फ्लाईओवर के रेलवे रोड अंडरपास की एफआरपी शीट में अचानक लग गई। रेलवे अंडर पास के सौंदर्य करण के लिए करीब दो साल पहले ही लाखों की लागत से यह शीट लगाई गई थी। आग लगने से पूरी शीट धूं धूं करके जल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मोके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण एफआरपी के नजदीक पड़ी पराली को बताया जा रहा है। नगरपालिका ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगरपालिका ने वर्ष-2019 में दिल्ली चुंगी अंडरपास, रेलवे रोड अंडरपास और नई अनाज मंडी रोड अंडरपास पर करीब 45 लाख की लागत से एफआरपी शीट लगाई थी। जिसका उद्देश्य अंडरपास का सौंदर्यीकरण बढ़ाना था। वीरवार को रेलवे रोड अंडरपास के नीचे पराली से लदी ट्राली पलट गई थी। अधिकतर पराली को उठाया जा चुका था लेकिन कुछ पराली अभी भी अंडरपास के नीचे ही पड़ी हुई थी। नगरपालिका ने ट्रैक्टर-ट्राली चालक को जल्द से जल्द पराली उठाने के निर्देश दिए थे, लेकिन शुक्रवार की देर रात किसी अज्ञात शख्स ने पराली में आग लगा दी। पराली ने कुछ ही सैकिंड में एफआरपी शीट ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी। राहगीरों ने आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी तो चंद मिनटों में ही फायर की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए पानी की बौछार शुरू कर दी। करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया गया। आग की वजह से एक बड़ा हिस्सा जल गया।
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि एफआरपी शीट जलने से ना सिर्फ सौंदर्यीकरण को ग्रहण लगा है बल्कि नगरपालिका को लगभग दो लाख का नुकसान भी हुआ है। ट्रैक्टर-ट्राली चालक व अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-हरिकिशन,अतिरिक्त थाना प्रभारी, घरौंडा
रेलवे रोड अंडरपास के नीचे आग लग गई थी। जिसकी शिकायत नगरपालिका की तरफ से मिली है। शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment