10000

Thursday, 12 November 2020

सीएम फ्लाईंग के छापे में शराब ठेकेदारों की धांधली हुई उजागर

सरकार की आँखों में धुल झोंकते हुए ठेकेदार ने शहरी क्षेत्र में गलत तरीके से शराब के दो ठेके खोल रखे थे जबकि विभाग से गाँव में सबएंड खोलने की परमिशन ली गई थी। 
घरौंडा –प्रवीण कौशिक
 सीएम फ्लाईंग के छापे में शराब ठेकेदारों की धांधली उजागर हुई है। सरकार की आँखों में धुल झोंकते हुए ठेकेदार ने शहरी क्षेत्र में गलत तरीके से शराब के दो ठेके खोल रखे थे जबकि विभाग से गाँव में सबएंड खोलने की परमिशन ली गई थी। सीएम दस्ते की कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग ने दोनों शराब के ठेके को सील कर दिया। आबकारी विभाग के अधिकारियो ने कहा कि ठेकेदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।गुरूवार की दोपहर करीब एक बजे सीएम के उडन दस्ते ने शहर में एक साथ दो स्थानों पर छापेमारी की। सीएम फ़्लाइंग के एक टीम डिंगर माजरा रोड पर खोले गए शराब ठेके पर पहुंची तो दूसरी टीम ने वार्ड संख्या एक में शराब बेच रहे ठेके पर छापा मारा। छापेमारी में खुलासा हुआ कि शराब ठेकेदारों ने मनमर्जी से ठेकों की लोकेशन बदल रखी है। ठेकेदारों ने आबकारी विभाग में उपली गाँव में सबएंड खोलने की फीस भरी थी लेकिन शराब का ठेका नगरपालिका सीमा के वार्ड संख्या एक में खोल रखा था। इसी तरह डिंगर माजरा रोड पर खोले गए ठेके की लोकेशन में भी धांधली की गई। इस ठेके को डिंगर माजरा गाँव में खोलने के लिए फीस दी गई थी जबकि जिस जगह पर ठेका खोला गया वह नगरपालिका सीमा के अंतर्गत आती है। शराब ठेकों पर हुई छापेमारी से ठेकेदारों में हडकम्प मच गया। शहर में गलत तरीके से चलाए जा रहे दोनों ठेकों को आबकारी विभाग की टीम ने सील कर दिया।पटवारी की वेरिफिकेशन में शहर की मिली लोकेशन

ठेकों पर हुई रेड के बाद मौके पर पहुंचे ठेकेदारों ने लोकेशन गलत होने के दावे पर एतराज जताया जिसके बाद उडन दस्ते को ईलाका पटवारी बुलाना पड़ा। पटवारी ने सीजरा निरिक्षण के उपरान्त स्पष्ट कर दिया कि दोनों ठेके शहरी क्षेत्र में खोले गए है। उडन दस्ते के साथ पहुंची आबकारी व पुलिस की टीम ने दोनों ठेकों में रखी गई शराब की काउंटिंग की ठेकों को सील कर दिया। ये दोनों ठेके बीते कई महीनो से शहरी क्षेत्र में शराब बेच रहे थे लेकिन स्थानीय प्रशासन को इस बात की भनक नहीं लगी।

-मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर आबकारी विभाग  
ठेकेदार ने शराब के ठेके गलत लोकेशन पर खोले हुए थे। इन ठेकों के लिए गाँव की फीस भरी गई थी जबकि ठेके शहरी क्षेत्र में मिले है। ठेकों को सील कर दिया गया है विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

पहला कदम फाउंडेशन कि पहल एक दिया शहीदों के नाम


प्रतियोगिताओं से होता बच्चों का चहुंमुखी विकास :-राजेश वशिष्ठ
जींद :प्रशान्त कौशिक
पहला कदम फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने बाल दिवस और दिवाली को ध्यान में रखते हुए बच्चों को अपनी संस्कृति और शहीदों के प्रति सम्मान तथा संस्कार देने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया। पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ कि अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि कोरोना समय में बच्चे घर के अंदर ही रहे जिस कारण उनमे चिडचिडापन आना स्वाभाविक है । बच्चे किसी हीन भावना से ग्रसित ना हो इसके लिए पहला कदम फाउंडेशन ने समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया है।
राजेश वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रकार कि प्रतियोगिताओं से बच्चों का चंहुमुखी विकास होता है ।  अब बाल दिवस और दिवाली पर माता पिता अपने बच्चो को शहीदों कि जानकारी देने के साथ साथ एक दिया भी शहीदों के नाम का जरुर लगवाये तथा बच्चे की  दिया के साथ फोटो संस्था के वाट्सएप नम्बर पर भेजे । यह प्रतियोगिता दिनांक 13 नवम्बर से 15 नवम्बर शाम 5 बजे तक चलेगी ।विजेता बच्चे को संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।

सरकारी नौकरी का झांसा देकर सात लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला

घरौंडा: प्रवीण  कौशिक
सरकारी नौकरी का झांसा देकर सात लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने कैरवाली गांव के युवकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और  मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

गांव दहमान (फतेहाबाद) निवासी विनोद पुत्र हवा सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि कैरवाली गांव के सावन व बृजेश से उसकी मुलाकात हुई। दोनों युवकों ने उसको सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इन्होंने बताया कि वे दिल्ली रेल मंत्री के पास रहते हैं और उन्होंने कई लोगो को रेलवे में व हरियाणा, पंजाब दिल्ली में सरकारी नौकरियो पर लगवाया है और वे लोग उसके व उसके मिलने जुलने वालो को भी नौकरी लगवा सकते हैं। जिससे विनोद उनके झांसे में आ गया। शिकायत कर्ता ने बताया है कि उसने व उसके मिलने जुलने वाले सात लोगो ने करीब 25 लाख रुपये दे दिए। जिसमे जयसिंह पुत्र रति राम निवासी गांव पावडा जिला हिसार ने तीन लाख,  राजिन्द्र फौजी पुत्र  राम चन्द्र  दो लाख, दिलबाग ढिल्लो पुत्र महा चन्द  ने चार लाख,  रामफल ढिल्लो पुत्र दरिया सिंह चार लाख, रमेश पुत्र ईन्द्र सिंह ने आठ लाख,  संदीप पुत्र बलवान ने दो लाख,  कर्ण सिंह पुत्र  प्यारे लाल निवासी गांव बसी तहसील असन्ध जिला करनाल ने दो लाख रुपये आरोपियों को दिए। जिसमे  विनोद व जयसिंह  व कर्ण सिंह ने 18 लाख की नकदी नई अनाज मण्डी घरौंडा  31 नवम्बर 2018 को दिये। शिकायत कर्ता ने बताया कि उन्होंने आरोपी सावन के कहने पर  तीन लाख  ओन लाईन ट्रासफर किये और व योगेश शर्मा खाते में 1,95,000  रूप्ये ओनलाईन ट्रांसफर दिसम्बर 2018 में कर दिये थे । व ललित शर्मा के खाते में दो लाख दिसम्बर 2018 में ओन लाईन ट्रांसफर किये व एक अन्य खाता जो कि हैप्पी उर्फ गुरविन्द्र कुमार के खाता में 80,000 रूप्ये ट्रांसफर किये । कई महिने बीत जाने के बाद नौकरी नही लगी तो सभी आरोपियों की शिकायत 25 फरवरी 2020 को की थी। जिसके बाद आरोपियों ने  10 मार्च तक पैसे देने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने पैसे नही दिए और जान से मारने तक कि धमकी दे दी।   थाना प्रभारी कंवर सिंह ने बताया कि विनोद की शिकायत पर सावन पुत्र जगदीश , बृजेश पुत्र रणधीर सिंह निवासीगण कैरवाली , रविन्द्र उर्फ हैप्पी पुत्र  नामालूम निवासी गांव मोहडा जिला अम्बाला, हनी पुत्र नामालूम निवासी मंडी गोबिंदगढ पंजाब के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

Sunday, 8 November 2020

कोरोना संकटकाल की वजह से रूके हुए विकास कार्यो में शीघ्र ही तेजी लाई जाएगी:हरविंद्र कल्याण

