केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने कमांडेंट वीरेंद्र मोहन जोशी की अगुवाई में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 625 पौधे लगाए गए ।
कमांडेंट जोशी ने पौधा रोपण के बाद बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार हर वर्ष सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया जाता है । उन्होंने बताया कि रविवार को रिफाइनरी सीआईएसएफ इकाई के जवानों द्वारा नीम , अर्जुनवृक्ष और जामुन आदि के 625 पौधे लगाए गए । वंही इससे पहले जून और जूलाई माह मे रिफाइनरी सीआईएसएफ जवानों द्वारा 1250 पौधे लगाए जा चुके हैं । और आज सीआईएसएफ परिसर में महिलाओं द्वारा 50 पौधे लगाए गए ।जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधे जरूर लगाने चाहिए और उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण में विद्यमान कार्बन डाइऑक्साइड गैस को सोख लेते हैं । जिससे हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है । इतना ही नही पेड पौधों से हमें इमारती लकडियों के अलावा औषधियां भी प्राप्त होती है ।
इस अवसर पर निरीक्षक विक्रम सिंह , अकविंदर कौर , बालेश सिंह , योगेश कुमार , उप निरीक्षक संजय कुमार आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment