10000

Monday, 9 September 2019

पत्नी ने ही रचा सारा खेल,एक तीर से दो निशाने साधना चाहती थी शातिर प्रेमिका


                                  घरौंडा के अशोका कालोनी के राजकुमार की हत्या का मामला
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
लगभग एक महीने पहले रेस्ट हाऊस घरौंडा के सामने अशोका कालोनी में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने इस हत्याकांड के दोनों मास्टरमाइंड आरोपितों को काबू कर लिया है। पुलिस के खुलासे के अनुसार, सुमन ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के हाथों अपने ही पति को मौत के घाट उतरवाया था। इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपित का एक साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित महिला प्रेम संबंधों के चलते अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी और अपने पति की हत्या के आरोप में अपनी ही बेटी के
ससुरालियों को फसाना चाह रही थी, लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी और पुलिस की छानबीन में मुख्य आरोपित प्रेमिका और उसका प्रेमी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दो दिन पहले डाडोला निवासी आरोपित प्रेमी विकास को गिरफ्तार किया। जिससे पुलिस ने माननीय अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सोमवार को ही पुलिस ने मृतक राजकुमार की पत्नी व विकास की प्रेमिका सुमन व एक अन्य आरोपित अमरीश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को माननीय न्यायालय में भेज दिया है। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अन्य दो आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि मामले का खुलासा हो चुका है और दो अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह था मामला-
बीती 11 अगस्त की रात करीब नौ बजे अशोका कालोनी निवासी राजकुमार अपनी पत्नी सुमन के साथ पेट दर्द की दवाई लेकर शहर से अपनी कालोनी की तरफ जा रहा था। तभी अचानक खेतों में पहले से ही छिपे बैठे चार लोगों ने राजकुमार व उसकी पत्नी सुमन पर हमला बोल दिया था। राजकुमार की पत्नी सुमन कालोनी की तरफ भाग गई थी। जब तक घटनास्थल पर कालोनी के लोग पहुंचें तो हमलावर
राजकुमार की हत्याकर फरार हो गए थे। महिला ने बेटी के ससुरालियों पर हत्या के आरोप लगाए थे। पुलिस ने चार लोगों पर मामला भी दर्ज कर लिया था लेकिन बाद जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि राजकुमार की पत्नी सुमन ने अपने प्रेमी विकास से कहकर अपने पति की हत्या करवाई थी।
-इंस्पेक्टर सचिन कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा
राजकुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित पत्नी सुमन व एक अन्य आरोपित अमरीश को गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले आरोपित विकास को भी गिरफ्तार कर लिया था। जो न्यायिक हिरासत में है। आरोपित महिला व अन्य आरोपित को माननीय अदालत में पेश कर दिया है। अन्य दो आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Saturday, 7 September 2019

चोरी की घटनाओं ने रिफाइनरी टाउनशिप की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी

टाउनशिप से चोरी के मामले रूकने का नाम नही ले रहे
रिफाइनरी/घरौंडा-प्रवीण कौशिक/राज पाल प्रेमी 

