10000

Sunday, 15 July 2018

हरविंद्र कल्याण ने मोहदीनपुर, बरसत व घरौंडा मंडल की अलग-अलग स्थानों पर बैठक ली

घरौंडा : 15 जुलाई , प्रवीण कौशिक
हैफेड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने मोहदीनपुर, बरसत व घरौंडा मंडल की अलग-अलग स्थानों पर बैठक ली। बैठक में विधायक हरविंद्र कल्याण ने कार्यकर्ताओं में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचानें का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा घरौंडा ने विकास की जो रफ्तार बीजेपी की शासनकाल में पकड़ी है, वह किसी भी सरकार में नही पकड़ी है और आने वाले समय में विधानसभा घरौंडा विकास की बुलंदियों की छुएगा। 




रविवार को विधायक हरविंद्र कल्याण ने घरौंडा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक पिंगली गांव में, मोहदीनपुर मंडल की बैठक नगला फार्म व बरसत मंडल की बैठक गांव में ही ली। विधायक हरविंद्र कल्याण ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया और कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा विकास पथ पर अग्रसर है और आने वाले समय में प्रदेश की सूरत ही बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ अपना पेट भरने का काम किया है, उनको जनता से कोई सरोकार नही था। न तो जनता के कार्य होते थे और न ही क्षेत्र के विकास कार्य। बीजेपी सरकार प्रदेश में आने के बाद निष्पक्ष रूप से सभी के काम हो रहे है और विकास कार्यो की तो बाढ़ आई हुई है। जो कार्य पिछले कई सालों से अटके पड़े थे, उनको बीजेपी ने सिरे चढ़ाया है। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे अपने मंडल स्तर पर गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों से मिले और सरकार के प्रति उनके विचार जाने। साथ ही यह भी जाने की पिछली सरकारों और मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली में कितना अंतर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे ग्रामीणों को सरकार की नीतियों से अवगत करवाए ताकि कोई भी व्यक्ति सरकार की हितकारी योजनाओं से वंचित न रहे। 
इस मौके पर पूर्व मंत्री शशीपाल महत्ता, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा, मंडल अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, रविंद्र राणा, जोगिंद्र राणा, गुलाब कश्यप, सुभाष महामंत्री, सतीश भाटिया, अशोक राणा, एडवोकेट धीरज राणा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

मलिकपुर गांव में शादी समारोह में टेंट लगाते समय एक युवक की हाई वोलटेज तारों की चपेट में आने से मौत


घरौंडा : 15 जुलाई प्रवीण कौशिक
खंड के मलिकपुर गांव में शादी समारोह में टेंट लगाते समय एक युवक हाई वोलटेज तारों की चपेट में आ गया। बिजली का जोरदार करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी हैं। 
घरौंडा के राजीव कालोनी में रहने वाला 22 वर्षीय युवक धोला राम घरौंडा की एक टेंट हाउस शॉप पर काम करता था। शनिवार की देर सायं धोला राम मलिकपुर गांव में राजबीर के घर आयोजित एक शादी समारोह में टेंट लगाने के लिए गया था। युवक ने टेंट लगाने के लिए लोहे का पोल उठाया तो पोल उपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों से जा टकराया और बिजली का करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को ग्रामीण सीएचसी घरौंडा में लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। 
कई बार की है शिकायत-
ग्रामीणों का कहना है कि एक बिजली का खंभा टूटा हुआ था और बिजली निगम ने उसी खंभे से बिजली की सप्लाई छोड़ दी। बिजली की तारें काफी नीचे थी। बिजली निगम को दूसरा खंभा लगाने के लिए कई बार शिकायतें दी, लेकिन बिजली निगम के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज एक युवक की जान चली गई। 
बिजली निगम के खिलाफ शिकायत-
मृतक के परिजनों ने बिजली अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए निगम के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मृतक के भाई काला राम की शिकायत पर बिजली निगम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कोई भी बिजली कर्मचारी घटनास्थल पर नही पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में भी इस बात को लेकर काफी रोष है। 
क्या कहते है एसडीओ
मैंने कल ही ज्वाइन किया है। मेरे पास किसी का फोन आया था कि मलिकपुर के अंदर बिजली की तारों से कोई हादसा हो गया है। अभी तक में पूरे मामले से अनभिज्ञ हूं। सोमवार को आकर पूरे मामले की जांच करूंगा और मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लूंगा। -मनीष लाम्बा, एसडीओ, बिजली निगम घरौंडा। 
वर्जन-
मलिकपुर गांव में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों ने बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के भाई कालाराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। -रोहताश, जांच अधिकारी, थाना घरौंडा। 
फोटो केप्शन-मलिकपुर गांव में घटनास्थल पर एकत्रित ग्रामीण तथा घरों के उपर से गुजरती हाई वोल्टेज तार 

