10000

Monday, 13 November 2017

शिकायत सुनते ही विधायक का पारा सातवें आसमान पर

 विधायक द्वारा गोद लिए गए बरसत गांव में
निर्माणाधीन कश्यप चौपाल गांव की राजनीति की भेंट चढ़ा

ग्राम सरपंच समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों पर जमकर लताड़ा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक

विधायक जी, हमने आपको वोट दिए है, लेकिन सरपंच ने हमारी चौपाल का निर्माण बंद करवाकर रास्ते में दीवार खड़ी कर दी है। कई महीनों से चौपाल का काम बंद है। सरपंच से लेकर अधिकारियों तक शिकायत कर चुके है, लेकिन हमारे साथ राजनीति की जा रही है। यह शिकायत बरसत ग्राम सचिवालय में पहुंचें विधायक हरविंद्र कल्याण के सामने गांव के कश्यप समाज के लोगों ने की। शिकायत सुनते ही विधायक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने ग्राम सरपंच समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों पर जमकर लताड़ लगाई। विधायक ने चेताया कि यहां के विकास कार्यो में कोताही बर्दाश्त नही होगी।

विधायक द्वारा गोद लिए गए बरसत गांव में निर्माणाधीन कश्यप चौपाल गांव की राजनीति की भेंट चढ़ गई। बीते करीब चार माह से चौपाल का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। बार-बार अधिकारियों के समक्ष शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया। ग्रामीण बीर सिंह, बुधराम, पालाराम, शुगन चंद, रामसिंह, खजान सिंह, ईश्वर, नफे सिंह, सोनू कश्यप व अन्य ने आरोप लगाया कि गांव की राजनीति के चलते सरपंच महेश मलिक ने चौपाल के निर्माण में रोड़ा अटकाने का काम किया है। चौपाल के रास्ते में पुलिया बना दी गई है। जिससे रास्ता बंद हो चुका है। इसके अलावा जान बुझकर फाइव पोंड के तालाब में चौड़ाई अधिक करके चौपाल की जमीन उसमें शामिल कर ली गई है। हालांकि इस मामले पर सफाई देते हुए सरपंच महेश मलिक ने कहा कि जब यह निर्माण हो रहा था, वह गांव में मौजूद नही था। इसलिए उसे इस बारे में जानकारी ही नही है। 

मेरे फार्म का रास्ता कर देना बंद : कल्याण



कश्यप समाज के लोगों की शिकायत सुनने के बाद विधायक के तेवर चढ़ गए। मौके पर मौजूद सरपंच समेत तमाम अधिकारियों को खरी-खरी सुनाते हुए हरविंद्र कल्याण ने कहा कि मैं जानता हूं कि क्या चल रहा है और कौन क्या कर रहा है? इन लोगों ने मुझे वोट दिए है। हरविंद्र कल्याण ने कश्यप समाज के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि चौपाल के रास्ते से दीवार नही हटाई तो आप लोग मेरे फार्म हाउस का रास्ता बंद कर देना।  
क्या कहते है अधिकारी-
इस संबंध में जब पीडब्ल्युडी के जेई राजकुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस समय पुलिया का निर्माण किया जा रहा था, तब यह जानकारी नही थी कि ये रास्ता कश्यप चौपाल का है। यदि पुलिया के निर्माण से चौपाल का रास्ता बंद हुआ है तो उसे वहां से हटा लिया जाएगा। 
-के.जी. गोयल, एसडीओ, पंचायती राज, घरौंडा। 

कश्यप चौपाल के निर्माण का ठेका ठेकेदार विनय जुनेजा को दिया गया है। लेकिन वह अपने काम में लापरवाही बरत रहा है। नोटिस जारी किया जा चुका है। किसी दूसरे ठेकेदार को काम देने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें कुछ समय लगेगा। शीघ्र ही चौपाल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Sunday, 12 November 2017

बुजुर्ग मां को बंधक बना लिया और आठ लाख रुपये लूट लिये।

बुजुर्ग मां को बंधक बना लिया और आठ लाख रुपये लूट लिये।


उद्योगपति की बुजुर्ग मां को घर में बंधक बनाकर लूटपाटउद्योगपति की बुजुर्ग मां को घर में बंधक बनाकर लूटपाट
करनाल की एक पॉश कालोनी में एक उ्द्योगपति के घर लूटपाट से सनसनी फैल गई। बदमाश ने उद्योगपति की बुजुर्ग मां को बंधक बना लिया और आठ लाख रुपये लूट लिये।

करनाल। 
शहर की दयाल सिंह कॉलोनी में बदमाश ने उद्योगपति जगदीश मुटरेजा के घर में घुसकर उनकी बुजुर्ग मां भरत देवी को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश ने घर में लूटपाट की। वह घर से आठ लाख रुपये की नकदी लूटकर बदमाश फरार हो गया। पड़ोसियों ने उद्योगपति की मां को बंधी हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पॉश एरिया में लूट की घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
उद्योगपति जगदीश मुटरेजा का शहर की पॉश कॉलोनी दयाल सिंह कॉलोनी में घर है। जगदीश शनिवार की रात करीब पौने नौ बजे अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पानीपत गए थे। इससे पहले उसका बेटा एक अन्य कार्यक्रम के लिए घर से गया था। घर में उनकी मां भरत देवी अकेली थी।
पुलिस के मुताबिक, करीब नौ बजे एक बदमाश घर में घुस गया और उसने भरत देवी के मुंह पर बैंडेज बांध दी और एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने घर में अलमारियों को खंगाला और घर में रखी करीब आठ लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गया। जैसे-तैसे वह घर से बाहर आई और शोर मचाया। पड़ोसियों ने उनके हाथ खोले और पुलिस को सूचना दी।
लूट की वारदात के बाद उद्योगपति की मां को संभालते लोग।
इसके बाद सिविल लाइन थाना एसएचओ मोहन लाल मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल वाले कमरे को सील कर दिया। एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि सुबह फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई जाएगी। घटना के दौरान आसपास के क्षेत्र में जो संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी।
सेक्टर तीन में है जगदीश मुटरेजा का फैक्टरी
उद्योगपति जगदीश मुटरेजा की सेक्टर तीन में फैक्टरी है। इस फैक्टरी पॉलीथिन प्रिंटिंग का काम होता है। पुलिस का कहना है कि बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की थी। उसे मालूम था कि परिवार के सदस्य कब घर से बाहर जाएंगे। इसके बाद ही उसने वारदात की।
जेवरात पर नहीं पड़ी बदमाश की नजर
परिवार के सदस्यों का कहना है कि घर में लाखों की रुपये के जेवरात भी रखे थे। लूट के दौरान बदमाश ने केवल नकदी लूटी, जेवरात पर उसकी नजर नहीं पड़ी। यदि जेवरात भी मिल गए होते तो लूट में गए सामान की कीमत कई लाख और बढ़ जाती। जाते समय नए नोटों की एक गड्ढी बदमाश के हाथ से छूटकर वहीं गिर गई।

सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में देवों का सर्वोच्च स्थान है।

करनाल 12 नवम्बर,
हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में देवों का सर्वोच्च स्थान है। इसी प्रकार देवभूमि के कारण उत्तराखंड प्रदेश का देश में अपना एक अहम स्थान है और भारत के नागरिक अपने देवों के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रकट करने के लिए उत्तराखंड जाते है। वे रविवार को स्थानीय कालीदास रंगशाला में उत्तराखंड सभा द्वारा राज्य स्थापना की 17वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की खुशबू और हरियाणा की माटी सदैव सहयोगी रही है। यह सहयोग इसी प्रकार बना रहे, इसके लिए दोनों प्रदेशों के लोगों को एक-दूसरे की संस्कृति को समझने और उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से बहुत से लोग हरियाणा में काफी लम्बे समय से रह रहे है और यहां के रहन-सहन,लोक संस्कृति और राजनीतिक बदलाव से भली भांति परिचित है। आज हरियाणा और उत्तराखंड दोनों प्रदेश   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहे है। हरियाणा की वर्तमान सरकार प्रदेश की जनता को समान विकास कर रही है और भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देने में कामयाब रही है। आज प्रदेश में किसान,मजदूर,व्यापारी,कर्मचारी,महिलाएं तथा उद्योगपतियों सहित सभी वर्ग प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों से खुश है और सभी को बिना भेदभाव के इन योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। प्रदेश में आए इस बदलाव का श्रेय उत्तराखंड के लोगों को भी जाता है। इस मौके पर उन्होंने निजी कोष से उत्तराखंड सभा को 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।  
इस अवसर पर अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भारत सरकार के कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि देश में उत्तराखंड की एक अलग पहचान है। उत्तराखंड पूरे देश के लोगों का देवभूमि में सदैव अभिनंदन करता आ रहा है। यहां के लोग बेहद ईमानदार और मेहनती है,इसी के बलबूते उत्तराखंड निरंतर आगे बढ़ रहा है। देश के सुरक्षा बलों में अहम पदों पर उत्तराखंड के लोग ही विराजमान है और यही नहीं सुरक्षा बलों में भी जवानों की भारी भागेदारी है। उन्होंने कहा कि बेशक हमारे प्रदेश में अनाज पैदा करने की क्षमता कम है लेकिन उत्तराखंड से निकलने वाली नदियां पूरे देश की उपजाऊ भूमि को सिंचित करती है। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश के विभिन्न राज्यों में पर्यावरण प्रदूषण एक बड़ी समस्या है,लेकिन उत्तराखंड आज भी लोगों को स्फूर्तिदायक वातावरण देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड के लोग हरियाणा में रहकर प्रदेश के विकास में अपना सहयोग कर रहे है,उसी प्रकार उन्हें समय-2 पर अपने उत्तराखंड में भी आना चाहिए और विकास में सहयोग करना चाहिए। 
इस मौके पर प्रदेश के संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड का सीमांत राज्य होने के नाते देश में अलग पहचान है। देशभक्ति का परिचय देते हुए यहां के लोग भारतीय सेना में अपना भरपूर सहयोग दे रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उत्तराखंड के लोग एक दूसरे के साथ मिलजुलकर रह रहे है और इस एकजुटता को और आगे बढ़ाने के लिए दोनों प्रदेशों के लोगों को अपनी संस्कृतियां सांझी करनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद,करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता,प्रदेश के सह प्रवक्ता भारतभूषण जुयाल और जिला परिषद की सदस्या एवं भाजपा की महिला मौर्चा की प्रदेश महामंत्री मीना चौहान ने भी अपने वक्तव्य के माध्यम से उत्तराखंडवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उत्तराखंड के कलाकारों ने अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करती रंगारंग प्रस्तुति दी तथा उत्तराखंड सभा के प्रतिनिधियों ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में सिख समाज की ओर से गुरमीत सिंह ने भी सिरोपा भेंटकर केन्द्रीय मंत्री अजय टम्टा व सहकारिता मंत्री हरियाणा मनीष ग्रोवर का स्वागत किया।   
इस अवसर पर हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता,ओमप्रकाश भट्ट,यशपाल ठाकुर,पार्षद बलविन्द्र सिंह व राकेश कुमार,जयपाल चनालिया, उत्तराखंड सभा के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत,प्रधान रमेशचंद बलोदी,उप-प्रधान सोकार सिंह नेगी,भोपाल सिंह नेगी,श्याम सिंह बिस्ट,महासचिव पूर्णचंद पाथरी सहित सभा के अन्य पदाधिकारी व भारी संख्या में उत्तराखंड प्रदेश के लोग उपस्थित थे।    

महिला को अश्लील सन्देश भेजने के मामले में नायब तहसीलदार आनन्द रावल घरौंडा से गिरफ्तार!



सितम्बर में हुआ था मामला दर्ज,एसआईटी ने की पूरी मामले की जांच!

करनाल--
करनाल की महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील व आपत्तिजनक साम्रगी भेजने के आरोप में करनाल पुलिस ने पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में निलम्बित हुए कोहंड निवासी नायब तहसीलदार आनन्द रावल को गिरफ्तार कर लिया।सीआईए 2 ने उसे जाल बिछाकर घरौंडा से गिरफ्तार किया।आपको बतादें कि 29 सितम्बर को करनाल के एक पत्रकार की पत्नी की शिकायत पर करनाल सिविल लाइन्स पुलिस ने नायब तहसीलदार आनन्द रावल व उसके कुछ साथियों पर संगीन आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया था।आरोपो के अनुसार नायब तहसीलदार आनन्द रावल ने कई फ़ेसबुक आईडी बनाकर पहले तो पत्रकार और उसके परिवार की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करते हुए कई सोशल मीडिया पोस्ट डाले और बाद में पत्रकार की पत्नी और मां के नाम से अश्लील आईडी बनाकर और कई आपत्तिजनक सन्देश भेजने शुरू कर दिए।जिसके बाद पत्रकारों के समूह ने करनाल के एसपी जशनदीप रंधावा से मिलकर मामले में कार्यवाही की मांग की जिसके बाद एसपी ने प्राथमिक जांच के बाद मामला दर्ज करने के आदेश दिए।इसके बाद पत्रकार का परिवार और कई सामाजिक व गणमान्य व्यक्ति इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले थे जिन्होंने मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी रंधावा को एसआईटी गठित कर जांच करने को कहा था जिसके परिणामस्वरूप एसपी ने डीएसपी की अगुवाई में एक एसआईटी का गठन किया जिसमे सीआईए 2 और साइबर क्राइम सेल शामिल किया गया।करीब एक महीने की जांच करने के बाद कल शाम सीआईए 2 ने नायब तहसीलदार आनन्द रावल को गिरफ्तार कर लिया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कुछ और लोग भी जांच के दायरे में है जिनकी गिरफ्तारीया सम्भव है।


लम्बी जांच के बाद 11 नवम्बर 2017 को करनाल पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया,मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एसआईटी बनाकर इस मामले की जांच एक महीने में पूरी की गई।

महिला ने कहा मुझे न्याय पालिका पर भरोसा,आरोपी को कठोर से कठोर सजा हो:
पीड़ित महिला ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में पत्रकार के परिवार ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले निलम्बित नायब तहसीलदार आनन्द रावल द्वारा फैलाये जा रहे प्रचार का न सर्फ डटकर मुकाबला किया बल्कि न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास रखते हुए सभी उचित कदम उठाए और आखिरकार कानून और न्याय की जीत हुई है।महिला ने बताया कि आरोपी नायब तहसीलदार आनन्द रावल उनके व उनके पति के बारे में बार बार फ़ेसबुक पर कई तरह के आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा था।हद तो तब हो गई जब आरोपी ने अश्लील व पोर्न आईडी बनाकर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी और बाद में बेहद गिरी हुई मानसिकता वाले अश्लील कॉमेंट भी किये जिसके बाद वह व उनका परिवार बेहद मानसिक तनाव में था।यहां खास बात है कि पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में निलम्बित हुए नायब तहसीलदार आनन्द रावल अपने  निलम्बन के बावजूद ओछी हरकतों से बाज नही आया और लगातार पत्रकार व उसके परिवार के खिलाफ आधारहीन शिकायते करता रहा।आरोपी नायब तहसीलदार आनन्द रावल की गिरफ्तारी के बाद महिला व उसके परिवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, एसपी जश्नदीप रंधावा और तमाम टीम को उन्हें न्याय दिलाने के लिए धन्यवाद किया है और साथ ही मांग की के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द हो ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।

Saturday, 11 November 2017

कोहंड शनि मंदिर के पास एक बस चालक बाईक सवार को कुचल कर फरार


घरौंडा : 11 नवम्बर -PARVEEN KAUSHIK
जीटी रोड़ स्थित कोहंड शनि मंदिर के पास एक बस चालक बाईक सवार को कुचल कर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 
शुक्रवार की देर रात गांव सदरपुर निवासी 50 वर्षीय जसबीर सिंह पुत्र फुला राम अपनी बाइक पर सवार होकर पानीपत से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह कोहंड शनि मंदिर के पास पहुंचा तो हिमाचल रोडवेज की एक बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बुजुर्ग सड़क जा गिरा। बस चालक बाईक सवार को कुचल कर मौके से फरार हो गया। जिससे बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होता देख आस पास के राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजन दिलावर सिंह की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया जाएगा। 
वर्जन-
शनि मंदिर के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार जसबीर की मौत हो गई है। बस चालक बस लेकर फरार है। राहगीरों ने बस का नम्बर नोट कर लिया था। मृतक के परिजन दिलावर सिंह की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। -बीर सिंह, जांच अधिकारी, थाना घरौंडा।

गांव कैमला के ग्रामीणों को नलों से निकलते गंदे पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है।


