10000

Sunday, 7 May 2023

भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह एवं परिवार मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन


 विकास सिंगला अध्यक्ष व कपिल धीमान सचिव मनोनीत

 घरौंडा, प्रवीण कौशिक                                    

      भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह एवं परिवार मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में गरिमामयी उपस्थिति एवं मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा हरियाणा एवं पूर्व उपाध्यक्ष व निदेशक हरियाणा ग्रंथ अकादमी, पंचकुला हरियाणा, मुख्य अतिथि  कनिष्क गुप्ता, एम.डी., लिबर्टी ट्रेंडस, घरौंडा के प्रतिनिधि  अंकित मुंजाल एवं सम्माननीय अतिथि नवीन बंसल, एम. डी., बंसल पैकर्स (इंडिया), करनाल रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में  धीरज भाटिया (प्रांतीय अध्यक्ष भा.वि.प., हरियाणा उत्तर) और दायित्व प्रदाता  कपिल गुप्ता (प्रांतीय महासचिव भा.वि.प., हरियाणा उत्तर) मौजूद रहे।


 कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् से किया गया। मंच सज्जा उपरांत दो बेटियों सांची भाटिया, कनिष्का शर्मा द्वारा  गणेश वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी गई।  मंच का संचालन पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गोयल जी द्वारा किया गया।  

 कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय  टीम में शामिल हुए  राजेश जैन (प्रांतीय संयोजक भवन एवं ट्रस्ट) व नरेन्द्र राणा (प्रांतीय मीडिया प्रभारी) को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। निवर्तमान सचिव राधेश्याम भारतीय द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त निवर्तमान अध्यक्ष  चांद पहल ने अपने उद्धबोधन में सभी का स्वागत और सम्मान किया।        

  कार्यक्रम के द्वितीय और मुख्य चरण में प्रांतीय महासचिव एवं दायित्व प्रदाता कपिल गुप्ता द्वारा संवत 2080 वर्ष 2023-24 के लिए शाखा की नई टीम को मंच के समक्ष दायित्व दिलवाया गया। 
जिसमे  विकास सिंगला को अध्यक्ष, कपिल धीमान को सचिव, मनीष गुप्ता को कोषाध्यक्ष, राधेश्याम भारतीय को उपाध्यक्ष संस्कार,  सुभाष गर्ग को उपाध्यक्ष सम्पर्क,  राकेश चुघ व  सुनील धीमान को सह-सचिव,  दीपक शर्मा व  सुमित बंसल को प्रैस-सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। 
तदोपरांत अध्यक्ष  विकास सिंगला एवं उनकी टीम को मंचासीन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंच पर शौर्यवर्धन सिंगला छोटे बच्चे ने शिव तांडव स्तोत्र कंठस्थ प्रस्तुति दी जिससे पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
            अध्यक्ष  विकास सिंगला एवं उनकी टीम द्वारा कम्यूनिटी प्रोजैक्ट के तहत जरूरतमंद महिलाओं को तीन सिलाई मशीन और एक व्हील चेयर प्रदान की गई। 
  तत्पश्चात शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष और उनकी टीम का शानदार सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 से 600 व्यक्ति मौजूद रहे। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण पर छोटे बच्चे आरव गुप्ता ने अति सुन्दर कविता प्रस्तुत की।
     मुख्य अतिथि  डा. वीरेन्द्र सिंह चौहान ने सभा को सम्बोधित करते हुए नई टीम को शुभकामनाएं दी और अपने प्रभावशाली उद्धबोधन में भारत विकास परिषद् के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा करते हुए परिषद् की गरिमा के बारे बताया और घरौंडा शाखा व भव्य कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम अध्यक्ष  धीरज भाटिया ने अपने वक्तव्य में परिषद् के इतिहास पर प्रकाश डाला।

  कार्यक्रम के अंतिम चरणों में नई टीम द्वारा सभी अतिथिगण एवं निवर्तमान टीम को भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष  विकास सिंगला ने अपने उद्धबोधन में सभी अतिथिगण, निवर्तमान टीम, शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं उपस्थित सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया और परिषद् को नीत नए निरंतर प्रयासों से ऊंचाइयों पर ले जाने का विश्वास दिलाया। राष्ट्रीय गान के बाद समारोह समाप्ति की घोषणा के साथ सभी को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया गया। उक्त कार्यक्रम में  राजेन्द्र गोयल,  दीपक जैन एवं  अजय गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
   उक्त कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख  राजेश जैन,  राजेन्द्र गोयल,  गोवर्धन सिंगला,  पंकज भटनागर,  सुरेन्द्र शर्मा व  अजय गुप्ता रहे। समारोह में परिषद् परिवार के सभी सदस्य, सभी वार्ड के पार्षदगण सहित नगरपालिका चेयरमैन  हैप्पीलक गुप्ता, पूर्व नपा चेयरमैन  सुभाष गुप्ता व  सुरेन्द्र सिंगला तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हथियारबंद नकाबपोश चार युवकों नें बाइक पर सवार एक युवक से लूटे 17000


घटना को लेकर राहगीरों में दहशत का माहौल

 घरौंडा 7 मई,प्रवीण कौशिक

 क्षेत्र में लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।नेशनल हाईवे पर होटल से खाना खाने के बाद वापिस आते समय बाइक पर सवार  हथियारबंद नकाबपोश चार युवकों नें बाइक पर सवार एक युवक को निशाना बनाते हुए लगभग 17 हजार रूपये लूट कर ले गए। घटना को लेकर राहगीरों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस नें अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।

शनिवार की देर रात घरौंडा वार्ड नo सात निवासी मनप्रीत सिंह अपने रिश्तेदारो के साथ खाना खाने के लिए बाइक पर सवार होकर  हाईवे पर स्थित तिरंगा होटल पर गए थे। खाना खाकर एक बाइक पर मनप्रीत व उसकी बेटी व दूसरी बाइक पर सवार होकर  उसके रिस्तेदार वापिस घरौंडा वापिस आ रहे थे। रास्ते में गढ़ी मुल्तान पुलिया के सामने एक बाइक पर सवार नकाबपोश चार युवकों नें मनप्रीत सिंह की  बाइक रोक ली।और आरोपियों नें मनप्रीत सिंह पर तलवार व उसकी बेटी पर पिस्तौल तान दी। जिस कारण पिता और बेटी बुरी तरह से घबरा गई। आरोपी उनके पास से लगभग 17 हजार रूपये लूट कर ले गए। मनप्रीत सिंह नें घटना की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
  थाना प्रभारी सज्जन कुमार :-
- शनिवार की देर रात जीटी रोड पर लूटपाट की घटना का समाचार मिला था जिसको लेकर सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।


 

शहर में लगे होर्डिंग को पक्षपातपूर्ण ढंग से उतारने को लेकर

 


नगर पालिका के चेयरमैन के पूर्व चेयरमैन में रार 

घरौंडा:प्रवीण कौशिक

 शहर में लगे होर्डिंग को पक्षपातपूर्ण ढंग से उतारने को लेकर नगर पालिका के चेयरमैन के पूर्व चेयरमैन में रार पैदा हो गई है। नपा चेयरमैन व पार्षद ने पूर्व चेयरमैन पर पार्षदों व चेयरमैन के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। वही नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला ने पूरे आरोपों को निराधार बताते हुए होर्डिंग उतरने की कार्रवाई को पक्षपात पूर्ण बताया है 

शनिवार को  नपा चेयरमैन व पार्षदों नें ज़िला अधिक्षक शशांक कुमार सावन को पूर्व चेयरमैन के खिलाफ शिकायत दी है। नपा चेयरमैन व पार्षदों नें सुरेंद्र सिंगला के खिलाफ  कार्यवाही करने की मांग की है। एसपी करनाल  नें पार्षदो को उनके खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
बता दे कि शुक्रवार को नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता नें शहर के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए पार्षदों व अधिकारियो की बैठक बुलाई  हुईं थी। उसी दौरान नगरपालिका के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंगला  मीटिंग हॉल में पहुंच गए और कहा  कि सर्विस लेन पर लगे उनके होर्डिंग  भेदभाव से  उतरवाए गए  है। उन्होंने नपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्टर उतारने में नपा भेदभाव रवेया अपनाया जा रहा  है। साथ ही पूर्व पार्षद व पूर्व नपा चेयरमैन सुरेंद्र सिगला  नें कहा कि वह नगरपालिका में अवश्य गए थे लेकिन उन्होंने नपा चेयरमैन से पक्षपात पूर्ण रवैया से होर्डिंग न उतारने की बात कही थी । जिस पर मौके पर बैठे कुछ पार्षदों ने समर्थता जाहिर की थी ।एसपी शशांक कुमार सावन को दी शिकायत में नपा चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता व  पार्षदों  नें आरोप लगाया कि शुक्रवार को  हुईं मीटिंग में नपा चेयरमैन व पार्षदों के साथ पूर्व प्रधान सिंगला नें अभद्र व्यवहार किया गया और साथ में सर्विस लेन पर लगे पोस्टरो पर कालिख पोथने की धमकी दी है। नपा अध्यक्ष नें बताया कि सुरेंद्र सिंगला नें कई बार इस प्रकार की घटना कर चूका है। एसपी शशांक कुमार सावन नें नपा अध्यक्ष व पार्षदों को उनके खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Saturday, 6 May 2023

वीएचसीए ने लांच की स्किन डिसऑर्डर्स के लिए आयुर्वेदिक कैप्सूल्स और क्रीमस

 वीएचसीए ने लांच की स्किन डिसऑर्डर्स के लिए आयुर्वेदिक कैप्सूल्स और क्रीमस


घरौंडा, प्रवीण कौशिक
वीएचसीए की डायरेक्टर अनुराधा अग्रवाल ने विभिन्न स्किन डिसऑर्डर्स जैसे एक्ज़ीमा, डर्माटाइटिस, सकैबिज़,  विटिलिगो, अर्टिकारिया, एलर्जी, फंगल इंफेक्शन, सोरियासिस, एक्ने, मेलास्मा, आदि के इलाज हेतु आयुर्वेदिक कैप्सूल्स और क्रीमस लांच की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ़ते तनाव, प्रदूषण और गलत जीवन शैली के कारण लोगो को चर्मरोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए वीएचसीए हेयर क्लिनिक ने तीन साल की रिसर्च के बाद इन दवाइयों को तैयार किया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों नेचुरल हेयर कलर शैम्पू, हर्बल फेसिअल किट, पांच हर्बल फेसवॉश भी लांच किए गए थे। अब इन स्किन की दवाइयों के आने से सभी बालों के साथ साथ स्किन की सभी बीमारियों का इलाज भी वीएचसीए हेयर की सभी ब्रांचेज में हो सकेगा।

Thursday, 4 May 2023

समाज को एकजुटता के सूत्र में पिरो कर समाज को मजबूत करेंगे:सिंगला

 समाज को एकजुटता के सूत्र में पिरो कर समाज को मजबूत करेंगे:सिंगला


संगठन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है:पवन

घरौंडा, प्रवीण कौशिक

अग्रवाल युवा संगठन (पंजीकृत) का आज नृसिंह अवतार दिवस पर कुलगुरु महर्षि गर्ग, कुलदेवी महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसैन जी के आशीर्वाद से राष्ट्रीय स्तर पर घरौंडा की पावन धरती से शुभारंभ किया गया। संगठन का शुभारंभ संस्थापक पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में सुरेन्द्र सिंगला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिंगला ने कहा कि समाज को एकजुटता के सूत्र में पिरो कर समाज को मजबूत करेंगे। शहर के साथ साथ गाँव के परिवार को भी जोड़ा जाएगा। 
पवन अग्रवाल ने कहा कि संगठन का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। शीघ्र ही भारत के सभी प्रान्तों में टीमें गठित की जायेगी। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर कार्य करेंगे। संगठन की चार इकाइयां छात्र मोर्चा, युवा मोर्चा, वरिष्ठ युवा मोर्चा, वरिष्ठ मोर्चा मिलकर कार्य करेंगी। 


इस मौके पर आशीष गर्ग सचिव मंडी एसोशिएशन, गंगा राम मित्तल, प्रदीप कैमला,  पंकज गुप्ता, सुनील गर्ग, सतपाल बंसल,  दुलीचंद गोयल,  राम कैलाश सिंगला, रोशन लाल गर्ग, सुरेन्द्र मित्तल, अनमोल गर्ग, राज सिंगला व अन्य अग्रवाल बंधु उपस्थित रहे। 

Wednesday, 3 May 2023

जे.ई.मेन्स 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र हुए सम्मानित

जे.ई.मेन्स 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र हुए सम्मानित

प्रधानाचार्य इंद्रजीत कालिया ने प्रार्थना सभा मुहं मीठा करवाया


घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक

राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, घरौंडा (करनाल)में उन छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने जे.ई.मेन्स 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र पंकज कुमार, वंश सुलेख व महक, जो विद्यालय के नियमित छात्र रहे हैं, के साथ विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी व परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को  प्रधानाचार्य इंद्रजीत कालिया ने प्रार्थना सभा में विद्यालय के सभी छात्रों के सामने मुंह मीठा करवा कर फूल मालाओं से अभिनंदन किया ताकि विद्यालय के और छात्र भी इससे प्रभावित होकर मेहनत करके विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन करें।

