10000

Monday, 26 July 2021

विश्व हिन्दू वाहिनी की पहल से महाराजा अग्रसैन स्थल के साथ से हटाया गया प्रसाधन कक्ष: डाॅ. प्रवीण

महाराजा अग्रसैन स्थल के साथ से प्रसाधन कक्ष हटाकर किया अग्रवाल समाज का सम्मान: पवन अग्रवाल 
घरौंडाः प्रवीण कौशिक
विश्व हिंदू वाहिनी की पहल रंग लाई। विश्व हिंदू वाहिनी हरियाणा ने प्रदेश अध्यक्ष डाॅ प्रवीण कौशिक की अगुवाई में 27 मई, 2021 को पत्राँक
VHV/HR/2021/05/01 सचिव नगरपालिका के नाम मण्डी मनीराम में महाराजा अग्रसैन स्थल के साथ लगाए गए प्रसाधन कक्ष को हटाने के लिए के लिए ज्ञापन दिया था। इस मांग को नगरपालिका घरौंडा ने 26 जुलाई, 2021 को पूरा कर महाराजा अग्रसैन स्थल के साथ लगे प्रसाधन कक्ष को हटाकर जीटी रोड पर  स्थापित करके अग्रवाल समाज व घरौंडा वासियों को तोहफा दिया।
इस माँग को अतिशीघ्र पूरा करने पर विश्व हिंदू वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ प्रवीण कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र, उपायुक्त करनाल निशांत यादव, घरौंडा उपमंडल एसडीएम डाॅ. पूजा भारती व घरौंडा नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा का आभार व्यक्त किया है। 
इस मौके पर वीएचवी सदस्य राजेश मित्तल, राघव गुप्ता, योगेश गुप्ता कोषाध्यक्ष अग्रवाल युवा संगठन घरौंडा, अमित मित्तल अध्यक्ष अग्रवाल युवा संगठन घरौंडा व अन्य वी एच वी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ प्रवीण कौशिक ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसैन स्थल की दीवार के साथ लगे प्रसाधन कक्ष को हटाकर समाज की भावनाओं का सम्मान किया।
प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल ने कहा कि घरौंडा नगरपालिका क्षेत्र में महाराजा अग्रसैन स्थल मण्डी मनीराम घरौंडा की दीवार के साथ लगे प्रसाधन कक्ष को हटाकर, जो वहाँ पर गलत था, शहर वासियों को तोहफ़ा दिया है। अब वहाँ पर लगी पानी की टंकी का सही उपयोग हो सकेगा। 
पवन ने कहा कि टाॅयलेट हटने से वहाँ पर फैली गंदगी व बदबू से निजात मिलेगी। गहन बदबू से निजात मिलने पर पूजा स्थल पर पूजा करना आसान होगा और वहाँ पर पीने के पानी का  भी सही प्रयोग होगा। इसे हटाने से राहगीरों व आस पास के दुकानदारों व ग्राहकों को भी बदबू व पानी की किल्लत से निजात मिली। 
अग्रवाल ने कहा कि प्रसाधन कक्ष को नगरपालिका ने अग्रसैन स्थल के साथ स्थापित प्रसाधन कक्ष को हटाकर अग्रवाल समाज का सम्मान किया।  अग्रसैन स्थल की दीवार के साथ लगे टाॅयलेट को हटाने पर अग्रवाल समाज ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Sunday, 25 July 2021

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में बेरोजगारी और अपराध की भयावहता पर जताई चिंता

कहा- राष्ट्रीय औसत से 3 गुना ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है हरियाणा 
कभी दूसरे राज्यों को भी रोजगार देने वाला हरियाणा आज खुद झेल रहा है सबसे ज्यादा बेरोजगारी- हुडडा
कई संस्थाओं की रिपोर्ट सरकार को दिखा रही है आईना, सच्चाई से मुंह फेरकर बैठी है सरकार- हुड्डा  
इवेंट मैनेजमेंट में माहिर सरकार झूठ के सहारे व राजनीतिक टीका-टिप्पणियों के जरिए अपनी विफलताओं को छिपाना चाहती है- हुड्डा
चंडीगढ़ः डॉ प्रवीण कौशिक
 पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में बेरोजगारी और अपराध की भयावहता पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा राष्ट्रीय औसत से 3 गुना ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। कभी दूसरे राज्यों के युवाओं को भी रोजगार देने वाला हरियाणा आज स्वयं देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी से त्रस्त है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के मुताबिक देश में बेरोजगारी की दर 9.17% है जबकि हरियाणा में यह दर 27.9% है। वक्त-वक्त पर सीएमआईई जैसी संस्थाएं अपने सर्वे और रिपोर्ट के जरिए प्रदेश सरकार को आईना दिखा रही हैं। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार इन संस्थाओं पर ही सवालिया निशान लगाकर सच्चाई से मुंह फेर लेती है।

हुड्डा ने कहा कि तमाम मीडिया संस्थान सीएमआईई की रिपोर्ट पर भरोसा करते हैं। अन्य किसी राज्य ने भी इसकी रिपोर्ट पर आपत्ति नहीं जताई। अगर हरियाणा सरकार को यह विश्वसनीय नहीं लगती तो उसे इस रिपोर्ट को चुनौती देनी चाहिए।  

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संस्थाओं पर सवाल उठाकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती। प्रदेश में बेरोजगारी का आलम यह है कि इसी महीने महज 5500 कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती के लिए करीब 8 लाख 39 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इस साल के आर्थिक सर्वे अनुसार भी करीब 9 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था नौकरी मिली मात्र 2800 युवाओं को, इससे पहले भी जब सरकार ने 18 हजार चपरासी पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी तो फोर्थ क्लास की उस भर्ती के लिए भी 18-20 लाख उच्च शिक्षित युवाओं ने आवेदन किया था। इतना ही नहीं 6 हजार कलर्क के पदों पर भी लगभग 25 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। 

हुड्डा ने याद दिलाया कि पिछले दिनों जगाधरी कोर्ट में चपरासी के महज 10 पदों के लिए लगभग 7000 और पानीपत कोर्ट में चपरासी के 13 पदों की कच्ची भर्ती के लिए लगभग 15000 युवाओं ने आवेदन किए थे। 8वीं पास योग्यता वाली चपरासी की भर्तियों के लिए भी प्रदेश के बीए, एमए, एमएससी, एमकॉम, एम.फिल और पीएचडी किए हुए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए सीधे तौर पर सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। आज सरकार इतनी भी नौकरियां नहीं दे पा रही, जितने कर्मचारी हर साल रिटायर हो रहे हैं। सरकार का सारा जोर कर्मचारियों को नौकरी से निकालने और ठेके पर भर्ती करने पर है। ठेकेदारों के जरिए हो रही भर्ती में युवाओं का जमकर शोषण हो रहा है। युवाओं से मोटी रकम लेकर उन्हें कच्ची नौकरियां दी जा रही हैं।

इतना ही नहीं, प्राइवेट इन्वेस्टमेंट की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। एक-एक करके बड़े उद्योग हरियाणा से पलायन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला ऑटोमोबाइल सेक्टर भी लगातार अन्य राज्यों का रुख कर रहा है। सरकार की इन तमाम विफलताओं का खामियाजा प्रदेश के युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। बरोजगारी के चलते प्रदेश का युवा नशे और अपराध की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन इस पर ध्यान देने की बजाए इवेंट मैनेजमेंट में माहिर सरकार झूठ के सहारे व राजनीतिक टीका-टिप्पणियां कर अपनी विफलताओं को छिपाने में लगी है।
***

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भाविप घरौंडा ने किया काव्य गोष्ठि का आयोजन*

घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक
आज भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शाखा द्वारा स्थानीय आर्य समाज मंदिर घरौंडा में किया गया। इस कार्यक्रम में सम्माननीय  अतिथि किशन चंद लाठर ( शहीद श्री बलजीत सिंह जी के पिताजी ) रहे। मुख्य अतिथि के रूप मे सुरेंद्र सिंगला  (पूर्व चेयरमैन नगरपालिका) घरौंडा ने शिरकत की। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत रूप से मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख  राधेश्याम भारतीय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मेंआज शाखा घरौंडा द्वारा कोरोना योद्धाओं के रूप में जिन्होंने कोरोना काल मे समाज के लिए काम किया घरौंडा शहर के सभी पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 कार्यक्रम में पहुंचे घरौंडा शहर एवम पानीपत के कविगणों द्वारा अपने देशभक्ति के काव्य पाठ के जरिए वहां पर उपस्थित लोगों में जोश भर दिया और देशभक्ति की भावना भरे कविताओं से सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र  सिंगला  ने अपने संबोधन में कहा भारत विकास परिषद निरंतर सामाजिक कार्य करती रहती है और शहीदों की याद में यह कार्यक्रम जो भारत विकास परिषद ने किया है बहुत प्रशंसनीय है। 
अध्यक्ष राहुल गर्ग ने अपने संबोधन में वहां पर पहुंचे सभी कवियों का, पत्रकार बंधुओं का व कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
 इस अवसर पर अध्यक्ष राहुल गर्ग, सचिव वरुण गुप्ता, कोषाध्यक्ष सन्नी बजाज, सह सचिव मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, प्रेस सचिव सचिन जिंदल, प्रेस सह सचिव रामनिवास शर्मा, प्रांतीय स्थाई प्रकल्प प्रमुख विक्रांत राणा पूर्व अध्यक्ष कपिल गुप्ता, सुभाष गुप्ता , राजेंद्र गोयल, राजेश गर्ग, राजेश जैन,  डॉ जितेंद्र, निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र राणा, शाखा सदस्य चांद पहल, पंकज भटनागर, सुमित बंसल, दीपक शर्मा इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने कमांडेंट वीरेंद्र मोहन जोशी की अगुवाई में पौधारोपण किया


 पानीपत , 25 जूलाई  राजपाल प्रेमी
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने कमांडेंट वीरेंद्र मोहन जोशी की अगुवाई में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 625 पौधे लगाए गए ।
कमांडेंट जोशी ने पौधा रोपण के बाद बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार हर वर्ष सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया जाता है । उन्होंने बताया कि रविवार को रिफाइनरी सीआईएसएफ इकाई के जवानों द्वारा नीम , अर्जुनवृक्ष और जामुन आदि के 625 पौधे लगाए गए । वंही इससे पहले जून और जूलाई माह मे रिफाइनरी सीआईएसएफ जवानों द्वारा 1250 पौधे लगाए जा चुके हैं । और आज सीआईएसएफ परिसर में महिलाओं द्वारा 50 पौधे लगाए गए ।जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधे जरूर लगाने चाहिए और उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं और वातावरण में विद्यमान कार्बन डाइऑक्साइड गैस को सोख लेते हैं । जिससे हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध रहता है । इतना ही नही पेड पौधों से हमें इमारती लकडियों के अलावा औषधियां भी प्राप्त होती है ।
इस अवसर पर निरीक्षक विक्रम सिंह , अकविंदर कौर , बालेश सिंह , योगेश कुमार , उप निरीक्षक संजय कुमार आदि उपस्थित रहे ।

आज का लोकतांत्रिक समाज हमारी पौराणिक कथाओं में वर्णित व्यवस्था का ही तो प्रतिरूप है


-वीरेन्द्र पाठक,पूर्व सैन्य कर्मचारी एवं पूर्व बैंक अधिकारी
आज का लोकतांत्रिक समाज हमारी पौराणिक कथाओं में वर्णित व्यवस्था का ही तो प्रतिरूप है, अन्तर केवल इतना है कि पहले लोकसभा का वर्णन नहीं था केवल राजसभाओं का वर्णन मिलता है।
कथाओं के अनुसार तीन वर्गों में विभाजित थी व्यवस्था —देव ,दानव औरऋषि 
 तदानुसार वर्तमान वर्गीकरण भी इसी प्रकार है:-
   कालान्तर के देव गण वर्तमान के सांसद, विधायक, पार्षद आदि हैं।असुर गण वर्तमान के विपक्षी दल हैं।
   ऋषि गण आज के जनमानस व कर दाता।
      पहले दोनों वर्गों के भरणपोषण का दायित्व पौराणिक युग में भी ऋषि समाज का था, सो आज के युग में भी वही परम्परा है। यही वर्ग पहले भी उत्पादन व व्यापार आदि करता व करो का बोझ ढोता रहा, ऋषि लोग ही गुरूकुल व आश्रमों में देव समाज की सन्तान को शिक्षित व युद्ध कला में पारंगत करने में शिक्षा दान का कार्य करते थे। 
      देवों व असुरों ने मिलकर उस युग में अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए ऋषि समाज को ही माध्यम बनाया, वही कुछ आज भी हो रहा है।
        पुराणों के उल्लेख अनुसार  कभी भी देवों की ओर से कोई बलिदान नहीं दिया गया, देव निहित स्वार्थ के लिए ऋषि वर्ग को ही दानव (असुर) समाज से भिड़वा कर अपने स्वार्थ सिद्ध करते थे, सो आज भी वही व्यवस्था चली आ रही है,
         ताज़ा उदाहरण बंगाल के चुनाव जहां आपसी संघर्षों में किसी वर्तमान देव ने अपने प्राण नहीं गवांए, बली चढ़े तो ऋषिगण(आम कार्यकर्ता), या कोविड महामारी, काम आए तो बेचारे ऋषि मुनि। कोई नेता संक्रमित हुआ तो बताओ, या कोई ……… ?
        देवों ने सदैव ऋषियों को ही स्वार्थ के लिए प्रयोग किया चाहे वो पुराण उल्लेखित ऋषि दधिची रहे हों, जिनके बलिदान के उपरान्त उनकी अस्थियों को भी इन्द्र देव ने अपने स्वार्थ में प्रयोग कर वज्र का निर्माण कराया, जिसे प्रयोग कर इन्द्र ने वृत्रासुर नामक दानव का वध कर अपने प्राणों की रक्षा की। वही कुछ वर्तमान में देखने को मिल रहा, टैक्स या महंगाई की पूरी मार आम जनता ही झेल रही है देव -दानवों पर तों इन सबका लेशमात्र भी बोझ नहीं।
        देव- दानव द्वन्द्व के सागर मन्थन के कूर्म ( कछुआ) जिनकी पीठ पर मदराचल पर्वत  रख कर मन्थन किया गया था वो आज का तीसरा वर्ग ही तो था, मंथन से निकले कालकूट हलाहल (विष) को पीकर शिव तो नीलकंठ कहलाए व अमृत को पाने के लिए देव और दानवों में हाथापाई हुई बल प्रयोग हुआ जिसके फलस्वरूप अमृत बिखर गया, व ख़ाली लोटा थमा दिया ऋषि समाज को, जो आज तक भी उस ख़ाली कलश को उठाए ख़ुशी से झूम रहा है।
       आज भी तो वैसा ही कुछ हो रहा हैं, वोट बटोरने को बनाईं तथाकथित समाज कल्याणकारी योजनाओं का भार हों या लाकडाउन के कारण डुबती अर्रथव्यवस्था इन सबका भार तो अपनी पीठ पर झेला आज के कच्छप रूपी ऋषि  समाज ने, क्या किसी देवगण के सुखसाधनों में कोई कटौती हुई? नहीं ना, फिर भी दुनिया भर में प्रशंसा का पात्र तो कोई देवगण ही बन गया, ऋषि बेचारा तो वही गुरूकुल का हवनकुंड बन कर ही रह गया, व उसी दिव्य  कलश पर आम्रपत्र व सूखा नारियल रख अपनी पूरी श्रद्धा उँडेल रहा है
        व्यवस्थाएँ चाहे पौराणिक हों या वर्तमान आम आदमी का कोई अस्तित्व नहीं है, कहने को लोकतन्त्र भले है पर लोक महत्व केवल वोट बटोर कर सत्ता सुख प्राप्त करने का साधन मात्र ही बन कर रह गया ।
प्रस्तुति:डॉ. प्रवीण कौशिक
 

Saturday, 24 July 2021

गुरू पूर्णिमा पर घरौंडा की साध-संगत ने एक दिन का व्रत रखकर बांटा 7 जरूरतमंद परिवारों को राशन।

 घरौंडा,प्रवीण कौशिक
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । 
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ।। 
घरौंडा की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों के साथ गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया। इस अवसर पर  साध-संगत ने व्रत रखा और 7 अति जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया। ब्लाक भंगीदास सुनील इंसां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से साध-संगत  मानवता भलाई कार्यों मे अग्रसर है इसी क्रम में आज शनिवार को देश-विदेश की साध-संगत ने गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर व्रत रखकर राम-नाम का सुमिरन किया और पूज्य गुरु जी संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां की तंदरुस्ती और जल्द वापिस आने की प्रार्थना की। सतगुरु की पावन प्रेरणा से  डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर 135 मानवता भलाई कार्य कर रही है, जिनमें जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाना, गरीब परिवारों के मकान बनाकर देना, जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, वेश्यावृत्ति की दलदल में फंसी युवतियों को इससे बाहर निकालकर समाज की मुख्य धारा में लाना, भ्रूण हत्या न करने के लिए जागरूक करना, रक्तदान करना, नेत्रदान और मरणोपरांत शरीर दान आदि शामिल हैं।
 इस अवसर पर ब्लाक भंगीदास सुनील इंसां ,रामकुमार ,सरदार कश्मीर सिंह,संजय,रामकिशन, हरीश हँस, राजेश,राजकुमार कपिल इंसां, राकेश ,बाला, संतोष, ललिता, सरिता, कुसुम,प्रवीण, कांता आदि उपस्थित रहे।

आर पी वैल्टार अस्पताल में तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया

आर पी वैल्टार अस्पताल में काॅविड के बाद के प्रभाव पर की वार्ता  
घरौंडा: डॉ. प्रवीण कौशिक /पवन अग्रवाल
आज बसताडा स्थित आर पी वैल्टार अस्पताल में तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन शीतल चोपड़ा द्वारा किया गया। इस मौके पर काॅविड के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को सम्मानित किया गया। 
अस्पताल के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि अगली लहर आने पर हमें मास्क व वैक्सीनेशन का पहले से ही ध्यान रखना है। 
डायरेक्टर मानिक सिंह बेदी ने 3 साल की अपनी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। अब हरियाणा सरकार आयुष्मान व सभी टीपीए चैनल के बारे में भी बताया और कहा कि बहुत जल्द अस्पताल अपना कदम क्षेत्र के पहले सुपर स्पेशलिस्ट में रखेंगे। 
 निफा अध्यक्ष प्रितपाल पन्नू ने अस्पताल के कुशल मैनेजमेंट की तारीफ की व सब को एकजुट रहकर इस महामारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। 
 डॉ आर आई सिंह ने कहा कि काॅविड के बाद जो लक्षण दिखाई दे जैसे कि थकावट, दस्त, उल्टी, सिरदर्द को हल्के में ना लें तथा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें व वैक्सीनेशन अवश्य लगवाएं। 
डाक्टर तनु गोयल व संदीप सोनी ने अपने आप को शांत रहने व अपने मनोबल को कम ना होने के सुझाव दिए और कहा कि ऐसे ही  किसी भी गलत अफवाहों पर विश्वास ना करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक दूरी का पालन सख्ती से करें। 
इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ विकास, डॉ मोहित, डॉ मुकेश, अमनदीप, मास्टर सेवाराम, काजल, धीरज, रविन्द्र व गुरनाम मुख्य रूप से मौजूद रहे

Thursday, 15 July 2021

परिस्थितियां कैसी भी रही हो लेकिन कांग्रेस ने कभी भी आम जनता को इस तरह से परेशान नहीं किया:राजेंद्र कल्याण

तेल व गैस के दामों में बढ़ौतरी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
पैट्रोल-डीजल व गैस सिलेंडरों में दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने रोष प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि महंगाई के मामले में बीजेपी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। लोगों का भी बीजेपी से अब मोह भंग हो चुका है।
वीरवार को कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह कल्याण के नेतृत्व में कार्यकर्ता विश्वकर्मा चौंक के पास एक पैट्रोल पंप पर एकत्रित हुए। बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह कल्याण ने कहा कि कांग्रेस के समय में कभी भी इस तरह से फ्यूल के दामों में बढ़ौतरी नहीं हुई। परिस्थितियां कैसी भी रही हो लेकिन कांग्रेस ने कभी भी आम जनता को इस तरह से परेशान नहीं किया। गैस की सब्सिड़ी खत्म हो चुकी है। डीजल-पैट्रोल के दामों में ठहराव नहीं आ रहा है। 100 का आंकड़ा पैट्रोल छू रहा है। ऐसे में वाहन चालकों की जेबों पर सरकार ने ढाका डालने का काम किया है। बीजेपी से दुखी लोग अब सत्ता परिवर्तन की तरफ अग्रसर हो चुके है और चुनावों के दौरान बीजेपी को बढ़ी हुई कीमतों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर जोगिंद्र चौहान, अनिल शर्मा, जागीर सैनी, सुरेश कुमारी, राजीव, रामनिवास व अन्य मौजूद रहे।