Saturday, 14 July 2018

विधायक जी! अपनी जमीनें वापिस पाने के लिए हम कई सालों से धक्के खा रहे है, लेकिन अभी तक कोई न्याय नही मिला



मिल रही है तारीख वे तारीख
घरौंडा : 14 जुलाई ,प्रवीण कौशिक
विधायक जी! अपनी जमीनें वापिस पाने के लिए हम कई सालों से धक्के खा रहे है, लेकिन अभी तक कोई न्याय नही मिला। यह कहना है पांच गांव के चकबंदी पीडि़त किसानों का। शनिवार को कुटेल कल्याण फार्म हाउस पर चकबंदी पीडि़त किसानों ने विधायक हरविंद्र कल्याण के समक्ष अपना दुखड़ा रोया और बताया कि किस तरह से प्रशासनिक अधिकारी उन्हें गुमराह कर रहे है। चकबंदी पीडि़त किसानों की इतनी बात सुनकर विधायक ने तुरंत जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया को फोन लगाया और कहा कि वे इस मामले को लेकर पूरी तरह से गंभीर है, जल्द से किसानों की समस्या का समाधान किया जाए। 
गांव अराईपुरा, चौरा, लालुपुरा, कैरवाली व अमृतपुर कलां के चकबंदी पीडि़त किसान शनिवार को विधायक हरविंद्र कल्याण के दरबार में पहुंचें। जहां विधायक हरविंद्र कल्याण ने चकबंदी पीडि़त किसानों की समस्या को बड़ी गंभीरता से सुना। चकबंदी संयोजक प्रदीप कालरम ने विधायक को बताया कि रोहतक कमिश्रर की कोर्ट से फैसला आने के बाद भी पीडि़त किसान लगभग एक साल से लगातार तहसील कार्यालय के धक्के खा रहे है। 30 जून 2017 को रोहतक कमिश्रर ने चकबंदी मामले में अपना फैसला सुनाते हुए चकबंदी पीडि़त किसानों की खरीद पूरी की जाए और चकबंदी रिकार्ड के साथ छेड़छाड़ करने व ओवरराईटिंग करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे। इस सभी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कमिश्रर ने अधिकारियों को दो माह का समय दिया था। लेकिन एक साल का समय बीत जाने के बाद भी अधिकारी उन्हें तारीख पर तारीख दिए जा रहे है और पीडित किसान तहसील कार्यालय के धक्के खाने को मजबूर है। 
गड़बढ़ करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों हटाया गया-
चकबंदी पीडि़त किसानों की समस्या सुनने के बाद विधायक हरविंद्र कल्याण ने फोन पर जिला उपायुक्त से बातचीत की और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर जानकारी हासिल की। जिला उपायुक्त ने विधायक को बताया कि जो अधिकारी या कर्मचारी इस कार्य में गड़बढ़ कर रहे थे, उनको हटा दिया गया है और दूसरें अधिकारियों या कर्मचारियों को इस कार्य की जिम्मेवारी सौपीं गई हैं। रिर्पोट आने के एक महीने के अन्दर-अन्दर नई चकबंदी तैयार कराकर किसानों को उनकी जमीनें वापिस करवा दी जाएगी। 
जमीनें दिलाने के लिए वचनबद्ध हूं : विधायक 
विधायक ने चकबंदी पीडि़त किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार सरकार बनते ही उन्होनें किसानों की पैरवी कर मुख्यमंत्री से मिलकर उनके मुकद्मे वापिस करवाये थे। उसी प्रकार वह उनकी जमीनें वापिस दिलाने के लिए भी वचनबद्ध है। किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी। 
 
मानवाधिकार और बालकों के संरक्षण हेतु पुलिस व जजों ने मिलकर किया मंथन



मधुबन/घरौंडा, प्रवीण कौशिक
: हरियाणा मानवाधिकार आयोग चण्डीगढ द्वारा हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के हर्षवर्धन सभागार में आज एक राज्य स्तरीय सेमीनार का आयोजन किया गया। मानवाधिकार और बच्चों के संरक्षण संबंधी मामलों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित इस सेमीनार की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री एसके मित्तल ने की। इसमें हरियाणा पुलिस के निरीक्षकउप-पुलिस अधीक्षकपुलिस अधीक्षककिशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्टे्रट और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। सेमीनार में हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस श्री केसी पुरीआयोग में पुलिस महानिदेशक डा. केपी सिंहआयोग की सदस्य सचिव डा. रेनु एस फुलियान्यायिक अकादमी चंडीगढ के अध्यक्ष डा. बीआर गुप्ताफरीदाबाद के जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री दीपक गुप्ताआयोग के उप रजिस्ट्रार एवं सीजेएम श्री हेमराज मित्तलप्रशासनिक सुधान संस्थान (आइसीए)चण्डीगढ की उप निदेशक डा. उपनीत लाली ने अपने विचार रखे।
सेमीनार के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि जस्टिस श्री मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की आबादी में 40 प्रतिशत बच्चे हैं जिनकी उम्र 18 साल से कम है। इनके हितों की रक्षा के बिना मानवाधिकारों की रक्षा संभव नहीं है। हम सभी को मानवाधिकार प्राप्त है। बच्चे का मानवाधिकार उसके पैदा होने से पहले गर्भ में ही आरंभ हो जाता है। पैदा होने पर उसे ऐसे वातावरण का अधिकार है जिसमें वह पोषण प्राप्त करे और आपना विकास कर सके। इसके बाद उसे शिक्षा हासिल करने और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचाव का भी अधिकार है। आज यह विचारनीय है कि बच्चों के खिलाफ हिंसाअनदेखी और उनके साथ दुराचार जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। हम बच्चों को भीख मांगते हुए देखते हैं और चुप रहते हैं या उन्हें भीख देकर ही अपना कत्र्तव्य पूरा होना मान लेते हैं हम नहीं नहीं सोचते कि  इन बच्चों का स्थान स्कूल में होना चाहिए।  इन मुद्दों की अनदेखी करने का एक परिणाम यह भी है कि बच्चों पर होने वाले  तथा बच्चों द्वारा अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। यह चिंता का विषय है। हम सबका और विशेष तौर पर पुलिस का उत्तरदायित्त्व है कि हम बच्चों को दुराचार और अन्य किसी भी प्रकार की हिंसा से सुरक्षित रखें। आज की सेमीनार इसी उद्देश्य से आयोजित की गई है कि हम बच्चों से जुड़े मामलों पर जागरूक हो और बच्चों के संरक्षण के लिए गंभीरता से प्रयासरत हो। उन्होंने सेमीनार में उपस्थित प्रतिभागियों का सलाह देते हुए कहा कि यह हमारा कत्र्तव्य बनता है कि हम बच्चों को अपराध से दूर रखेंउनके अधिकारों को सहज रूप से उन्हें  दिलाने के लिए कार्य करें। बच्चों को सुरक्षित व अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए  आयोगन्यायालयसामाजिक सशक्तिकरण विभाग व पुलिस को आपसी सहयोग से कार्य करना होगा।
न्यायिक अकादमी चंडीगढ के अध्यक्ष डा. बीआर गुप्ता ने मानवाधिकारों की अवधारणा से परिचित करते हुए कहा कि मानवाधिकार का आधार संविधान या कानून नहीं बल्कि मानव के रूप में जन्म है। भारत के संवधिन के अनुच्छेद 21 में जीवन के अधिकार मौलिक अधिकार है। इस अधिकार में अनेक मानवाधिकार निहित हैं। जीवन के अधिकार को निलंबित नहीं किया जा सकता। खुशी का अधिकार भी जीवन के अधिकार में शामिल है। उन्होंने कहा कि पुलिस को यह देखना चाहिए कि किसने क्या गलत और क्या सही किया है उसे मानवाधिकारों को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने मानवाधिकार संरक्षण के लिए पुलिस को मूलमंत्र देते हुए कहा कि हमेशा सकारात्मक मानसिकता से कार्य करें। सकारात्मक सोचें और करें इससे दूसरे के हितों की रक्षा कर पाएगें। उन्होंने न्याय के अधिकार के संदर्भ में कहा कि न्याय प्राप्त न होना एक नागरिक के मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अपने व्यवहार में मानवीयताचिंतन में सकारात्मकता और मन में मानवाधिकारों के प्रति सम्मान रखें इससे स्वयं को तथा सामने वाले को खुशी मिलेगी।
आयोग के पुलिस महानिदेशक डा. केपी सिंह ने प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में कहा कि प्राय: पुलिसवालों के मानवाधिकारों के होने या न होने की चर्चा होती है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से तो प्रत्येक व्यक्ति के मानवाधिकार है लेकिन संस्थागत रूप से पुलिस को अनेक विशेषाधिकार प्राप्त हैं। अत: एक अच्छा पुलिसकर्मी वही है जो अपने इन विशेष अधिकारों का उपयोग आम नागरिकों के मानवाधिकारों के संरक्षण में करे। उन्होंने 24 घंटेे ड्यूटी के सवाल पर कहा कि 8 घंटे ड्यूटी के बारे में सरकार और प्रशासन में विचार होने लगा है यह विचार अभी प्रारम्भिक अवस्था में है जो एक दिन अवश्य परिपक्व हो जाएगा। थर्ड डिग्री पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी बहाने से थर्ड डिग्री जायज नहीं है। हमें अपनी पेशेवर क्षमताईमानदारी और फोरेसिंक विज्ञान की सहायता से कार्य करना चाहिए। यदि किसी पीडि़त की इन प्रयासों के बावजूद भी भरपाई नहीं होती है तो कानून उसे क्षतिपूर्ति के लिए सिविल दावा करने की इजाजत देता है। इसलिए किसी भी बरामदगी या सूचना हासिल करने के नाम पर थर्ड डिग्री भूल कर भी न दें।
आयोग उप रजिस्ट्रार एवं सीजेएम श्री हेमराज मित्तल ने आयोग की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति आयोग में सादी दरखास्त लिखकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। उसे आयोग में शिकायत करने के लिए किसी वकील या कोर्ट फीस की आवश्यकता नहीं है। शिकायत हिन्दीअंग्रेजी या किसी भी भारतीय भाषा में की जा सकती है। शिकायत दाखिल करते समय शिकायत के साथ दस्तावेज लगाने की आवश्यकता नहीं हैजांच के दौरान यदि जरूरी हो तो आयोग शिकायतकत्र्ता से दस्तावेजों को ले लेता है। शिकायत वह व्यक्ति भी कर सकता है जिसके मानवाधिकारों का हनन हुआ हो और वह व्यक्ति भी कर सकता है जो किसी के मानवाधिकारों का हनन होते हुए देखता है। शिकायत पेश होकरडाक सेई-मेल या फेक्स द्वारा की जा सकती है। हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने प्रत्येक जिले में मानवाधिकार कैंप लगाने आरम्भ किए हैं आगामी कैंप 27 जुलाई को झज्जर में लगेगा।
द्वितीय सत्र में फरीदाबाद के जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री दीपक गुप्ता  ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल व संरक्षण) अधिनियम2015 व इसके नियम संबन्धी प्रावधानों के बारे में बताया तथा प्रशासनिक सुधार संस्थान चंडीगढ की उप निदेशक डा. उपनीत लाली ने बच्चों के पुनर्वास और उनके सामाजिक पुनर्मिलन मामलों के बारे में चर्चा की।
सेमीनार में हरियाणा सशस्त्र पुलिस अकादमी के श्री हरदीप सिंह दून ने मुख्य अतिथि सहित अन्य उपस्थितगणों का स्वागत किया तथा अकादमी के पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर प्रताप सिंह ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों को आभार व्यक्त किया। अकादमी के जिला न्यायवादी श्री शशिकांत शर्मा ने सेमीनार की प्रबंध व्यवस्था का संचालन किया। इस अवसर पर आयोग के रजिस्ट्रार श्री सुनील कुमार चौधरीमहिला एवं बाल विकास विभाग में करनाल की जिला अधिकारी श्रीमती रजनी पसरीचाअकादमी के डीएसपी श्री राज कुमारश्री विवेक चौधरीअकादमी के उप जिला न्यायवादी श्री रामपाल व श्री अजय कुमार सहित अकादमी के प्रशिक्षकमीडिया कर्मी भी उपस्थित रहे।

Friday, 13 July 2018

बारीश होने पर शहर के लो-लाइन एरिया को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

घरौंडा : 13 जुलाई,प्रवीण कौशिक
मौसम विभाग के अलर्ट को सही मान लिया जाए तो घरौंडा शहर में भी मुंबई जैसी स्थिति बन सकती है। शहर के कई इलाकों में बरसाती पानी की उचित निकासी न होने के कारण शहरवासियों को जलभराव से दो-चार होना पड़ेगा। हाइवे के दोनों तरफ बने नाले की सफाई न होने के कारण नाले गंदगी से अटे पड़े है। कुछ ऐसी ही स्थिति रामनगर इलाके की भी है। इन हालातों में बारीश होने पर शहर के लो-लाइन एरिया को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि नगरपालिका प्रशासन का दावा है कि मानसून के सीजन को देखते हुए उनकी सभी तैयारियों मुक्कमल हो चुकी है। 
प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही बरसात के सीजन का आगाज हो गया है। मौसम विभाग द्वारा भी पूर्वानुमान लगाया गया है कि आगामी कुछ दिनों में अच्छी बारीश होने की संभावना है। गर्मी और उमस से जुझ रहे लोगों को बारीश की बूंदे राहत की साथ परेशानी भी दे सकती है। शहर से गंदे पानी की निकासी करने वाले मुख्य नाले गंदगी से भरे पड़े है। हाइवे पर घरौंडा पुलिस स्टेशन के ठीक सामने नाले का निर्माण अधूरा पड़ा है। लिहाजा निकासी दोनों तरफ से बंद है। ऐसे में नई अनाज मंडी और वीर राइस मिल कालोनी से पानी की निकासी इस नाले के जरिये नही होगी। कुछ ऐसा ही सूरत-ए-हाल शहर के दिल्ली चुंगी इलाके का भी है। स्थानीय निवासी वारीश, कमल, सतबीर कुमार, शिवम, रोहित, संजय व अन्य का कहना है कि थोड़ी सी बारीश में ही दिल्ली चुंगी इलाके में बरसाती पानी की कोई निकासी नही होती। नाले का निर्माण सड़क के दोनों तरफ अधूरा पड़ा है। जिस तरह से नाला बनाया गया है उसमें कई खामियां है। जिस वजह से पानी की निकासी में दिक्कत बनी रहती है। लोगों ने कहा कि ऐसी स्थिति में कई-कई घंटों तक दिल्ली चुंगी के आस पास सर्विस लेन पर जलभराव रहता है। 
लो-लाइन एरिया व अंडरपास होगें जलमग्र-
बरसात के सीजन में निकासी की बदहाल स्थिति का खामियाजा लो-लाइन एरिया के लोगों को भुगतना पड़ेगा। शहर के पाल चौपाल, रामनगर, मेन बाजार, तकिया बाजार इलाके से पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले साफ नही है। ऐसे में बरसात होने पर यह इलाके जलमग्न हो जाएगें। ऐसी स्थिति रेलवे अंडर ब्रिज व हाइवे के अंडरपास भी रहेगी। क्योंकि कहीं पर भी बरसाती पानी की निकासी का इंतजाम नही हैं। रेलवे अंडरब्रिज के नीचे कई-कई फुट पानी खड़ा हो जाता है। जिससे शहर के दो वार्डो और लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों का आवागमन प्रभावित होता है। 