 प्रधानाचार्य कालिया ने बताया कि परिश्रम से बड़े से बड़े मुकाम को हासिल किया जा सकता है।गरीबी व अन्य बाधाओं के कारण संघर्ष तो करना पड़ता है।लेकिन सभी बाधाओं को पार किया जा सकता है।इसके लिए अपने लक्ष्य पर पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित करना होता है।

छात्रा महक के अभिभावकों ने बताया कि जे.ई. मेन्स की तैयारी के लिए प्राइवेट कोचिंग संस्थान ने एक लाख साठ हजार रुपये की मांग की थी। रकम अधिक होने के कारण जे.ई. मेन्स की परीक्षा का सपना छोड़ दिया था। लेकिन विद्यालय प्रबंधन व विज्ञान संकाय की पूरी टीम की बदौलत मेरी बेटी व मेरे परिवार का सपना बिना किसी लागत के पूरा हो गया ।


अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के साथ प्राध्यापक सुनील राणा,प्रवीण कुमार, हरिओम शर्मा, नीलकंठ गौड़, सुरेश कुमार व संजू लता का विशेष आभार जताया जिन्होंने पग-पग पर मार्ग दर्शन किया।

Tuesday, 2 May 2023

जीएसटी की तर्ज पर आबकारी एवं कराधान विभाग के राजस्व में हो इजाफा, ईमानदारी व लग्न से करें कार्य : प्रधान सचिव देवेन्द्र कल्याण

 विभाग के राजस्व  में हो इजाफा, ईमानदारी व लगन से करें कार्य:प्रधान सचिव देवेंद्र कल्याण

प्रधान सचिव ने लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा प्रदेश की आबकारी एवं कराधान नीति की समीक्षा की, राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर डीईटीसीज से मांगे सुझाव।

आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव देवेन्द्र कल्याण ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा प्रदेश की आबकारी एवं कराधान नीति की समीक्षा की और वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी को लेकर डीईटीसीज से सुझाव मांगे। इस मौके पर आबकारी विभाग के आयुक्त एवं सचिव अशोक कुमार मीणा, कलैक्टर एवं संयुक्त आयुक्त आशुतोष राजन, संयुक्त आयुक्त सहित 12 जिलों के डीईटीसीज उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रधान सचिव देवेन्द्र कल्याण ने बैठक में उपस्थित डीईटीसी को संबोधित करते हुए कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग की पिछले वर्ष की कारगुजारी अच्छी रही है। इसके लिए सभी को बधाई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के लक्ष्य को भी उसी उत्साह और जोश के साथ हासिल करना है ताकि जीएसटी की तर्ज पर आबकारी विभाग के राजस्व में भी इजाफा हो सके। उन्होंने कहा कि कत्र्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें और अपने कार्य पर उंगली न उठाने दें। इससे शत-प्रतिशत कलैक्शन होगी तथा प्रदेश के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि स्टेक होल्डरों को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है। प्रशासन के साथ तालमेल रखें। यदि कहीं पर दिक्कत आती है तो संबंधित जिला के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से निजी तौर पर मिलें। अधिकांश समस्याओं का समाधान लोकल स्तर पर ही हो जाएगा, फिर भी अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो राज्य मुख्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आबकारी एवं कराधान नीति के तहत खोले जाने वाले शराब के ठेकों से प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी करने का लक्ष्य बनाए रखना है, साथ ही लोगों की भावना को भी ध्यान में रखा जाए और विभागीय नीति के तहत ही शराब के ठेके खोले जाएं।
बैठक में आबकारी विभाग के आयुक्त एवं सचिव अशोक कुमार मीणा ने कहा कि प्रदेश में राजस्व के घाटे को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए सभी डीईटीसी अपने जिले से संबंधित रिकवरी को निर्धारित समय में पूरा करें। शराब के ठेकों के लाईसेंस देते समय प्रार्थी के सभी दस्तावेज चैक करें, अगर कहीं पर कोई कमी नजर आती है तो वे स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि जून 2021 से लेकर 1 मई 2022 तक 1781.90 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित हुई थी और इस जून 2022 से 1 मई 2023 तक 8549.90 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित हुई है। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...