रिफाइनरी टाउनशिप की सुरक्षा पर करोडो रूपए खर्च करने के बाद भी कुछ
समय से हो रही एक के बाद एक चोरी की घटनाओं ने रिफाइनरी टाउनशिप की सुरक्षा की
पोल खोल कर रख दी है । इसमें गलती सिक्योरिटी गार्डो की है या रिफाइनरी
सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की पर आए दिन हो रही चोरियों ने टाउनशिप वासियों
की नींद हराम कर दी है । टाउनशिप से चोरी के मामले रूकने का नाम नही ले रहे ।
जिससे रिफाइनरी टाउनशिप वासी भय के माहौल में जी रहे हैं । और अब उन्हे अपने
परिवार की सुरक्षा का मामला भी सताने लगा है ।
अभी हाल ही में मंगलवार 3 सितंबर की रात को एक मकान में चोर घुसने
के मामले को लेकर कर्मचारी
युनियन के लोगो ने मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार सुबह लगभग 2 बजे तक रिफाइनरी
टाउनशिप के दोनो गेटो को बन्द कर रिफाइनरी प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ रोष
व्यक्त किया था । और गेट से न किसी को अन्दर आने दिया और न किसी को गेट से
बाहर जाने दिया । बुधवार सुबह लगभग 2 बजे रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक संजय
भटनागर ने मौके पर पहुंच कर कर्मचारी युनियन के लोगो को शांत कर दोनो गेट
खुलवाए । कर्मचारी युनियन के लोगो ने अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को देखते
हुए कार्यकारी निदेशक को दोनो गेटो पर सीआईएसएफ फोर्स लगाने के साथ-साथ आउट
हाऊस में असवैधानिक तरीके से रह रहे लोगो को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की
 - दोनो गेटो पर हो सीआईएसएफ तैनात ।
कर्मचारी युनियन के सदस्यों सम्पूर्ण सिंह , विजय बुमरा , हरिपाल ,
अभिषेक तागरा , धीरज कुमार आदि ने रिफाइनरी मैनेजमेंट के साथ बैठक कर मांग
उठाई कि रिफाइनरी टाउनशिप के दोनो गेटो पर सीआईएसएफ लगाई जाए । क्योंकि
प्राईवेट सिक्योंरिटी टाउनशिप वासियों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही
है । जिसका हाल आप सब बखुबी जानते है । क्योंकि एक गेट से अन्दर आने और बाहर
जाने के बाद भी ये हाल है तो दोनो गेटो से आने-जाने पर क्या होगा इसका अंदाजा
आप लगा सकते हैं ।
 - असवैधानिक रूप से रह रहे बाहरी लोगो को निकाले बाहर ।
युनियन के सदस्यों ने रिफाइनरी मैनेजमेंट के साथ बैठक में दूसरी अहम
मांग रखते हुए कहा कि जो लोग रिफाइनरी टाउनशिप के आउट हाऊस में असवैधानिक
तरीके से रह रहे हैं उन्हे टाउनशिप से बाहर निकाला जाए । युनियन के सदस्यों ने
बताया कि नियमानुसार आउट हाऊस में रहने वाले लोगो से उन्हे कोई एतराज नही
परन्तु जो लोग गलत तरीके से रह रहे हैं उन्हे बाहर किया जाए ।

- सैंकडो गार्डों , सीसीटीवी कैमरों के बाद भी चोरी बदस्तूर हैं जारी ।
्र       युनियन के सदस्यों ने बताया कि टाउनशिप की सिक्योरिटी के लिए 115
सिक्योरिटी गार्डो के साथ-साथ कैम्पस में 78 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है ।
कैमरो को लगाने में रिफाइनरी ने करोडो रूपए खर्च किए हैं वंही दूसरी और
गार्डों पर प्रति माह वेतन के रूप में लाखो रूपए खर्च किए जाते हैं । रिफाइनरी
टाउनशिप की सुरक्षा को लेकर इतना खर्च करने के बाद भी टाउनशिप से चोरी बदस्तूर
जारी हैं ।

 - चोरियों की कहानी टाउनशिप वासियों की जुबानी ।
टाउनशिप वासियों ने बताया कि रिफाइनरी टाउनशिप में पिछले लगभग 2 महीने
में एक के बाद एक हुई चोरियों ने झकझोर कर रख दिया है । पिछले लगभग 2 महीने
में इन घरो में हुई चोरियां या किया गया चोरी का प्रयास ।
पहली घटना - 28 जून 2019 को राकेश कुमार पाठक के घर बी टाईप क्वाटर नम्बर 4092
।           
   दूसरी घटना - 6 जुलाई 2019 को राकेश कुमार के घर बी टाईप
क्वाटर नम्बर 4067   ।            
   तीसरी घटना - 31 अगस्त 2019 कोसचिन
कुमार के घर सी टाईप क्वाटर नम्बर 2182 ।
चौथी घटना - 3 सितंबर 2019 को अल्पेश पटेल के घर बी टाईप क्वाटर नम्बर 4151
में रात के समय घुस कर चोरी का प्रयास किया गया । परन्तु कामयाब नही हुए और घर
पर मकान मालिक की बेटी के शोर मचाने पर पकडे गए तीन चोर ।

- अतीत के झरोखे में ।
युं कहे कि टाउनशिप में पहले चोरी या अन्य घटनाएं नही हुई ऐसा नही है
। इससे पहले चोरी , डकैती , अपहरण और मर्डर जैसी बडी-बडी घटनाएं हो चुकी है ।
18 सितंबर 2014 को आउट हाऊस में काम करने वाली महिला रीटा का मर्डर हुआ । 17
मई 2016 को विजय बुमरा के लडके विवेक बुमरा का अपहरण हुआ । 29 सितंबर 2016 को
टी.सी.शर्मा के घर पर बडी चोरी हुई । और 16 अक्तूबर 2016 को अपने भाई के पास
पेपर की तैयारी करने आए लडके सिद्धार्थ का अपहरण जैसी घटनाएं भी इसी टाउनशिप
में हो चुकी हैं ।

 - क्या कहते हैं अधिकारी ।
जब रिफाइनरी मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक एस.के.त्रिपाठी से
टाउनशिप गेटो पर सीआईएसएफ लगाने के बारे में पुछा गया तो उन्होने बताया कि
सीआईएसएफ लगवाने के लिए प्रोसेस होता है । दोनो गेटो पर सीआईएसएफ लगाने के लिए
मिनीस्ट्री ऑफ होम से रिक्वेट किया जाएगा । वंही आउट हाऊस खाली करवाने पर
उन्होने कहा कि कम्पनी की पॉलिसी होती है उसके हिसाब से कार्य किया जाएगा । जब
उनसे रिफाइनरी टाउनशिप से हाल ही में पकडे गए चोरो के टाउनशिप के अन्दर घुसने
के बारे में पुछा गया तो उन्होने बताया कि चोर गेट से अन्दर घुसे हैं या दीवार
फांद कर आए हैं इसकी जांच पुलिस करेगी ।

लोकसभा संगठन मंत्री किसान नेता अनूप संधू को बनाया असंध विधानसभा का उम्मीदवार – जयहिन्द*


           *हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 5 हजार रूपये देगी
                 “आप” की सरकार – डॉ सुशील गुप्ता

*असंध/घरौंडा -प्रवीण कौशिक

विधानसभा चुनाव के लिए अपना शंखनाद कर चुकी आम आदमी पार्टी ने असंध में आज विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन किया | जिसमे वूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया | हरियाणा सह प्रभारी राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता व प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द विधानसभा के पांच उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है और विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन में छठे विधानसभा के उम्मीदवार की घोषणा करनाल लोकसभा संगठन मंत्री अनूप संधू के रूप में की | आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले ही अपने विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा करके बूथ स्तर तक अपने संगठन मजबूती व् पार्टी की नीतियों के प्रचार –प्रसार को और तेजी किया जा सके | आम आदमी पार्टी ने महेंद्रगढ़ , हांसी , उकलाना , फतेहाबाद , जुलाना विधानसभा के उम्मीदवार घोषित कर चुकी है |


 इस अवसर पर हरियाणा सह –प्रभारी व् राज्य सभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने हरियाणा चुनाव को दिल्ली के कामों पर लड़ने पर कहा कि भाजपा ने सिर्फ एक काम किया है कि जनता आपस में लड़े | यह काम बखूबी से किया है | दिल्ली में जो काम केजरीवाल सरकार ने किया है आज तक कोई भी सरकार नही कर पाई | हर मोहल्ले में मोहल्ले क्लिनिक बनवाए | सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से कही ज्यादा बढिया है | प्राइवेट स्कूलों के पांच सालों तक फ़ीस बढने नही दी | केजरीवाल ने जय किसान – जय जवान के नारे को सही मायनों में सिद्ध किया है | स्वामीनाथन आयोग को रिपोर्ट को लागू करने वाली आम आदमी पार्टी की पहली सरकार है | शिक्षा फ्री – इलाज फ्री , बिजली फ्री, पानी फ्री सिर्फ केजरीवाल सरकार देती है | खट्टर सरकार प्रदेश के विकास का नही विनाश का काम कर रही है | वही डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी कि सरकार आती है तो पुरानी पेंशन को लागू किया जायेगा व् बुढ़ापा सम्मान पेंशन पांच हजार रूपये होगी |
प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द मंच से भाजपा पर बरसते हुए कहा कि आज प्रदेश के भाईचारे का सत्यनाश इस भाजपा ने किया है | कानून व्यवस्था नाम कोई चीज नही है प्रदेश में | जन –आशीर्वाद यात्रा के नाम पर जनता के जख्मों पर नमक छिडक रहे है| किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य नही मिल रहा है | फसल बिमा के नाम पर लुटा जा रहा है | व्यपारियों की कमर नोट बंदी व् जीएसटी ने तोड़ दी |देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार हरियाणा में है | सरकार के मंत्री –विधायक प्राइवेट स्कूलों के फीते काटते घूम रहे है, सरकारी अस्पतालों में न डॉक्टर है न दवाइयां है | अगर किसी गरीब आदमी को प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराना पड़ जाता है उसकी जमीन बेच कर ही बिल भरना पड़ता है |  कर्मचारी अपनी मांगों और सरकार कि गलत नीतियों के खिलाफ सडकों पर है | महिलाये – बच्चियां अपने घरों में भी सुरक्षित नही है | युवा नशे की गर्त में सरकार भेज रही है ताकि युवा रोजगार –विकास की पर सरकार से सवाल न पूछे | प्रदेशाध्यक्ष ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जनता व् प्रदेश की तरक्की के काम करने वाले होंगे | करनाल मुख्यमंत्री का जिला है लेकिन यहाँ के सरकारी स्कूल –अस्पताल जर्जर अवस्था में   एक आम घर से सम्बन्ध रखने वाले अनूप संधू को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है | अनूप संधू ने एक क्रांतिकारी कार्यकर्ता की तरह असंध कीजनता के लिए काम किया है | अब असंधवासियों की बारी है कि वो उसे चुनाव लडवाए और जितवाए |
 इस असवर पर प्रदेश सह – सन्गठन मंत्री सोएब आलम , करनाल जिला अध्यक्ष बलबीर नरवाल ,पानीपत जिला अध्यक्ष राम रत्न शर्मा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनिल पांचाल , महिला जिला अध्यक्ष जीतो कमल, गौरव गोयल, जिले सिंह , रामपाल मान, सतपाल ,संदीप बासा, बबलू जौली, गुलाब सिंह , तरुण टक्कर , वेदपाल बाहरी , धर्मबीर सालवन,मनप्रीत सिंह , सुरेन्द्र राणा, जयपाल सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता मोजूद रहे |

Friday, 6 September 2019

घरौंडा में श्री जाहरवीर जन्मोत्सव पर शहर में निकाली शोभायात्रा, लोगों ने किया स्वागत।



घरौंडा : प्रवीण कौशिक
नगरखेड़ा पर तीन दिवसीय श्री जाहरवीर गोगा जी के जन्मोत्सव पर प्रथम दिन शहर में शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष व् मनिंदर राणा ने मुख्य रूप में शिरकत दी।
 उन्होंने कहा कि दो साल से नगरखेड़ा श्री जाहरवीर गोगा जी का जन्मोत्सव मना रहा है,जोकि शहर में भाईचारें को एक अच्छा संदेश दे रहा है।शोभायात्रा शहर में मुख्य मार्गो से निकाली गई। शुक्रवार को श्री जाहरवरी गोगा जी पर नगरखेड़ा से शोभायात्रा का शुभारंभ किया
। बीजेपी  नेता ने यात्रा को हरी झंडी देकररवाना किया। शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ रेलवे रोड,मंडी मनीराम,तकिया बाजार,मुख्य बाजार,भीष्म मार्ग से होती हुई नगरखेड़ा पर पहुंची। शोभायात्रा में गुरू मछदरनाथ,गुरू गोरखनाथ,जाहरवीर गुगा व अन्य मनमोहक झांकिया बनाई गई। शोभायात्रा को शहर में भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से भावी पीढ़ी को पुरानी मान्यताओं की जानकारी मिलती है। समाज के विभिन्न वर्गो में परस्पर सहयोग व सद्भाव की भावना पैदा होती है।
 इस अवसर पर नगरपालिका के चेयरमैन अमरीक सिंह,प्रधान धूम सिंह,जयपाल राणा,ईश्वर राणा,बीर सिंह राणा,श्रीपाल राणा,बिट्टू राण,अनिल राणा,सुबोध राणा,संदीप राणा,रिंकू राणा,कमल धीमान, दिलावर चौहान फुरलक सहित की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया।

Thursday, 5 September 2019

स्वच्छ जल की कमी सिर्फ किसी एक देश की समस्या नहीं है बल्कि यह पूरे विश्व की समस्या है

परिचर्चा--
ऑक्सीजन, जल एवं भोजन, तीन ऐसे तत्व हैं जिनके बिना इस धरती परहम जीवित नहीं रह सकते।

