10000

Monday, 3 July 2017

चकबंदी पीडि़त पांच गांवों के किसान मिले डीसी से, जल्दी जमीन वापिस दिलाने की मांग की



चकबंदी पीडि़त पांच गांवों के किसान मिले डीसी से, जल्दी जमीन वापिस दिलाने की मांग की
करनाल  3 जुलाई : प्रवीण कौशिक
किसानों ने कहा अब कार्यवाही में देरी क्यों? खरीदी हुई जमीन जल्दी वापिस दी जाए ताकि समय रहते किसान अपनी जमीन पर जीरी की फसल लगा सके।
चकबंदी का दंश झेल रहे चकबंदी पीडि़त पांच गांवों के किसानों को कड़े संघर्ष के बाद आखिरकार न्याय मिल ही गया। चकबंदी पीडि़त किसान 2013 से अपनी खरीदी हुई जमीन भूमाफियाओं के चंगुल से छुड़ाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे थे। 2013 से शुरु हुए इस आंदोलन में पीडि़त किसानों ने सैंकड़ों बार धरने प्रदर्शन, अर्धनग्न प्रदर्शन यहां तक रेल ट्रेक भी जाम किया था लेकिन 2013 से अब तक किसानों को कुछ नहीं मिला। सिर्फ तारीक पर तारीक मिल रही थी। किसानों को इस आंदोलन के दौरान सैंकउ़ों पीडि़त किसानों, महिलाओं और बच्चों को भी जेल जाना पड़ा था। अमृतपुर कलां व अमृतपुर खुर्द के भूमाफियाओं का 2013 से अब तक प्रशासन व चकबंदी अधिकारियों पर कब्जा था। भूमाफिया जो चाहे अधिकारियों से अपनी मनमर्जी से काम करवाते थे और धोखे से पीडि़त किसानों से सारी जमीनें अधिकारियों व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से किसानों की सारी जमीन पर कब्जा कर रहे थे। जब पीउि़त किसानों ने इन्हें रोकने की कोशिश की और अपनी आवाज उठाई तो भूमाफिया ने पुलिस की मदद से पीडि़त किसानों से मदद से 2013 से ताबड़तोड़ चार मुकदमें दर्ज करवाए थे। जिसकी वजह से पीडि़त किसानों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। यह मुकदमें भूमाफियाओं ने जानबूझकर स्कूल में पडऩे वाले छोटे बच्चों, सरकारी टीचरों पर दर्ज करवाए थे ताकि इनके दबाव में आकर किसान अपनी खरीदी हुई जमीन छोडकऱ कहीं और चले जाएं। लेकिन पीडि़त किसान इन मुकदमों से नहीं घबराए बल्कि कोर्टो में इन सबका सामना किया। और कड़े संघर्ष के बाद सरकार ने इन सारे केसों को वापिस ले लिया। यहां भी यह एक सच्चाई की बहुत बड़ी जीत हुई थी।
