पर वरिष्ठ अधिवक्ता अजय बिजारणियां ने दोबारा मामला उठाया तो अह्म सुनवाई करते हुए प्रशासन की लचरता को दोष मानते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भिवानी के उपायुक्त पर गांव काकड़ौली हठ्ी की एक विधवा सहित बीपीएल पात्र परिवारों को सौ-सौ गज का रिहायशी प्लाट न देने व बार-बार कोर्ट के आदेशों की अवमानना करने पर अपने पूर्व में लगाए गए एक लाख के जुर्माने में वृद्धि करते हुए दो लाख का जुर्माना लगाते हुए 19 को स्वयं पेश होने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के इस सख्त निर्णय से प्रदेश सरकार के प्रशासनिक दस्ते में हड़कंप मच गया है।
बाक्स-:
गांव में अब भी नहीं हुई चकबंदी
बाढड़ा: गांव काकड़ौली हठ्ी में चकबंदी न होने के कारण महात्मा गांधी बसती योजना के अलावा सार्वजनिक रास्तों की भारी समस्या बनी हुई है। इस गांव की चकंबदी को लेकर कई मामले पहले भी हाईकोर्ट में लंबित हैं और चकबंदी विभाग की टीम ने कई चरणों में कार्य भी पूरा किया लेकिन अभी भी चकबंदी की कागजी कार्यवाही होने के बावजूद गांव के लोगों को धरातल पर कब्जा नहंी मिल पाया है।
बाक्स-:
गरीब परिवारों की सुनवाई न होने पर पहुंचे कोर्ट
बाढड़ा: डा. भीमराव अंबेडकर मंच अध्यक्ष मनफूल सिंह आर्य ने बताया कि गांव काकड़ौली हठ्ी में चकबंदी की कमी के कारण गरीब परिवारों को रिहायशी प्लाट के अलावा मुलभूत सुविधाओं का भारी टोटा बना हुआ है। इस मांग को लेकर उन्होंने कई बार उपायुक्त कार्यालय को चक्कर लगाए लेकिन कहीं न्याय न मिलने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त फैसला देकर सराहनीय कदम उठाया है।
बाक्स-:
19 मई को स्वयं पेश होंगे उपायुक्त
बाढड़ा: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वरि५ष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट अजय बिजारणियां ने कहा कि गांव काकड़ौली हठ्ी में चकबंदी में देरी का बहाना बना कर प्रशासन गरीब परिवारों को रिहायशी प्लाट न देकर भद्दा मजाक कर रही है। पीडि़त विधवा सुनीता देवी की याचिका पर हाईकोर्ट ने जो ऐतिहासिक फैसला दिया है उससे अन्य मामलों के क्रियांवन में जल्दी आएगी।

किसानो ने बताया 12 हजार रुपए प्रति एकड़ फसल को ऊंट के मुंह में जीरा,

by-parveen kaushik


और किसानो ने बताया 12 हजार रुपए प्रति एकड़ फसल को ऊंट के मुंह में जीरा,
कल कृषि मंत्री ने दिया था आग से जली फसल का 12 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने का बयान,
पुण्डरी में बैठक कर किसान यूनियन ने दी आंदोलन की धमकी
पुण्डरी -
पुण्डरी के किसान भवन मे आज भाकियू कार्यकर्ताओं की बैठक युवा भाकियू प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट की अध्यक्षता मे संपन्न हुई । बैठक मे आग लगने की वजह से जलने वाली गेहूं की फसल का सरकार द्वारा 12 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे को ऊटं के मुंह मे जीरा बताया और कृषि मंत्री के बयान को किसानो के जले पर नमक छिड़कने का करार दिया। किसानो को सम्बोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि किसानो का नुक्शान तो प्रति एकड़ 35-40 हजार रुपए के हिसाब से हुआ लेकिन कृषि मंत्री मात्र 12 हजार रुपए का मुआवजा देने की बात कहकर किसानो का मजाक उड़ा रहे हैं जिसको किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा।  एकत्रित हुए किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । उधर  किसान नेताओं ने कहा कि आगामी 1 मई को कैथल के जवाहर पार्क मे किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सरकार के इस मजाकिया मुआवजा राशि के विरोध में सख्त आंदोलन का ऐलान करने के बारे में फैसला  लिया जायेगा। भूरा राम पबनावा प्रदेश महासचिव भाकियू ने किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील भी की। 
आपको बता दें कि कल ही किसान कल्याण और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने करनाल में बयान दिया था कि जानकारी मिली है कि प्रदेश भर में किसानो की फसल बिजली के शार्ट सर्किट व अन्य कई कारणों से जली है जिसका 12 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जायेगा।लेकिन किसान नेता इसको ऊंट के मुंह में जीरा बता रहे हैं अर्थात यह मुआवजा राशि बेहद कम है। सरकार को चाहिए कि कम से कम 35-40 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे अन्यथा सरकार के खिलाफ भाकियू एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। जगवीर पयौदा, पिरथी कौल, नरेदर चनदलानां, कुलविनदर हाबडी, राजेश पुडरीं, तखत सिहं हाबडी, चमेल पबनावा, लहणा मुदडीं, राम पाल मुदडीं, गुरबाज हाबडी, सोहन मयौली, अनिल पयौदा, हरपाल सगरौली, रणधीर बरसाना, रणधीर सगरौली,आदि किसान मौजूद रहे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...