घरौंडा- जीडी न्यूज़
ऑक्सीजन, जल एवं भोजन, तीन ऐसे तत्व हैं जिनके बिना इस धरती पर हम जीवित नहीं रह सकते। लेकिन इन सबमें ऑक्सीजन सबसे ज्यादा जरूरी है और फिर जल एवं भोजन, क्योंकि ऑक्सीजन के बिना हम एक सेकेंड भी नही जी सकते। स्वच्छ जल भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें अपनी दैनिक गतिविधियों को पूरा करने में और खासकर पीने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। पहले से ही स्वच्छ जल का प्रतिशत कम था लेकिन औद्योगिक गतिविधियों की वजह से जमीन के नीचे का स्वच्छ जल भी गंदा एवं प्रदूषित होता जा रहा है। ताजे मिनरल वाटर की
बढ़ती हुई कमी की वजह से कई वर्षों से स्थानीय दुकानों पर इसकी बिक्री
शुरू हो चुकी है और लोग इसे 30 से 35 रू में भी खरीदने को तैयार रहते हैं
क्योंकि उन्हें पता है कि साधारण नल का जल खासकर वे जो सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध होते हैं ज्यादातर स्वच्छ नहीं होते। जल बचाने एवं उसकी सुरक्षा को लेकर लोगों की बढ़ती हुई लापरवाही और विकराल होती जनसंख्या की वजह से निश्चय ही भावी पीढ़ी को स्वच्छ जल की कमी की समस्या से जूझना पड़ेगा। इस धरती पर उपलब्ध जल का बहुत कम प्रतिशत ही पीने योग्य है और जल की कमी वाले स्थानों पर रहने वाले लोगों को प्रति दिन बहुत कम जल का इस्तेमाल करते हुए जीवित रहना पड़ता है। इसको लेकर हमारे मुख्य सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कौशिक ने इस विषय पर लोगों से बातचीत की। पेश हैं बातचीत के अंश:-
एडवोकेट ऋषिपाल राणा का कहना है कि-

