माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी को लिया चार दिन के पुलिस रिमांड पर, रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ करेगी पुलिस
सुलेख ने 22 सितंबर को सदरपुर स्कूल के गेट पर ताला लगाकर बच्चों को बना दिया था बंधक, स्कूल का पेड काटने से जुड़ा हुआ था मामलाघरौंडा: प्रवीण कौशिक
सदरपुर में पुलिस के साथ अभद्रता, एएसआई की गाड़ी तोडऩे और पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी करने वाला मुख्य आरोपी सुलेख पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। करीब साढ़े तीन महीने से आरोपी सुलेख फरार चल रहा था। पुलिस ने बीती रात सुलेख को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। वीरवार को पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया और चार दिन के रिमांड पर लिया, ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके और घटनाक्रम का खुलासा हो सके।
बीती 19 सितंबर को सदरपुर गांव में सुलेख नामक व्यक्ति ने राजकीय माध्यमिक स्कूल से पेड़ काट दिया। इतना ही नहीं 22 सितंबर को सुलेख ने स्कूल के गेट पर ताला जड़कर छात्रों को बंधक बना दिया था। स्कूल के मौलिक मुख्याध्यापक सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुलेख के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस रात के समय आरोपी को तफतीश में शामिल होने के लिए नोटिस देने के लिए पहुंची तो पुलिस के साथ भी बदसलूकी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। 23 सिंतबर की रात पुलिस आरोपी को पकडऩे के लिए सदरपुर पहुंची तो पुलिस पर ही हमला बोल दिया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक पुलिसकर्मी की क्रेटा गाड़ी के साथ तोडफ़ोड़ की और उसे पलट दिया। जिसके बाद पुलिस ने सुलेख सहित 25-30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में लिप्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी सुलेख फरार था। पुलिस के मुताबिक, वह स्थान बदल बदलकर रह रहा था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर दबिश दे रही थी। करीब साढ़े तीन महीने बाद पुलिस को आरोपी सुलेख को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। बुधवार की रात को पुलिस ने सुलेख को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से काबू कर लिया। वीरवार को पुलिस ने आरोपी सुलेख को माननीय न्यायालय में पेश किया। माननीय न्यायालय ने सुलेख को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, अभी कई बातों का खुलासा होना है और रिमांड के दौरान सुलेख से पूछताछ की जाएगी।
वर्जन-
सुलेख को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि लड़ाई झगड़े व अन्य हिंसा की घटनाओं में इसके साथ कौन-कौन शामिल था? रिमांड के दौरान हथियार, गाड़ी की चाबी और दस्तावेजों को लेकर भी पूछताछ की जाएगी।
-दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Thursday, 9 December 2021
Monday, 6 December 2021
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोडऩा:-विधायक हरविन्द्र कल्याण।
- घरौंडा में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला
-अंत्योदय मेले में इसी स्थान पर पात्र व्यक्तियों को अगले 15 दिनों में मिलेंगे लोन स्वीकृति पत्र,
घरौंडा,प्रशान्त कौशिक
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की आय बढ़ाने में यह मेला महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इस मेले में आने वाले सभी लोगों को उनकी जरूरतों के अनुसार योजनाओं की जानकारी तथा बैंकों से आवश्यकता अनुसार ऋण उपलब्ध करवाने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को अगले 15 दिनों बाद लोन स्वीकृति के पत्र इसी स्थान पर वितरित किए जाएंगे।
विधायक ने अंत्योदय मेले के दौरान विभिन्न विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग, हर हित स्टोर, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, मनरेगा, सक्षम युवा योजना, मत्स्य विभाग एवं उद्यान विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं के संबंध में न केवल लोगों को जागरूक करें तथा उनके कागजात पूरे करवाकर व्यक्ति की आवश्यकता अनुसार स्वरोजगार से जोड़े ताकि वे आत्मनिर्भर हो सके।
उन्होंने कहा कि घरौंडा के लोगों में मेले के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया और यहां आने वाले व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए काफी सजग हैं। इससे प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी योजना से लाभन्वित कर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हर हित स्टोर खोलने से युवाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उन्हें घर बैठे ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इससे उन्हें 10 प्रतिशत लाभ या न्यूनतम 15 हजार रुपये मासिक आय सुनिश्चित है। हर हित स्टोर पर मिलने वाले सभी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अन्य उत्पादों की तुलना में बेहतर एवं मार्किट से कम दर पर होगी।
उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं के लिए सीएससी (कॉमन सर्विस सैंटर) भी एक अच्छा आय का साधन है। इसके अतिरिक्त पशुपालन, मुर्गी पालन, भेड़-बकरी पालन इत्यादि कार्य शुरू करने से भी परिवारों की आमदनी बढ़ेगी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम लगाने के लिए युवाओं की न केवल स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ेंगे बल्कि इनके लोन पर अनुदान भी मिलता है। मनरेगा की काम करने के इच्छुक लोगों को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाता है जिन्हें प्रतिदिन 315 रुपये दिए जा रहे हैं। सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाले युवाओं की हरसंभव मदद की जाए ताकि उन्हें शीघ्र अति शीघ्र उसका लाभ मिल सके।
अंत्योदय मेला निरीक्षण के दौरान एसडीएम डॉ० पूजा भारती, तहसीलदार रमेश अरोड़ा, अंग्रेज सिंह बीडीपीओ, मंडल अध्यक्ष सुभाष, नरेश, जोगिन्द्र, रविन्द्र त्यागी, पवन जैन, देवेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र जैन,अंकित जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बॉक्स:
अंत्योदय मेले से कोई भी व्यक्ति निराश होकर ना जाए, अधिकारी करें लाभान्वित:-भूपेन्द्र सिंह।
चंडीगढ़ मुख्यालय से आए आई ए एस अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आयोजित मेले में स्थापित सभी 18 विभागों की स्टॉल्स का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति यहां से निराश होकर न जाए, जो भी गरीब परिवार यहां पहुंच रहा है, उन्हें विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। जो भी व्यक्ति स्वरोजगार स्थापित करने व सब्सिडी पर ऋण लेना चाहते है, तो विभिन्न विभागों व बैंकों के अधिकारी उन्हें इसकी पूरी जानकारी दे रहे है। उन्होंने कहा कि कम आय वाले लोगों के लाभ के लिए सरकार की अनेक योजनाएं हैं। इस मेले में न केवल योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही हैं बल्कि उनकी आवश्यकता के अनुसार सभी औपचारिकताएं भी ऑनस्पॉट पूरी की जा रही हैं।
Sunday, 5 December 2021
बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर मंच से समाज ने की बवानी खेड़ा के विधायक बिशम्बर वाल्मीकि को कैबिनेट में जगह देने की मांग
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
डॉ. बीआर अंबेड़कर शिक्षा प्रचार प्रसार समिति के मंच से समाज ने बवानीखेड़ा के विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि को कैबिनेट में मंत्री पद दिए जाने की मांग उठाई है। संविधान निर्माता बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर कम्युनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचें विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि का पगड़ी पहनाकर व फूलमालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया। सर्वप्रथम विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि, समिति के प्रदेशाध्यक्ष अमित कुमार, महासचिव राजेश पुहाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुटेल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहेब के चित्र पर मोमबती प्रज्जवलित कर व पुष्पार्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
रविवार को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यातिथि विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था, शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीता है वही दहाड़ता है। इसलिए शिक्षित बनो, संगठित रहे और संघर्ष करो। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को आज कौन नहीं जानता है? आज के दिन पुरे विश्व में बाबा भीम राव को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। आज हम जहां भी खड़े है वह सब बाबा साहब के आशीर्वाद से संभव हुआ है। अगर हमारे भगवान है तो बाबा भीमराव है। क्योंकि इन्होंने हमें हमारे अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि समाज के लोग बाबा साहेब का चित्र हमेशा अपने पास रखें। वहीं समिति के अध्यक्ष अमित कुमार ने मंच से बोलते हुए कहा कि बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस मनाने का मकसद समाज को एकजुट करना है। समिति घर-घर व गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बिश्म्बर वाल्मीकि दो बार विधायक बन चुके है लेकिन कैबिनेट में वाल्मीकि समाज का कोई हिस्सा नहीं है। इसलिए वाल्मीकि समाज सरकार से मांग करता है कि बिश्म्बर वाल्मीकि को मंत्री पद दिया जाए। वहीं विधायक से जब कैबिनेट में जगह की मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह समाज की मांग है उनकी मांग नहीं है।
