घरौंडा: डॉ. प्रवीण कौशिक /पवन अग्रवाल
आज बसताडा स्थित आर पी वैल्टार अस्पताल में तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन शीतल चोपड़ा द्वारा किया गया। इस मौके पर काॅविड के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया गया।
अस्पताल के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि अगली लहर आने पर हमें मास्क व वैक्सीनेशन का पहले से ही ध्यान रखना है।
डायरेक्टर मानिक सिंह बेदी ने 3 साल की अपनी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। अब हरियाणा सरकार आयुष्मान व सभी टीपीए चैनल के बारे में भी बताया और कहा कि बहुत जल्द अस्पताल अपना कदम क्षेत्र के पहले सुपर स्पेशलिस्ट में रखेंगे।
निफा अध्यक्ष प्रितपाल पन्नू ने अस्पताल के कुशल मैनेजमेंट की तारीफ की व सब को एकजुट रहकर इस महामारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ आर आई सिंह ने कहा कि काॅविड के बाद जो लक्षण दिखाई दे जैसे कि थकावट, दस्त, उल्टी, सिरदर्द को हल्के में ना लें तथा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें व वैक्सीनेशन अवश्य लगवाएं।
इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ विकास, डॉ मोहित, डॉ मुकेश, अमनदीप, मास्टर सेवाराम, काजल, धीरज, रविन्द्र व गुरनाम मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment