10000

Tuesday, 14 December 2021

रात को हुए धमाके से सहमे लोग, लोगों के लिए धमाका बना रहस्य

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
सोमवार की रात लगभग सवा नौ बजे शहर में एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका सुन शहरवासी सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। लोग एक-दूसरे से धमाके की जानकारी हासिल कर रहे थे, लेकिन धमाके की आवाज कहां से आई, ये किसी को मालूम नहीं हो सका। मंगलवार को भी लोगों ने धमाके के बारे में आंकलन लगाते रहे, जो कि लोगों के लिए असमंजस की स्थिति बनी रही।
सोमवार रात को लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे। रात को लगभग नौ बजे अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। जिससे लोगों के मकानों के दरवाजों व खिड़कियां हिल गई। लोग कुछ समझ पाते, लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया। लोगों ने अनुमान लगाया है कि कहीं भूकंप के झटके तो नहीं आ रहे हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि भूकंप आने में धमाके की आवाज कहां से आएगी। दुकानदार श्याम लाल, कमल धीमान, सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार को जोरदार धमाका होने से वे सहम गए और घरों से बाहर निकले। उन्होंने बताया कि इतने बड़े धमाके की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली। 
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार रात को किसी भी हादसे की कोई सूचना नहीं मिली है।

पानीपत विधायक गीता पर हाथ रख कसम खाए उनकी सरकार में भर्तियों में नहीं हो रहा भ्रष्टाचार – नवीन जयहिंद

सरकार सोसिओ इकोनोमिक क्राइटेरिया के नाम पर प्रदेश बेटियों व् बहुओं के साथ कर रही है अन्याय व् अपमान -  नवीन जयहिंद 
सूटकेस में सरकार , सूटकेस में सरकारी नौकरी – जयहिंद 
17 दिसम्बर को मटका चौक चंडीगढ़ में होगा विधानसभा घेराव – जयहिंद 
पानीपत/करनाल :डॉ प्रवीण कौशिक(घरौंडा)
 नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में हो रहे भर्ती घोटाले के खिलाफ अलग-अलग जिलों में जा रहे है और युवाओं से मिल रहे है और सभी जिलों के युवाओं के लिए आवाज उठा रहे है | इससे पहले वे कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला, जींद, कैथल, हांसी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, महेंद्रगढ़, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर व् रोहतक में युवाओं से मिले | मंगलवार को पानीपत में पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने भर्ती घोटाले में प्रदेश के सभी मंत्रियों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये | जयहिंद ने कहा कि और आज प्रदेश में 30 लाख बेरोजगार है | अगर प्रदेश के अभी विभागों के खाली पदों को देखा जाए तो करीब 5 लाख खाली पद है | एक विभाग के पद को भरने में सालों लग जाते है | जब पेपर होता हो तो पेपर लीक हो जाता है , जोइनिंग आती है तो उसमे गड़बड़ी होती है | 
जयहिंद ने कहा कि एचपीएससी आयोग में अनिल नागर के पास 2 करोड़ रूपये विजिलेंस को मिले है | सरकार दूसरी तरफ ईमानदारी क ढोल पिट रहे है | गीता जयंती समारोह में पूरी सरकार पहुंची थी , अगर सरकार इनती ही ईमानदार है तो सारे मंत्री व् विधायक गीता पर हाथ रख कसम खाए कि प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है | भर्तियों में पर्ची-खर्ची नहीं चल रही है |
जयहिन्द ने कहा कि युवाओं के अकेले किताब उठाने से कुछ नही होगा युवाओं को नौकरी चाहिए तो लठ –तलवार , गदा उठानी पड़ेगी | युवाओं के माँ-बाप को भी साथ आना होगा | साथ ही उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की अगर वे इस अभियान से जुड़ना चाहते है तो 70561-70561 पर मिस्ड कॉल करें व् उनके साथ हो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाये |
जयहिंद ने कहा कि सरकार रेट लिस्ट जारी कर दे और कुछ नही तो शराब के ठेकों की तरह ऑनलाइन नीलामी शुरू कर दे | ताकि सरकार को भी नुकसान न हो | जज से लेकर चपरासी तक की रेट लिस्ट जारी कर दे सरकार, ताकि प्रदेश के युवा अपना समय पेपर की तैयारी करने में समय बर्बाद न करें | 
जयहिन्द ने कहा कि अकेले अनिल नागर के बस में इतना बड़ा घोटाला करना है | अब अनिल नागर को बर्खास्त कर सरकार अपने मंत्रियों व् अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है | अनिल नागर तो मछली है असली मगरमच्छ तो सरकार की सह में बैठे है | 
जयहिंद ने कहा कि एचटेट की परीक्षा में भी गडबडी की सम्भावना है, अगर एचटेट में गड़बड़ी हुई तो वे प्रदेश स्तर का आन्दोलन करेंगे | हरियाणा पुलिस एसआई की भर्ती में भी खुले आम घोटाला हुआ है | अनिल नागर पहले हरियाणा शिक्षा बोर्ड में घोटाले कर रहा था, फिर एचपीएससी में किये | 
जयहिन्द ने कुरुक्षेत्र में उन पर दर्ज हुए केस पर कहा कि वे गीता जयंती में गये थे , कुरुक्षेत्र भगवान श्री कृष्ण की पावन धरती है | यहाँ लाखों लोग आ रहें है लेकिन कोरोना सिर्फ नवीन जयहिंद की प्रेसवार्ता से हो रहा है |  युवाओं की आवाज उठाने व् उनको न्याय दिलाने के लिए वे हर सम्भव कोशिश करेंगे व् सरकार से सीधी टक्कर लेंगे | उन्होंने सर पर कफन बांध लिया, छोटे-मोटे केस होने से नही डरते है ऐसे केस सरकार चाहे एक लाख और कर दे | 
जयहिन्द ने भर्ती घोटाले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इससे पहले वे पंचकुला में एचपीससी के कार्यालय पर आयोग के चेयरमैन को गाय का गोबर व् गौमूत्र भेंट करके आये थे , अब वे प्रदेश के हर जिले में जायंगे और युवाओं के हक की आवाज उठाएंगे | 17 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे व् सभी मंत्रियों व् विधायकों को गाय का गोबर- गोस्से व् गौमूत्र भेंट करके आयेंगे |  
जयहिन्द ने कहा कि सभी मंत्रियों-बड़े अधिकारियों व् एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की सम्पत्ति की जाँच होनी चाहिए | सरकार आयोग के चेयरमैन व् अनिल नागर की चैट उजागर करें | सभी मंत्रियों व् अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिये |
सरकार सोसिओ इकोनोमिक क्राइटेरिया के नाम पर प्रदेश बेटियों व् बहुओं के साथ कर रही है अन्याय व् अपमान -  नवीन जयहिंद 
300 -300  किलोमीटर दूर सेंटर देकर सरकार प्रदेश की बहन-बेटियों को कर रही है परेशान- जयहिंद
नवीन जयहिंद ने सोसिओ इकोनोमिक क्राइटेरिया के नाम पर दिए जाने पांच नम्बर के नियम पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि बेटियां दो घरों का मान होती है | जहाँ एक तरफ सरकार बेटी बचाओं –बेटी पढाओं का नारा दे रही है वही सरकार सोसिओ इकोनोमिक  में उनके साथ दोगला व्यवहार कर रही है | जयहिंद ने बताया कि अगर परिवार में कोई लड़की सरकारी नौकरी पर है तो उसका भाई इकोनोमिक  के 5 नम्बर ले सकता है परन्तु परिवार में अगर लड़का सरकारी नौकरी में है तो उसकी बहन ये 5 नम्बर नहीं ले सकती, सरकार के ये दोगले नियम  ल़डकियों के लिए रोजगार के अवसर कम कर रही है |
जयहिंद ने आगे कहा कि हरियाणा पुलिस  दुर्गा शक्ति का पेपर हुए था 12 दिसम्बर को जिसमे  लडकियों के सेंटर 200 से 300 किलोमीटर दूर दिए है | अंबाला वालों के लिए महेंद्रगढ़ सेंटर देने का कोनसा तुक बनता है | ऐसे में प्रदेश में न तो ट्रांसपोर्ट सुविधा इतनी अच्छी की वे समय पर अपने सेंटर पर पहुच जाएँ और नहीं उम्मीदवारों के ठहराव के लिए सरकार ने कोई इंतजाम किया हुआ है | अगर कोई गरीब घर की उम्मीदवार है तो उससे पेपर देने जाने से पहले दस बार सोचना पड़ेगा | इतनी दूर आने जाने का किराया व् अगर रुकना पड जाए तो एक आम आदमी को जेब कितनी मार पडती है ये सरकार को समझ नही आती है | सरकार को कम से कम महिला कैंडिडेटस के एग्जाम सेंटर उनके नजदीकी जिलों में या गृह जिलों में देने चाहिए |
इस मौके पर सोयब आलम , अनूप संधू,रामफल चमराड़ा,अनिल हिंदुस्तानी,विनोद बिब्यान, संदीप राणा,नीरज कत्याल, गुरजीत सिंह, मनमोहन सिंह मुख्य रूप से मोजूद रहे।

