10000

Tuesday, 15 February 2022

खट्टर सरकार का खूंटा उखाड़ेंगी आंगनबाड़ी वर्कर्स : नवीन जयहिन्द


जो टर्मिनेट करने की धमकी खट्टर सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स को दे रही है कही ऐसा न हो कि हमारी आंगनबाड़ी की माताएं बहने खट्टर सरकार को ही न टर्मिनेट करदे:नवीन
करनाल : डॉ प्रवीण कौशिक
बीते सोमवार आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सेक्टर-12 फव्वारा पार्क ,करनाल में एक रैली का आयोजन किया। जिसमे नवीन जयहिंद ने 11 हजार रुपये दानराशि व एक समर्थन पत्र दिया। जिसमे उन्होंने लिखा कि मैं पूरे तन-मन-धन के साथ अपनी आंगनबाड़ी की माताओ-बहनो का समर्थन करता हूँ। और सरकार से अपील करता हूँ कि मुख्यमंत्री खट्टर साहब जल्द से जल्द हमारी आंगनबाड़ी की माताओ- बहनो की मांग को पूरा करे।

जयहिन्द ने कहा कि अगर सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स की मांग नही मानी है तो सभी वर्कर्स व हेल्पर्स खट्टर सरकार का खूंटा उखाड़ने को तैयार है। एक तो प्रदेश में पहले से ही इतनी बेरोजगारी है व जिनके पास रोजगार है उनके रोजगार भी बंद करवाने में लगी हुई है सरकार। साथ ही बताया कि जो टर्मिनेट करने की धमकी खट्टर सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स को दे रही है कही ऐसा न हो कि हमारी आंगनबाड़ी की माताएं बहने खट्टर सरकार को ही न टर्मिनेट करदे।

जयहिंद ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर तो कोई मांग कर ही नहीं रही है | ये तो सिर्फ सरकार द्वारा ही की गई घोषणाओं को लागू करवाने की बात कह रही है | प्रदेश सरकार जहाँ महिला सशक्तिकरण का नारा दे रही है तो वही प्रदेश की महिलाये पिछले दो महीने से कड़कती ठण्ड में अपने घर –परिवार को छोड़ कर सरकार द्वारा किये वायदे को याद दिलाने के लिए धरने पर बैठी है | सरकार के लिए यह शर्म की बात है कि प्रदेश की महिलाओं को यूँ सडकों पर उतरना पड़ रहा है और अगर सरकार महिलाओ की मांग नही मानती है तो मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।
जब प्रधानमंत्री व् मुख्यमंत्री ने स्वयं घोषणा की है और अब वो खुद ही इससे लागू नही कर रहे है तो इससे ज्यादा निरकुंश सरकार नहीं हो सकती है | आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर जनता की सेवा का काम करती है तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना सरकार का कर्तव्य बनता है | सरकार दुर्घटना होने पर इनके इलाज का भार उठाये व् आर्थिक सुरक्षा प्रदान करें |
जयहिंद ने कहा कि डिजिटल भारत के नारे लगाने वाली व् करोड़ो रूपये विज्ञापन पर खर्च करने वाली सरकार जब आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर को मोबाइल नहीं दिला सकती तो इस ढकोसले को बंद करें |
जयहिंद ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों का सीधे तौर पर शोषण कर रही है | किसान भी एक साल तक धरने पर रहे थे, ऐसे ही आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों को एक साल तक धरने पर बैठना होगा तभी धृतराष्ट्र सरकार को आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों का दर्द दिखाई देगा |
जयहिंद ने कहा कि पूरे हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों को हर रोज मुख्यमंत्री , सांसद  व् विधायकों के घर पर हर रोज गोबर पहुँचाना होगा व् जहाँ भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो दो – दो गोस्से जरुर देकर आये |जयहिंद ने आगे कहा कि वे आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों के साथ तन–मन –धन से उनके संघर्ष में साथ खड़े है |
इस मौके पर शोएब आलम,अनिल हिंदुस्तानी,अनूप सन्धु,महेन्द्र राठी,जिले सिंह, विनोद बीबियान, हरपाल क्रांति, पीयूष बूरा मौजूद रहे।