किसानों ने कहा पूर्व की सरकारों ने किसानों की कोई सुनवाई नहीं की बल्कि किसानों को जेल में डालने का काम किया और किसानों के ऊपर लाठियां बरसाई और पूर्व की सरकारों ने भी भूमाफिया का ही साथ दिया था। लेकिन अब सरकार बीजेपी की है। बीजेपी सरकार आते ही  पीडि़त किसानों की पूरी सुनवाई हुई। पीडि़त किसान सीएम श्री मनोहर लाल खट्टर से मिले। सीएम साहब ने किसानों से वायदा किया था कि अब आपको न्याय मिलेगा और अब वैसा ही हुआ आखिरकार चार पांच सालों में किसानों को न्याय मिल ही गया। पिछले शुक्रवार को रोहतक कमीशनर की कोर्ट ने यह फैसला सुना ही दिया। यह एक ऐतिहासिक फैसला था। इसमें गरीब किसानों की बहुत बड़ी जीत हुई। कोर्ट ने भूमाफिया के मुंह पर एक करारा तमाचा लगाया है। इस फैसले से पीडि़त किसान, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खुश हैं। पांचों गांवों में इस फैसले से खुशी की लहर है और पीडि़त किसानों ने सरकार का धन्यवाद किया। किसान नकली राणा, राजबल राणा, अकल सिंह, महीपाल, सुनील चोपड़ा, परमवीर आर्य, नरेन्द्र मराठा ने सरकार से मांग की है कि अब इस मामले में देरी नहीं होनी चाहिए। जल्दी पीडि़त किसानों को कब्जे दिलाए जाएं ताकि किसान अपने खेतों में जीरी की फसल लगा सके। अगर इस मामले में अब देरी हुई तो जीरी की फसल का समय निकल जायेगा। पीडि़त किसानों ने कहा कि अब जल्दी इस मामले में एक महापंचायत बुलाई जाएगी यह पंचायत चकबंदी संयोजक प्रदीप कालरम के निवास पर होगी। इस पंचायत में आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा। आज किसान सैंकड़ों की संख्या में लघु सचिवालय में डीसी करनाल से मिले और मांग की कि इस मामले में जल्दी कार्यवाही की जाए। डीसी करनाल ने पीडि़त किसानों को आश्वासन दिया कि आर्डर की कॉपी मिलते ही तुरंत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस पूरे मामले की कमेटी के अध्यक्ष व चकबंदी संयोजक प्रदीप कालरम ने कहा है कि फैसला आने में बेशक देरी हुई हो लेकिन जीत सच्चाई की हुई है। यह फैसला पांच साल बाद आया है और चकबंदी पीडि़त पांच गांव कालरम, अराईपुरा, भरतपुर, लालूपुर और अमृतपुर कलां के किसानों की जीत हुई है। इस जीत के लिए प्रदीप कालराम ने बीजेपी सरकार, सीएम साहब, ओएसडी भूपेश्वर दयाल और डीसी करनाल का धन्यवाद किया है। प्रदीप कालराम ने कहा अगर बीजेपी सरकार न आती तो पीडि़त किसानों को कभी भी न्याय नहीं मिलता। प्रदीप कालराम ने सीएम साहब व डीसी साहब से मांग की है कि कमीशनर रोहतक के आर्डर के अनुसार भ्रष्ट अधिकारियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि गरीब आदमियों को आगे भी न्याय मिल सके। 
इस मौके पर चकबंदी संयोंजक प्रदीप कालरम, सुनील चोपड़ा, नरेन्द्र मराठा, श्रीराम मराठा, पाला राम, राम कुमार, कृष्ण, सतपाल, ईश्वर, मैनपाल राणा कालरम, जयपाल शर्मा, रूहला सिंह अमृतपुर खुर्द आदि मौजूद थे।    