इस मौके पर इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, सतीश बसताड़ा, धर्मपाल वैद्य, सुनील सरपंच, विक्रम कैथल, आनंद पसीना, सेठपाल महमदपुर, सम्मी वैद्य, सोनू रजापुर, संदीप कुमार, महेंद्र कल्हेड़ी, प्रोफेसर ललित व अन्य मौजूद रहे।
डॉ. बीआर अंबेड़कर शिक्षा प्रचार प्रसार समिति के मंच से समाज ने बवानीखेड़ा के विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि को कैबिनेट में मंत्री पद दिए जाने की मांग उठाई है। संविधान निर्माता बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर कम्युनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचें विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि का पगड़ी पहनाकर व फूलमालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया। सर्वप्रथम विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि, समिति के प्रदेशाध्यक्ष अमित कुमार, महासचिव राजेश पुहाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुटेल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहेब के चित्र पर मोमबती प्रज्जवलित कर व पुष्पार्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
रविवार को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यातिथि विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था, शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीता है वही दहाड़ता है। इसलिए शिक्षित बनो, संगठित रहे और संघर्ष करो। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को आज कौन नहीं जानता है? आज के दिन पुरे विश्व में बाबा भीम राव को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। आज हम जहां भी खड़े है वह सब बाबा साहब के आशीर्वाद से संभव हुआ है। अगर हमारे भगवान है तो बाबा भीमराव है। क्योंकि इन्होंने हमें हमारे अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि समाज के लोग बाबा साहेब का चित्र हमेशा अपने पास रखें। वहीं समिति के अध्यक्ष अमित कुमार ने मंच से बोलते हुए कहा कि बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस मनाने का मकसद समाज को एकजुट करना है। समिति घर-घर व गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बिश्म्बर वाल्मीकि दो बार विधायक बन चुके है लेकिन कैबिनेट में वाल्मीकि समाज का कोई हिस्सा नहीं है। इसलिए वाल्मीकि समाज सरकार से मांग करता है कि बिश्म्बर वाल्मीकि को मंत्री पद दिया जाए। वहीं विधायक से जब कैबिनेट में जगह की मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह समाज की मांग है उनकी मांग नहीं है।
इस मौके पर इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, सतीश बसताड़ा, धर्मपाल वैद्य, सुनील सरपंच, विक्रम कैथल, आनंद पसीना, सेठपाल महमदपुर, सम्मी वैद्य, सोनू रजापुर, संदीप कुमार, महेंद्र कल्हेड़ी, प्रोफेसर ललित व अन्य मौजूद रहे।
Sunday, 21 November 2021
स्वच्छता में घरौंडा नगरपालिका ने हरियाणा में पाया चौथा स्थान, नॉर्थ इंडिया में 116 से 66वें रैंक पर पहुंची नगरपालिका
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के परिणामों में घरौंडा नगरपालिका ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इतना ही नहीं नगरपालिका की स्वच्छता रैंकिंग में भी गजब का सुधार देखने को मिला है। जहां वर्ष-2020 में नॉर्थ इंडिया में घरौंडा नगरपालिका का रैंक 116 पर था, वहीं इस वर्ष नगरपालिका ने 66वां रैंक हासिल करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस उपलब्धि से नगरपालिका अधिकारियों, कर्मचारियों व स्टाफ सदस्यों में खुशी का माहौल है। वहीं शहरवासियों ने नगरपालिका के प्रयासों को सराहा है और नपा अधिकारियों को बधाई दी है।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के परिणामों में घरौंडा नगरपालिका ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इतना ही नहीं नगरपालिका की स्वच्छता रैंकिंग में भी गजब का सुधार देखने को मिला है। जहां वर्ष-2020 में नॉर्थ इंडिया में घरौंडा नगरपालिका का रैंक 116 पर था, वहीं इस वर्ष नगरपालिका ने 66वां रैंक हासिल करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस उपलब्धि से नगरपालिका अधिकारियों, कर्मचारियों व स्टाफ सदस्यों में खुशी का माहौल है। वहीं शहरवासियों ने नगरपालिका के प्रयासों को सराहा है और नपा अधिकारियों को बधाई दी है।
