10000

Saturday, 24 July 2021

गुरू पूर्णिमा पर घरौंडा की साध-संगत ने एक दिन का व्रत रखकर बांटा 7 जरूरतमंद परिवारों को राशन।

 घरौंडा,प्रवीण कौशिक
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । 
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ।। 
घरौंडा की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों के साथ गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया। इस अवसर पर  साध-संगत ने व्रत रखा और 7 अति जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया। ब्लाक भंगीदास सुनील इंसां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से साध-संगत  मानवता भलाई कार्यों मे अग्रसर है इसी क्रम में आज शनिवार को देश-विदेश की साध-संगत ने गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर व्रत रखकर राम-नाम का सुमिरन किया और पूज्य गुरु जी संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां की तंदरुस्ती और जल्द वापिस आने की प्रार्थना की। सतगुरु की पावन प्रेरणा से  डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर 135 मानवता भलाई कार्य कर रही है, जिनमें जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाना, गरीब परिवारों के मकान बनाकर देना, जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, वेश्यावृत्ति की दलदल में फंसी युवतियों को इससे बाहर निकालकर समाज की मुख्य धारा में लाना, भ्रूण हत्या न करने के लिए जागरूक करना, रक्तदान करना, नेत्रदान और मरणोपरांत शरीर दान आदि शामिल हैं।
 इस अवसर पर ब्लाक भंगीदास सुनील इंसां ,रामकुमार ,सरदार कश्मीर सिंह,संजय,रामकिशन, हरीश हँस, राजेश,राजकुमार कपिल इंसां, राकेश ,बाला, संतोष, ललिता, सरिता, कुसुम,प्रवीण, कांता आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...