भाकियू ने दी चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो करेंगे जी.टी.रोड जाम

प्रशासन ने मांगी 19 जुलाई तक की मोहलत
किसानो ने किया प्रदर्शन, प्रशासन का आश्वासन, गिरफ्तारी टली
करनाल  3 जुलाई : प्रवीण कौशिक
: पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शामगढ़ के किसान जसविन्द्र के समर्थन में आज प्रदेश भर के किसान सडक़ोंपर उतर आएं। महात्मा गांधी चौक पर प्रदेश भर के सैंकड़ो किसानों ने प्रदर्शन किया। किसान गिरफ्तारी पर अड़े हुएथे। लेकिन प्रशासन ने उनसे 19 जुलाई तक की मोहलत मांगी। जिस पर किसान गिरफ्तारी देने को टाल गए और प्रशासन कोमोहलत दे दी। भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि यदि किसान को रिहा नहंी किया गया तो 20 जुलाई कोशामगढ़ में प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी। जिसके बाद किसान जी.टी.रोड को अनिश्चितकाल के लिए जाम कर देंगे। आज सुबह बड़ी तादात में किसान महात्मा गांधी चौक पर पहुंच गए थे। जहां किसानो ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर प्रदर्शन शुरू किया। किसान आन्दोलन कर रहे थे। सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।मौके पर एस.डी.एम योगेश कुमार व डी.एस.पी विवेक चौधरी और सिविल लाईन एस.एच.ओ पहुंचे। उन्होंने किसान नेताओं से फिर से बातचीत की और उनसे गिरफ्तारी आन्दोलन टालने का आश्वासन दिया। एस.डी.एम ने इस मौके पर कहा कि 48 घंटे के अन्दर-अन्दर हर हालत में जला हुआ ट्रांसफार्मर बदला जाएगा। तीन दिन के भीतर बिजली वितरण निगम के कर्मचारी कीजांच कर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। 19 जुलाई तक किसान को रिहा कर दिया जाएगा। भाकियू के प्रदेशाध्यक्षरतनमान ने कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी पूरी मांगे नहीं मानी तो 20 को जी.टी.रोड पर अनिश्चिकाल के लिए जाम लगा देंगे। इससे पहले किसानों को भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान प्रशासन की किसान विरोधियों नीति के कारण करो या मरो की लड़ाई तक पहुंच गए है। सरकार यदि किसानों की मांगे नहीं मानेगीतो किसान सडक़ो पर उतरकर आन्दोलन करेगा। उन्होंने कहा कि कर्ज मुक्ति के लिए किसान प्रदेशभर में 8 अगस्त सेआन्दोलन छेड़ देगा। इस मौके पर भाकियू के राजेन्द्र आर्य दादूपुर ने कहा कि किसान को इंसाफ मिलना चाहिए। यदि किसान को इंसाफ नहीं मिला तो वह सरकार को चैन की नींद नहीं सोने देगा। इस अवसर पर आन्दोलन की अगुवाई भाकियू केप्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने की। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुरेश दहिया, यमुनानगर के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर, अम्बाला केरमन कुमार, कुरुक्षेत्र के अजीत सिंह भूतमाजरा, करनाल से बाबूराम बड़थल, अम्बाला से जयकरण, कैथल से सतपाल ढिल्लोवाली, हिसार से प्रदीप कुमार मिर्चपुर, जींद से छज्जूराम कंडेला, करनाल के जिला सचिव सुरेन्द्र संागवान, जोगिन्द्र सिंह, संयोजकराजेन्द्र आर्य दादूपुर, सरंक्षक मेहताब सिंह कादियान, सतीश कलसौरा, विनोद राणा, यशपाल राणा, नेकीराम, सुरेश काम्बोज, दिलजीत सिंह, बलबीर सिंह, प्रो. बल सिंह, बलबीर सिंह, सुरेश कुमार, दिलबाग, पूर्व सरंपच दिलराज सिंह समेत अन्य किसान मौजूद रहे।

बॉक्स
शामगढ़ के किसान की बिगड़ी हालत : प्रदर्शन के दौरान शामगढ़ के युवा किसान शुभम की हालत बिगड़ गई और उसे एकनिजी अस्पताल में ले जाया गया। जब किसान महात्मा गांधी चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे तो उसकी तबियत खराब हो गई।उसे चक्कर आने की वजह से उसे सिग् नस हॉस्पिटल के आई.सी.यू में भर्ती करवाया गया।


बॉक्स
किसानों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूले : जिस बड़ी तादात में किसान गिरफ्तारी देने के लिए करनाल पहुंचे। किसानों के जोरदार प्रदर्शन और उनके तेवरों को देखते हुए प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। प्रशासन ने बातचीत के लिएएस.डी.एम योगेश कुमार और डी.एस.पी विवेक चौधरी को भेजा। जिसके बाद बातचीत हुई और प्रशासन के अनुरोध केबाद किसानों ने अपना गिरफ्तारी आन्दोलन स्थगित कर दिया।

बॉक्स
बार-बार आश्वासन के बाद परेशान होकर किसान को फूंकना पड़ा था ट्रांसफार्मर : बीते दिनों शामगढ़ के किसान जसविन्द्र ने ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के कई चक्कर काटे। कई बार चक्कर काटने के बाद जब उसका ट्रांसफार्मर नहीं बदला तो उसने जिला सचिवालय के बाहर अपना ट्रांसफार्मर फूंक दियाथा। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।

उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़-हम अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाएं, उनकी देखभाल करें तथा अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें।

औद्योगिक विकास व विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के कारण लगातार पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, जिससे हम अनेक बीमारियों से घिर रहे हैं
करनाल  3 जुलाई : प्रवीण कौशिक
      उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने पर्यावरण सुरक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हम अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाएं, उनकी देखभाल करें तथा अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें।
डीसी ने कहा कि औद्योगिक विकास व विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के कारण लगातार पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, जिससे हम अनेक बीमारियों से घिर रहे हैं। इन बीमारियों से बचने का एक ही इलाज है, पेड़-पौधे। इनसे मिलने वाली आक्सीजन पर्यावरण संतुलन व मानव स्वास्थ्य के लिए हितकारी है। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिगत आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आस-पास के क्षेत्र में गंदगी न फैलाएं और कूड़ेदान का प्रयोग सुनिश्चित करें। हालांकि नगर निगम व सरकार द्वारा शहर में साफ-सफाई का कार्य करवाया जाता है फिर भी यह लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने  कहा कि बच्चे भविष्य में शिक्षा के बल पर ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। शिक्षा के द्वारा वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं व अपनी जीवन यापन की जरूरतें पूरी कर सकते हैं। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि उनकी शिक्षा से समाज का अधिक से अधिक भला हो सकता है। इसलिए प्रत्येक माता-पिता अपनी लड़कियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि सरकार ने आज लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई है। उन्हें स्कूलों में छात्रवृतियां, किताबें, मिड-डे मिल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
बॉक्स
डीसी ने बताया कि बरसाती सीजन को देखते हुए मच्छर पनपने से पहले लारवा को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें गठित की गई हैं जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जहां पर पानी एकत्रित हुआ है वहां दवाई का छिडक़ाव कर रही है तथा फॉगिंग भी करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त घरों में छत पर टूटे हुए मिट्टी के बर्तन, टायर इत्यादि में पानी जमा ना होनें देने के साथ-साथ कुलरों की सफाई के बारे मे भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
बॉक्स
डीसी ने बताया कि  जिला करनाल में आज 4 जुलाई तक  सब-नैंशनल पल्स पोलियो प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसके तहत 0 से 5 साल तक के 210513 बच्चों को दवाई पिलाने के लिए 1483 हाऊस टू हाऊस टीमे बनाई गई है जो कि 152 सुपरवाईजरों की निगरानी में घर-घर जा कर पोलियो ड्राप्स पिला रही हैं। इसके अतिरिक्त  जिले मे कुल 64 मोबाईल टीमों जिसमे 55 ट्रांजीट टीमें  तथा कुल 3358 कर्मचारी व अधिकारी भी इसी कार्य में लगे हुए हैं और साथ ही अपने आस-पास मच्छर ना पनपनें देने के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
----------------
करनाल  3 जुलाई : प्रवीण कौशिक
पशु पालन विभाग द्वारा गत जून माह में पशुओं की नस्ल में सुधार लाने तथा दूध का उत्पादन बढ़ाने के उद्धेश्य से 13 हजार 864 गायों व भैसों का कृत्रिम गर्भाधान करवाया गया । जून माह में कृत्रिम गर्भाधान से 5 हजार 528 पशुओं से बच्चे पैदा हुए। यह जानकारी सघन पशुधन विकास परियोजना के उपनिदेशक ने दी।
 उन्होंने बताया कि  विभाग की ओर से पशुओं  को विभिन्न बीमारियों से  बचाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण  अभियान चलाया जाता है। जून  माह में गलघोटू जैसी बीमारियों  से बचाने के लिए पशुओं  को दो लाख 82 हजार 682 टीके लगाए  गए। विभाग की ओर से इस  परियोजना के अन्तर्गत 3 हजार 035 पशुओं का मुफ्त इलाज किया  गया जबकि ग्रामीण क्षेत्रों  में 30स्वास्थ्य कैम्प लगाए गए, जिनमें  बांझपन के 61 व कृमि रोग  के 2 हजार 317 पशुओं का इलाज  किया गया। उन्होंने बताया  कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के  तहत 19 अनुसुचित जाति के परिवारों  को डेयरी इकाई हेतू सबसीडी  दी गई तथा पशु बीमा योजना  के अन्र्तगत 45 पशुओं का बीमा  करवाया गया। 
-------------
करनाल  3 जुलाई : प्रवीण कौशिक
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन आगामी 5 जुलाई को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में  किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने दी। उन्होंने बताया कि  बैठक  की अध्यक्षता सीपीएस डा० कमल गुप्ता करेंगे। इस बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 11 परिवाद रखे जाएंगे।

