10000

Tuesday, 9 February 2021

एनजीटी और स्वच्छता मानदण्डों की अवहेलना पर स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने राईस मिल पर मारा छापा , गंदा पानी खुले में डालते पकड़ा , राईस मिलर्स को चेताया , खुले में छोड़ा पानी तो होगी कानूनी कार्यवाही।

घरौंडा , पवन अग्रवाल/प्रशान्त कौशिक
लंबे समय से राईस मिलर्स द्वारा खुले में छोड़े जा रहे गंदे पानी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने देर रात घरौंडा क्षेत्र में छापा मारकर अराईपूरा रोड स्थित राईस मिल से गंदा पानी खुले में डालते हुए ट्रेक्टर चालक को पकड़ा। मौके पर ही राईस मिल प्रबन्धक को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्होंने चेताया कि यह कार्य गैर कानूनी और एनजीटी के निर्देशों की अवहेलना है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। गंदे पानी के कारण आस पास के लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है साथ ही भूजल भी प्रदूषित होता है।
 सुभाष चन्द्र ने कहा कि कई दिनों से मेरे पास घरोंडा व उसके आसपास से ग्रामीणों के फोन आ रहे थे कि हमारे क्षेत्र में चल रहे  राइस मिलर्स अपने मिल का गंदा पानी सड़क के किनारे खुले में डाल रहे हैं जिस पर मैंने तुरंत संज्ञान लेते हुए रात लगभग 8:00 बजे के करीब अराईपुरा रोड पर छापा मारा। जहां पर जगदंबा राइस मिल का चालक गवर्नमेंट कॉलेज महाविद्यालय के पास सड़क के किनारे खुले में अपने मिल का गंदा पानी डाल रहा था जब मैंने उससे पूछा तो उसने कहा की हम तो कर्मचारी हैं मालिक हमें जैसे आदेश करता है हम उसी का पालन करते हैं मैंने उसी समय मिल के प्रबंधक से बात की और अपने फायदे के लिए दूसरों की जान से खिलवाड़ करने पर कार्यवाही की बात कही । मैंने उसे कहा की इस कार्य की इजाजत आपको किसने दी , आप अपने राइस मिल का गंदा पानी जो पूरी तरह से बदबूदार है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है उसको खुले में कैसे डाल सकते हो । इस पर उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार का काम न करने का भरोसा दिलाया। 
 मिल प्रबंधक को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा की इस बार आपके लिए यह आखरी मौका है आगे से आप इस प्रकार की कार्रवाई यदि करेंगे तो आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी
वहां मौजूद ग्रामीण  दीपक राणा , प्रवीण राणा , इंद्रजीत, प्रमोद राणा, नरेश कुमार, सोमपाल, सौरभ कुमार, सोहन राणा, रामकुमार सहित ग्रामीणों ने संतोष जाहिर किया और उम्मीद जताई कि उक्त राईस मिलर्स निहित फायदे को छोड़कर आम जनता कलिये परेशानी खड़ी नही करेंगे। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र ने मौजूद ग्रामीणों को संकल्प दिलाते हुए यह अपील की  की आप स्वयं भी जागरूक बने और ऐसे लोगों का विरोध करें जो पर्यावरण और स्वच्छता अभियान को नुकसान पहुंचाते है।

विश्व हिन्दू वाहिनी की पहल से घरौंडा उपमंडल में खुला रोजगार कार्यालयः डाॅ. कौशिक

विश्व हिन्दू वाहिनी ने रोजगार कार्यालय खोलने पर किया हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त
घरौंडाः गुरदीप रँगा/प्रशान्त कौशिक
विश्व हिंदू वाहिनी की पहल रंग लाई। वीएचवी ने एक फरवरी को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम  घरौंडा उपमंडल में रोजगार कार्यालय खोलने के लिए ज्ञापन दिया गया था। इस मांग को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने 5 फरवरी 2021 को ही अतिशीघ्र पूरा कर घरौंडा उपमंडल में रोजगार कार्यालय खोलकर पटेल मार्किट,टँकी के पास उपमंडल वासियों को तोहफा दिया।फ़ाइल फोटो
इस माँग को अतिशीघ्र पूरा करने पर विश्व हिंदू वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रवीण कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घरौंडा उपमंडल एसडीएम डाॅ. पूजा भारती, उपायुक्त करनाल निशांत यादव, हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण व मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है। 
प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रवीण कौशिक ने कहा कि अब उपमंडल में कार्यालय खुलने से 444 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की 56 पंचायतों के युवाओं को रोजगार कार्यालय के लिए करनाल के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। 
प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने उपमंडल के लगभग 60 हजार युवाओं को रोजगार कार्यालय का तोहफा दिया है। इससे सभी युवाओं को अपना पंजीकरण कराने व सक्षम योजना का लाभ लेने का उचित अवसर मिलेगा।
वीएचवी उपमंडल के युवक युवतियों को आग्रह करती है कि अब करनाल के बजाय घरौंडा में ही अपना रोजगार कार्यालय में पंजीकरण करायें।


Sunday, 7 February 2021

केयर क्लब घरौंडा द्वारा कराई गई इंडोर गेम प्रतियोगिता

कल्ब द्वारा प्रवीण कौशिक को डाॅक्टोरेट की मानद उपाधि मिलने पर किया गया सम्मानित
घरौंडाः गुरदीप रंगा/प्रशान्त
केयर क्लब घरौंडा द्वारा आज देवी मंदिर हाल में इंडोर गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि सुभाष गुप्ता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, सम्माननीय अतिथि पवन अग्रवाल प्रदेश संगठन मंत्री विश्व हिन्दू वाहिनी हरियाणा रहे। इसमें लूडो, सांप सीढ़ी, केरम व चैस  खेल की प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु के 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ गेम खेली। इस इन्डोर गेम प्रतियोगिता लूडो में ऋषभ गर्ग, कैरम में परम, सांप सीढ़ी में कुमारी दीपक व चैस में अमन ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 1100/- रूपये नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शेष सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि सुभाष गुप्ता ने केयर कल्ब घरौंडा व सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घरौंडा के वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक पिछले कई वर्षों से समाजसेवा में अग्रणी रहे हैं व कौशिक को उनकी समाजसेवा से प्रेरित होकर डाॅक्टोरेट की मानद उपाधि मिली है जो हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। सम्माननीय अतिथि पवन अग्रवाल ने केयर कल्ब घरौंडा व इंडोर गेम के सभी प्रतिभागियों का हौसला बढाया। उन्होंने इस मौके पर प्रवीण कौशिक को डाॅक्टोरेट की मानद उपाधि मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि कौशिक ने विश्व स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर गौरव बढाया है। वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक को डाॅक्टोरेट की मानद उपाधि मिलने पर केयर कल्ब घरौंडा द्वारा स्मृति चिन्ह से अलंकृत किया गया। कौशिक ने कल्ब का धन्यवाद किया व सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढाया। 
नवीन धीमान, गुरदीप रंगा, सुमित रोहिला, मोहिंद्र सोनी, पुरषोत्तम सेठी, निफा प्रधान कमल धीमान, एनएसओ से ईशु ने क्लब व बच्चों का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि व सम्माननीय अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए व इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं से आए पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर केयर कल्ब संरक्षक देवेंद्र गुप्ता, केयर क्लब अध्यक्ष शोभित गुप्ता, प्रथम खत्री, हार्दिक धीमान, निखिल गर्ग, अखिल, वतन, मोहित, पारस, सन्नी गर्ग, ऋषभ, आर्यन, चेतन गुप्ता, दीपांजलि, हिमांशी, ऋतु, प्रियंका, शिवांगी, पूजा, भारती, अनुराधा, सुजल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Saturday, 6 February 2021

