10000

Tuesday, 2 May 2017

गल्र्ज स्कूल के पास आवारा किस्म के युवाओं का जमावडा




एसडी मन्दिर के पास भी असामाजिक तत्वों का जमावडा 

घरौंडा: प्रवीण कौेशिक


सुबह व दोपहर के समय गल्र्ज स्कूल के पास बाईकों पर आवारा किस्म के युवाओं का जमावडा होने से छात्राओं के इलावा आसपास के दुकानदार भी परेशान है। 
दुकानदारों का कहना है कि सुबह स्कूल लगने के समय व दोपहर को छुट्टी के समय बाईकों पर आवारा किस्म के युवा आस पास घुमते है। ओर बाईकों के शोर से दुकानदार व जाम जैसी स्थिति होने से लोगों को भारी परेशानी होती है। रोके जाने पर वे झगडे पर उतारू हो जाते हैं। छात्राओं के साइकलों के आगे बाईक अडाकर उन्हे परेशान करते है। जिससे छात्राओं मे डर समाया रहता है। सामाजिक संस्थाओं की मांग है कि पुलिस की गश्त इस रोड पर ज्यादा बढाई जाये।  सांय के समय एसडी मन्दिर के पास भी असामाजिक तत्वों का जमावडा देखा जा सकता है जिससे महिलाओं को मन्दिर मे आने जाने से परेशानी होती है। 

Monday, 1 May 2017

Haryana छात्र अभिभावक संघ का हल्ला बोल अभियान जारी


Haryana

छात्र अभिभावक संघ का हल्ला बोल अभियान जारी



रणबीर रोहिल्ला
छात्र अभिभावक संघ का हल्ला बोल अभियान जारी
 
सोनीपत। 

वैदिक एरा मॉडल टाऊन के सैकडों अभिभावकों ने अवैध वसूली के खिलाफ व धारा 158 लागू करवाने व केवल मासिक फीस लेने की मांग को लेकर स्कूल के बाहर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक हंगामा होता रहा। हंगामे मौके सिविल लाईन थाना प्रबन्धक अनिरूद्ब व तहसीलदार हितेन्द्र शर्मा पहुंचे व अभिभावकों से अपनी शिकायत स्कूल संचालक को लिख कर देने के लिए कहा, लेकिन स्कूल संचालक अपनी जिद पर अडा रहा। यहां तक कि अभिभावकों की शिकायत तक लेने से मना कर दिया। जिससे अभिभावक भड़क गए। हंगामे के कारण आसपास के घरों से लोग निकल आए जो कि रिहायशी इलाके में अवैध स्कूल का विरोध करने लगे। इस पर सभी अभिभावक उनके साथ नगर निगम में अवैध स्कूल को बन्द करने की मांग को लेकर नगर निगम के कमीशनर को ज्ञापन सौप कर बिना मान्यता व विना एनओसी के चल रहे स्कूल को बन्द करने की मांग की। इस मौके पर विमल किशोर व अमित छाबडा ने कहा कि प्रशासन स्कूल संचालकों व अभिभावकों के बीच टकराव होने से पहले धारा 158 को स ती से लागू करवाए तथा नियम व कानून को न मानने वाले स्कूलों के खिलाफ स त कार्यवाही करे। जिस पर आयुक्त ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर अर्चना, सुनीता, मनीषा, डोली शर्मा, सारिका ठक्कर, इस्तकार अहमद, राजेन्द्र सिंह,, अजय आर्या, सचिन, सतीश कुमार, अमित बत्रा, सुनील, संजीव शर्मा आदि सैकडो अभिभावक मौजूद थे।