Sunday, 2 July 2017

जमानत नहीं बल्कि चाहिए किसान की रिहाई : राजेन्द्र आर्य


प्रशासन और भाकियू के बीच बातचीत में नहीं निकला रास्ता
भाकियू अढ़ी जेल भरो आन्दोलन पर, सोमवार तक निकल सकता है कोई रास्ता
करनाल, 2 जुलाई : 
भारतीय किसान यूनियन और करनाल प्रशासन के बीच आज कई दौर की बातचीत हुई। लेकिन बातचीत किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। हालांकि बातचीत अच्छे माहौल में शुरू हुई। इस दौरान भाकियू ने अपनी तरफ से प्रशासन के सामने जो प्रस्ताव रखें। उनमें ट्रांसफार्मर को जलाने वाले किसान जसविन्द्र को बाईज्जत रिहा करने, ट्रांसफार्मर जलने की स्थिति में 48 घंटे के अन्दर ट्रांसफार्मर बदलने तथा बिजली कर्मियों को दंडित करने की प्रमुख मांगे शामिल थी। किसान जसविन्द्र को रिहा करने और उस पर दर्ज मामलो को वापिस लेने को लेकर कानूनी अड़चने सामने आ रही थी। बातचीत में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने अगुवाई की। प्रशासन की तरफ से एस.डी.एम योगेश कुमार ने अगुवाई की। अधिकारियों के दल ने बिजली बोर्ड के एस.ई ए.के.रहेजा एक्स.ई.एन और एस.डी.ओ शामिल थे। जबकि किसानों के दल में किसान नेता राजेन्द्र आर्य दादूपुर, जिला सरंक्षक मैहताब कादियान, जिला प्रवक्ता सुरेन्द्र सांगवान, बलबीर सिंह, शामगढ़ के सरंपच कुलदीप, शीशपाल कतलाहेड़ी शामिल थे। किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि किसान जेल भरो आन्दोलन पर अड़े हुए है। वह पूरी तरह से तैयारी में है। प्रशासन को उन्होंने प्रस्ताव दे दिया है। इस प्रस्ताव पर अमल करना प्रशासन का काम है। बैठक में मौजूद किसान नेता राजेन्द्र आर्य दादूपुर ने बताया कि किसान पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसान जसविन्द्र की जमानत नहीं बल्कि रिहाई चाहिए। इस मामले को लेकर प्रशासन और किसान नेताओं में सहमति नहीं बन पाई। यदि किसान को रिहा नहीं किया गया तो आन्दोलन की आग पूरे प्रदेश में फैलेगी। उधर आशा जताई जा रही है कि सोमवार तक प्रशासन किसानों को प्रस्ताव मान लेगा। 

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का मैडिकल चैकअप कैम्प सफलतापूर्वक सम्पन्न

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का मैडिकल चैकअप कैम्प सफलतापूर्वक सम्पन्न
करनाल। 


भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से डाक्टर दिवस पर आज नि:शुल्क
चिकित्सा शिविर टैगोर अस्पताल सैक्टर 14 में प्रात: 10 बजे लगाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.
वेद बैनीवाल एवं विशिष्ट अतिथि मेयर रेनूबाला गुप्ता ने रिबन काटकर
मैडिकल कैम्प की शुरुआत की। करनाल व आसपास के गांवों से आए हुए रोगियों
के नि:शुल्क टैस्ट किए गए और चैकअप किया गया। डॉ. बैनीवाल ने मरीजों का
चैकअप किया और उनसे बातचीत की।
डॉ. बैनीवाल ने करनाल चिकित्सा प्रकोष्ठ की विशेष मिटिंग भी ली। उन्होंने
कहा कि बल्ड गु्रपिंग पूरी फैमिली का लेना चाहिए। यह भी सेवाभाव में आता
है। इसमें हम सिविल अस्पताल की टीम का सहयोग भी ले सकते हैं। उन्होंने
कहा कि हमने सिरसा में एक साल में 176 रक्तदान कैम्प लगा चुके हैं। करनाल
में भी लगाने के लिए प्रेरित किया। हरियाणा सरकार ने उन्हें 54 लाख रुपये
की वैन उपहार में दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा रोगियों के पास जाकर उनका
उपचार कर सके। उन्होंने सिरसा में शिव शक्ति रक्तदाता समिति भी बनाई हुई।
पिछले साल समिति ने 1710 यूनिट रक्त थैलेसीमिया के रोगियों को दान किया।
उन्होंने कहा जोश और होश में रहकर समाज की सेवा करे और सेवाभाव का प्रसार
करें। संस्था की तरफ से डॉ. नरेश कौशल, डॉ. राजेश आन्न्द ने सदस्यों के
साथ मिलकर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि जो यह चिकित्सा प्रकोष्ठ बनाया है यह हर
आदमी तक पहुंचेगा। इससे हमारा भारत स्वस्थ हो, स्वच्छ हो तथा उन्हें
जागरुक किया जा सके। बिमारियों से बचे और स्वस्थ का ध्यान रखें मैं
चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देती हूं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान राजेश आनन्द, डॉ. नरेश कौशल, डा. सरोज
कत्याल, डॉ. स्नेह कौशल, डॉ. अमित कौशल,  मीडिया प्रभारी सुभाष गुरेजा,
डॉ. अशोक कुमार, डॉ. ईशम सिंह आर्य, डॉ. सतीश राणा, डॉ. मोहिन्द्र चौधरी,
डॉ. रामपाल चन्देल, डॉ. विक्रम टुटेजा, डॉ. मुकेश मनी, डॉ. मुकेशा कुमार,
डॉ. प्रवीन गुप्ता, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. रुद्रमणि शर्मा, डॉ. संजय
कुमार, डॉ. महेन्द्र प्रताप, डॉ. वरुण कपूर, डॉ. नन्दन माटा, डॉ. केवल
कृष्ण, डॉ. उपेन्द्र दत्त शर्मा, निशा शर्मा, पवन कुमार, पार्षद सुदर्शन
कालड़ा आदि ने मैडिकल कैम्प में अपनी सेवाएं दी।

भारत विकास परिषद श्री राधा कृष्ण शाखा द्वारा आज कर्ण पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

संस्था इस वर्ष पहले से भी बेहतर करने की कोशिश करेगी। -- सुरेन्द्र मरवाहा 
करनाल : 
भारत विकास परिषद श्री राधा कृष्ण शाखा द्वारा आज कर्ण पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि करनाल मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेम मुर्ति ने परिषद् केे पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ कर्ण पार्क में पोधे रोपित किए। स्वामी प्रेम मुर्ति ने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधों का होना बहुत जरूरी है। आज सारे विश्व में जो पर्यावरण असंतुलन हो रहा है उसका सबसे बड़ा कारण अन्धा-धुन्ध ढंग से पेड़ों की कटाई होना है। 
भारत विकास परिषद् श्री राधा कृष्ण शाखा के प्रधान गौरव खुराना ने कहा कि परिषद् द्वारा  जिले के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में भी पूरे जोर-शोर से जारी रहेगा। परिषद् के मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र मरवाहा ने कहा कि दानवीर कर्ण की नगरी में हमारी शाखा ने पिछले वर्ष जो उल्लेखनीय कार्य किए उसकी एवज में प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा संस्था को चार अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। संस्था इस वर्ष पहले से भी बेहतर करने की कोशिश करेगी। 
कार्यक्रम में करनाल मानव सेवा संघ के संचालक स्वामी प्रेम मुर्ति, शाखा के अध्यक्ष गौरव खुराना, कोषाध्यक्ष संजय बत्तरा, मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र मरवाहा, महिला प्रमुख प्रियंका आजाद कठपाल, प्रौजेक्ट डायरेक्टर मुकेश जग्गा व अनिल अरोड़ा, दलीप मोंगा, मनोज कठपाल, प्रीति जग्गा, गुलशन नारंग, जोगिन्द्र जूड, अमित राय तथा जसप्रीत सिंह उपस्थित थे।

कन्यादान ही महादान-मदद के लिए संस्था आई आगे

कन्यादान ही महादान-मदद के लिए संस्था आई आगे
घरौंडा,प्रशांत कौशिक
सामाजिक संस्था गरीब परिवार की लड़कियों कि शादी में सहयोग करने के लिए आगे आई। कन्यादान ही महादान। शहर के वार्ड संया छह भोला कालोनी की रहने वाली व वार्ड संया सत्तरह रामनगर में रहने वाली दो गरीब परिवारों की लडक़ी कि शादियां रविवार 2 जूलाई को होने जा रही है जिसमें सामाजिक संस्थाए सहयोग कर रही है। 
रविवार को शहर की भोला कालोनी वार्ड 6 में रहने वाली सुमन जो पांच बहनों मे सबसे छोटी उम्र की लडक़ी है ओर रामनगर के वार्ड 17 में रहने वाली सात बहनों मे से सिमरन कि शादी कल होने जा रही है। दोनो परिवारो की आर्थिक स्थिति दयनीय है। लडकियों के परिजनों ने समाजिक संस्थाओं से मदद करने की अपील की है। सिमरन के पिता व भाई नही है। सुमन के माता, पिता आर्थिक स्थिति कमजोर है। एसे परिवारों की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए युवा बोलेगा मंच की महिला अध्यक्ष बरखा पालीवाल,अन्जू अरोडा ने शोसल मीडिया द्वारा ये मुहिम चलाई गई। इस मुहिम के तहत शहर वासियों ने भरपूर कन्यादान दिया। इस कन्यादान को लेकर युवा बोलेगा मंच की तरावडी टीम के अध्यक्ष साहिल गिरधर, ग्रामीण अध्यक्ष मुकेश बीबा,नीलोखेडी मंच के प्रभारी योगी गाबा की टीम की तरफ से कन्यादान में दिया गया समान,घरौंंडा युवा बोलेगा मंच की और से महिला अध्यक्ष बरखा पालीवाल ओर उपाध्यक्ष अन्जु अरोडा, 15 वार्ड की प्रभारी अमरजीत कश्यप,पुरुष हल्का अध्यक्ष, शेरु विग,समाज सेवी जे.पी गुप्ता,नीरज व मंच की कन्याएं रीतु,सोनिया,रेनु ने शहरवासियों द्वारा इक्_ा किया गया दान दोनों लड़कियों को आशिर्वाद देकर परिवार को सोपा। फोटोग्राफर युनियन कि और से आशु आर्या, मुकेश आदि ने कन्यादान देने व लोगों को जगाने मे अहम भुमिका निभाई। 
फोटो कैप्शन- गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए इक्कठा हुआ दान।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...