लोगों की समस्याओं को समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए,ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यो के लिए बार-बार ऑफिसों में चक्कर न लगाने पड़े।
घरौंडा :प्रशान्त कौशिक
विधायक हरविंद्र कल्याण ने रविवार को कल्याण फार्म हाऊस पर ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए कहा कि कोरोना संकटकाल की वजह से रूके हुए विकास कार्यो में शीघ्र ही तेजी लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए,ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यो के लिए बार-बार ऑफिसों में चक्कर न लगाने पड़े।
रविवार को लगभग 15 गांवों के ग्रामीणों ने विधायक कल्याण के समक्ष गांवों के विकास कार्यो के साथ-साथ गली निर्माण,पेंशन,लाईट संबधिंत अन्य समस्याएं रखी। विधायक कल्याण ने ग्रामीणों की अधिकतर समस्याओं का समाधान फोन पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर कर दिया। वहीं डे्रेन नम्बर वन व टू को  जोडऩे का मुद्दा विधानसभा सत्र में  उठाने पर ग्रामीणों ने विधायक कल्याण का आभार व्यक्त किया। 
ग्रामीणों का कहना है कि उनकों पूरी उम्मीद  है कि  विधायक कल्याण के प्रयासों से इस समस्या का हल निकलेगा। जिसके बाद किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों का कहना है कि करनाल की ओर से गंदा पानी नाले में आता है और वह कई ओवरफलों होने के कारण टूट जाता है। गंदा नाले का पानी किसानों के खेतों में भर जाता है। जिससे  किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ता है। विधायक कल्याण ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि डे्रन नम्बर वन व टू को जोडऩे का कार्य पूरा करवाने का प्रयास जारी है और शीघ्र ही इस समस्या का समाधान होगा। 
बता दे कि विधायक कल्याण ने हाल  ही में हुए विधानसभा सत्र में डे्रन नम्बर वन व टू को जोडऩे का मुद्दा प्राथमिकता के  आधार पर उठाया था और सिंचाई मंत्री जेपी दलाल ने समस्या का हल करने का विधायक को आश्वासन दिया है।
विधायक कल्याण ने कहा कि कोरोना संकंटकाल की वजह से विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो में रूकावट आ गई थी,लेकिन अब व्यवस्था थोड़ी पटरी पर आने लगी है,इसलिए विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से करवाने की प्रपोजल तैयार की जा रही है। जिनको जल्दी ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।

Saturday, 7 November 2020

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दस हजार तक का लोन लेकर रोजगार बढ़ा सकते है स्ट्रीट वेंडर:रवि प्रकाश

योजना के प्रति स्ट्रीट वेंडरों को जागरूक कर रही है नगरपालिका की टीमेंघरौंडा :प्रवीण कौशिक
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी व फड़ी संचालकों को दस हजार रुपए तक का लोन मुहैया करवाया जा रहा है। नगरपालिका की टीमें रेहड़ी व फड़ी संचालकों को स्वनिधि योजना के प्रति जागरूक कर रहे है और योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे है। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, आर्थिक मंदी से जुझ रहे रेहड़ी व फड़ी संचालकों के लिए यह सुनहरी अवसर है। दस हजार की राशि के साथ संचालक अपने रोजगार को गति दे सकता है।शनिवार को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा के निर्देश पर लाइब्रेरियन संदीप लोहट की अगुवाई में एक टीम ने शहर के रेहड़ी संचालकों को स्वनिधि योजना के प्रति जागरूक किया और लोन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। 
टीम में शामिल संदीप लोहट, राजेश कुमार, रेनूभूषण व राहुल बामनिया ने रेहड़ी संचालकों को बताया है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोगों की आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए शुरू की गई है। लॉकडाउन के दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। सबसे ज्यादा दिक्कतें रेहड़ी व फड़ी संचालकों को पेश आई थी। आर्थिक स्थिति के चलते इनका रोजगार खत्म सा हो गया था। जिसको देखते हुए यह योजना शुरू की गई। इसके तहत 10 हजार रुपए तक का लोन मिलता है और यह लोन आसान किश्तों में बैंक को वापिस किया जा सकता है। नपा अधिकारियों के मुताबिक, योजना के तहत सैंकड़ो रेहड़ी व फड़ी संचालकों की पहचान की गई थी। इन सभी को नगरपालिका द्वारा स्ट्रीट वेंडर पहचान पत्र जारी किए गए थे। नपा को ऑनलाइन 124 एलओआर मिले। जिनमें से 113 स्ट्रीट वेंडरों को स्ट्रीट वेंडिंग सर्टिफिकेट ईशू कर दिए है। जिनमें से 91 लोगों के एलओआर अप्रूवड हो चुके है और 22 किन्हीं कारणों से रिजेक्ट हो गए है, जबकि 11 एलओआर पेंडिंग है। 
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि शहर में लगभग 204 स्ट्रीट वेंडरों की पहचान की गई थी। जिनको एलओआर सर्टिफिकेट ईशू किए जा रहे है। वेंडर बैंक से लोन लेकर आसान किश्तों में उसको अदा कर सकता है और अपने रोजगार को बढ़ा सकता है।