गैस कनेक्शन नहीं है क्या

गैस कनेक्शन नहीं है क्या ,हरियाणा सरकार देगी एक महीने के अंदर -मुख्यमंत्री




गैस कनेक्शन नहीं है क्या ,हरियाणा सरकार देगी एक महीने के अंदर
चंडीगढ़, 1 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में जिनके पास गैस के कनैक्शन नहीं हैं, ऐसे सभी उपभोक्ताओं को आगामी एक माह के भीतर गैस के कनैक्शन आंबटित कर दिए जाएंगें।
यह आदेश गत देर सायं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगियों की एक समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मई, 2017 तक प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को गैस के कनैक्शन आंबटित कर दिए जाएंगें, क्योंकि प्रदेश के डिपुओं पर कैरोसीन की आपूर्ति बंद कर दी गई है।
बैठक में सीएम विंडों योजना पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री को बताया गया कि सीएम विंडों पर आने वाली शिकायतों के निपटान की देरी में सुधार हुआ है अर्थात पहले के मुकाबले 8 प्रतिशत की बजाए अब 21 प्रतिशत शिकायतें 30 दिन में निपटा दी जाती है और ज्यादातर शिकायतों का निपटारा 60 दिन में कर दिया जाता है। इस पर, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शिकायतों की माॄकंग के बाद शिकायत पर कार्य 7 दिनों के भीतर होना चाहिए, यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही प्रकार की शिकायतों का निपटारा एक साथ ही कर दिया जाना चाहिए।
बैठक में मुख्यमंत्री को अटल सेवा केन्द्रों के संबंध में बताया गया कि अटल सेवा केन्द्रों पर 33 नई सेवाओं को शुरू किया गया है जबकि 42 सेवाओं की दरों में संशोधन किया गया है। बैठक में बताया गया कि 70 से अधिक अटल सेवा केन्द्र खोले गए हैं और इस पर 150 से अधिक सुविधाओं को लेकर बैठकें आयोजित की गई है। बैठक में बताया गया कि 3300 से अधिक वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रिनोयर) अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जुलाई, 2016 से 1400 और वीएलई आए हैं। मुख्यमंत्री ने अटल सेवा केन्द्रों के संबंध में लगाए जाने वाले बोर्ड के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को अटल सेवा केन्द्र की सूचना व जानकारी के लिए निर्धारित मानदण्डों के आधार पर बोर्ड को केन्द्र पर लगाया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों का ग्राम सचिवालय में आना-जाना रहें।
ईज आफ डूईंग बिजनेस के संबंध में जानकारी देते हुए बैठक में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बताया गया कि लोगों को अपने उद्योग स्थापित करने के लिए सिंगल विंडों सिस्टम स्थापित किया गया है। इस पर, मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निवेशकों के ऑनलाईन आवेदनों के लिए बनाए गए फार्म की रि-इंजिनियरिंग करने के लिए निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सीएलयू प्रक्रिया को भी ऑफलाईन से बदलकर ऑनलाईन सिस्टम पर लाने के लिए निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री को सुशासन सहयोगियों को दिए गए पायलट परियोजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि 21 जिलों के लिए 42 पायलट परियोजनाएं थी जिसमें पांच परियोजनाएं आगे राज्य स्तर पर बढाई जाएंगी, 10 परियोजनाएं जिला स्तर पर चल रही है और 27 परियोजनाएं पूरी हो चुकी है। राज्य स्तर पर जाने वाली परियोजनाओं में हमारी लाडली, हकदर्शक, हरपथ, हैल्पडैस्क इत्यादि है। बैठक में मुख्यमंत्री को सुशासन सहयोगियों द्वारा विभिन्न योजनाओं का साकारात्मक फीडबैक व नाकारात्मक फीडबैक भी बताया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के 69 परियोजनाओं के बारे भी सुशासन सहयोगियों से चर्चा की और निर्देश जारी किए जिनमें एसआरडीबी, अटल सेवा केन्द्र, फुडनेट नीति, सोलर एनर्जी, एलआरएनएम, कैशलेस प्रणाली, माइक्रो सिंचाई, हुडा विभाग की योजनाओं में सुधार, गुरुग्राम व फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों की योजनाएं, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, ओडीएफ, परिवहन, सहकारी विभाग की योजनाएं, कौशल विकास, जैविक खेती, सोशल ऑडिट प्रणाली, पंचायती राज प्रणाली को सशक्त करना, शैक्षणिक संस्थाओं की मैपिंग, राजकीय स्कूलों व निजी स्कूलों में समन्वय, पर्यटन योजनाएं, स्वच्छता अभियान, नागरिक उड्डयन विभाग की योजनाएं शामिल है।
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान सुशासन सहयोगियों से कहा कि सभी सुशासन सहयोगियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है और जिनका यह कोर्स समाप्त हो रहा है उनके साथ उनकी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन सहयोगियों द्वारा किया गया कार्य भविष्य में आने वाले सुशासन सहयोगियों के लिए एक नींव का काम करेगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने करनाल की सुशासन सहयोगी सुश्री शिखा राणा, सोनीपत के प्रणब, फरीदाबाद की अनूल, सिरसा की वैशाली और भिवानी के गौरव धनखड़ को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया। बैठक में आशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जितेन्द्र खन्ना ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता, मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार श्री ध्रुव मजूमदार सहित अन्य सुशासन सहयोगी भी उपस्थित थे।

अब मनचलों पर शिंकजा कसेंगी महिला पुलिस वैलेनटियर


पुलिस व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर 



चलाऐंगी अभियान

तरावड़ी, 1 मई (रोहित लामसर)।


ऐतिहासिक नगरी तरावड़ी में छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले वाले मनचलों पर शिंकजा कसने के लिए अब पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिस वैलेनटियर भी आगे आई हैं। अब महिला पुलिस वैलेनटियर ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर इन मनचलों पर शिंकजा कसने के लिए अभियान की शुरूआत की है। तरावड़ी के गुरुद्वारा रोड पर स्थित महिला पुलिस वैलेनटियर की एक बैठक में महिलाओं ने यह निर्णय लिया। बैठक में तरावड़ी थाने से महिला पुलिस वैलेनटियर वार्ड नंबर-13 से नीतू रानी, वार्ड नंबर-10 से सविता रानी, वार्ड नंबर-15 से रेनू बाला, वार्ड नंबर-8 से प्रवीण कुमारी, वार्ड नंबर-7 से उर्वशी समेत मंजू, इंद्र्रा रानी, आशा रानी, सुषमा, मीना समेत कई महिला वैलेनटियर मौजूद रही। बैठक में महिला पुलिस वैलेनटियर ने बताया कि अक्सर तरावड़ी में देखने में आया है कि तरावड़ी के गुरुद्वारा रोड पर स्थित माडॅल स्कूल के साथ-साथ 2 सरकारी स्कूल और एक निजी कॉलेज है। यहां पर सुबह छात्राओं के जाते समय और छुट्टी के समय मनचलें छात्राओं पर फब्तियां कसते नजर आते हैं। लेकिन अब इन मनचलों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए महिला पुलिस वैलेनटियर सामाजिक संस्थाओं और पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाऐंगी। यह अभियान 2 मई को भी सुबह-7 से 9 बजे तक गुरुद्वारा रोड पर चलाया जाऐगा। बैठक में नीतू रानी, वार्ड नंबर-10 से सविता रानी, रेनू बाला, प्रवीण कुमारी, वार्ड नंबर-7 से उर्वशी, मंजू, इंद्र्रा रानी, आशा रानी, सुषमा, मीना, संदीप जोशी, रोहित लामसर समेत कई युवा मौजूद रहे।

बीडीपीओ कार्यालय में जमकर मनरेगा मजदूरों ने बवाल काटा


सौ दिन रोजगार व मजदूरी भुगतान की मांगों को लेकर
बीडीपीओ कार्यालय में जमकर मनरेगा मजदूरों ने बवाल काटा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मनरेगा मजदूरों ने सीटू के नेतृत्व में सौ
दिन रोजगार व मजदूरी भुगतान की मांगों को लेकर खंड विकास एवं पंचायत
अधिकारी(बीडीपीओ) कार्यालय में जमकर बवाल काटते हुए सरकार व प्रशासन के
खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीटू व मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ को ज्ञापन
सौंपा। सीटू व मजदूरों ने चेताया कि यदि तय समयावधि में उनकी मांगें पूरी
नही हुई तो वे उग्र प्रदर्शन से भी पीछे नही हटेंगे।
सोमवार को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन(सीटू) के नेतृत्व में
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ब्लॉक के सैंकड़ों मनरेगा मजदूर नई अनाज
मंडी में एकत्रित हुए। जहां अंतर्राष्ट्रीय मजूदर दिवस पर कार्यक्रम का
आयोजन किया गया और सीटू के प्रदेश महासचिव जयभगवान ने प्रदेश सरकार
द्वारा मजदूर दिवस न मनाए जाने की निंदा की। तत्पश्चात मनरेगा मजदूर सीटू
के प्रदेश महासचिव की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए बीडीपीओ कार्यालय में
पहुंचें। जहां उन्होंने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदेश महासचिव ने कहा कि 1 मई को पूरी दुनिया में मजदूर दिवस मनाया जा
रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार मजदूर दिवस ही नही मना रही, जो कि निंदनीय
है। वर्तमान भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है और बीजेपी उन कानूनों को ही
समाप्त करने पर लगी हुई है, जो हमारे पूर्वज मजदूरों ने कुर्बानियों के
साथ हासिल किए थे। उन्होंने कहा कि सरकार के पास मनरेगा मजदूरों के लिए
काम ही नही है, 100 दिन का रोजगार देने वाली सरकार मुश्किल से 33 दिन का
भी रोजगार नही दे पा रही है। यदि किसी मजदूर को रोजगार भी मिल जाता है तो
मजदूरों की मेहनत की कमाई समय पर नही दी जाती और मजदूर अधिकारियों के
चक्कर काट-काट कर परेशान होता रहता है। कुछ तथाकथित सरपंच अधिकारियों से
मिलीभगत कर मशीनों से काम करवाना चाह रहे है, जो मजदूरों के साथ धोखा है।
सीटू ने मनरेगा मजदूरों के साथ बीडीपीओ राजेश शर्मा की गैर मौजूदगी में
एबीपीओ विपिन कुंडू को बीडीपीओ के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेताया कि
यदि मांगे पूरी नही हुई तो आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी। एबीपीओ विपिन
कुंडू ने मजदूरों को उनका ज्ञापन बीडीपीओ तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
बॉक्स में-
मनरेगा मजदूरों की मांगे-
1. मनरेगा मजदूरों को 200 दिन रोजगार व 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी दी जाए।
2. 14 दिन में मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित हो व मनरेगा काम तुरंत शुरू
किया जाए। 3. मनरेगा मेट और रोजगार सहायकों की स्थाई नियुक्त व मनरेगा को
विभाग का दर्जा मिलें। 4. मजदूरों को कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत
पंजीकरण किया जाएगा व समाजिक सुरक्षा दी जाए। 5. मजदूरों को जॉब कार्ड व
हाजिरी कार्ड जारी किया जाए। 6. कार्यस्थल पर प्राथमिक चिकित्सा सहित
अन्यू मूलभूत सुविधाएं दी जाए। 7. कार्यस्थल पर मृत्यु में मिलने वाला
मुआवजा 25 हजार से 5 लाख किया जाए।

गंदे नाले को ढकने व सडक़ निर्माण के मामले को लेकर उपमंडलाधिकारी कार्यालय में जमकर बवाल काटा व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की


गंदे नाले को ढकने व सडक़ निर्माण के मामले को लेकर उपमंडलाधिकारी कार्यालय में जमकर बवाल काटा व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
गंदे नाले को ढकने व सडक़ निर्माण के लिए कालोनिवासियों ने ााकियू व
समाजिक संस्थाओं के साथ शहर में प्रदर्शन करते हुए उपमंडलाधिकारी


कार्यालय में जमकर बवाल काटा व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कालोनिवासियों ने एस.डी.एम. को प्रदेश मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और
चेताया कि यदि शीघ्र इस समस्या का समाधान नही हुआ तो वे नाले में आने
वाले पानी के सभी रास्तों को बंद कर देेंगे और मेन गंदे नाले को पूरी तरह
से मिट्टी से भर देंगे।
सोमवार को तेलु सिंह कालोनी, दुर्गा कालोनी, राम नगर कालोनी, अनोखा
कालोनी के सैंकड़ों महिला-पुरूष भाकियू नेता जेपी शेखपुरा व समाजिक
संस्था युवा बोलेगा मंच के नेतृत्व में तेलु सिंह कालोनी में एकत्रित हुए
और मेन गंदे नाले को ढकने व साथ में सडक़ निर्माण की मांग को लेकर शहर में
प्रदर्शन किया। कालोनिवासी प्रदर्शन करते हुए उपमंडलाधिकारी कार्यालय
पहुंचें और प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। भाकियू नेता जेपी
शेखपुरा, मंच अध्यक्ष शेरू विग, सत्यवीर तोमर आदि का कहना है कि मेन गंदे
नाले की सफाई व नाला कवर न होने के कारण आए दिन कोई न कोई नाले में गिरता
रहता है। जिसके चलते फरवरी माह में वार्ड-17 के पांच वर्षीय जतिन की
डुबने से मौत हो गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक
अधिकारियों ने 15 अप्रैल तक नाले को ढकने व साथ में सडक़ निर्माण का
आश्वासन दिया था, लेकिन करीब तीन माह बीत जाने के बाद न तो नाला ढका गया
और न ही कोई सडक़ का निर्माण हुआ। जिससे लोगों में लगातार रोष बढ़ता जा
रहा है। कालोनिवासियों का कहना है कि नाला कवर न होने के कारण अक्सर
हादसे का अंदेशा बना रहता है, जिसको लेकर पहले भी आवाज उठाई गई लेकिन कोई
समाधान नही हो पाया, अधिकारियों की तरफ से केवल आश्वासन ही मिल रहे है।
यदि नाले को कवर किया जाता है और साथ में सडक़ का निर्माण होता है तो वहां
पर सफाई रहेगी और हादसे भी नही होंगे।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-
कालोनिवासियों व समाजिक संस्थाओं ने एसडीएम वर्षा खंगवाल को प्रदेश मु
यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और उनकी मांगों को जल्द से
जल्द पूरा करने की गुहार लगाई।
मेन गंदे नाले में भर देंगे मिट्टी-
कालोनिवासियों ने चेताया कि वे अधिकारियों के आश्वासनों से परेशान हो
चुके है, यदि समय रहते उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो वे पहले तो मेन
नाले तक आने वाले छोटे नालों की सप्लाई बंद करेंगे और उसके बाद मेन गंदे
नाले में मिट्टी भर देंगे।
एसडीएम ने बनाई पांच सदसीय कमेटी-
एसडीएम वर्षा खंगवाल ने कहा कि नाला सिंचाई विभाग का है और उसके साथ पड़ी
जमीन पांच विभागों की है, जिस कारण सडक़ निर्माण में दिक्कतें आ रही है।
इन सभी विभागों के अधिकारियों की मीटिंग 5 मई को बुलाई गई है। जिसमें
पूरी स्थिति की जानकारी लेकर विभागों के मुद्दों को दूर करने का प्रयास
किया जाएगा। साथ ही, प्रदर्शनकारियों की पांच सदसीय कमेटी बनाई है, 5 मई
को अधिकारियों की बैठक के बाद 16 मई को पांच सदसीय कमेटी के साथ मीटिंग
की जाएगी और समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा।

कोहन्ड से सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफतार

कोहन्ड से सट्टा खाईवाली करते हुए गिरफतार 

करनाल पुलिस की सी.आई.ए-2 टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके सार्वजनिक स्थान एरिया थाना घरौंडा के गांव कोहन्ड से सटृटा खाईवाली करते हुए धारा जुआ अधिनियम के तहत आंचल पुत्र सोहन वासी बाधवा राम कालोनी पानीपत, टिंकू उर्फ बैटरी पुत्र दर्षन वासी कलंदरी चैंक पानीपत,दीपक पुत्र सुखचैन और सुरेन्द्र पुत्र मंगलदास दोनों वासीयान बाधवा राम कालोनी पानीपत को गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जा सट्टा की रकम के रूप में प्रयोग की गई राषि 2080 रूपये बरामद की गई। ।       
A       

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...