आज भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शाखा द्वारा स्थानीय आर्य समाज मंदिर घरौंडा में किया गया। इस कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि किशन चंद लाठर ( शहीद श्री बलजीत सिंह जी के पिताजी ) रहे। मुख्य अतिथि के रूप मे सुरेंद्र सिंगला (पूर्व चेयरमैन नगरपालिका) घरौंडा ने शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत रूप से मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख राधेश्याम भारतीय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मेंआज शाखा घरौंडा द्वारा कोरोना योद्धाओं के रूप में जिन्होंने कोरोना काल मे समाज के लिए काम किया घरौंडा शहर के सभी पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे घरौंडा शहर एवम पानीपत के कविगणों द्वारा अपने देशभक्ति के काव्य पाठ के जरिए वहां पर उपस्थित लोगों में जोश भर दिया और देशभक्ति की भावना भरे कविताओं से सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंगला ने अपने संबोधन में कहा भारत विकास परिषद निरंतर सामाजिक कार्य करती रहती है और शहीदों की याद में यह कार्यक्रम जो भारत विकास परिषद ने किया है बहुत प्रशंसनीय है।
अध्यक्ष राहुल गर्ग ने अपने संबोधन में वहां पर पहुंचे सभी कवियों का, पत्रकार बंधुओं का व कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल गर्ग, सचिव वरुण गुप्ता, कोषाध्यक्ष सन्नी बजाज, सह सचिव मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, प्रेस सचिव सचिन जिंदल, प्रेस सह सचिव रामनिवास शर्मा, प्रांतीय स्थाई प्रकल्प प्रमुख विक्रांत राणा पूर्व अध्यक्ष कपिल गुप्ता, सुभाष गुप्ता , राजेंद्र गोयल, राजेश गर्ग, राजेश जैन, डॉ जितेंद्र, निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र राणा, शाखा सदस्य चांद पहल, पंकज भटनागर, सुमित बंसल, दीपक शर्मा इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment