इंडियन ऑयल की और से वीरवार को सविता गैस सर्विस द्वारा महमदपुर गांव में जागरूकता कैंप लगाकर सेफ़्टी क्लिनिक का आयोजन किया गया । जिसमें इंडेन बॉटलिंग प्लांट के प्रबंधक अतुश बदयाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि जब डिलीवरी मैन सिलेंडर देने आता है तो उस समय किन चीजों को देखकर सिलेंडर लेना है । घर में गैस को इस्तेमाल करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया । उसके बाद सभा में बैठे बच्चो और महिलाओं से एलपीजी सिलेंडर की सुरक्षा के तहत प्रश्न पूछे गए । जिन महिलाओं ने सवालों के सही जवाब दिए उन महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान उन्होंने भारत सरकार की उज्जवला योजना के बारे में भी लोगों को बताया कि जिस भी परिवार में गैस कनेक्शन नही है, उस परिवार की महिला को केंद्र सरकार की तरफ़ से बिल्कुल फ्री कनेक्शन दिया जाएगा । जिसमें सिलेंडर, रेगुलेटर चूल्हा और सुरक्षाहोज मुफ्त दिया जाएगा ।
इसके लिए राशन कार्ड या फ़ैमिली आइडी के साथ साथ सभी वयस्क सदस्यों के आधार कार्ड और बैंक खाते की कॉपी की ज़रूरत है ।
इस अवसर पर आदित्य शर्मा , सरपंच जिंदर चीमा , कश्मीर सिंह , निर्मल सिंह , बलकार सिंह ,अमरीक सिंह ,साहब सिंह आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment