10000

Thursday, 15 July 2021

परिस्थितियां कैसी भी रही हो लेकिन कांग्रेस ने कभी भी आम जनता को इस तरह से परेशान नहीं किया:राजेंद्र कल्याण

तेल व गैस के दामों में बढ़ौतरी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
पैट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडरों में दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने रोष प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि महंगाई के मामले में बीजेपी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। लोगों का भी बीजेपी से अब मोह भंग हो चुका है।
वीरवार को कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह कल्याण के नेतृत्व में कार्यकर्ता विश्वकर्मा चौंक के पास एक पैट्रोल पंप पर एकत्रित हुए। बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह कल्याण ने कहा कि कांग्रेस के समय में कभी भी इस तरह से फ्यूल के दामों में बढ़ौतरी नहीं हुई। परिस्थितियां कैसी भी रही हो लेकिन कांग्रेस ने कभी भी आम जनता को इस तरह से परेशान नहीं किया। गैस की सब्सिड़ी खत्म हो चुकी है। डीजल-पैट्रोल के दामों में ठहराव नहीं आ रहा है। 100 का आंकड़ा पैट्रोल छू रहा है। ऐसे में वाहन चालकों की जेबों पर सरकार ने ढाका डालने का काम किया है। बीजेपी से दुखी लोग अब सत्ता परिवर्तन की तरफ अग्रसर हो चुके है और चुनावों के दौरान बीजेपी को बढ़ी हुई कीमतों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर जोगिंद्र चौहान, अनिल शर्मा, जागीर सैनी, सुरेश कुमारी, राजीव, रामनिवास व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...