10000

Sunday, 31 March 2019

स्कुल करते है मनमानी , स्कूल की मनमानी के खिलाफ देंगे धरना

अखबारों तक ही सीमित रहते है शिक्षा विभाग व मंत्री के आदेश ,
स्कुल करते है मनमानी , स्कूल की मनमानी के खिलाफ देंगे धरना 
घरौंडा(प्रवीण कौशिक  ):
आज नई अनाज मंडी में स्थित एक सामाजिक संस्था के कार्यालय में शहरवासियों की मीटिंग हुई।  इस दौरान प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी पर पूरी जोर-शोर से चर्चा हुई और प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई ।
इस मीटिंग में प्राइवेट स्कूलों की कमियों को गिनाया गया। जिसमे प्राइवेट स्कूल मार्च तक अपने ऐडमिशन कंप्लीट कर लेते हैं ताकि यह बच्चे बाहर गवर्नमेंट स्कूल में पढना भी चाहे तो वो समय न मिल पाए। प्राइवेट स्कूलों में सातवीं कक्षा और नौवीं कक्षा के बच्चे पूरा साल गायब रहते हैं क्यों की स्कूल वाले ही सातवीं क्लास के अंदर अक्टूबर-नवंबर में आठवीं का सिलेबस शुरू करवा देते हैी और इसी तरह दसवीं का सलेबस नौवीं कक्षा के बच्चे को दे दिया जाता है। वही नर्सरी से लेकर पांचवी तक अपनी मनमर्जी की किताबे लगवाते हैं ताकी जो दुकान किताबों की फिक्स है वहां से मोटा कमीशन आता रहे। और 3 तरह की स्कूल ड्रेसे लगवा देते है I 2 दिन उस रंग की पहन कर आओगे 2 दिन दुसरे कलर पहन कर आओगे और ड्रेस जिस दुकान से खरीदी जाती है वहाँ से भी कमीशन शुरू हो जाता है। अब तो ऐडमिशन फीस के नाम की जगह डेवलपमेंट चार्ज लेने लग गए है जिसमें बिल्डिंग फड के लिए स्कूल मे विकास होता है, सरकार की नजरों में ऐडमिशन फीस खत्म कर दिया जाता है।

असल मे पहले हर साल एडमिशन फीस लेते थे अब इसकी जगह इन्होंने डेवलपमेंट चार्ज नाम रखकर अपना कारोबार शुरू कर दिया है, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेते वक्त 100 रूपए स्कूल फीस है जबकि गवर्नमेंट स्कूलों में 3 रुपये फीस है। ये सरकारी आदेशों की कभी पालना नहीं करते। सरकारी स्कूल मौसम के अनुसार छुट्टी करता है, लेकिन यह आदेशों की पालना में असफल रहते हैं। प्राइवेट स्कूल वाले 2 साल के बच्चे को ही स्कूल में पढाने लग जाते हैं, 4 साल तक पूरी तरह से बच्चे के माता-पिता को फीस चार्ज में निचोड़ देते है। टूर प्रोग्रामो में गोलमाल इस कदर होता है की एक बच्चे से एक एक या दो हजार रुपये तक वसूल कर लेते है। 35-ए के फॉर्म को लेकर आम आदमी इन स्कूलों में अपने बच्चों को दाखिला कराता है तो तरह-तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है इन सब बातों को बताते हुए संस्था के संयोजक योगेंद्र शर्मा ने ललकार दी है कि हम अपने आसपास में यह मनमानी नहीं होने देंगे।
इस दौरान संस्था के हरियाणा अध्यक्ष जेपी शेखपुरा ने कहा की आने वाले मंगलवार को घरौंडा एस.डी.एम के सामने यह बात रखी जाएगी और इन पर तुरंत कार्रवाई करवाने का एल्टीमेटम दिया जाएगा, अगर कोई कार्रवाई नहीं होती और स्कूल द्वारा किसी अभिभावक के साथ अन्याय होता है तो उस स्कूल के आगे टेंट गाड़ कर धरने पर बैठ जाएंगे।
अखबारों में घोषणा तक ही सीमित रहते है आदेश ---
उन्होंने कहा सरकार के मंत्री और अधिकारी अखबारों मे कहते हैं कि छुट्टियों की फीस नहीं ली जाएगी ऐडमिशन फीस अगर कोई लेगा तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा, लेकिन असलियत में यह सब वादे और नियम धरे-धराए रह जाते है और अभिभावकों की जेब पर स्कूली प्रसाशन इसी तरह लूट-मार मचा कर रखता है। वही उन्होंने स्कूलों के मामले में दिल्ली सरकार को शाबाशी देते हुए कहा कि पूरे देश में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के हालात मे जबरदस्त तरक्की हुई है और यही सिस्टम हम अपने हरियाणा में भी देखना चाहते हैं। इस दौरान अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

बिजली कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचनें तक की जहमत नहीं उठाई


एसडीओ ने स्टाफ को कार्यालय खोलने के आदेश जारी किए
बिजली कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचनें तक की जहमत नहीं उठाई

घरौंडा 31 मार्च। प्रवीण कौशिक
बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा साल के अंतिम दिन बिजली संबंधित कार्य निपटाने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के शहरी व ग्रामीण एसडीओ ने स्टाफ को कार्यालय खोलने के आदेश जारी किए थे। लेकिन बिजली कर्मचारियों ने कार्यालय पहुंचनें तक की जहमत नहीं उठाई। जिस वजह से उपभोक्ताओं को कार्यालय के चक्कर काटकर वापिस लौटना पड़ा। हरियाणा बिजली वितरण निगम घरौंडा के एसडीओ ने सिटी सब डिविजन व सिटी सब अर्बन के अंडर आने वाले सभी कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष २०१८-१९ के अंतिम दिन ३० व ३१ मार्च को दफ्तर खोलने के आदेश जारी किए थे। ताकि बिजली बिल, रिकवरी, बकाया राशि व अन्य बिजली संबंधित अन्य कार्य इसी वित्तीय वर्ष में कम्पलीट किए जा सके। लेकिन रविवार को सरकारी छुट्टी का फायदा स्टाफ ने उठाया और अधिकारियों के आदेशों के बावजूद कार्यालय नहीं पहुंचें। जिसके बाद दफ्तर में आने वाले उपभोक्ताओं को बेरंग लौटना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर का यह अंतिम दिन था और वे अपने बकाया बिल को अदा करने के लिए कार्यालय आए थे। लेकिन काउंटर खाली पड़े
हुए है। जबकि अधिकारियों ने दफ्तर खोलने के आदेश जारी किए हुए है।
अभी पहुंच जाएंगें कर्मचारी-
एसडीओ की ओर से स्टाफ को जारी आदेशों के संदर्भ में शहरी एसडीओ रमेश खटकड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष २०१८-१९ का अंतिम दिन रविवार होने के कारण स्टाफ को दफ्तर खोलने के आदेश जारी किए थे। कार्यालय में कैशियर मौजूद है। बिल को ठीक करने वाले कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचें है तो अभी मैं कर्मचारियों को फोन कर देता हूं वे कार्यालय
में पहुंच जाएगें।

भगवान परशुराम जी की जयंती 7 मई को मनाने का फैसला-सुशील कौशिक


ब्राह्मण सभा की एक बैठक स्थानीय हर्बल पार्क में संपन्न

घरौंडा 31 मार्च। प्रवीण कौशिक
        ब्राह्मण सभा की एक बैठक स्थानीय हर्बल पार्क में संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता ब्राह्मण नेता बनारसी लाल भास्कर ने की। बैठक में 19 मई को भगवान परशुराम की जयंती मनाने को लेकर मंथन किया गया। बैठक में जिला करनाल महासचिव सुशील कौशिक ने विशेष तौर पर शिरकत की। बीएल भास्कर ने कहा कि हर वर्ष ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाता है। बीते वर्षो के भांति इस वर्ष भी जयंती मनाई जाएगी, ताकि समाज के लोगों में एकजुटता बनी रहे। रविवार को ब्राह्मण सभा घरौंडा के पदाधिकारियों की बैठक में जिला करनाल ब्राह्मण सभा के प्रधान महासचिव सुशील कौशिक ने समाजके लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला करनाल ब्राह्मण सभा द्वारा करनाल में भगवान परशुराम जी की जयंती 7 मई को मनाने का फैसला लिया गया
है। जिसमें क्षेत्र के समाज लोगों को बढ़चढ़ हिस्सा लेने की बात कही गई है। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि घरौंडा क्षेत्र में भी 19 मई को भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जयंती में शोभायात्रा, भंडारें के अलावा क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर ओंकार शर्मा, रमणिक शर्मा, भीष्म शर्मा, सतीश शर्मा, ललित शर्मा, विशाल, मोहित, अजय पंडित, ललित कुमार, गौरव व अन्य मौजूद रहे।

सेफ्टी हाऊस में दो गुटों में झगड़ा, सेफ्टी हाउस के सीसीटीवी कैमरें व अन्य उपकरणों को क्षति पहुंचाई

बंदियों के बीच हुई मारपीट व तोडफ़ोड के मामले की जांच शुरू

घरौंडा 31 मार्च। प्रवीण कौशिक

        मधुबन स्थित सेफ्टी हाऊस में बीती रात बंदियों के बीच हुई मारपीट व तोडफ़ोड के मामले की जांच शुरू हो गई है। बंदियों द्वारा स्पेशल होम में लगे उपकरणों को तोडक़र रिकॉर्ड में आग लगा दी गई थी। इस मामले की जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस व फोरेंसिक विभाग की टीम मधुबन पहुंची। सेफ्टी हाउस में सुबह शुरू हुई जांच लगभग छह घंटे तक चली। इस दौरान अधिकारियों ने सभी बंदियों की काउंस्लिंग की और उनके ब्यान दर्ज किए। उत्पात में 8 बंदियों को गंभीर चोटें आई है। जिनको ईलाज के लिए अम्बाला में भेजा गया है। पुलिस ने सेफ्टी हाऊस के अधीक्षक की शिकायत पर 33 नामजद सहित सभी 105 बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

        रविवार को सुबह जिला उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, ज्यूविनाइल बोर्ड के सदस्य चरण सिंह, एसडीएम गौरव कुमार, डीएसपी रामदत्त, एफएसएल टीम, थाना प्रभारी घरौंडा संदीप कुमार सहित भारी पुलिस सेफ्टी हाऊस पर पहुंच गए थे। जांच में झगड़े के बाद हुई तोड़-फोड़ के नुकसान का आंकलन लगाया गया। जांच लगभग छह घंटे तक चली। घायल कुछ बंदियों को अर्पणा अस्पताल में उपचार
कराया गया। जबकि 8 बंदियों को अम्बाला अस्पताल भेज दिया है। सेफ्टी हाउस में डॉक्टर कमलेश के नेतृत्व में एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची। एफएसएल टीम ने सेफ्टी हाउस में बारीकी से जांच की और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
यह है मामला।
        शनिवार की रात को सेफ्टी हाऊस में दो गुटों में झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान सेफ्टी हाउस के सीसीटीवी कैमरें व अन्य उपकरणों को क्षति पहुंचाई गई। साथ ही सेफ्टी हाउस के रिकार्ड में भी आग लगा दी गई थी। इतना ही नहीं बंदियों में सेफ्टी हाउस से फरार होने की भी कोशिश की थी लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण कोई भी बंदी भागने में कामयाब नहीं हो सका। हालांकि इस झगड़े का कारण क्या है, अभी तक इसका कोई भी खुलासा नहीं हो पाया है। और अघिकारी भी इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। अधिकारियों का  कहना है कि जांच के बाद ही झगड़े के कारणों को पता चल पाएगा। झगड़े में बंदियों ने सेफ्टी हाऊस में जमकर तोडफ़ोड़ की थी। यहां तक  रिकार्ड जलाया था। सेफ्टी हाऊस में झगड़े की सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू किया।
जघन्य अपराधों में संलिप्त बंदी है सेफ्टी हाउस में-
        बताया जा रहा है कि सेफ्टी हाऊस में 18 से 21 वर्ष तक के वे 15 पंद्रह बंदी वे है, जिनका नाम जघन्य वारदातों में शामिल है। अधिकारियों के अनुसार ये सभी बंदी जघन्य मामलों में विचाराधीन है, इसलिए इनको सेफ्टी हाउस में रखा गया है।
तैनात रहा पुलिस बल-
        शनिवार की रात को सेफ्टी हाउस में लड़ाई झगड़े व तोडफ़ोड के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया। रविवार को अधिकारियों ने छह घंटे तक सभी मामलें पर जांच की। जांच के दौरान सेफ्टी हाउस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। यहां तक की मीडिया को भी जांच से दूर रखा गया।
क्या कहते है एसडीएम।
        एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि शनिवार की रात को सेफ्टी हाऊस में दो गुटों में झगड़ा हो गया था। जिसमें बंदियों ने जमकर तोडफ़ोड़ की थी तथा रिकॉर्ड जलाया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही झगड़ों के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि झगड़े के समय 5 कर्मचारी है। सेफ्टी हाऊस में कर्मचारी कितने होने के सवाल पर कहा
कि कर्मचारी बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।
वर्जन-
        शनिवार की रात को दो गुटों में सेफ्टी हाऊस में झगड़ा होने के मामले में 33 नामजद सहित 105 बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है। झगड़े के कई बंदियों को चोटे आई है। कुछ का इलाज अर्पणा अस्पताल में कराया गया। जबकि 8 बंदियों को इलाज के लिए अम्बाला में भेजा
गया है।
डीएसपी रामदत्त , घरौंडा।

Tuesday, 26 March 2019

करनाल मेरठ रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, मृतक घरौंडा के। 2 की मौत।

 2 की मौत,
खूनी सिंगल हाईवे ,कब जगेंगी प्रदेश सरकार ,कब स्टेट हाईवे को फोर लेन करने का वायदा करेंगी पूरा 
करनाल, प्रवीण कौशिक
करनाल मेरठ रोड पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा ,कार और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर हादसे में 2 लोगों की हुई मौत तीन अन्य हादसे में बुरी तरह हुए घायल,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची ,जुटी मामले की जांच में !
करनाल मेरठ रोड पर आज दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में कार में सवार 3 अन्य लोग घायल हो गए, जिसमें एक छोटा बच्चा भी है, दरअसल क्वीड रिनॉल्ट कार और सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर के कारण बड़ा हादसा पेश आया जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई बता दे की मेरठ रोड यूपी सीमा को जोड़ने वाला सिंगल रोड स्टेट हाईवे है जो काफी लंबे समय से सिंगल है और जिस कारण यहां आए दिन हादसे सामने पेश आते हैं, सिंगल रोड की वजह से आज एक बार फिर यह हादसा सामने पेश आया फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है और यह पता लगा है कि मृतक घरौंडा के रहने वाले हैं । अपुष्ट जानकारी के मुताबिक भोला कालोनी घरौंडा के वासी बताये गए है। कार घरौंडा की है।
मिली जानकारी अनुसार ट्रक तेज रफ्तार बताया जा रहा है जिस कारण ट्रक का टायर फटा और वह सामने से आ रही कार में टकराई ट्रक से टकराते हुए गाड़ी काफी दूर जाकर गिरी जिस कारण गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इस हादसे में 1 महिला व चालक समेत 2 लोगों की मौत हो गई और जबकि 3 घायल हो गए जिसमें एक बच्चा भी शामिल है !