घरौंडा के सामाजिक कार्यकर्ता, एन्टी करप्शन व मीडिया इन्वेस्टिगेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण कौशिक ने कहा कि केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय की ओर से बीते फरवरी माह में देश के हजारों शहरों का सर्वेक्षण करवाया गया था। इसमें 25 से 50 हजार कैटेगिरी के शहर भी शामिल किए गए थे।
कौशिक ने कहा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में हिस्सा लेने के लिए घरौंडा नगरपालिका ने अलग-अलग तरह से स्वच्छता कार्य किया। जिसमें में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग करने, नाइट स्वीपिंग, बेहतरीन शौचालय सुविधा, डोर-टू-डोर कचरा क्लेक्शन, स्वच्छता जागरूकता अभियान, स्वच्छता प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। सर्वेक्षण टीम द्वारा शहरवासियों से जो फीडबैक मिला, उसके कारण भी स्वच्छता की रैंकिंग में सुधार हुआ। स्वच्छता टीम ने जो पैरामीटर निर्धारित किए गए थे, उनमें नगरपालिका खरी उतरी और स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणाम में हरियाणा में चौथा स्थान बनाया।
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने कहा कि नगरपालिका शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। नगरपालिका के प्रयास रंग लाए है। जिस कारण नॉर्थ इंडिया में नगरपालिका का रैंक सुधरा है। नगरपालिका 116 से 66वें रैंक पर पहुंच गई है। आने वाले सालों में घरौंडा एक मॉडल सिटी के रूप में उभरकर सामने आएगा। जिसके लिए विधायक हरविंद्र कल्याण निरंतर प्रयास कर रहे है। मॉडल सिटी बनने के बाद घरौंडा को बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी और आने वाली स्वच्छता प्रतिस्पर्धाओं में रैंक सुधरने में ओर भी ज्यादा मदद मिलेगी। नगरपालिका शहर को अग्रणी पायदान पर लाने के लिए प्रयासरत है। जिसके लिए आगामी रूपरेखा तैयार कर स्वच्छता कार्य किया जाएगा। जिसके लिए शहरवासियों के सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत होगी। क्योंकि यदि प्रत्येक व्यक्ति कचरा ना फैलाने का प्रण ले तो शहर स्वयं ही स्वच्छ हो जाएगा।
Saturday, 20 November 2021
रेलवे रोड अंडरपास के नीचे पड़ी पराली में लगी आग, आग लगने से एफआरपी शीट जली, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू,
नगरपालिका को दो लाख का नुकसान, पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जघरौंडा: डॉ प्रवीण कौशिक
फ्लाईओवर के रेलवे रोड अंडरपास की एफआरपी शीट में अचानक लग गई। रेलवे अंडर पास के सौंदर्य करण के लिए करीब दो साल पहले ही लाखों की लागत से यह शीट लगाई गई थी। आग लगने से पूरी शीट धूं धूं करके जल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मोके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण एफआरपी के नजदीक पड़ी पराली को बताया जा रहा है। नगरपालिका ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगरपालिका ने वर्ष-2019 में दिल्ली चुंगी अंडरपास, रेलवे रोड अंडरपास और नई अनाज मंडी रोड अंडरपास पर करीब 45 लाख की लागत से एफआरपी शीट लगाई थी। जिसका उद्देश्य अंडरपास का सौंदर्यीकरण बढ़ाना था। वीरवार को रेलवे रोड अंडरपास के नीचे पराली से लदी ट्राली पलट गई थी। अधिकतर पराली को उठाया जा चुका था लेकिन कुछ पराली अभी भी अंडरपास के नीचे ही पड़ी हुई थी। नगरपालिका ने ट्रैक्टर-ट्राली चालक को जल्द से जल्द पराली उठाने के निर्देश दिए थे, लेकिन शुक्रवार की देर रात किसी अज्ञात शख्स ने पराली में आग लगा दी। पराली ने कुछ ही सैकिंड में एफआरपी शीट ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी। राहगीरों ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी तो चंद मिनटों में ही फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए पानी की बौछार शुरू कर दी। करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया। आग की वजह से एक बड़ा हिस्सा जल गया।
-हरिकिशन,अतिरिक्त थाना प्रभारी, घरौंडा
रेलवे रोड अंडरपास के नीचे आग लग गई थी। जिसकी शिकायत नगरपालिका की तरफ से मिली है। शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
फ्लाईओवर के रेलवे रोड अंडरपास की एफआरपी शीट में अचानक लग गई। रेलवे अंडर पास के सौंदर्य करण के लिए करीब दो साल पहले ही लाखों की लागत से यह शीट लगाई गई थी। आग लगने से पूरी शीट धूं धूं करके जल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मोके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण एफआरपी के नजदीक पड़ी पराली को बताया जा रहा है। नगरपालिका ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगरपालिका ने वर्ष-2019 में दिल्ली चुंगी अंडरपास, रेलवे रोड अंडरपास और नई अनाज मंडी रोड अंडरपास पर करीब 45 लाख की लागत से एफआरपी शीट लगाई थी। जिसका उद्देश्य अंडरपास का सौंदर्यीकरण बढ़ाना था। वीरवार को रेलवे रोड अंडरपास के नीचे पराली से लदी ट्राली पलट गई थी। अधिकतर पराली को उठाया जा चुका था लेकिन कुछ पराली अभी भी अंडरपास के नीचे ही पड़ी हुई थी। नगरपालिका ने ट्रैक्टर-ट्राली चालक को जल्द से जल्द पराली उठाने के निर्देश दिए थे, लेकिन शुक्रवार की देर रात किसी अज्ञात शख्स ने पराली में आग लगा दी। पराली ने कुछ ही सैकिंड में एफआरपी शीट ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी। राहगीरों ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी तो चंद मिनटों में ही फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए पानी की बौछार शुरू कर दी। करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया। आग की वजह से एक बड़ा हिस्सा जल गया।
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि एफआरपी शीट जलने से ना सिर्फ सौंदर्यीकरण को ग्रहण लगा है बल्कि नगरपालिका को लगभग दो लाख का नुकसान भी हुआ है। ट्रैक्टर-ट्राली चालक व अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-हरिकिशन,अतिरिक्त थाना प्रभारी, घरौंडा
रेलवे रोड अंडरपास के नीचे आग लग गई थी। जिसकी शिकायत नगरपालिका की तरफ से मिली है। शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Thursday, 18 November 2021
महमदपुर गांव में जागरूकता कैंप लगाकर सेफ़्टी क्लिनिक का आयोजन किया
इंडियन ऑयल की और से वीरवार को सविता गैस सर्विस द्वारा महमदपुर गांव में जागरूकता कैंप लगाकर सेफ़्टी क्लिनिक का आयोजन किया गया । जिसमें इंडेन बॉटलिंग प्लांट के प्रबंधक अतुश बदयाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि जब डिलीवरी मैन सिलेंडर देने आता है तो उस समय किन चीजों को देखकर सिलेंडर लेना है । घर में गैस को इस्तेमाल करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया । उसके बाद सभा में बैठे बच्चो और महिलाओं से एलपीजी सिलेंडर की सुरक्षा के तहत प्रश्न पूछे गए । जिन महिलाओं ने सवालों के सही जवाब दिए उन महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान उन्होंने भारत सरकार की उज्जवला योजना के बारे में भी लोगों को बताया कि जिस भी परिवार में गैस कनेक्शन नही है, उस परिवार की महिला को केंद्र सरकार की तरफ़ से बिल्कुल फ्री कनेक्शन दिया जाएगा । जिसमें सिलेंडर, रेगुलेटर चूल्हा और सुरक्षाहोज मुफ्त दिया जाएगा ।
इसके लिए राशन कार्ड या फ़ैमिली आइडी के साथ साथ सभी वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड और बैंक खाते की कॉपी की ज़रूरत है ।
इस अवसर पर आदित्य शर्मा , सरपंच जिंदर चीमा , कश्मीर सिंह , निर्मल सिंह , बलकार सिंह ,अमरीक सिंह ,साहब सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Saturday, 13 November 2021
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पहुंचे एनयूजे कार्यकारिणी की बैठक में
चंडीगढ़, प्रवीण कौशिक
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि विस्तारित मीडिया के आज के दौर में मुख्य धारा मीडिया को आगे आना होगा और राष्ट्र निर्माण में फोकस करना होगा। पत्रकारों के सामने व्यापक चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीत पत्रकारिता से बचते हुए सरकार की आलोचना भी हो और जनहितकारी योजनाओं का प्रचार भी।
चंडीगढ़ स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीईआर) में शुरू नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया यानी एनयूजेआई की दो दिवसीय बैठक में देशभर की विभिन्न संबद्ध इकाइयों के पदाधिकारियों समेत 80 से अधिक पत्रकार शामिल हुए। बैठक में पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक के उद्घाटन सत्र में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज 62 करोड़ जनता सोशल मीडिया से जुड़ी है। सूचनाओं के तुरंत आदान-प्रदान में तथ्यों की प्रामाणिकता की चुनौती है। तथ्यों के साथ पत्रकारों को जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करना है। उन्होंने माना कि पत्रकारों को धमकियां भी मिलती हैं, लेकिन सच्चाई सामने लाने वाला पत्रकार फ्रंटलाइन वर्कर होता है।
इससे पहले एनयूजेआई के अध्यक्ष मनोज मिश्र एवं महासचिव सुरेश शर्मा ने दो दिवसीय बैठक के मुद्दों पर प्रकाश डाला। चंडीगढ़ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ वशिष्ठ एवं एनयूजेआई के पूर्व अध्यक्ष अशोक मलिक ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार करते हुए सभी श्रमजीवी पत्रकारों को दी जाएं।
मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरेश वशिष्ठ ने किया, जबकि सीजेए के महासचिव दुष्यंत पुंडीर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...