10000

Thursday, 31 January 2019

भाजपा की जीत, प्रदेश की जनता की जीत:कल्याण

जनहितैषी भाजपा सरकार पर जनता का विश्वास कायम
सीएम की जनहितैषी नीतियों व विकास पर लगाई जनता ने मोहर
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आज जींद के उपचुनाव में भाजपा ने फिर साबित कर दिया की भाजपा में लोगों का विश्वास बढ़ा है और आज की जीत से सीएम का कद केंद्र की नज़रों में और बढ गया है। और वे सफल सिद्ध हुए है । चौतरफा 4 प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए आज फिर भाजपा बाजी मार ले गई। इनेलो , कांग्रेस व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी चारो खाने चित हो गई। इनेलो से निकली पार्टी जेजेपी ने मुकाबला करने की कोशिश की। मगर चौथे राउंड के बाद वह भी पिछड़ती गई। और जीत का सेहरा भाजपा के सर बंध गया। जिससे पता चलता है कि सरकार की नीतियों से जनता कहीं न कहीँ प्रभावित है। मग़र जेजेपी ने राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस व इनेलो को पछाड़ दूसरे नम्बर पर आकर ये साबित जरूर कर दिया की मात्र 2 महीने में वे अपनी जगह जनता के बीच बनाने में कामयाब हुए है।

 आज जींद में हुए उपचुनाव भाजपा की जीत को प्रदेश की जनता की जीत बताते हुए घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविंदर कल्याण ने कहा कि यह जीत माननीय मुख्यमंत्री जी की जनहित नीतियों वह विकास कार्यों पर जनता की मोहर है ।उन्होंने कहा कि लगभग 5 साल बाद भी पांचों मेयर पद के चुनाव व जींद में हुए चुनाव में मिली भारी सफलता से यह प्रमाणित हो गया है कि प्रदेश की जनता माननीय मुख्यमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास के नारे से खुश है। मान्य मुख्यमंत्री जी ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दिया है और साथ ही हर वर्ग के लोगों को उनकी जनहित नीतियों का फायदा मिल रहा है ।जिसके कारण प्रदेश की जनता ने उनके कार्यों पर मोहर लगाकर यह साबित कर दिया की पिछली सरकारों की अपेक्षा भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता काफी खुश व खुशहाल है।
 जींद की जीत पर उन्होंने जींद की जनता को बधाई दी व कहा कि जींद की जनता का यह एक सही फैसला है पिछले लगभग 5 वर्षों में भाजपा सरकार में हुए कार्यों से प्रदेश की जनता काफी खुश है। जिसका परिणाम जींद के चुनाव में देखने को मिला।
 पिछली सरकारों से जनता कितनी खुश रही है इसके परिणाम सामने आ रहे हैं। और हाल ही में हुए मेयर चुनाव में भी जनता ने जता दिया की भारतीय जनता पार्टी ही देश व प्रदेश की जन हितेषी पार्टी है।
विधायक कल्याण ने कहा कि प्रदेश में चौमुखी विकास, स्वच्छ प्रशासन,भ्रष्टाचार पर अंकुश और बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल पर जनता ने अपनी मोहर लगाई है।
जल्द ही होने जा रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित है और आगामी सरकारें भी देश में व् प्रदेश में भाजपा की होगी ।
इस मौके पर विधायक कल्याण में जींद की जनता के साथ साथ कार्यकर्ताओं को इस जीत की बधाई दी । कांग्रेस की हार पर बोलते हुए उन्होंने कहा की जनता ने उनके कार्यकाल को देख लिया है और जनता कितनी खुश रही है इससे प्रदेश में हुए चुनाव से पता चल सकता है ।
हाल ही में प्रदेश में हुए चुनाव में यह साबित कर दिया है की भाजपा ही ऐसी सरकार है और इसमें ही देश व प्रदेश का भविष्य सुरक्षित है।
दूसरी तरफ भाजपा की नेत्री मोहिंद्रा चौहान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुदर्शन जुनेजा, बीएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद जुनेजा ने जींद की जीत को जनता की जीत व सरकार के विकास कार्यों तथा जनहित नीतियों की जीत करार दिया।
फाइल फोटो, हरविंद्र कल्याण

Monday, 28 January 2019

12 दिवसीय सांग महोत्सव का शुभारम्भ घरौंडा में

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
सामाजिक संस्था शक्ति सेवा मंडल घरौंडा द्वारा 17वे सामूहिक विवाह जिसमे 11 गरीब कन्याओं का विवाह 10 फरवरी को कराया जाएगा। इस अवसर पर 12 दिवसीय सांग महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ ।इस अवसर पर अजीत सिंह राजबाला सांग का मंचन बाबू दान सिंह चौहान राजस्थान और पार्टी ने किया। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि  नरेंद्र शर्मा और वकील सिंह रहे। उन्होंने कहा की सॉन्ग हरियाणवी संस्कृति का प्रतीक है और इसे जीवित रखने के लिए सांग का मंचन गांव गांव शहर शहर बहुत आवश्यक है।
 इस अवसर पर शिव शक्ति सेवा मंडल के प्रधान धीरज भाटिया ने कहा कि बसंत पंचमी पर 11 कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है ।
इस अवसर पर आज के दिन दान सिंह चौहान और पार्टी ने अजीत सिंह राजबाला का मंचन किया। जिसके अंतर्गत अमरकोट के महाराज अनार सिंह जिनके एक बेटा अजीत सिंह होता है। उसका महाराज प्रताप सिंह की लड़की से रिश्ता हो जाता है । अजीत सिंह के सिर से मां बाप का साया उठ जाता है और प्रताप सिंह राजबाला से शादी करने को इंकार कर देता है परंतु राजबाला को जब पता चलता है वो अजित सिंह से ही शादी करती है और सेठ से सहयोग लेकर शादी संपूर्ण होती है। इस अवसर पर संरक्षक , भवर राणा, राज  सिंगला ,पुष्कर राज,  कुलदीप सिंह कैमला, विनोद गोयल , देवेंद्र धीमान ,अशोक भटनागर ,होशियार शर्मा , मान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Saturday, 26 January 2019

धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस दाहा में

दाहा/घरौंडा, प्रवीण कौशिक

70वां गणतंत्र दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दाहा में धूमधाम से मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम पार्षद  वार्ड न:6 की नीलम देवी ने शिरकत। राजेन्द्र सिरसी व समाज सेवी राहुल दाहा  इस मौके पर मौजूद रहे।ध्वजारोहण कुमारी दिव्या ने किया व मामचन्द पाल,चरण सिंह,मन्जीत जोगी डॉ सन्जय की गौरवमय उपस्थिति में प्रधानाचार्य श्रीमति सुदेश कुमारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
 छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा बोर्ड कक्षाओं दसवीं व दस जमा      दो के प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया।अन्य छात्र और छात्रों ने गतिविधियों में भाग लिया, उनको भी ईनाम दिया गया।

गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, एस डी एम ने किया ध्वजारोहण।

एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी, उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों किया सम्मानित।

घरौंडा,26 जनवरी,प्रवीण कौशिक
घरौंडा के एसडीएम मो. इमरान रजा ने 70वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर घरौंडा अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली व उपमंडल वासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में परेड प्रदर्शन में पुलिस व एनसीसी की टुकड़ी प्रथम रही, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा की टुकड़ी दूसरे स्थान पर आरएलएस इंटरनेशनल स्कूल का बैंड तीसरे स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा छात्राएं प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटेल की टीम दूसरे स्थान पर तथा महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर तथा कार्यक्रम में डंबल-लेजियम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा की टीम प्रथम, स्वागत गीत में दि सेंचुरी स्कूल की टीम दूसरे स्थान व 26 जनवरी के गीत पर आरएलएस स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी टीमों को मुख्य अतिथि एसडीएम घरौंडा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने क्षेत्र 42 प्रतिभावान व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
एसडीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को आज समुचे देश में बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया रहा है, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत ने 26 जनवरी 1950 को अपना संविधान अपनाया था और उसके बाद भारत एक प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व हमारे देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समान विकास करवाकर प्रदेश को आगे बढ़ाया है। प्रदेश हर तरीके से विकास की ओर अग्रसर है। घरौंडा उपमंडल में भी समान विकास करवाए जा रहे हैं हरियाणा सरकार द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति को भी विकास से जोडा जा रहा है। गणतन्त्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सामुहिक मास पीटी शो का शानदार प्रदर्शन किया गया तथा देश भक्ति से प्रेरित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 
इस अवसर पर तहसीलदार राकेश मलिक, मार्किट कमेटी के सचिव एनके मान, खंड शिक्षा अधिकारी महाबीर सिंह, बीडीपीओ प्रेम सिंह, पीएमओ कुलबीर सिंह, एसडीओ पंचायतीराज नारायण दत्त, भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र जैन  सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Thursday, 24 January 2019