देवेंद्र नरवाल, सचिव, नगरपालिका घरौंडा। 
मानसून को लेकर घरौंडा नगरपालिका एक माह पहले से ही गंभीर है। पिछले एक माह से दोपहर बाद छोटे व बड़े नालों की साफ-सफाई का काम चल रहा है। जिन नालों के टेंडर हुए थे, उन का काम पूरा हो चुका है। जहां तक परमिशन थी वे नाले बना दिए गए है, आगे परमिशन मिली है टेंडर जल्दी लगा दिए जाएंगे और जहां परमिशन न होने के कारण काम रूक गए थे वहां डिस्पोजल व्यवस्था की जा रही है ताकि बरसात के कारण शहर में जलभराव न हो। 
-

कैमला रोड स्थित एकता राइस मिल में तूसा (जीरी का छिलका) में दबने एक युवक की मौत


घरौंडा,प्रवीण कौशिक
खंड के कैमला रोड स्थित एकता राइस मिल में तूसा (जीरी का छिलका) में दबने एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश मेंं आया है।
घटना कई लोग सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
शहर की भोला कालोनी निवासी 21 वर्षीय गुरलाल कैमला रोड स्थित एकता राइस मिल में तूसा हटाने का काम करता था। गुरूवार की आधी रात गुरलाल तूसा हटाने का काम कर रहा था। इसी दौरान तूसा का ढेर गुरलाल के उपर गिर गया और वह उसके नीचे दब गया। ढेर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि रात को राइस मिल में एक युवक काम कर रहा था। उसके उपर तूसे का ढांग गिर गई। दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई। 174 की कार्रवाई कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। 


पानी के न आने से लोगो ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी।


घरौंडा,प्रवीण कौशिक
पानी की किल्लत को झेलते हुए आज प्रीतपुर कालोनी बड्सत के लोगो ने  प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भयंकर गर्मी में पानी की सुचारू ढंग से सप्लाई न होने से कालोनी वासियों में गुस्सा है। सरपंच ने  ये कहकर पल्ला झाड़ लिया की प्रशासन के नोटिस में बात लाई हुई है । मामले को गम्भीरता से न लिए जाने पर आज गुस्सा नारेबाजी में बदल गया।
  
            खण्ड के गांव बरसत की धर्मनगरी रोड पर  सैकड़ों परिवारों की बसी कॉलोनी में पानी की हाहाकार मची हुई है। पानी की सप्लाई ना होने के कारण उस कॉलोनी में मौजूद पुरुष महिलाओं को किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेल से पानी लेकर आना पड़ता है।
 इस समस्या को देखते हुए आज युवा बोलेगा मंच की टीम बरसत गांव की प्रीतपुर कॉलोनी में पहुंची वहां मौजूद कॉलोनी वासी प्रितपाल, श्यामलाल और गोल्डी ने बताया कि हमें पानी की बड़ी दिक्कत हो रही है ।
इस दौरान वहां पर पहुंचे मंच के अध्यक्ष जेपी शेखपुरा ने तुरन्त गांव के सरपंच महेश से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा अभी इस कॉलोनी की बीच वाली गली के लिए दस लाख रुपए की ग्रांट आई है इसके अलावा पानी की व्यवस्था के लिए हमने पब्लिक हेल्थ विभाग के नोटिस में डाल रखा है ।
इस समस्या को देखते हुए कॉलोनी वासियों ने प्रशासन को जगाने के लिए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वहां पर राममूर्ति, संतोष सुमित्रा, रामकुमार, पाल,प्रकाश व अन्य मौजूद रहे।।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...