Sunday, 12 December 2021

साध संगत ने करनाल में अपना आशियाना आश्रम,एमडी बालभवन फुसगढ, श्रद्धानंद अनाथ आश्रम, निर्मल धाम में जाकर गर्म वस्त्र, व खाद्य सामग्री वितरित की

करनाल,कौशिक/मोकल
डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से देश विदेश में साध संगत जरूरमन्दों, बेसहारा, विकलांग, दृष्टिहीन लोगो की मदद कर परमार्थी कार्य करने सहित 135 कार्य कर रहे है।
 इसी कड़ी में जिला करनाल  की साध संगत ने करनाल में अपना आशियाना आश्रम,एमडी बालभवन फुसगढ, श्रद्धानंद अनाथ आश्रम, निर्मल धाम में जाकर गर्म वस्त्र, व खाद्य सामग्री वितरित की । शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग व साध संगत ने अपना आशियाना में रह रहे लोगो को खाना खिलाया । इस अवसर पर इन आश्रमो के संचालकों  ने साध संगत का धन्यवाद किया। अपना आशियाना की सदस्य अन्नू मदन ने साध संगत की प्रशंसा करते हुए पूज्य गुरु सन्त गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां का धन्यवाद किया।
और कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत जितने कार्य कर रहे है उतने कोई नही कर रहा। इस अवसर पर जिला करनाल के 45 मेंम्बर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादर ,सुजान बहने,साध संगत व अन्य समितियों के सेवादर मौजूद रहे।

Thursday, 9 December 2021

जिला करनाल ब्राह्मण सभा के चुनाव मे सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता ने प्रधान पद के चुनाव मे जीत हासिल की

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
जिला करनाल ब्राह्मण सभा के चुनाव मे सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता ने प्रधान पद के चुनाव मे जीत हासिल की है। नवनियुक्त प्रधान ने अपने प्रतिद्वंन्दी बिजेंद्र शर्मा को चार मतों से पराजित कर दिया। सुरेन्द्र शर्मा लगातार पाँचवी बार जिला ब्रह्मण सभा के प्रधान चुने गए है। सुरेन्द्र शर्मा की पूरी कार्यकारिणी विजयी हुई है।चुनाव जितने के बाद  समर्थको के पूरी कार्यकारिणी का फूल मलाओं से स्वागत किया। प्रधान सुरेन्द्र बड़ौता ने पुरे समाज का आभार प्रकट किया व कहा कि जो आशीर्वाद समाज ने उन्हें दिया है वे व उनका पूरा परिवार समाज का ऋणी रहेगा। प्रधान ने कहा कि वे पहले कि तरह पुरे समाज के उथान के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।
वीरवार को जिला करनाल ब्रह्मण सभा की 11सदसीय कार्यकारिणी का त्रिवार्षिक चुनाव सुबह नो बजे शुगर मिल की एम डी आदिति शर्मा की देख रेख मे  सम्पन्न हुआ।चुनाव अधिकारी की भूमिका देवेंद्र त्यागी व स ह चुनाव अधिकारी संजय शर्मा  ने निभाई। चुनाव अधिकारी देवेंद्र त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह नो बजे से चार बजे तक हुई इस चुनाव प्रकिरिया मे प्रधान पद के समेत 11कार्यकारिणी का चुनाव हुआ है। जिसमे सभा के 55निर्वाचित सदस्यों ने अपने अपने मतों का प्रयोग किया। 
चुनावी नतीजो मे नवनियुक्त प्रधान सुरेन्द्र शर्मा को 29 मत प्राप्त हुए वहीं बिजेंद्र शर्मा को 25 मत मिले एक वोट रद्द हुई है। इसी प्रकार उप प्रधान पद के दोनों उम्मीदवारों को बराबर मत प्राप्त हुए जिसमे पर्ची डालने के बाद सुशील गौतम विजयी रहे। महासचिव के पद पर रामकरण शर्मा, सचिव रोशन लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा चुने गए। इसी प्रकार अशोक कुमार, गुलाब सिंह, प्रमोद शर्मा, राजेश शर्मा, सत्यपाल शास्त्री व वेद प्रकाश शर्मा कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए है। देवेंद्र त्यागी ने बताया कि पूरा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन हुआ है।

पुलिस के साथ अभद्रता, एएसआई की गाड़ी तोडऩे व बदसलूकी करने वाला मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी को लिया चार दिन के पुलिस रिमांड पर, रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ करेगी पुलिस
सुलेख ने 22 सितंबर को सदरपुर स्कूल के गेट पर ताला लगाकर बच्चों को बना दिया था बंधक, स्कूल का पेड काटने से जुड़ा हुआ था मामलाघरौंडा: प्रवीण कौशिक

सदरपुर में पुलिस के साथ अभद्रता, एएसआई की गाड़ी तोडऩे और पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी करने वाला मुख्य आरोपी सुलेख पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। करीब साढ़े तीन महीने से आरोपी सुलेख फरार चल रहा था। पुलिस ने बीती रात सुलेख को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। वीरवार को पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया और चार दिन के रिमांड पर लिया, ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके और घटनाक्रम का खुलासा हो सके।
बीती 19 सितंबर को सदरपुर गांव में सुलेख नामक व्यक्ति ने राजकीय माध्यमिक स्कूल से पेड़ काट दिया। इतना ही नहीं 22 सितंबर को सुलेख ने स्कूल के गेट पर ताला जड़कर छात्रों को बंधक बना दिया था। स्कूल के मौलिक मुख्याध्यापक सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुलेख के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस रात के समय आरोपी को तफतीश में शामिल होने के लिए नोटिस देने के लिए पहुंची तो पुलिस के साथ भी बदसलूकी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। 23 सिंतबर की रात पुलिस आरोपी को पकडऩे के लिए सदरपुर पहुंची तो पुलिस पर ही हमला बोल दिया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक पुलिसकर्मी की क्रेटा गाड़ी के साथ तोडफ़ोड़ की और उसे पलट दिया। जिसके बाद पुलिस ने सुलेख सहित 25-30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।  पुलिस ने मामले में लिप्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी सुलेख फरार था। पुलिस के मुताबिक, वह स्थान बदल बदलकर रह रहा था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर दबिश दे रही थी। करीब साढ़े तीन महीने बाद पुलिस को आरोपी सुलेख को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। बुधवार की रात को पुलिस ने सुलेख को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से काबू कर लिया। वीरवार को पुलिस ने आरोपी सुलेख को माननीय न्यायालय में पेश किया। माननीय न्यायालय ने सुलेख को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, अभी कई बातों का खुलासा होना है और रिमांड के दौरान सुलेख से पूछताछ की जाएगी।
वर्जन-
सुलेख को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि लड़ाई झगड़े व अन्य हिंसा की घटनाओं में इसके साथ कौन-कौन शामिल था? रिमांड के दौरान हथियार, गाड़ी की चाबी और दस्तावेजों को लेकर भी पूछताछ की जाएगी।
-दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।

Monday, 6 December 2021

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोडऩा:-विधायक हरविन्द्र कल्याण।