 जल बचत की तकनीक समाज, समुदायों, व्यापार वर्गों सहित गांवों में रहने वाले लोगों के बीच प्रोत्साहित किया जाना चाहिए क्योंकि ये ही बेहिसाब तरीके से जल का इस्तेमाल करते हैं। किसानों, बच्चों एवं महिलाओं को जल का उपयोग कुशल तरीके से कैसे करें इस बारे में ठीक से प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। उन्हें अपने जीवन में जल का महत्व समझना होगा। स्वच्छ जल की कमी सिर्फ किसी एक देश की समस्या नहीं है बल्कि यह पूरे विश्व की समस्या है जिसे वैश्विक स्तर पर लोगों के बीच जागरूकता फैला कर हल किए जाने की आवश्यकता है।
सुशील कौशिक ने कहा कि -
हम कई साधारण उपाय अपनाकर रोजाना कई गैलन जल बचा सकते हैं। इसके लिए हमें कम बहाव वाले बाथरूम शावर , कम पानी फ्लश करने वाले शौचालयों एवं खाद बनाने वाले शौचालयों या दो विकल्पों वाले फ्लश से युक्त शौचालयों का प्रयोग करें। हाथ धोते वक्त, दांत साफ करते वक्त, चेहरा धोते हुए या बर्तन धोते हुए अनावश्यक चल रहे नल को बंद रखना चाहिये।
पवन अग्रवाल अध्यापक का कहना है कि
बरसात के मौसम में बारिश के जल को जमा करें और टॉयलेट फ्लश, पौधो को जल देते वक्त या बगीचे में जल देते वक्त इस जल का इस्तेमाल करें। अपरिष्कृत जल जैसे कि समुद्री जल या बिना साफ किए हुए जल का इस्तेमाल टॉयलेट में
करना भी एक अच्छा विकल्प है। हमें खराब जल का पुनर्चक्रण कर दोबारा इस्तेमाल करने की प्रक्रिया को अपनाना चाहिए।
राजपाल प्रेमी सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा--
हमें जल संरक्षण के लिए वर्षा जल संग्रहण, उच्च क्षमता वाले कपड़े धोने की मशीनों का इस्तेमाल, मौसम पर आधारित सिंचाई नियंत्रक, बगीचे के नली नलिका एवं हाथ धोने के बेसिन में कम प्रवाह वाले नलों के इस्तेमाल के साथ स्विमिंग पूल कवर, स्वचालित नल इत्यादि के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाहिए।
प्रशान्त कौशिक का कहना है कि --
जल बचाने के तकनीकों को व्यावसायिक क्षेत्रों में भी प्राथमिकता से
अपनाया जाना चाहिए क्योंकि ऐसी जगहों पर दैनिक रूप से कई गैलन जल बचाया जा सकता है। व्यावसायिक स्थानों में निर्जल मूत्रालयों, निर्जल धुलाई करने वाले कार वॉश, इन्फ्रारेड या पैर द्वारा संचालित नलों, दबाव द्वारा संचालित झाड़ू, कूलिंग टॉवर कंडक्टिविटी नियंत्रक, वॉटर-सेविंग स्टीम स्टरलाईजर्स, वर्षा जल संग्रहण, वॉटर टू वॉटर हीट एक्स्चेंजरों, इत्यादि का इस्तेमाल करना चाहिए।
मन्जीत शर्मा उचाना ने कहा कि -
कृषि क्षेत्र भी बेहद विशाल है जहां यदि जल बचाने की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाए तो हम दैनिक रूप से और अधिक जल बचा सकते हैं। फसलों की सिंचाई के लिए हम ओवरहेड इरिगेशन, कम से कम वाष्पीकरण, रनऑफ या उपसतह जलनिकासी
इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं। हरित खाद का प्रयोग, फसल के अवशेष का पुनर्चक्रण, पलवार, पशु खाद इत्यादि का खेत में इस्तेमाल के द्वारा मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा को बढ़ाता है जिससे मिट्टी में जल धारण करने एवं जल अवशोषित करने की क्षमता में वृद्धि होती है।
नाथी राणा उचाना का कहना रहा कि --
जल संरक्षण के तकनीकों को म्युनिसिपल वॉटर युटिलिटीज या क्षेत्रीय
सरकारों द्वारा एक समान रणनीति आम रणनीतियों जैसे सार्वजनिक आउटरीच कैंपेन जैसे कि जल के अधिक इस्तेमाल के लिए अधिक मूल्य चुकाना, बाहरी गतिविधियों जैसे फ्लोर क्लीनिंग, कार वॉशिंग इत्यादि के लिए स्वच्छ जल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना।
बिजेन्द्र मित्तल ने कहा कि --
बिजली के मीटरों के समान ही हर घर में जलापूर्ति के लिए भी यूनिवर्सल मीटरों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। यह सुविधा सिर्फ ग्रेट ब्रिटेन के रिहाईशी क्षेत्रों एवं कनाडा के शहरी घरों में ही उपलब्ध है। अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण संस्था के अनुमान के मुताबिक जलापूर्ति के लिए मीटर लगाना एक ऐसी प्रभावी तकनीक है जिससे द्वारा दैनिक जल के खपत में 20 से 40 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है।
नवीन धीमान अध्यापक ने कहा कि --
जल के कम खपत से उपजने वाले फसल, अर्थात ऐसे फसल जिन्हें कम सिंचाई की जरूरत होती है, के विकास को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, क्योंकि मात्र सिंचाई कार्य में ही दुनिया में उपलब्ध स्वच्छ जल का 70 प्रतिशत खर्च हो जाता है।


कुमारी शैलजा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल का नेता व विधानसभा चुनाव प्रचार समिति का चेयरमैन बनने पर सुरेंदर शर्मा खोराखेड़ी ,सचिव हरियाणा कांग्रेस सेवा दल ने खुशी जताईं

घरौंडा -प्रवीण कौशिक 

पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल का नेता व विधानसभा चुनाव प्रचार समिति का चेयरमैन बनने पर सुरेंदर शर्मा खोराखेड़ी ,सचिव हरियाणा कांग्रेस सेवा दल ने खुशी जताईं और उन्हें इसके लिए बधाईं भी दी।
सुरेंदर शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हाईंकमान की ओर से नईं नियुत्तियां की गईं है। कांग्रेस पार्टी में कोईं भी गुटबाजी नहीं है और सभी नेता व कार्यंकर्ता एक साथ मिलकर पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। दोनों की नियुत्ति पर उन्होंने पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी व हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद का आभार भी जताया।
सुरेंदर शर्मा  ने कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा के बनाए जाने से महिलाओं को भी पूरा मान सम्मान मिला है। पूर्व  मंत्री कुमारी शैलजा की कार्यंशैली व  पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा  के चलते ही उन्हें यह पद मिला है। इससे महिला कांग्रेस में भी उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कुमारी शैलजा ने महिलाओं के उत्थान के लिए भी खूब काम करते हुए उन्हें राजनीति में आगे लाने पर फोकस किया। उनकी सकारात्मक सोच के चलते ही कांग्रेस पार्टी हाईंकमान ने उन्हें काफी जिम्मेदारियां पूर्व में भी सौंपी है और अब हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाकर न केवल उनका बल्कि महिलाओं का भी पूरा सम्मान किया है। 
सुरेंदर शर्मा ने कहा कि अब आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी महिलाओं में खूब जोश व उत्साह देखने को मिलेगा। उधर हरियाणा के 2 बार मुख्यमंत्री रहे चौधरी भूपेंद्र सिह हुड्डा को भी पार्टी ने पूरा मान सम्मान व बड़ी जिम्मेदारी दी है। उनकी कर्मठता, कार्यंशैली व सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाली उनकी सकारात्मक सोच के चलते कांग्रेस पार्टी हाईंकमान ने उन पर भरोसा जताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में लाने को लेकर कांग्रेस विधायक दल का नेता व विधानसभा चुनाव प्रचार समिति का चेयरमैन  नियुक्त  किया गया है। 

