10000

Saturday, 21 October 2017

कसबे के हनुमान मंदिर के पास कुछ अज्ञात लोगों ने एक नाडिया वैध पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया

घरौंडा: 21 अक्तूबर
कसबे के हनुमान मंदिर के पास कुछ अज्ञात लोगों ने एक नाडिया वैध पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। लोगों ने उसको घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन हालत ज्यादा नाजुक होने के कारण करनाल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूपी के जिला मुजफरनगर के गांव कुलवहेडी निवासी अस्मतअली (55 वर्ष) पिछले काफी वर्षो से हनुमान मंदिर के पास नाड़ी देखकर दवाई देता था। शनिवार को लगभग 12 बजे कुछ अज्ञात लोग उसकी दुकान पर पहुंचे और उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे बुरी तरह से घायल हो गया। बेहोश अवस्था में देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उसे उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया। लेकिन हालत ज्यादा नाजुक होने से उसे करनाल रेफर कर दिया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंंची,लेकिन हालत ज्यादा नाजुक होने से वैध अपने ब्यान दर्ज नही करवा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास एक नाड़ी वैध पर हमला करने सूचना मिली थी। फिलहाल वैध ब्यान देने की हालत में नही है। मामले की जांच जारी है।
parveen kaushik 
घरौंडा : 
रेलवे रोड स्थित नगरपालिका की लगभग 50 दुकानों के निर्माण को लेकर दुकानदार हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण से मिलें। विधायक हरविंद्र कल्याण दुकानदारों की समस्या सुनी और उनकी समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया। 
रेलवे रोड पर नगरपालिका की पिछले काफी सालों से दुकानों का निर्माण किया हुआ। जिनकी हालत काफी जर्जर हो चुकी है। दुकानों के निर्माण को लेकर रेलवे रोड के दुकानदार कई माह पहले भी विधायक से मिलें थे और दुकानों के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसको लेकर हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण शुक्रवार को रेलवे रोड के दुकानदारों से मिलें और उनकी समस्या सुनी। दुकानदार विजय कुमार, राजिंद्र सिंह, संदीप पान्नू, पुष्विंद्र संधू, सतपाल ब्रिंदाबन, रामकुमार जैन, रजत सलुजा आदि ने बताया कि दुकानों की हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है। बरसात के दिनों में पानी दुकानों के अंदर घुस जाता है। जिससे दुकान में रखा समान भी भीग जाता है। काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने आश्वासन दिया कि दुकानों के पुन: निर्माण की योजना तैयार की जा रही है और शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने नगरपालिका के चेयरमैन सुभाष गुप्ता को भी समस्या के हल करने के निर्देश जारी किए है। 

मधुबन स्थित आवर्धन नहर के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब महिला

घरौंडा: 21 अक्तूबर
मधुबन स्थित आवर्धन नहर के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब महिला का अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है। जिससे परिजनों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं गोताखोर नहर की गहराई में महिला की तलाश में जुटे हुए है। लेकिन हाथ खाली है। 
गौरतलब है कि गांव जमालपुर निवासी सतीश धीमान अपनी पत्नी सुनीता (38) के साथ सुबह करीब पांच बजे प्रसिद्ध पक्के पूल दरगाह पर मत्था टेकने के लिए गया था। सतीश ने अपनी पत्नी को जीटी रोड पर आवर्धन नहर के पास उतारा और उसे जीटी रोड पार कर पक्के पूल दरगाह के पास खड़ा होने की बात कहकर बाइक यू-टर्न लेने के लिए चला गया। जैसे ही वह बाइक यू-टर्न लेकर दरगाह के पास पहुंचा तो अपनी पत्नी वहां पर नही मिली थी। उसने महिला की हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नही लग पाया था। महिला के पति ने अपनी पत्नी सुनीता के अपहरण या नहर में फिसलकर डूबने की आशंका जताते हुए मामले की शिकायत पुलिस को की थी। लेकिन शनिवार शाम तक भी महिला का कोई सुराग नही लग पाया है। हर किसी के लिए यह एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है। आखिर महिला गई तो गई कहां? 
थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि महिला की तलाश में गोताखोर जुटे हुए है और अपने स्तर पर भी महिला की तलाश को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। फिलहाल अभी तक महिला का कोई सुराग नही लग पाया है। 

Friday, 20 October 2017

सरस्वती शिक्षा पब्लिक स्कूल गगसीना में स्कूली छात्र छात्राओं ने मनाया दिवाली उत्सव

घरौंडा : प्रवीण कौशिक

बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन। इस अवसर पर बच्चों ने रंगोली अपने क्लास रूम के साथ साथ विद्यालय कार्यालय में भी बनाई। सभी अध्यापकों व विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को बधाई दी। प्रधानाचार्य  प्रदीप सन्धू ने बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी व इस  दिन  का महत्व बताया और उन्हें प्रेरित किया कि प्रदूषण मुक्त पर्व मनाये। विद्यालय अध्यक्ष सुरेन्दर सन्धू ने छात्रों व स्कूल सदस्यों को इस उत्सव पर बधाई दी। 
विद्यालय के निदेशक सूरज शर्मा ने दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विद्यालय के सभी सदस्यों ने इस त्यौहार को मनाने में बच्चों का पूरा सहयोग किया। बच्चों ने विद्यालय को रंगोली से अच्छी तरह से सजा दिया था जिससे स्कूल प्रांगण अति सुन्दर लग रहा था।  इस अवसर पर पवन अग्रवाल, नवीन धीमान, वीरेंद्र संधू, सुचेत संधू, गुलाब सिंह ने  बच्चों को दीपोत्सव की बधाई दी व उन्हें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि इस दिवाली एक दीपक हमारी रक्षा करने वाले शहीदों को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
अंशु, तमन्ना, प्रियंका ने विद्यालय कार्यालय में साज सजावट व रंगोली अपने अध्यापकों पवन अग्रवाल, पूनम संधू, नवीन धीमान, सुरेंद्र संधू के सहयोग से की। इस मौके पर रवीना संधू, रीना देवी, बिंदु, कविता, ममता, सीमा, नीलम, मानसी, प्रीति, पारुल, मंजू, सरिता, सुनीता, सुल्तान, देवेंद्र, सलिन्दर, धर्मपाल व अन्य सरस्वती शिक्षा परिवार के सदस्य मौजूद थे।

क्रिकेट मैच सुबरी में आयोजित


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
आज युवा स्पोर्टस क्लब सुभरी द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन गांव सुबरी में आयोजित किया गया जिसमें सुबह रसूलपुर और सुहाना गांव की टीम ने मैच  खेला गया जिसमें रसूलपुर की टीम ने 136 रन बनाए और सुहाना गांव की टीम ने 121 रन बनाए और बाद में रसूलपुर की टीम को जीत हासिल हुई। उसके बाद दोपहर बाद  शेखपुरा और सुभरी गांव की टीमों


के बीच में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें शेखपुरा बी की टीम ने सुबरी गांव की टीम को 8 विकेट से हराया।  इस अवसर पर युवा बोलेगा मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष जे पी शेखपुरा, अमित कमांडो, किसान प्रकोष्ठ के आत्मजीत मान, इंग्लैंड से भी अमरजीत सिंह, हर्षित जय हिंद, पारस, करण गिरधर आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर एवरेस्ट की चढ़ाई करने वाले अमित कमांडो को भी आयोजको ने सम्मानित किया।  
आयोजक पंकज चौधरी का कहना है दिवाली की खुशी में यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसमें 22 टीमें भाग ले रही हैं और यह क्र्रिकेट टूर्नामेंट 22 तारीख को खत्म होगा।

रजापुर में डेंगू से दो मौते होने के बावजूद भी कोई सुध नही ली गई।


रिफाईनरी: 20 अक्तूबर, राजपाल प्रेमी 



रिफाइनरी से सटे गांव रजापुर में डेंगू से दो मौते होने के बावजूद भी कोई सुध नही ली गई। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए समाजिक संस्था सहयोग परिवार ने गांव रजापुर व बड़ौली में फोगिंग अभियान चलाया गया। फोगिंग टीम ने गांव-गांव व गली-गली जाकर फोगिंग की। साथ ही ग्रामीणों को मच्छर फैलने वाले कारणों से भी अवगत करवाया और आह्वान किया कि ग्रामीण अपने आस पास गंदा पानी एकत्रित न होने दें।
गांव रजापुर में गत दिनों डेंगू से दो लोगों की जानें चली गई थी। साथ ही, गांव के हर चौथे घर में कोई न कोई व्यक्ति बीमार पड़ा है। मामला अखबारों की सुर्खियों बनने के बाद भी प्रशासन तो नही जागा, लेकिन एक समाजिक संस्था सहयोग परिवार ने ग्रामीणों की सुध लेते हुए फोङ्क्षगग अभियान छेड़ा और बाईक पर बैठकर गांव के सार्वजनिक स्थानों सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी, गली, मोहल्लों में फोगिंग की। ग्रामीणों ने जहां संस्था के कार्य की सराहना की है, वहीं प्रशासन के प्रति रोष भी जताया है। ग्रामीण राममेहर सिंह, राजा राम, सुरेंद्र सिंह, बलबीर, समित कुमार, राज कुमार आदि का कहना है कि गांव में डेंगू से दो लोगों की मौते हो चुकी है। जिसमें एक अधेड़ तथा एक युवक शामिल है और हर चौथे घर में कोई न कोई व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से पीडि़त है। लेकिन प्रशासन कोई सुध नही ले रहा है। न तो किसी प्रकार की कोई टीम गांव में आई है और  न ही प्रशासन की ओर से कोई फोङ्क्षगग का काम ही हुआ है। वहीं संस्था के प्रधान गौरव लिखा ने बताया कि गांव में डेंगू से दो लोगों की मौत की सूचना अखबारों के माध्यम से मिली है। जिसके बाद गांव रजापुर व बड़ौली में दो फोगिंग मशीनों से कार्य शुरू किया गया है। साथ ही ग्रामीणों को डेंगू, मलेरियों व अन्य बीमारियों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है। 

भगवान विश्वकर्मा सृष्टि रचयिता है। हमें उनके आदर्शो का अनुसरण करना चाहिये विधायक हरविन्द्र


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
श्री विश्वकर्मा महासभा घरौंडा की ओर से विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हल्का विधायक एवं हेफैड चेयरमैन हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि रचयिता है। हमें उनके आदर्शो का अनुसरण करना चाहिए। 
Image may contain: 7 people, people standing
शुक्रवार को विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित जयंती समारोह की शुरूआत मु यअतिथि विधायक हरविंद्र कल्याण ने दीप प्रज्जवलित करके की। साथ ही भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व सभा की ओर से हवन यज्ञ व भजन कार्यक्रम किया गया। जिसमें समाज के सभी लोगों ने आहुति डाली। जयंती समारोह में भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला गया। जिसमें मुख्यअतिथि हरविंद्र कल्याण ने हल्कावासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हम अपने प्राचीन ग्रंथो उपनिषद एवं पुराण आदि का अवलोकन करें तो पायेगें कि आदि काल से ही विश्वकर्मा शिल्पी अपने विशिष्ट ज्ञान एवं विज्ञान के कारण ही न मात्र मानवों अपितु देवगणों द्वारा भी पूजित और वंदित है। हमारे धर्मशास्त्रो और ग्रथों में विश्वकर्मा के पाँच स्वरुपों और अवतारों का वर्णन प्राप्त होता है। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सुभाष धीमान ने मु यअतिथि हरविंद्र कल्याण को स्मृति चिन्ह के साथ स मानित किया और कार्यक्रम में पहुंचें गणमान्य लोगों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया 
गया। इस मौके पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी, पूर्व प्रधान बलबीर पांचाल, राजिंद्र धीमान, शिव कुमार पांचाल, ओमदत्त पांचाल, पार्षद गुलाब धीमान, जगदीश चंद्र, ओमप्रकाश, रामेश्वर धीमान, पार्षद जयभगवान सेन, कमल धीमान, आदि मौजूद रहे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...