स्कूल बिल्डिंग के चौथे फ्लोर के निर्माण में निजी स्कूल प्रबंधकों ने तमाम नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाई

नपा में ना फीस ना नक्शा
बिना अनुमति के किए गए इस निर्माण पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा:बीआई

घरौंडा : जीडीन्यूज
स्कूल बिल्डिंग के चौथे फ्लोर के निर्माण में निजी स्कूल प्रबंधकों ने तमाम नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा दी है। फोर्थ फ्लोर का निर्माण अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। लेकिन प्रबंधकों ने नगरपालिका से ना तो किसी तरह की अनुमति ली है और ना ही ईमारत का कोई ब्लू प्रिंट दफ्तर में जमा करवाया है। हैरानी की बात है कि बिल्डिंग का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। लेकिन नगरपालिका कार्यालय में स्कूल की तरफ से एक रूपया भी फीस जमा नहीं करवाई गई है। नपा अधिकारियों के मुताबिक बिना अनुमति के निर्माण करने पर स्कूल प्रबंधकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 
शहर के गंदे नाले के पास स्थित एक निजी स्कूल की ईमारत के चौथे माले का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। स्कूल प्रबंधकों ने नगरपालिका नियमों की अनदेखी करते हुए करीब 65 उंचाई तक निर्माण पहुंचा दिया। बहुमंजिला बिल्डिंग की उंचाई से स्कूल में पढऩे वाले करीब 1500 छात्रों व सैंकड़ों कालोनीवासियों के लिए खतरा पैदा हो गया है। हादसे की आशंका से डरे सहमे लोगों ने इस अवैध निर्माण के खिलाफ नगरपालिका प्रशासन को शिकायत दी थी। शिकायत के बाद नपा सचिव ने प्रबंधकों को नियम-208 के तहत नोटिस तो दे दिया, लेकिन अंदरूनी मिलीभगत से निर्माण कार्य एक दिन भी नहीं रूका। बल्कि नोटिस मिलने के बाद स्कूल मालिकों ने निर्माण कार्य ओर तेज कर दिया। जिससे अवैध रूप से हो रहा यह निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 
नपा में ना फीस ना नक्शा-
निजी स्कूल के बारे में नगरपालिका अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में बिल्डिंग का निर्माण दो चरणों में हुआ है। वर्ष 1998 के बाद वर्ष 2014-15 स्कूल प्रबंधकों की तरफ से नगरपालिका में स्कूल बिल्डिंग के कागजात व नगरपालिका की फीस जमा करवाई गई थी। चौथे फ्लोर का निर्माण शुरू करने से पहले स्कूल प्रबंधकों की तरफ से नगरपालिका में बिल्डिंग का कोई नक्शा जमा नहीं करवाया गया है। हालांकि निर्माण पूर्ण होने पर है। लेकिन फिलहाल तक नगरपालिका कार्यालय को विकास शुल्क व नक्शा पास करवाने के लिए कोई फीस अदा नहीं की गई है। 
नपा और स्कूल में सांठगांठ का आरोप-
निजी स्कूल के आस-पास रहने वाले कालोनीवासियों ने बिल्डिंग के निर्माण को लेकर नगरपालिका दफ्तर में कई बार शिकायतें की है। शिकायतों के बावजूद इस अवैध निर्माण पर बै्रक नहीं लगी। लिपापोती के लिए नगरपालिका अधिकारियों ने नोटिस जारी कर इतिश्री कर ली। 
कालोनीवासी विजय माइकल, रमेश ठेकेदार, भीम सिंह, नरेश प्रजापत व अन्य का आरोप है कि नपा अधिकारियों व स्कूल प्रबंधकों के बीच सांठगांठ है। इसी मिलीभगत के कारण इस खतरनाक बिल्डिंग का निर्माण नहीं रूक रहा। जबकि बिल्डिंग का मुआयना करने आए नपा सचिव इस निर्माण को अवैध ठहरा चुके है। 
 वर्जन-
पार्थ स्कूल की ओर से वर्ष 2014-15 में नगरपालिका शुल्क अदा किया गया था। मौजूदा निर्माण कार्य के लिए स्कूल की ओर से अभी तक उनके पास ना तो नक्शे की फाइल भेजी गई और ना ही कोई फीस जमा करवाई गई है। बिना अनुमति के किए गए इस निर्माण पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा। 
-विजय सिक्का, भवन निरीक्षक, नगरपालिका, घरौंडा। 
कहना है लोगो का...
सिर्फ जुर्माना वसूला जाएगा । जिन्होंने जान माल का नुकसान होने की शिकायत बार बार की। उनकी नही सुनी गई। चर्चा रही की नोटिस के बाद भी काम कैसे चलता रहा। किस दबाव में रहा प्रशासन ? प्रशासन की कथित मिलिभक्ति या दबाव भविष्य में छात्रों व कालोनीवासियों के लिए कहीं किसी भयंकर दुर्घटना का कारण न बन जाये ? ऐसी चर्चाएं आम है।
जबकि सचिव नपा कह चुके है कि नियमानुसार भवन निर्माण गलत है। क्या गलत कार्य को सिर्फ जुर्माना वसूल कर इतिश्री कर ली जायेगी। चाहे उससे लोगों की जानमाल का नुकसान भले ही क्यों न हो जाये। 
लोगो की जान के प्रति क्या प्रशासन किसी दबाव के कारण इतना लापरवाह भी हो सकता है।