घरौंडा : 11 नवम्बर -PARVEEN KAUSHIK
गांव कैमला के ग्रामीणों को नलों से निकलते गंदे पानी की समस्या से जुझना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में जनस्वास्थ्य विभाग के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सप्ताहभर से नलों में गंदा पानी आ रहा है। शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। ग्रमाीणों ने चेताया कि यदि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान नही हुआ तो वे आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे। 
गांव कैमला निवासी पंच रणधीर सिंह, जितेंद्र, मोहन, मुनीष, रघबीर, नरेश, ग्रामीण नरेंद्र, विक्की धीमान, कोकी कैमला, जितेंद्र, नीला आदि का कहना है कि प्राइमरी स्कूल व मेन बस स्टैण्ड से सटे इलाकों में नलों से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। इस पानी को पीना तो दूर, इसको कपड़े धोने में इस्तेमाल भी नही किया जा सकता है। जब इस पानी को पालतु पशुओं के सामने पीने के लिए रखा जाता है तो वे भी मुहं मोड़ लेते है। साफ पानी के लिए उन्हें ईधर-उधर भटकना पड़ रहा है और कई-कई मीटर दूरी से पानी लेकर आना पड़ता है। उनके सुबह-शाम के कई घंटे यहां-वहां से पानी लाने में ही बर्बाद हो जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि नलों से निकलते इस गंदे पानी की समस्या के बारे में सरपंच को भी अवगत करवाया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। साफ पानी न मिलने से ग्रामीणों में रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द नही हुआ तो वे आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे। 
जब इस संबंध में जन स्वास्थ्य विभाग के जे.ई. रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैमला में नलों से गंदे पानी की समस्या की कोई शिकायत नही प्राप्त हुई है। यदि गांव में इस प्रकार की कोई समस्या आई है तो तुरंत मौके पर कर्मचारियों को भेजकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाया जाएगा। 
फोटो केप्शन-गांव कैमला में गंदे पानी की समस्या को लेकर रोष व्यक्त करते ग्रामीण तथा नल से निकलता गंदा पानी

हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जाएगी।

घरौंडा : 11 नवम्बर -parveen kaushik 
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने शहर में 1.03 करोड़ रुपए से होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने बस स्टैंड क्यू शेल्टर सहित विभिन्न वार्डो में बनने वाली गलियों की नीव का पत्थर रखा। वहीं बैडमिंटन हॉल का भी लोकार्पण किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जाएगी। 
शनिवार को विधायक हरविंद्र कल्याण ने वार्ड नं. 6 स्थित भोला कालोनी में 50 लाख रुपए व वार्ड नं. 1 में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गलियों का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विधायक हरविंद्र कल्याण ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा के ग्राउंड में 15 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए बैडमिंटन हाल का लोकार्पण किया। साथ ही, विधायक कल्याण ने बस स्टैंड पर 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बस क्यू शेल्टर का शिलान्यास किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हमारा घरौंडा-बेहतर घरौंडा के नारे के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे है। प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहरलाल प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे है। जितने विकास कार्य घरौंडा क्षेत्र में हो रहे है, शायद ही किसी दूसरे विधानसभा क्षेत्र में हो रहे होंगे। 

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से निर्माण कार्य किए जा रहे है, उस पर लोगों का भी दायित्व है कि वे निर्माण कार्यो पर निगरानी रखें। यदि किसी प्रकार की कोई घटिया सामग्री का इस्तेमाल होता है तो तुरंत संबंधित अधिकारी या मुझसे सम्पर्क करें। गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि घरौंडा शहर स्वच्छता के मामले में आगे बढ़ता जा रहा है और मोबाइल ऐप पर भी घरौंडा की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। इसलिए स्वच्छता में प्रथम स्थान पर लाने के लिए शहरवासियों का सहयोग वांछनीय है। 
इस मौके पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, सचिव देवेंद्र नरवाल, एमई अक्षय कुमार, जेई नवीन कुमार, पार्षद पंकज गुलाटी, विक्रमजीत चौहान, जयनारायण, जयभगवान, लखविंद्र सिंह, रामसिंह, ब्रहम सिंह, प्रेम शर्मा, रविंद्र त्यागी, रेनू भूषण, रोहित भंडारी, सुरेंद्र भौरिया आदि मौजूद रहे। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...