Thursday, 1 July 2021

महिला कार्यकारिणी का सीमा भारद्वाज ने किया गठन


घरौंडा, डॉ.प्रवीण कौशिक
आज ब्राह्मण धर्मशाला में जिला करनाल ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बडौता की अध्यक्षता में  महिला विंग जिला करनाल ब्राह्मण सभा की कार्यकारिणी की घोषणा महिला जिला अध्यक्ष सीमा भारद्वाज एडवोकेट ने की। 
उन्होंने बताया कि जिला ब्राह्मण सभा की महिला विंग में संरक्षक शीला शर्मा, उपाध्यक्ष कविता दत्त एडवोकेट, महासचिव इंदु शर्मा ,सचिव प्रीति शर्मा, कोषाध्यक्ष सोनिया भारद्वाज , वंदना शर्मा , अनुपमा शर्मा , तमन्ना शर्मा  , गीता शर्मा  , धन देवी शर्मा ,  शीला शर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया। 
इस मौके पर  प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने महिला कार्यकारिणी को बधाई दी व कहा कि जिले भर में महिलाओं को सभा से जोड़ा जाएगा ताकि समाज के उत्थान व महिलाओं की समस्या को महिला कार्यकारिणी दूर कर सके।
 इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष सीमा भारद्वाज ने कहा कि ब्राह्मण समाज की महिलाएं अब समाज के साथ कंधे से कंधा मिला चलेगी। ओर समाज मे फैली कुरीतियों के प्रति महिलाओं को जागरूक भी किया जाएगा। जल्द ही ब्लॉक स्तर पर भी महिलाओं की कार्यकारिणी गठित की जाएगी। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के उपाध्यक्ष बृज भूषण शर्मा कोयर  ,रामबाबू कौशिक कॉलेजियम सदस्य ,प्रवीण गौतम व अन्य मौजूद रहे।

केन्द्र सरकार ने रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम को करनाल तक बढ़ाने की दी मंजूरी, मुख्यमंत्री के प्रयास से करनाल की जनता को मिली बड़ी सौगात : सांसद संजय भाटिया।

अब दिल्ली दूर नहीं है, करनाल तक पहुंचेगी रैपिड मैट्रो, मैट्रो की तर्ज पर पूरा होगा प्रोजैक्ट, घटेगा प्रदूषण, कम होंगे हादसे, नौकरीपेशा को एनसीआर में नहीं करना पड़ेगा नाईट स्टे।करनाल/घरौंडा: प्रवीण कौशिक
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि केन्द्र सरकार ने दिल्ली-पानीपत रैपिड मैट्रो ट्रांजिट सिस्टम को करनाल तक बढ़ाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। यह सब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अथक प्रयास से संभव हो पाया है। करनाल जिला की जनता के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है। आरआरटीएस कॉरिडोर के करनाल तक विस्तारीकरण का फैसला पब्लिक हित में है। इस प्रोजैक्ट से करनाल ही नहीं कुरूक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, कैथल और चंडीगढ़ तक के लोगों को फायदा होगा। अब दिल्ली दूर नहीं है, करनाल तक रैपिड मैट्रो पहुंचेगी, मैट्रो की तर्ज पर प्रोजैक्ट पूरा होगा। यह पूरा प्रोजैक्ट हादसों से मानव की सुरक्षा के साथ-साथ हरियाणा को खुशहाल और समृद्ध बनाएगा। केन्द्र सरकार के इस फैसले का सांसद संजय भाटिया ने उत्तरी हरियाणा के लोगों की ओर से स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया।
सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार के सराय काले खां-दिल्ली-पानीपत रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के करनाल तक विस्तारीकरण के कार्य को सैद्धांतिक मंजूरी केन्द्र सरकार ने दे दी है। इस निर्णय से उत्तरी भारत के लोगों का दिल्ली तक का सफर आसान होगा। इससे जहां करनाल सहित पूरे एनसीआर में परिवहन सुविधाओं में वृद्धि होगी। हरियाणा और दिल्ली में सड़क हादसों और प्रदूषण लेवल में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि एनसीआर में नौकरीपेशा लोगों का नाईट स्टे का झंझट खत्म होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में काफी संख्या में उत्तरी हरियाणा और अन्य क्षेत्रों के लोग पढ़ाई और नौकरी के लिए वहीं रहते हैं, घर से ज्यादा दूर होने के कारण अप-डाऊन नहीं कर पाते, नाईट स्टे ही विकल्प है। अगर रैपिड ट्रेन के शुरू होने से सफर सुगम होगा और लोग नाईट स्टे के झंझट से बचेंगे। करनाल ही नहीं कुरूक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, कैथल और चंडीगढ़ तक के लोगों को फायदा होगा।रेलवे एक्टिविस्ट इंजीनियर राजीव का कहना है कि रैपिड मैट्रो का पूरा प्रोजैक्ट मैट्रो की तरह ही होगा। खुशी यह है कि यह मैट्रो से तीन गुणा ज्यादा स्पीड पर चलेगी। मैट्रो की तरह से हर 6 से 10 मिनट बाद सर्विस मिलेगी। इससे करनाल सहित आसपास के जिलों में रोजगार और व्यापार की संभावनाएं बढ़ेगी। खास बात यह है कि करीब 110 किलोमीटर तक जाने में बस और मैट्रो से लगने वाला समय आधे से भी कम हो जाएगा और दिल्ली आने और जाने में कुछ ही समय लगेगा। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...