Friday, 6 November 2020

पीएम आवास योजना के तहत कच्चे मकानों को पक्का करवाने में घरौंडा नगरपालिका टॉप:रविप्रकाश

 ग्रांट कम पड़ी तो विधायक के प्रयासों से नगरपालिका को मिले 119 लाख,
नगरपालिका वितरित कर चुकी है 359 लाख की ग्रांट, नगरपालिका को मिल चुकी है 566 लाख की धनराशिघरौंडा : प्रवीण कौशिक

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कच्चे मकानों को पक्का करवाने में नगरपालिका घरौंडा टॉप पर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, नगरपालिका ने 359 लाख की ग्रांट लाभार्थियों को वितरित कर चुकी है। नपा 101 मकानों को पक्का करवा चुकी है। अभी तक नपा 195 पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र जारी कर चुकी है। इसके अतिरिक्त 40 नए स्वीकृति पत्र भी जारी कर दिए है, योजना के तहत हाल ही में 119 लाख की ग्रांट नगरपालिका के पास पहुंची है। अधिकारियों का दावा है कि पीएम आवास योजना के तहत घरौंडा में सबसे ज्यादा मकान पक्के करवाए गए है। योजना के तहत नगरपालिका को लगभग 566 लाख की ग्रांट मिली है। लोगों को इस योजना का लाभ देने में नगरपालिका हरियाणा में टॉप पर है।  सरकार ने कच्चे मकानों पर पक्की छत देने का दृढ़ संकल्प लिया है और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए पीएम आवास योजना शुरू की गई। योजना शुरू होने के बाद से ही गरीब परिवारों ने पक्के मकानों के लिए आवेदन किए और योजना का लाभ लिया। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, पीएम योजना के तहत सैकड़ों लोगों ने अप्लाई किया था। सर्वे के दौरान अभी तक 274 लोग ही योजना की शर्तो पर खरे उतरे। जबकि 287 आवेदनों की जांच व सर्वे जारी है। स्वीकृत 274 परिवारों के आवेदनों में से 195 पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र जारी किए जा चुके है। अधिकारियों के मुताबिक, 176 लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपए की किश्त जा चुकी है। 164 पात्र परिवारों को दो-दो लाख रुपए की किश्त दी जा चुकी है और 101 परिवार ऐसे है, जिनको पचास-पचास हजार रुपए की फाइनल किश्त जारी हो चुकी है। नगरपालिका के मुताबिक, 447 लाख रुपए की ग्रांट बांटी जा चुकी है और लोग अपने कच्चे मकानों को पक्का करने में लगे हुए है।विधायक के प्रयास से मिली 119 लाख की ग्रांट-
नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो के लिए ग्रांट संबंधी दिक्कतें सामने आई। जिस कारण नगरपालिका के पास पात्र परिवारों को किश्त जारी करने में परेशानी आई। पार्षदों ने रूके पड़े आवास कार्यो को लेकर विधायक हरविंद्र कल्याण से मुलाकात की और समस्या बताई। विधायक के प्रयासों से कुछ ही दिन बाद घरौंडा नगरपालिका 119 लाख रुपए की ग्रांट मिली।
 नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि 119 लाख रुपए की ग्रांट मिलने से लगभग 40 पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र जारी किए जा सकेंगे तथा अन्य पात्रों को भी किश्त जारी की जा सकेगी।  

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...