घरौंडाः प्रवीण कौशिक
विश्व हिंदू वाहिनी की पहल रंग लाई। विश्व हिंदू वाहिनी हरियाणा ने प्रदेश अध्यक्ष डाॅ प्रवीण कौशिक की अगुवाई में 27 मई, 2021 को पत्राँक
VHV/HR/2021/05/01 सचिव नगरपालिका के नाम मण्डी मनीराम में महाराजा अग्रसैन स्थल के साथ लगाए गए प्रसाधन कक्ष को हटाने के लिए के लिए ज्ञापन दिया था। इस मांग को नगरपालिका घरौंडा ने 26 जुलाई, 2021 को पूरा कर महाराजा अग्रसैन स्थल के साथ लगे प्रसाधन कक्ष को हटाकर जीटी रोड पर स्थापित करके अग्रवाल समाज व घरौंडा वासियों को तोहफा दिया।
VHV/HR/2021/05/01 सचिव नगरपालिका के नाम मण्डी मनीराम में महाराजा अग्रसैन स्थल के साथ लगाए गए प्रसाधन कक्ष को हटाने के लिए के लिए ज्ञापन दिया था। इस मांग को नगरपालिका घरौंडा ने 26 जुलाई, 2021 को पूरा कर महाराजा अग्रसैन स्थल के साथ लगे प्रसाधन कक्ष को हटाकर जीटी रोड पर स्थापित करके अग्रवाल समाज व घरौंडा वासियों को तोहफा दिया।
इस माँग को अतिशीघ्र पूरा करने पर विश्व हिंदू वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ प्रवीण कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र, उपायुक्त करनाल निशांत यादव, घरौंडा उपमंडल एसडीएम डाॅ. पूजा भारती व घरौंडा नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर वीएचवी सदस्य राजेश मित्तल, राघव गुप्ता, योगेश गुप्ता कोषाध्यक्ष अग्रवाल युवा संगठन घरौंडा, अमित मित्तल अध्यक्ष अग्रवाल युवा संगठन घरौंडा व अन्य वी एच वी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ प्रवीण कौशिक ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसैन स्थल की दीवार के साथ लगे प्रसाधन कक्ष को हटाकर समाज की भावनाओं का सम्मान किया।
प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल ने कहा कि घरौंडा नगरपालिका क्षेत्र में महाराजा अग्रसैन स्थल मण्डी मनीराम घरौंडा की दीवार के साथ लगे प्रसाधन कक्ष को हटाकर, जो वहाँ पर गलत था, शहर वासियों को तोहफ़ा दिया है। अब वहाँ पर लगी पानी की टंकी का सही उपयोग हो सकेगा।
पवन ने कहा कि टाॅयलेट हटने से वहाँ पर फैली गंदगी व बदबू से निजात मिलेगी। गहन बदबू से निजात मिलने पर पूजा स्थल पर पूजा करना आसान होगा और वहाँ पर पीने के पानी का भी सही प्रयोग होगा। इसे हटाने से राहगीरों व आस पास के दुकानदारों व ग्राहकों को भी बदबू व पानी की किल्लत से निजात मिली।
अग्रवाल ने कहा कि प्रसाधन कक्ष को नगरपालिका ने अग्रसैन स्थल के साथ स्थापित प्रसाधन कक्ष को हटाकर अग्रवाल समाज का सम्मान किया। अग्रसैन स्थल की दीवार के साथ लगे टाॅयलेट को हटाने पर अग्रवाल समाज ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।