Sunday, 20 January 2019

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच स्व. रामचंद्र छत्रपति के परिजनों को अवार्ड से करेगा सम्मानित

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने रामचंद्र छत्रपति के नाम से प्रत्येक वर्ष अवार्ड देने की घोषणा की 
27 जनवरी को टोहाना में शहीद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के परिजनों को एक सम्मान समारोह मेें मंच करेगा सम्मानित

कुरुक्षेत्र/घरौंडा, प्रशांत प्रवीण कौशिक
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) मुख्यालय: कुरुक्षेत्र ने स्व. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के नाम से प्रत्येक वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्भीक पत्रकारिता करने वाले पत्रकार को अवार्ड देने की घोषणा की है। इसको लेकर कुरुक्षेत्र के नीलकंठी यात्री निवास में मंच से जुड़े पत्रकारों की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री की अध्यक्षता में सर्व सम्मति से यह भी फैसला लिया गया कि मंच द्वारा स्व. शहीद पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। 


बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने कहा कि 27 जनवरी को टोहाना में रामचंद्र छत्रपति के बलिदान को लेकर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 16 वर्षों तक न्याय की लड़ाई लडऩे वाले रामचंद्र छत्रपति के पुत्र अंशुल छत्रपति को रामचंद्र छत्रपति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा और उनके पूरे परिवार को मंच की ओर से विशेष तौर पर सम्मान दिया जाएगा। इसके साथ ही सच लिखने पर डेरा समर्थकों के हमले का शिकार हुए पत्रकार मदन बंसल को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। 
गौरतलब है कि वर्ष 2002 में अपने दैनिक सांध्य में सबसे पहले डेरे के अंदर हो रहे कारनामों में उजागर करने का काम पत्रकार रामचंद्र छत्रपति ने किया था जिसकी कीमत रामचंद्र छत्रपति को अपनी जान खोकर चुकानी पड़ी। खबर प्रकाशित होने के बाद डेरा प्रमुख व उसके समर्थक तिलमिला गए थे और उनके परिवार के सामने छत्रपति को गोलियों से भून डाला था जिसकी लंबी लड़ाई उनके पुत्र अंशुल छत्रपति ने लड़ी और 16 वर्षो के न्याय युद्ध के बाद आखिर सच की जीत हुई और डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रामचंद्र छत्रपति की हत्या का दोषी पाया गया और न्यायालय द्वारा उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई गई। इसी तरह से दैनिक सांध्य समाचार पत्र निकालने वाले टोहाना के पत्रकार मदन बसंल पर भी उस समय डेरे की गतिविधियों बारे समाचार प्रकाशित करने पर डेरा समर्थकों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। उनके कार्यालय को तोड़ दिया गया था और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। संयोगवश उनकी जान बच गई थी। उसके बाद भी पत्रकार मदन बंसल को डेरा की तरफ से सच लिखने पर जान से मारने की धमकियां मिलती रही। इस पर सरकार ने पत्रकार मदन बंसल को सरकारी सुरक्षा मुहैया करवाई थी लेकिन पत्रकार मदन बंसल की लेखनी सच लिखने से पीछे नही हटी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने बताया कि कुरुक्षेत्र से पत्रकारों को लेकर वाहन सुबह के समय टोहाना के लिए रवाना होंगे। इसी प्रकार से प्रदेश भर के अन्य जिलों से भी पत्रकार टोहाना के इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में रामचंद्र छत्रपति अवार्ड समारोह में पहुंचेंगे। बैठक में डेरा समर्थकों की कड़े शब्दो में निंदा की जो इस मामले में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच द्वारा छत्रपति के परिजनों को सम्मानित करने की घोषणा के बाद से एक सोची समझी साजिश के तहत फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर मंच एवं मंच के पदाधिकारियों के लिए अपमानजनक टिप्पणियां करने में लगे है। मंच ने निर्णय लिया कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एवं उनकी टिप्पणियों को लाइक करने वाले लोगों के खिलाफ न्यायालय में केस दायर करेगा। इतना ही नही यदि किसी भी डेरा समर्थक ने मंच एवं मंच के सदस्य को स्व. रामचंद्र छत्रपति के परिजनों को  सम्मानित करने से रोकने की कोशिश की या किसी सदस्य के साथ अभद्र व्यवहार किया तो उनके खिलाफ पुलिस में भी मामले दर्ज करवाए जांएगे। बैठक में रहस्योदघाटन किया गया कि मंच ने उस व्यक्ति का भी पता लगा लिया है जो मंच को बिना वजह बदनाम करने के लिए लोगों को उकसाने में लगा है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने मुख्यमंत्री हरियाणा व पुलिस महानिदेशक से मांग की है तो 27 जनवरी को टोहाना में होने वाले मंच के  कार्यक्रम में मंच को पुलिस सुरक्षा प्रदान करवाए ताकि स्व. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के परिजनों को सम्मानित किया जा सके।  बैठक के अंत में सभी पत्रकारों ने पिहोवा से पूर्व मंत्री एवं इनेलो विधायक जसविंद्र सिंह संधू के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 
बैठक में महासचिव मेवा सिंह राणा, चंडीगढ़ से वरिष्ठ पत्रकार एवं मंच के सक्रिय सदस्य राजेश चौहान, जिला प्रधान सतनाम सिंह, जिला उपाध्यक्ष विकास बत्तान, जिला महासचिव डा. राजेश वधवा, सतीश चौहान, संजीव बंसल, चंद्र अग्रवाल, संजय गर्ग, देसराज भटनागर, तरूण वधवा, सुनील कुमार, राकेश कश्यप, तरावड़ी से कर्ण बुटी व सचिन सचदेवा मौजूद रहे।
मौन रखा...
 पूर्व मंत्री एवं इनेलो के पिहोवा से विधायक जसविंद्र सिंह संधू के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि देते बीपीकेएम के सदस्य।

Saturday, 19 January 2019

चार दिवसीय महिला उधमी हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

अध्यक्षता जयनारायण सग्गू वितिय सलाहकार वितिय साक्षरता केंद्र घरौण्डा ने की । 

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
बसताड़ा ग्राम सचिवालय में चार दिवसीय महिला उधमी हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। शिविर में मुख्यातिथि श्री जगदेव मीणा ने भाग लिया । इस  अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जयनारायण सग्गू वितिय सलाहकार वितिय साक्षरता केंद्र घरौण्डा ने की । 
इस अवसर पर अतिथि के द्वारा शिविर में प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंकों से लोन लेकर स्वयं रोजगार करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं में बढ़चढ़कर भाग लिया व स्वयं रोजगार स्थापित करके आत्मनिर्भर बनकर परिवार को सक्षम बनाने की प्रेरणा ली।
सभी प्रशिक्षित महिलाओ को सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित केनरा बैंक बरसत के शाखा प्रबंधक  दिनेश मीणा केनरा बैंक घरौण्डा शाखा के फील्ड अफसर आदित्य ,ब्लॉक घरौण्डा की NRLM मैनेजर श्रीमती कविता, हौंडा कोशल विकास केंद्र की तरफ से प्रदीप आर्य , डॉ जयपाल जिंदल (SEBI) वितिय साक्षरता सलाहकार, श्री विक्रम ,श्रीमती सुदेश, मंजू,सरिता,रजनी,कुसुम, मोनिका, आदि महिलाओ ने स्वरोजगार  प्रशिक्षण लिया।V

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...