Monday, 25 March 2019

हरियाणा उत्तर प्रांतीय अधिवेशन में भारत विकास परिषद् घरौंडा शाखा अध्यक्ष श्री मोहिंद्र सोनी एवं उनकी पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ शाखाओं में से सबसे ज्यादा अवॉर्ड से किया गया सम्मानित!

हरियाणा उत्तर प्रांतीय अधिवेशन में भारत विकास परिषद् घरौंडा शाखा को सबसे ज्यादा अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

घरौंडा, जीडी न्यूज
हरियाणा उत्तर प्रांतीय अधिवेशन 2019 करनाल के राजघराना में किया गया कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति  स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ,मुख्य अतिथि श्रीमती रेनू बाला गुप्ता मेयर करनाल, श्री हरविंदर कल्याण विधायक घरौंडा कार्यक्रम अध्यक्ष श्री विनीत गर्ग संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री भाविप विशेष सानिध्य श्री सुधीर वर्मा राष्ट्रीय महामंत्री भाविप. श्री जोगिंदर मदान क्षेत्रीय मंत्री भाविप. रहे l

      इस प्रांतीय अधिवेशन में हरियाणा उत्तर की 43 शाखाओं के प्रतिनिधियों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया हरियाणा उत्तर की  सभी शाखाओं में से  सबसे ज्यादा व भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए 17 स्मृति चिन्ह देकर घरौंडा शाखा को सम्मानित किया गया। जिसमें विशेष कार्यक्रम विकलांग सहायता कैंप, संस्कृति पखवाड़ा, स्वतंत्रता दिवस समारोह जश्न ए आजादी, गो सेवा, मुक्ति धाम सेवा, महिला सहभागिता के कार्यक्रम कौशल विकास, महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस कैंप, पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान, हरियाणा उत्तर का पहला प्रांतीय प्रौढ़ साधना शिविर जो कि घरौंडा शाखा के आतिथ्य में लगाया गया, योग शिविर, प्रांतीय महिला अधिवेशन, सबसे ज्यादा सदस्यों की उपस्थिति सम्मान हमारी शाखा से तीन प्रांतीय अधिकारी श्रीमती अनुराधा अग्रवाल, विक्रांत राणा, धीरज भाटिया, के लिए विशेष सम्मान इत्यादि कार्यों के लिए घरौंडा शाखा को  सबसे ज्यादा अवार्ड दिए गए!
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष मोहिंद्र सोनी ने बताया कि यह सब शाखा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर अपने तन मन धन से घरौंडा में कार्य किए और घरौंडा वासियों वह शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं का विशेष सहयोग व प्यार समय-समय पर मिलता रहा जिससे सभी कार्यक्रम सफल हो पाए !

महाराणा प्रताप स्कूल में 26 से 28 मार्च तक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

26 से 28 मार्च तक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
घरौंडा के महाराणा प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 26 मार्च से 28 मार्च तक अंडर 14 के लिए हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
 यह जानकारी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सतपाल राणा ने दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए देश भर के सभी 29 राज्यों से टीमें हिस्सा ले रही हैं । खिलाड़ियों के लिए खाने पीने, रहने की व्यवस्था स्कूल द्वारा की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया इस टूर्नामेंट के लिए कोई एंट्री फीस नहीं ली जा रही।
 राणा ने बताया कि स्कूल के पास खेल नर्सरी भी है जिसमें छात्र खेलों के लिए अभ्यास करते हैं। कोई भी टीम भाग लेने के लिए स्कूल के कोच से मोब 9729461633 पर संपर्क कर सकती है।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...