- घरौंडा में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला
-अंत्योदय मेले में इसी स्थान पर पात्र व्यक्तियों को अगले 15 दिनों में मिलेंगे लोन स्वीकृति पत्र,  
घरौंडा,प्रशान्त कौशिक
   घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों का आयोजन किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि लोगों की आय बढ़ाने में यह मेला महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इस मेले में आने वाले सभी लोगों को उनकी जरूरतों के अनुसार योजनाओं की जानकारी तथा बैंकों से आवश्यकता अनुसार ऋण उपलब्ध करवाने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को अगले 15 दिनों बाद लोन स्वीकृति के पत्र इसी स्थान पर वितरित किए जाएंगे।
विधायक ने अंत्योदय मेले के दौरान विभिन्न विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग, हर हित स्टोर, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, मनरेगा, सक्षम युवा योजना, मत्स्य विभाग एवं उद्यान विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं के संबंध में न केवल लोगों को जागरूक करें तथा उनके कागजात पूरे करवाकर व्यक्ति की आवश्यकता अनुसार स्वरोजगार से जोड़े ताकि वे आत्मनिर्भर हो सके।
उन्होंने कहा कि घरौंडा के लोगों में मेले के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया और यहां आने वाले व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए काफी सजग हैं। इससे प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी योजना से लाभन्वित कर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हर हित स्टोर खोलने से युवाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उन्हें घर बैठे ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इससे उन्हें 10 प्रतिशत लाभ या न्यूनतम 15 हजार रुपये मासिक आय सुनिश्चित है। हर हित स्टोर पर मिलने वाले सभी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अन्य उत्पादों की तुलना में बेहतर एवं मार्किट से कम दर पर होगी।
उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं के लिए सीएससी (कॉमन सर्विस सैंटर) भी एक अच्छा आय का साधन है। इसके अतिरिक्त पशुपालन, मुर्गी पालन, भेड़-बकरी पालन इत्यादि कार्य शुरू करने से भी परिवारों की आमदनी बढ़ेगी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम लगाने के लिए युवाओं की न केवल स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ेंगे बल्कि इनके लोन पर अनुदान भी मिलता है। मनरेगा की काम करने के इच्छुक लोगों को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाता है जिन्हें प्रतिदिन 315 रुपये दिए जा रहे हैं। सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाले युवाओं की हरसंभव मदद की जाए ताकि उन्हें शीघ्र अति शीघ्र उसका लाभ मिल सके।
अंत्योदय मेला निरीक्षण के दौरान एसडीएम डॉ० पूजा भारती, तहसीलदार रमेश अरोड़ा, अंग्रेज सिंह बीडीपीओ, मंडल अध्यक्ष सुभाष, नरेश, जोगिन्द्र, रविन्द्र त्यागी, पवन जैन, देवेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र जैन,अंकित जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।    
बॉक्स:
अंत्योदय मेले से कोई भी व्यक्ति निराश होकर ना जाए, अधिकारी करें लाभान्वित:-भूपेन्द्र सिंह।  
चंडीगढ़ मुख्यालय से आए आई ए एस अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आयोजित मेले में स्थापित सभी 18 विभागों की स्टॉल्स का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति यहां से निराश होकर न जाए, जो भी गरीब परिवार यहां पहुंच रहा है, उन्हें विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। जो भी व्यक्ति स्वरोजगार स्थापित करने व सब्सिडी पर ऋण लेना चाहते है, तो विभिन्न विभागों व बैंकों के अधिकारी उन्हें इसकी पूरी जानकारी दे रहे है। उन्होंने कहा कि कम आय वाले लोगों के लाभ के लिए सरकार की अनेक योजनाएं हैं। इस मेले में न केवल योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही हैं बल्कि उनकी आवश्यकता के अनुसार सभी औपचारिकताएं भी ऑनस्पॉट पूरी की जा रही हैं।

Sunday, 5 December 2021

बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर मंच से समाज ने की बवानी खेड़ा के विधायक बिशम्बर वाल्मीकि को कैबिनेट में जगह देने की मांग

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
डॉ. बीआर अंबेड़कर शिक्षा प्रचार प्रसार समिति के मंच से समाज ने बवानीखेड़ा के विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि को कैबिनेट में मंत्री पद दिए जाने की मांग उठाई है। संविधान निर्माता बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर कम्युनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचें विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि का पगड़ी पहनाकर व फूलमालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया। सर्वप्रथम विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि, समिति के प्रदेशाध्यक्ष अमित कुमार, महासचिव राजेश पुहाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुटेल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहेब के चित्र पर मोमबती प्रज्जवलित कर व पुष्पार्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
रविवार को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यातिथि विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था, शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीता है वही दहाड़ता है। इसलिए शिक्षित बनो, संगठित रहे और संघर्ष करो। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को आज कौन नहीं जानता है? आज के दिन पुरे विश्व में बाबा भीम राव को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। आज हम जहां भी खड़े है वह सब बाबा साहब के आशीर्वाद से संभव हुआ है। अगर हमारे भगवान है तो बाबा भीमराव है। क्योंकि इन्होंने हमें हमारे अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि समाज के लोग बाबा साहेब का चित्र हमेशा अपने पास रखें। वहीं समिति के अध्यक्ष अमित कुमार ने मंच से बोलते हुए कहा कि बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस मनाने का मकसद समाज को एकजुट करना है। समिति घर-घर व गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बिश्म्बर वाल्मीकि दो बार विधायक बन चुके है लेकिन कैबिनेट में वाल्मीकि समाज का कोई हिस्सा नहीं है। इसलिए वाल्मीकि समाज सरकार से मांग करता है कि बिश्म्बर वाल्मीकि को मंत्री पद दिया जाए। वहीं विधायक से जब कैबिनेट में जगह की मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह समाज की मांग है उनकी मांग नहीं है।
इस मौके पर इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, सतीश बसताड़ा, धर्मपाल वैद्य, सुनील सरपंच, विक्रम कैथल, आनंद पसीना, सेठपाल महमदपुर, सम्मी वैद्य, सोनू रजापुर, संदीप कुमार, महेंद्र कल्हेड़ी, प्रोफेसर ललित व अन्य मौजूद रहे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...