विकास सिंगला अध्यक्ष व कपिल धीमान सचिव मनोनीत
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह एवं परिवार मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में गरिमामयी उपस्थिति एवं मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा हरियाणा एवं पूर्व उपाध्यक्ष व निदेशक हरियाणा ग्रंथ अकादमी, पंचकुला हरियाणा, मुख्य अतिथि कनिष्क गुप्ता, एम.डी., लिबर्टी ट्रेंडस, घरौंडा के प्रतिनिधि अंकित मुंजाल एवं सम्माननीय अतिथि नवीन बंसल, एम. डी., बंसल पैकर्स (इंडिया), करनाल रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में धीरज भाटिया (प्रांतीय अध्यक्ष भा.वि.प., हरियाणा उत्तर) और दायित्व प्रदाता कपिल गुप्ता (प्रांतीय महासचिव भा.वि.प., हरियाणा उत्तर) मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् से किया गया। मंच सज्जा उपरांत दो बेटियों सांची भाटिया, कनिष्का शर्मा द्वारा गणेश वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गोयल जी द्वारा किया गया।