Monday, 14 February 2022

नपा द्वारा स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित

उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सफाई निरीक्षक राहुल को भी सम्मानित किया गया
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
नगरपालिका घरौङा दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के दौरान स्वच्छ स्कुल, स्वच्छ हस्पताल,स्वच्छ होटल  की स्वच्छ प्रतियोगिता करवाई गई ।
 जिसमें पार्थ पब्लिक प्रथम ,महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल द्वितीय, राजकिय कन्या तृतीया स्थान पर रहें।
 राजरतन हस्पताल प्रथम, भगवती चन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल द्वितीय, सी एस सी  घरौङा  तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 होटल गार्डन में ए आर बी   वाटर पार्क नें प्रथम, हननी गार्डन द्वितीय, ख़ुशी गार्डन तृतीय स्थान प्राप्त किया   व  स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सफाई निरीक्षक राहुल को भी सम्मानित किया गया है।
  सभी को उप मण्डल अधिकारी अभय सिंह जांगड़ा ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छता रैंकिंग में अच्छे पायदान पर रह सके इस उदेश्य से नगरपालिका स्वच्छ प्रतियोगिताएं करवाती हैं। ताकि शहर को साफ सुथरा बनाया जा सके।
 इस मोके पर नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा, एस एम ओ  मुनीष गोयल, डॉ विनोद गुप्ता,
स्वच्छ भारत मिशन के मोटिवेटर रेणू भूषण व राजेश कुमार, सफाई निरीक्षक राहुल व अन्य मौजूद रहे।

आदमी की फ़ितरत मतलबी

- अभिषेक शर्मा, अधिवक्ता,घरौंडा
आदमी की
फ़ितरत मतलबी
अतिपरिचयात
भवति अवज्ञा
पहले ऊँगली
पकड़ेगा फिर
कंधे पर बैठेगा
आदमी की
फ़ितरत अजीब है
पहले आप बोलेगा
फिर तुम बोलेगा
फिर सीधे से
तू पर उत्तरेगा
मैंने भी देखा है
तुमने भी झेला होगा
मर्यादाएँ लाँघते लोगो को
पहले अपना बनाते है
फिर अपना बनते है
दिखावे कै पैरी पौना
लम्बे लम्बे लेट प्रणाम
आदमी तो आदमी
भगवान के
सामने भी नौटंकी 
जारी है
चीख रहे है
चिल्ला रहे
दर्शन के लिए
शॉर्टकट चाह रहे है
जैसे भगवान को
कुछ पता ही नही है
काम पड़ा आपसे
लम्बे पड़ गये
काम ख़त्म 
आप कौन
ये आदमी की
कैसी फ़ितरत है
सोचता हूँ 
इमदाद करूँ
पर क्यों करूँ 
पिछले दो दशकों में
कितने स्वार्थी
दोस्तों चेलों से
बमुश्किल मुक्ति
पाई है
अब डर लगता है
किसी को क़रीब
लाने से 
किसी के क़रीब
जाने से
जिसे मारा
अपनो ने मारा
जिसने मारा
अपना बनकर 
मारा
इसलिए 
विष अच्छा है
विश्वास नही 
पर फिर सोचता हूँ
विश्वाशम फलदायकम
क्यों सोचता हूँ ?
मतिभ्रम है
या मेरा परारब्ध !

Sunday, 6 February 2022

जनिए कितनी पेंशन मिल रही है पूर्व विधायकों को

चंडीगढ़
 आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने गत 8 अक्टूबर को पूर्व विधायकों की पेंशन की राशि जानने के लिए हरियाणा विधानसभा में आरटीआई लगाई थी, इस संबंध में विधानसभा सचिवालय के राज्य जन सूचना अधिकारी एवं सीनियर लॉ ऑफिसर शोभित शर्मा ने 30 अक्टूबर को पत्र द्वारा सूचनाएं भेजी, जिससे खुलासा हुअा कि हरियाणा के कुल 262 पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन पर प्रति वर्ष 22.93 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। कपूर ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन में दो सौ प्रतिशत से ज्यादा तक की वृद्धि की गई है। जहां पांच वर्ष पहले इनकी न्यूनतम मासिक पेंशन 20,250/- रूपये प्रति माह थी। वहीं अब यह न्यूनतम मासिक पेंशन 51,750/- रूपये हो चुकी है। कुल 161 पूर्व विधायकों को 51,750 रूपये मासिक पेंशन दी जा रही है। जबकि 39 पूर्व विधायकों को 90,543/- रूपये प्रति माह पेंशन मिल रही है।
वहीं जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को हर माह 2.22 लाख रूपये पेंशन बतौर पूर्व विधायक दी जा रही है।जेल बंद अजय चौटाला को 51,750/- रूपये पैंशन मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विधवा जसमा देवी को डबल पैंशन मिल रही है। 
खुद पूर्व विधायक होने के नाते जसमा देवी को 51,750 रूपये प्रतिमाह तथा पूर्व मुख्यमंत्री की विधवा होने के नाते 99,619 रूपये प्रतिमाह पारिवारिक पैंशन मिल रही है। विश्व के सबसे अधिक धनी उद्योगपतियों की सूची में शामिल व जिन्दल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल को प्रतिमाह 90,563/- रूपये पैंशन मिल रही है। जबकि वह 642 अरब रूपए(8.8 अरब डॉलर) सम्पति की मालिक भी हैं।