Tuesday, 3 September 2019

ब्लॉक समिति चेयरमैन ने दिया पद से इस्तीफा


ब्लॉक समिति चेयरमैन ने दिया पद से इस्तीफा, 
सदस्यों ने वार्ड नं.11 की सुदेश रानी पर जताई सहमति
घरौंडा -प्रवीण कौशिक

ब्लॉक समिति के चेयरमैन विनोद कुमार ने अचानक अपना इस्तीफा दे दिया गया है। विनोद त्यागी ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को अपना इस्तीफा सौंपा है। समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नं. 11 की मेंबर सुदेश रानी के नाम पर सहमति जताई। बीडीपीओ ने चेयरमैन का इस्तीफा जिला उपायुक्त कार्यालय में भेज दिया है। इस्तीफे को लेकर विनोद त्यागी का कहना है कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है।

मंगलवार को ब्लॉक समिति 30 में से 28 सदस्य ब्लॉक समिति कार्यालय में एकत्रित हुए। जिसके बाद सभी विधायक हरविंद्र कल्याण के फार्म हाउस पर पहुंचें और विधायक के सामने चेयरमैन पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। इसके साथ ही सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से वार्ड नं. 11 की सुदेश रानी को अध्यक्ष बनाने के लिए सहमति जताई। बाद में सभी सदस्य खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी में पहुंचे। जहां चेयरमैन विनोद त्यागी ने बीडीपीओ प्रेम सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बीडीपीओ ने चेयरमैन का इस्तीफा जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह को भेज दिया है।
 चेयरमैन पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। चेयरमैन विनोद कुमार लगभग साढ़े तीन साल तक पद पर बने रहे। बैठक में लगभग 28 सदस्यों ने हिस्सा लिया।
मार्च 2016 में संभाला था पदभार-
विनोद त्यागी को 8 मार्च 2016 में सर्वसम्मति से विधायक हरविंद्र कल्याण के नेतृत्व में ब्लॉक समिति का चेयरमैन बनाया गया था। बताया जा रहा है कि उसी समय ब्लॉक समिति चेयरमैन का समय निर्धारित कर दिया था और उनको चार साल के लिए चेयरमैन बनाया गया था। उनके चेयरमैन पद का समय पूरा हो गया, इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
क्या कहते है चेयरमैन-
ब्लॉक समिति के चेयरमैन विनोद त्यागी ने बताया कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। वे बीजेपी के सिपाही है और वे संगठन में काम करना चाहते है, जो चेयरमैन पद पर रहते हुए संभव नहीं था। इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है वे पूरा समय बीजेपी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेगें।
क्या कहते है विधायक।
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने बताया कि ब्लॉक समिति के सभी सदस्य एकत्रित होकर फार्म हाउस पर आए थे। जिसमें ब्लॉक समिति के चेयरमैन विनोद त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की और संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही। चेयरमैन विनोद त्यागी ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है और सभी सदस्यों ने वार्ड नम्बर 11 की सदस्या सुदेश रानी को नया अध्यक्ष बनाने पर सहमति जताई है।
वर्जन -
ब्लॉक समिति के चेयरमैन विनोद त्यागी ने अपनी स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की स्वीकृति हेतु इस्तीफा जिला उपायुक्त कार्यालय में भेज दिया गया है। जिला उपायुक्त के निर्देश पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-प्रेम सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी घरौंडा

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...