10000

Thursday, 29 August 2019

केंद्र सरकार ने फिट इंडिया के रूप में एक सराहनीय पहल शुरू की -रविप्रकाश शर्मा


घरौंडा : -प्रवीण कौशिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को सेहतमंद रहने की मुहिम फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से दूरदर्शन पर आयोजित इस सीधे प्रसारण को कस्बे के सरकारी संस्थानों में देखा गया। नगरपालिका घरौंडा व हर्बल पार्क स्थित स्वामी भीष्म पुस्तकालय में पीएम नरेंद्र मोदी के लाइव प्रोग्राम को देखा।
गुरूवार को घरौंडा नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ देखा। रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने फिट इंडिया के रूप में एक सराहनीय पहल शुरू की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा भी है कि  आज भारत में कई तरह की बीमारी बढ़ रही हैं, आज 30 साल के युवक को भी हार्ट अटैक की खबर आती है। यह सब ये हमारे लाइफस्टाइल की वजह से हो रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम करेगी लेकिन हर परिवार को इसके बारे में सोचना चाहिए। सचिव रविप्रकाश शर्मा ने कहा कि हम लगातार व्यायाम करना चाहिए, बेशक हम कुछ मिनटों के लिए ही करें लेकिन इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए। 
वहीं सचिव रविप्रकाश शर्मा के निर्देश पर घरौंडा के स्वामी भीष्म पुस्तकालय में लाइब्रेरी के पाठकों ने पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम को लाइव देखा। दिल्ली से हुए सीधे प्रसारण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वस्थ रहने और फिट रहने का फंडा हमारे पूर्वजों के समय से चलता आ रहा है। कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति पैदल चल लेता था, कुछ ना कुछ फिटनेस के लिए करता ही था, लेकिन आज टेक्नोलॉजी की वजह हमें पता चल रहा है कि कितने कदम चल दिए हैं। कार्यक्रम के बाद लाइब्रेरियन संदीप कुमार लोहाट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस व स्पोर्ट्स डे पर फिट इंडिया मूवमेंट लांच किया है। जिसमें उन्होंने देशवासियों को फिट रहने का आह्वान किया है।

ददलाना में साढे़ 4 करोड के ठेकेदार द्वारा किए जा रहे सीवरेज के काम में भारी अनियमितता


 बुधवार शाम को बनाए गए मेन हॉल में रात को ही मोटी मोटी दरारें खुल गई, ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, इस पर एसडीओ ने चुप्पी साधी
ददलाना- राजपाल प्रेमी 
महाग्राम योजना के तहत गांव ददलाना में जन स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में लगभग साढे़ 4 करोड के ठेकेदार द्वारा किए जा रहे सीवरेज के काम में भारी अनियमितता मिलने का मामला सामने आया है । जिसमें ठेकेदार द्वारा बनाए जा रहे मेन हॉल में घटिया स्तर की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । जिसके चलते बुधवार शाम को बनाए गए मेन हॉल में रात को ही मोटी मोटी दरारें खुल
गई । जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है । जिसकी ग्रामीणों द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों को की गई । ग्रामीणों ने ठेकेदार और विभाग के अधिकारियों पर सांठ-गांठ का आरोप लगाते हुए विभाग के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार की भाषा बोलने का भी आरोप लगाया । सूचना के आधार पर विभाग के जेई ने मोके का मुआवना किया जिसमें ठेकेदार द्वारा किए जा रहे काम में
भारी खामियां मिली ।                                   


  नंबरदार राहुल , यशपाल , नीरज , बृजमोहन शर्मा ,  राकेश , तेजपाल राणा , चैनलपाल,मंगतराम , महिपाल राणा , सतपाल , सुमन , पुष्पा , गीता भतेरी आदि ग्रामीणों रोष व्यक्त करते हुए बताया कि महाग्राम योजना के तहत गांव ददलाना में सीवरेज डालने का काम चल रहा है । जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया स्तर का मैटेरियल प्रयोग किया जा रहा है । वहीं ग्रामीणों ने ठेकेदार और विभाग के उच्च अधिकारियों पर आपस में सांठ-गांठ और अधिकारियों द्वारा ठेकेदार की भाषा बोलने का भी आरोप लगाया । ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पाईप लाइन में बनाए जा रहे मेन हॉल में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है । जिसका खुलासा बुधवार शाम को बनाए गए मेन हॉल में रात को ही मोटी मोटी दरारे खुलने के बाद सामने आया । ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर सीवरेज की पाइप लाइन डाली जा रही है उसके नीचे भी  पीसीसी की जाती है । परन्तु वहां पर भी ठेकेदार द्वारा नाम मात्र की पीसीसी डाली जा रही है । ग्रामीणों ने कहा कि यदि सारे काम की गहनता से जांच की जाए तो सभी जगह घटिया सामग्री का प्रयोग पाया जाएगा । विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की सूचना के बाद खानापूर्ति के लिए मौके पर जेई को भी भेजा । परंतु वहां पर भी जेई ठेकेदार की भाषा बोल रहे थे । हालांकि जेई में इस मेन हॉल को उखाड़ कर दोबारा बनाने के आदेश दे दिए हैं ।
एसडीओ हैल्थ सुरेंद्र -
 - इस बारे में जब एसडीओ हैल्थ सुरेंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वहां पर कोई कार्य नहीं चल रहा । मैंने 2 दिन पहले साइट की विजिट की थी । परंतु कल रात वहां पर एक मेन हॉल बनाया गया जिसमें दरारें पड़ने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई । हमने अपने जेई को मौके पर भेजा । मेन हॉल में खामियां मिलने के बाद उसे तुडवाकर दोबारा बनवाने के आदेश दे दिए हैं । मेन हॉल में खामियां मिलने के बाद ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई इस पर एसडीओ ने चुप्पी साध ली

Wednesday, 28 August 2019

गाँव चौरा माजरा में मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला


                      गाँव से गायब हुई एक नाबालिग लड़की को 
                     कथित रूप से बेचने में पांच लोग संलिप्त
घरौंडा-प्रवीण कौशिक
गाँव चौरा माजरा से मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। गाँव से गायब हुई एक नाबालिग लड़की को कथित रूप से बेचने में पांच लोगों संलिप्त पाए गए है। आरोपियों ने लड़की को शादी का झांसा देकर सत्तर हजार में बेच दिया। तीन सप्ताहपहले लड़की के परिजनों ने पुलिस को शिकायत को लड़की के गायब होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने सोनीपत जिले के एक गाँव से गायब लड़की को बरामद किया है। पीडि़ता के ब्यान के आधार पर पुलिस ने खरीद फरोख्त में संलिप्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनको माननीय अदालत में पेश कर सभी को रिमांड पर लिया है।
बीती चार अगस्त को गांव चौरा माजरा से एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। लड़की के गायब होने पर परिजनों ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी। करीब 23 दिन बीतने के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को सोनीपत से बरामद कर लिया। लड़की की बरामदगी के बाद इस मामले में बेहद सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस घटना के तार मानव तस्करी से जुड़े हुए मिले है। पुलिस को दिए ब्यान में पीडि़ता ने बताया कि अराईपुरा गांव के रहने वाले दो युवक उसकों घर से जबरदस्ती उठाकर ले गए थे। बियर के नशे में उन दोनों लड़कों ने मेरे साथ गलत काम किया। एक युवक ने उसकी अश्लील वीडियों बनाकर वायरल करने और उसके मां-बाप को जान से मारने की धमकी भी दी। आपबीती बताते हुए  पीडि़त लड़की ने बताया कि दोनों युवक उसे नशे की हालत में घरौंडा हर्बल पार्क में छोड़कर चले गए। पार्क में मिली एक बुजर्ग महिला ने उसे एक व्यक्ति के हवाले कर दिया। उस व्यक्ति ने नारा गांव के सुरेश नामक व्यक्ति के साथ उसकी शादी करवा दी। नाबालिग ने बताया कि जब उसने सुरेश व उसके परिजनों को अपनी जाति व धर्म बताया तो वे वापिस उसे घरौंडा में उसी व्यक्ति के पास छोड़ गए, जिसने उसकी शादी करवाई थी। नाबालिग का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उसकी सोनीपत के गांव राई में दोबारा शादी कर दी। पीडि़ता ने बताया कि नारा गांव में उसको 40 हजार रुपए में बेचा गया, जबकि राई गांव में दोबारा उसे 80 हजार रुपए में बेच गया था। इस दौरान उसके साथ कई बार गलत काम भी हुआ है। पीडि़ता की आपबीती ने इस मामले में हुई खरीद फरोख्त को उजागर कर दिया है। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वर्जन-
चौरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू की गई। नाबालिग को सोनीपत के गांव राई से बरामद कर लिया गया है। नाबालिग को शादी का झांसा देकर सत्तर हजार में बेचे जाने की बात सामने आई है। नाबालिग का मेडिकल करवाया गया। मामले में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनको अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
-इंस्पेक्टर सचिन कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा

Tuesday, 27 August 2019

ग्राहक सेवा केंद्र के पास तीन नकाबपोश युवक पिस्तौल की नोंक पर लूट की वारदात को दिया अंजाम



                                        पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान

घरौंडा : ,प्रवीण कौशिक
रेलवे रोड पर एसबीआई बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के पास तीन नकाबपोश युवक  पिस्तौल की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। नकाबपोश बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक से एक बैग लूटा है। जिसमें सात हजार रुपए की नकदी व जरूरी दस्तावेज थे। बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे। लूट की घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सीआईए की टीमें व घरौंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और छानबीन  शुरू कर दी। पुलिस ने दूसरे स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। जिसमें एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवकों की रिकॉर्डिंग सामने आई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितयों की तलाश शुरू कर दी और शहर में गश्त बढ़ा दी है। वहीं शहर में दस दिन के भीतर गन प्वाइंट पर हुई लूट की इस घटना से दुकानदारों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए है। दुकानदारों का कहना है कि क्राइम पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हुई है। जिससे शहरवासियों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है।  ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक रोहित गुप्ता के मुताबिक, मंगलवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे वह ग्राहक सेवा केंद्र में आया था। लगभग 9 बजकर 50 मिनट पर तीन नकाबपोश युवक केंद्र में दाखिल हुए और उससे रुपयों की डिमांड की। जब उसने पैसों के लिए मना किया तो बदमाशों ने उस पर पिस्तौल तान दी। अपने ऊपर रिवॉल्वर तनी देख वह सहम गया और बदमाश उसके पास से बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में सात हजार की नकदी व जरूरी कागजात थे।
सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए बदमाश-
घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस व सीआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें तीनों बदमाश दिखाई दिए है।
पुलिस ने रेलवे रोड व अराईपुरा रोड के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए शहर में गश्त बढ़ा दी
गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छह लाख रूपए आने थे केंद्र पर-
ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक रोहित गुप्ता ने बताया कि घटना दस बजे से पूर्व घट गई। बैंक खुलने  के बाद केंद्र पर लगभग छह लाख रूपए आने थे। केंद्र मालिक गुप्ता का अंदेशा है कि बदमाश छह लाख रूपए लूटने की फिराक में थे। अगर घटना बैंक खुलने के बाद हो जाती तो एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता।
क्या यूं ही लुटता रहेगा शहर-
दुकानदार राजकुमार जिंदल, डॉ0 जयपाल, अरविंद्र कुमार आदि दुकानदारों ने बताया कि शहर में लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। दुकानदारों ने कहा कि 18 अगस्त की रात को नौ बजे मंडी मनीराम गेट के पास एक करियाणा की दुकान से पिस्तौल की नोंक पर तीस हजार की लूट हुई थी। इस घटना में भी दो युवक बाइक पर आए थे। दुकानदारों ने थाना प्रभारी सचिन कुमार से सवाल करते हुए कहा कि साहब क्या यूं ही शहर लुटता रहेगा।
शहर में बढ़ाई गश्त-
दस दिन के गन प्वाइंट पर लूट की दूसरी वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। पुलिस व सीआईए की टीमें आरोपियों तक पहुंचनें के लिए जगह-जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। शहर में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है तथा सीआईए की एक टीम का गठन कर शहर में लगा दी है।
वर्जन-
एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के मालिक के साथ गन प्वाइंट पर लूट की घटना हुई है। जिसमें बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में सात हजार रुपए व जरूरी दस्तावेजों का बैग लूटा गया है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला
जा रहा है। आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें।
-इंस्पेक्टर सचिन कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।

Monday, 26 August 2019

 - मनी व मीडिया पावर वाली भाजपा सरकार से टकराएगा मेन पावर वाला जजपा-बसपा गठबंधन – दुष्यंत चौटाला
- 50 प्लस लक्ष्य के साथ घर-घर जाकर 50 दिन तक कार्यकर्ता करे मेहनत, आएगा किसान-कमेरे का राज – दुष्यंत चौटाला
- भाजपा राज में नौकरियों में भ्रष्टाचार का सोनीपत की घटना जीता जागता उदाहरण - दुष्यंत चौटाला 
गुरुग्राम/चंडीगढ़, 26 अगस्त। जीडी न्यूज/प्रवीण कौशिक 
  
जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में मनी व मीडिया पावर वाली भाजपा सरकार और मेनपावर वाले जजपा-बसपा के गठबंधन के साथ टक्कर होगी। उन्होंने कहा कि इस मनी-मीडिया पावर वाली भाजपा सरकार को तोड़ने के लिए मेनपावर वाले गठबंधन के एक-एक कार्यकर्ता अगले 50 दिन, 50 प्लस का लक्ष्य लेकर प्रत्येक बूथ व घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और प्रदेश में किसान व केमरे का राज लेकर आएंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने सोनीपत में सीएम की रथ यात्रा के आगे एक व्यक्ति के आत्मदाह करने के प्रयास की घटना की भी निंदा की।
जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी-बीएसपी गठबंधन को मेन पावर वाला गठबंधन बताते हुए कहा कि हमारी लड़ाई उस पार्टी से है जिसके पास मनी और मीडिया दोनों की पावर है। दुष्यंत ने इंग्लिश न्यूज पेपर में छपी एक रिपोर्ट का हवाले देते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले पांच सालों में जनता का विकास करने की बजाय खुद को मालमाला करते हुए अपना विकास किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में भाजपा की संपत्ति लगभग दोगुनी हो गई है। 
दुष्यंत ने कहा कि मनी पावर के साथ-साथ भाजपा के पास मीडिया पावर भी है। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से संतरविदास जी के मंदिर तोड़ने की निंदनीय घटना का मीडिया ने कहीं भी जिक्र नहीं किया बल्कि पी. चिदंबरम को सुर्खियों में रखा।
दुष्यंत चौटाला ने जजपा-बसपा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मनी और मीडिया पावर वाली इस भाजपा को तोड़ने के लिए मेनपावर वाले गठबंधन के एक-एक कार्यकर्ताओं को अगले 50 दिन 50 प्लस का लक्ष्य लेकर प्रत्येक बूथ व घर-घर जाकर प्रचार करना होगा।  
वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने आज गुरुग्राम में आयोजित जननायक जनता पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की संयुक्त जिला स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमें किसान-कमेरे आगे बढ़, जीत ले अपना चंडीगढ़के नारे के साथ गरीब, किसान व कमेरे का राज लाना है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से भाजपा सरकार ने सिर्फ झूठ बोलकर प्रदेश को जलाया व लुटाया है।
साथ ही दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत में एक व्यक्ति द्वारा सीएम के चुनावी रथ यात्रा के सामने खुद को आग लगाने की घटना की निंदा करते हुए इसे भाजपा सरकार की विफलता बताई। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि झुलसे हुए शख्स ने सीएम पर वादा करके ग्रुप-डी में उसके दो बच्चों को नौकरी नहीं देने की बात कही है। दुष्यंत ने कहा कि इससे एक बात तो साफ हो गई है कि जो सरकार नौकरियों में पारदर्शिता के नाम पर बड़ा-बड़ा ढोंग करती है उसका पर्दाफाश इस बात से हो रहा है कि मुख्यमंत्री खुद नौकरी दिलवाने का वादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस भाजपा राज में पिछले पांच सालों में नौकरियां देने के नाम पर खूब भ्रष्टाचार हुआ है और सिर्फ एकमात्र ग्रुप-डी की नौकरियां निकाल कर जॉब सिस्टम को खराब किया है।     
वहीं बैठक में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि जजपा-बसपा ने गठबंधन करके किसान और कमेरे वर्ग को एक साथ जोड़ा है इसलिए अब झूठी व घमंडी भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़े। निशान सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले गरीब, किसान, युवा, कर्मचारी, व्यापारी समेत तमाम वर्ग के साथ बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा ने वादाखिलाफी करके जनभावनाओं का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि झूठी भाजपा सरकार से बदला लेने का अब सही समय आ गया है।
वहीं इस दौरान बसपा के वरिष्ठ नेता व उत्तरी राज्यों के प्रभारी डॉ. मेघराज ने भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों को बयां करते हुए कहा कि जनता पर जब जुल्म हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो इतिहास गवाह है कि उस अन्याय को मिटाने के लिए कोई उचित व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि जेजेपी-बीएसपी गठबंधन प्रदेश के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है और लोगों की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। डॉ. मेघराज ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या, आपसी भाईचारे को खराब करने और जनता के साथ जुमलेबाजी करने वाली भाजपा सरकार से आज जनता छुटकारा पाना चाहती है।(घरौंडा )

Saturday, 24 August 2019

जेटली की योग्यता को प्रधानमंत्री मोदी ने सही पहचाना: कल्याण

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
 विधायक हरविंद्र कल्याण ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में अहम पदों पर रहे जेटली की योग्यता को सही मायने में श्री मोदी ने ही पहचाना था। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जौहरी वाली पारखी नजरें ही थी जो उन्होंने श्री जेटली की वित्त, रक्षा और सूचना और प्रसारण मंत्रालय सहित कई प्रमुख मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी। 
विधायक कल्याण ने कहा कि 26 अगस्त 2012 में भी श्री अरुण जेटली ने संसद के बाहर अपने एक बयान में टिप्पणी की थी कि कभी कभी विपक्ष द्वारा संसदीय कार्यों में रुकावट डालना देश के लिए लाभदायक भी सिद्ध हो जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने पर प्रधानमंत्री ने श्री जेटली को वित्त, रक्षा और कारपोरेट मामलों के अहम मंत्रालयों कि जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वास था कि श्री अरुण जेटली सभी मंत्रालयों की जिम्मेदारी एक साथ बखूबी निभा सकेंगे और उन्होंने अपनी योग्यता से प्रधानमंत्री के विश्वास को बरकरार रखा।
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि छात्र जीवन से ही श्री अरुण जेटली ने अपनी योग्यता एवं राजनैतिक क्षमता दिखानी शुरू कर दी। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर दिल्ली यूनिवर्सिटी छा़त्र संघ के अध्यक्ष भी चुने गये।
छात्र जीवन के बाद वकालत के पेशे में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा परिचय दिया। उन्होंने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में देश के कई चर्चित मामलों की पैरवी की। तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने उन्हें अतिरिक्त सालिस्टर जनरल के पद पर नियुक्त किया। उनकी प्रतिमा और योग्यता को देखते हुए उन्हें बोफोर्स मामले से संबंधित जांच के कानूनी दस्तावेज तैयार करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई।
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ऐसी प्रतिभा और गंभीर मामलों को कुशलतापूर्वक निपटाने की क्षमता के धनी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन से देश ने एक ऐसा नायाब व्यक्तित्व खो दिया जिसकी पूर्ति किसी रूप में संभव नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी क्षति है।

Thursday, 22 August 2019

पूरी लग्र,ईमानदारी व निष्ठा के साथ पांच साल किया विकास कार्य, अब अगले पांचसाल का आशीर्वाद लेने के लिए जनता के बीच में -मुख्यमन्त्री मनोहर लाल


घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में हुए करीब 1000 करोड़ रुपये के विकास कार्य,

घरौंडा में जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, स्वागत के लिए उमड़े शहर व गांव के लोग, गद गद  नज़र आये विधायक कल्याण
              विधायक हरविन्द्र कल्याण ने सभी का जताया आभार।

              एडवोकेट राजेन्द्र भट्ट ने भाजपा का दामन थामा।
 घरौंडा--प्रशांत कौशिक 

22 अगस्त को हरियाणाके मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा ने इसी कड़ी में 23वें विधानसभा क्षेत्र घरौंडा में प्रवेश किया। हजारों लोगों की भीड़ ने गगन भेदी नारों के बीच भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और एक बार फिर मनोहर सरकार का जयघोष करके मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने वीरवार को रेलवे स्टेशन परिसर घरौंडा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विधायक हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा का फूलों से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का इस यात्रा के स्वागत के लिए भारी संख्या में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि 5 साल का कार्यकाल जनता के समर्थन से पूरी लग्र व निष्ठा के साथ पूरा करने के बाद इस विकास रथ पर सवार होकर जनता से अगले 5 साल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं। 


उन्होंने कहा कि गत 18 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कालका से रवाना किया था और यह यात्रा 90 विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई 8 सितंबर को रोहतक में संपन्न होगी, जहां भारत वर्ष के औजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद हम सबको प्राप्त होगा। उन्होंने विशाल जनसभा में मौजूद समर्थकों का आह्वान किया कि वे 8 सितंबर को रोहतक में समाप्त अवसर पर होने वाली विशाल रैली में अवश्य पहुंचे। मुख्यमंत्री ने जहां 5 साल की स्वर्णिम उपलब्धियों का उल्लेख किया, वहीं यह भी कहा कि पिछली सरकारों ने अपने और अपने निजी परिवारों का घर भरने के लिए ही काम किया, जिसके लिए वे किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करने से भी नही चूके। उन्होंने गर्व से कहा कि मुझे भी मेरे परिवार की चिंता है, लेकिन मेरा परिवार हरियाणा प्रदेश के अढ़ाई करोड़ लोग है, जिनकी हर सुख सुविधा और समस्या का निदान करने का दायित्व आप सबके सहयोग से निभाया है। भाई-भतीजे की राजनीति से ऊपर उठकर हर जन मानस और हर वर्ग और समुदाय के लोगों को बराबर सम्मान देते हुए हरियाणा में भाजपा सरकार का विकास रथ निरंतर तेजी से आगे बढ़ा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में करीब 1000 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं। घरौंडा के गांव बसताड़ा में विधायक हरविन्द्र कल्याण ने करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय, बसताड़ा गांव में करीब 9 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से आईटीआई, राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुरा में करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से साईंस ब्लॉक बनवाना, यमुना की तलहटी पर बस रहे दर्जनों गांवों के विकास के लिए करोड़ों रुपये की ग्रांट अलग से मंजूर करवाना, घरौंडा में 50 करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास बनवाना, घरौंडा को उपमंडल का दर्जा दिलाना, स्टेडियम, व्यायामशालाएं, सामुदायिक केन्द्र बनवाना, सभी सडक़ों का नवीनीकरण करना, घरौंडा में बस अड्डा बनवाना, पार्क विकसित करना ऐसे-ऐसे करोड़ों रुपये के विकास कार्य घरौंडा में हो चुके हैं और पार्क के लिए करोड़ों रुपये की जमीन रेलवे ली गई है जिसमें शहर के नागरिकों के लिए पार्क विकसित किया जाएगा और हाल ही में आज 11 करोड़ 32 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया जिसके तहत रेलवे के अंडरपास से रेलवे रोड को जोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने मुख्यमंत्री सहित जन आशीर्वाद यात्रा के साथ चल रहे सभी नेताओं व अधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री है जिन्होंने प्रदेश में इतने विकास करवाए कि नागरिकों का जीवन सरल हो गया। उन्होंने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ था। मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया मुख्यमंत्री ने साफ-सुथरे शब्दों में कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और मुख्यमंत्री ने घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए इतना अनुदान दिया कि आज घरौंडा की तस्वीर बदली-बदली लगती है। उन्होंने कहा कि यमुना की तलहटी पर घरौंडा विधानसभा के दर्जनों गांव बसते हैं, पहले की सरकारों की नेताओं ने इन लोगों से केवल चुनाव के दौरान वोट लेने का काम किया लेकिन हमने उनके दुख-दर्द को समझा और हर गांव में पीने का पानी, अच्छी सडक़ें, चौपालें हैं। इन गरीबों का भी मुख्यमंत्री ने जीवन सरल किया है।
इस अवसर पर मंत्री कविता जैन, सांसद संजय भाटिया, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहाकर अमित आर्य, ओएसडी अमरेंद्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, शमशेर नैन,मोहिंद्र चौहान , अंकित जैन ,राजेंदर भट्ट , ओंकार शर्मा , नपा चेयरमैन अमरीक सिंह,राम सिंह , सुरेंदर सिंगला ,सुशील गर्ग,दिलावर चौहान ,प्रवीण शर्मा, जय नारायण व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी सहित स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हमने बिना पर्ची और खर्ची के योग्यता के आधार दी नौकरी, एचसीएस प्रमोट के लिए भी रखी पारदर्शिता, पहले प्रमोट होते थे अपने चहेते - सीएम मनोहर लाल।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने नौकरियों में पारदर्शिता करके जरूरतमंद योग्य व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी है जबकि पहले की सरकारें पर्ची और खर्ची पर नौकरी देती थी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को एचसीएस प्रमोट करने के लिए भर्ती निकाली गई थी, इस भर्ती के लिए करीब 5000
आवेदन आए हमने पारदर्शिता के लिए लिखित परीक्षा करवाई जबकि पहले की सरकारों में अपने चहेते को एचसीएस प्रमोट किया जाता था लेकिन हमारा उद्देश्य सभी के साथ समान व्यवहार करना है।
 लोगों ने जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह फूलों से किया स्वागत। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए कम्बोपुरा से घरौंडा तक फूल-मालाओं से लोगों ने स्वागत किया। जीटी रोड सर्विस लेन पर जगह-जगह स्वागत गेट लगाए गए थे। यात्रा का ऊंचा समाना, पक्के पुल, कुटेल, मधुबन, बसताड़ा, झिमरहेड़ी के
सैंकड़ों नागरिकों ने फूलों से स्वागत किया।
 कार्यक्रम में भाजपा में हुए शामिल।
मुख्यमंत्री के जन आशीर्वाद यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम के माध्यम से घरौंडा के रहने वाले विक्की व एडवोकेट राजेन्द्र भट्ट ने भाजपा का दामन थामा।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...