Saturday, 5 February 2022

बेटियों को अपने घर में पूरा मान सम्मान दें और किसी भी तरह की दिक्कतें ना आने दें: वीरेंद्र राठौर

शिव शक्ति सेवा मंडल का 20वां सामुहिक विवाह महोत्सव संपन्न, 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, कांग्रेस नेता विरेंद्र राठौर ने दिया नव दंपतियों को आशीर्वादघरौंडा: प्रवीण कौशिक
शिव शक्ति सेवा मंडल की ओर से 20वें सामुहिक विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 11 कन्याओं की शादियां करवाई गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह राठौर ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद किया और उनके मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की। वहीं संस्था की ओर से कन्याओं को जरूरत का सामान भी दिया गया है। राठौर ने संस्था के कार्य को सराहनीय बताया और कहा कि सामुहिक विवाह की यह परंपरा 20 सालों से करती आ रही है। उन्होंने खुशी की बात है कि घरौंडा क्षेत्र के लोग अपने सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक है।शनिवार को नई अनाज मंडी में आयोजित शिव शक्ति सेवा मंडल के सामुहिक विवाह महोत्सव में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। पंडितों ने मंत्रोच्चारण किया और अग्नि को साक्षी मानकर नवदंपतियों ने सात फेरे लिए। कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए शहर के समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के लोगों के साथ-साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र राठौर भी पहुंचें। 
मुख्यातिथि विरेंद्र राठौर ने कहा कि संस्था आज तक 204 कन्याओं की शादियां करवा चुकी है। संस्था का यह कार्य इलाके के लोगों की समाजेवा की भावना को प्रदर्शित करता है। उन्होंने वर पक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि इन बेटियों को अपने घर में पूरा मान सम्मान दें और किसी भी तरह की दिक्कतें ना आने दें।बेटियों को दिया जरूरत का सामान-
संस्था की तरफ से 11 कन्याओं को जरूरत का सामान दिया गया। जिसमें बैड, अलमारी, सेंटर टेबल, कुर्सी, मेज, लेडिज सूट, जेंटस सूट सहित 45 प्रकार के सामान दिए गए है। संस्था के प्रधान डॉ. रमेश शर्मा ने बताया कि संस्था लोगों के सहयोग से कार्य करती है। हरियाणवी सांग के माध्यम से लोग दान कार्य करते है। हरियाणवी सांग से हमारी हरियाणवी संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम बड़े ही अच्छे तरीके से संपन्न हुआ है।एक-दूजे संग वैवाहिक सूत्र में बंधे 11 जोड़े-
20वें सामुहिक विवाह महोत्सव में कविता समालखा संग विक्रम गढ़ीखजूर, प्रियंका गन्नौर संग सुशील करनाल, कमला मुबारकाबाद संग सागर फत्तूपुर, मनीषा मुबारकाबाद संग निकलसन जोन घरौंडा, मंजू रामनगर संग रिंकू सदरपुर, रजनी बृचपुर संग राहुल करनाल, तन्नु रंदौली संग राजकुमार फैजलीपुर माजरा, रितु गगसीना संग सागर जुंडला, सोनिया समालखा संग रणजीत मलिकपुर गादियान, शर्मिला भरतपुर संग संजय झुंडपुर तथा शमां देवी बसताड़ा संग किरणपाल हाबड़ी का विवाह हुआ।इस मौके पर संस्था के संरक्षक चेतन देव शर्मा, डॉ. रामू, डॉ. प्रवीण कौशिक, सुरेंद्र सिंगला, दीपक शर्मा, कुलदीप कैमला, अशोक भटनागर, रोहित गोयल, धीरज भाटिया, कमल कांत धीमान, पुष्कल टक्कर, राज सिंगला, पंडित सतपाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।
 

Thursday, 3 February 2022

करनाल जिले के कैमला समेत आधा दर्जन गांवों में मुख्यमंत्री का फूल बरसाकर भारी स्वागत

मुख्यमंत्री ने कैमला और अराईपुरा गांव के दो धार्मिक स्थलों पर लंगर हॉल बनाने के लिए दिए 51-51 लाख रुपयेप्राइवेट क्षेत्र में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को आरक्षण देने के कानून पर मजबूती से लड़ेगी सरकार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल
करनाल 3 फरवरी,प्रवीण कौशिक
 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का वीरवार को करनाल जिले के कैमला समेत आधा दर्जन गांवों में भव्य स्वागत किया गया। सीएम को देखने उमड़ी भीड़ ने फूल बरसाकर गांवों में अभिनंदन किया और उन्हें प्रदेश के चहूंमुखी विकास के लिए बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने भी ग्रामीणों का धन्यवाद किया और कैमला व अराईपुरा गांव के दो धार्मिक स्थलों पर लंगर हॉल बनाने के लिए 51-51 लाख रुपये देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीरवार दोपहर को अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घरौंडा विधानसभा के दौरे की शुरूआत की। मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही कैमला गांव की तरफ बढ़ा तो झमाझम बारिश भी ग्रामीणों की भीड़ को रोक नहीं पाई। मुख्यमंत्री को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उमड़े। यह देख मुख्यमंत्री ने काफिले को रोका और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने सीएम का फूल बरसाकर और मालाएं पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, प्रशासन की ओर से उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया भी उपस्थित रहे।
लंगड़ा बाबा मंदिर में लंगर हॉल के लिए 51 लाख रुपये की घोषणा
इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला कैमला गांव के लंगड़ा बाबा मंदिर में पहुंचा। यहां मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए लंगड़ा बाबा मंदिर में लंगर हॉल बनाए जाने के लिए 51 लाख रुपये की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में जितने भी तालाब हैं, उन सभी के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा। इन तालाबों की सफाई करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने गांव में गोबर की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई गांवों को मिलाकर एक बड़ा गोबर गैस प्लांट लगाया जाएगा। इससे ग्रामीण गोबर को भी बेच सकते हैं। गोबर गैस प्लांट लगने से तालाबों में भी अतिरिक्त गोबर नहीं बहाया जाएगा, इससे तालाब भी साफ रहेंगे।सीएम पर हुई पुष्पवर्षा
कैमला गांव से मुख्यमंत्री का काफिला करनाल के बरसत, जमालपुर, पनौरी होते हुए अराईपुरा पहुंचा। चारों गांवों में सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा की गई और उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को देखकर प्रत्येक गांव में काफिले को रुकवाया और लोगों के बीच पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका यहां पहुंचने पर धन्यवाद किया और अपनी समस्याओं से जुड़ी शिकायतें भी उन्हें दी। इसके बाद पक्का पुल पर आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पगड़ी पहनाकर व फूल-मालाओं तथा पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया और उन्हें चांदी की गदा और पुष्प गुच्छ भेंट किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके गांव के जो भी कार्य हैं, उन्हें बता सकते हैं, जिनका तुरंत हल किया जाएगा। गांव में किसी भी प्रकार की समस्या न रहे इसके लिए प्रशासन हमेशा उनके साथ है।
अराईपुरा गांव में लंगर हॉल के लिए 51 लाख रुपये दिए
मुख्यमंत्री मनोहर लाल अराईपुरा गांव के श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा ज्ञानपुरा, अराईपुरा भी पहुंचे। यहां उन्होंने पहले पूजा अर्चना की। इसके बाद ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस स्थान पर 51 लाख रुपये लंगर हॉल के लिए देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अराईपुरा में एनसीसी अकादमी का भी निरीक्षण किया।
5 राज्यों में भाजपा के लिए माहौल अच्छा, निश्चित बनेगी सरकार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इन सभी राज्यों में भाजपा के लिए माहौल अच्छा है। सौहार्दपूर्ण वातावरण है। उत्तराखंड की दो विधानसभा में तो वे खुद चुनाव प्रचार करके आए हैं। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा निश्चित रूप से सरकार बना रही है। वहीं पंजाब में भी भाजपा अच्छी उपस्थिति दर्ज करवाएगी। यहां भी सम विचार के लोगों के साथ सरकार बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे।  निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर मजबूती से लड़ेगी सरकार
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के मामले पर भले ही हाईकोर्ट में फिलहाल स्टे लग गई हो लेकिन इस कानून पर सरकार मजबूती से अपना पक्ष रखेगी और कोर्ट में लड़ेगी। हरियाणा में जब पढ़ी-लिखी पंचायत का कानून लागू किया गया था, तब भी हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया था। इसके बाद इस कानून के विपरीत निर्णय भी दिया था लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जीतकर आए थे। बाद में इसे लागू किया गया। 75 प्रतिशत आरक्षण के कानून पर भी लड़ाई लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।सीएम मनोहर लाल ने सुनी लोगों की समस्याएं, किया निराकरण।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में करनाल विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका निराकरण करने के मौके पर ही निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का घरौंडा क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर फूल मालाओं व फूलों की बरसा कर स्वागत किया गया। घरौंडा दिल्ली चुंगी पर, घरौंडा बस अड्डे पर ब्राह्मण व सैन समाज, एक निजी होटल के सामने भारी संख्या में जनता ने सीएम मनोहर लाल व विधायक कल्याण का भारी स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता,सामाजिक संस्थाएं, भाजपा कार्यकर्ता,ब्राह्मण व सैन समाज के पदाधिकारी ललित शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण सभा,पार्षद ओंकार शर्मा, पार्षद विकास शर्मा,जयभगवान सैन, सुदर्शन जुनेजा,विनोद जुनेजा,मायाराम कश्यप,विशु, राजू टुटेजा,खेमपाल गोस्वामी व अन्य भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Tuesday, 1 February 2022

अभिभावक एकता मंच घरौंडा द्वारा लगाई गई सीएम विंडो पर सुनवाई शुरू

मांगें गए दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचें पार्थ स्कूल के प्रतिनिधि, बीईओ ने जारी किया नोटिस, एक सप्ताह में दस्तावेज जमा करवाने के दिए निर्देशघरौंडा:प्रवीण कौशिक
अभिभावक एकता मंच द्वारा शहर के पार्थ पब्लिक स्कूल के खिलाफ लगाई गई सीएम विंडो की जाँच के दौरान स्कूल की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। विभाग की ओर से स्कूल को एक सप्ताह के अंदर मंच की तरफ से की गई शिकायत के सभी बिन्दुओं के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिखित आदेश जारी किये है।
सरकार के आदेशों के बावजूद भी प्राइवेट स्कूलों का 134-ए, एडमिशन फीस व अन्य फंडों के नाम पर अभिभावकों व छात्रों का शोषण जारी है। इन प्राइवेट स्कूलों के प्रति शिक्षा विभाग की ओर से बरते जा रहे नरम रवैये का फायदा स्कूल प्रबंधक उठा रहे है। छात्रों के हितों को लेकर अभिभावक मंच की ओर से बार-बार की जा रही शिकायतों पर शिक्षा विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे मंच के साथ-साथ अभिभावकों में शिक्षा विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।
सोमवार को अभिभावक एकता मंच की शिकायतों के बाद हमेशा से विवादों में रहे शहर के पार्थ पब्लिक स्कूल के खिलाफ लगाई गई सीएम विंडो की खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सुनवाई हुई। करीब एक़ घंटा तक चली इस जाँच के दौरान मंच की तरफ से मंच के प्रधान अनिल कादियान सहित अन्य पदाधिकारी अपने सभी दस्तावेज लेकर पहुंचे। लेकिन स्कूल की तरफ से आये प्रतिनिधि ने शिकायत से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। जिसके चलते मंच के पदाधिकारियों ने भी अपना कोई डॉक्युमेंट सबमिट नहीं करवाया। अब सीएम विंडो की सुनवाई आगामी नौ फऱवरी को होगी।
मंच के प्रधान अनिल कादियान  ने बताया कि आज मंच की ओर से पार्थ स्कूल के विरुद्ध लगाई गई सीएम विंडो की सुनवाई शिक्षा विभाग के खंड कार्यालय में हुई। हमने अपने पुरे दस्तावेज शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिए लेकिन पार्थ स्कूल की तरफ से कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया, जिस कारण अधिकारियों ने आगे 10 फऱवरी की तारीख तय कर दी है। प्रधान ने बताया कि शहर के निजी स्कूल सरकारी मापदंडों पर खरे नहीं उतर रहे है। नियम-134-ए, एडमिशन फीस व अन्य नए नए फंडो के नाम पर अभिभावकों को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। शिकायत करने पर अधिकारीयों के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहे, इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग की ओर से इन स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसे में शिक्षा अधिकारियों पर ऊँगली उठना लाजमी है। उन्होंने बताया कि आज की जाँच में विभाग के पहले से सुचना के बावजूद स्कूल की और से कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया है।
वर्जन-
अभिभावक एकता मंच की सीएम विंडो की आज जाँच होनी थी। स्कूल प्रबंधन ने समय मांगा है, जिसके लिए उन्होंने ईमेल से सूचित किया था। विभाग की ओर से सात फऱवरी को शिकायत संबंधी सभी दस्तावेज कार्यालय में भेजने के लिए नोटिस जारी कर दिया है और 10 फरवरी को कार्यालय में उपस्थित होने निर्देश दिए है।
-सुदेश ठुकराल, खंड
शिक्षा अधिकारी घरौंडा।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...