पत्रकार एसोशिएसन के डाक्टर अशोक प्रधान व प्रवीन बने महासचिव

करनाल (प्रवीण कौशिक)
पत्रकार एसोशिएसन करनाल की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें डाक्टर अशोक को प्रधान व प्रवीन कुमार को महासचिव बनाया गया। इसके अलावा राजेन्द्र चौहान व के आर लखनपाल को वरिष्ठ उपप्रधान,  जेके शर्मा व राजेन्द्र राणा को उपप्रधान, ललित शर्मा कोषाध्याक्ष, संजय भाटिया सचिव, ललित शर्मा संगठन सचिव, गगनदीप कक्कड सहसचिव, डॉक्टर महेंद्र प्रताप सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। जबकि कार्यकारिणी में दिनेश तनेजा व सुभाष गुरेजा शामिल किया गया है। 
     बैठक में सदस्यो का सामूहिक बीमा व पहचान पत्र बनाने, बैंक में खाता खोलने के अलावा प्रैस से मिलिए कार्यक्रम करवाने का भी फैसला किया गया। एसोशिएसन के प्रधान डाक्टर अशोक कुमार ने बताया कि एसोशिएसन पत्रकारो के कल्याण के लिए काम करेगी इसके अलावा पत्रकारो की समस्याओ के समाधान के लिए सरकार तक आवाज उठाई जाएगी व जनहित के मुददो को पूरी ताकत से उठाई जाएगी।

Friday, 5 February 2021

कर्णनगरी में 10 ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा राह ग्रुप


जिले की 500 बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद
 मार्च तक ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा राह ग्रुप फ़ाउंडेशनकरनाल:प्रवीण कौशिक
 राह ग्रुप फ़ाउंडेशन के सामाजिक सरोकारों की कड़ी में संस्था की तरफ से आगामी दो माह में जिले की 500 से अधिक बेटियों को ब्यूटी पार्लर व बुटिक पार्लर की ट्रेनिंग की जाएगी। इसके लिए जिले में 10 ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। जिसमें प्रत्येक सेंटर में तीस से 40 छात्राओं/महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए राह क्लबों की तकनीकी कौशल विकास अधिकारी सुदेश शर्मा व करनाल की महिला अध्यक्षा सपना कादियान ने बताया कि इन सेंटर्स को खोलने का अभियान फरवरी के दूसरे सप्ताह से आरंभ होगा। अभियान की शुरुआत जिले के गांव सालवन से होगी। यहां इस कार्य के लिए कुसुमलत्ता को बतौर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। उसके बाद पूरे जिले में इसी प्रकार 10 ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। श्रीमती कादियान के अनुसार इन प्रशिक्षण शिविरों में बेटियों/ महिलाओं को उनके घर के आस-पास ही ब्यूटी पार्लर/ बुटिक पार्लर (सिलाई/ टेलरिंग ) की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। उनके अनुसार इसके लिए ग्राम पंचायतों या व्यक्तिगत स्तर पर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं या बेटियों की ओर से आवेदन प्राप्त होने के बाद इन ट्रेनिंग सेंटर्स की जगह या स्थान तय किए जाएंगे।
------
ये होंगे जरूरी दस्तावेज:
राह क्लब हरियाणा की तकनीकी कौशल विकास अधिकारी सुदेश शर्मा के अनुसार लड़कियों या महिलाओं को अपनी पहचान से संबंधित कोई भी दो दस्तावेज व दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करवाने होगा। इसके लिए किसी भी प्रकार की वर्ग/ जाति या आय की कोई सीमा नहीं है। हालांकि उनके लिए आयु सीमा 14 से 45 वर्ष के मध्य रखी गई है।
-------
ज़रूरतमंदों को मिलेगी वरीयता:-
संस्था की ओर से तय सीटों से अधिक आवेदक होने की स्थिति में पांच फीसदी सीटें विधवा/तलाक़शुदा महिलाओं या बेसहारा लड़कियों के लिए आरक्षित होगी। इस प्रशिक्षण शिविरों में ब्यूटी पार्लर की पहले बेसिक व उसके बाद एंडवास कोर्स करवाया जाएगा।
--------
कहां खुलेंगे ट्रेनिंग सेंटर :-
किसी भी शहर, कस्बे या गांव में जहां 30 से अधिक बेटियां सिलाई या ब्यूटी पार्लर का कार्य सीखने के इच्छुक हो। वहीं ये ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जिनके लिए स्टाफ उसी क्षेत्र या आस-पास के क्षेत्र व सुपरवाईजर नियुक्त किए जाएंगे। पहले से किसी योजना या व्यक्तिगत स्तर पर प्रशिक्षण देे रही महिलाएं/या नए सैंटर को चलाने के लिए भी महिलाएं इनके लिए सैंटर्स के लिए आवेदन कर सकती हैं।
---------
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे:-
श्री नरेश सेलपाड़, चेयरमैन राह संस्था: 9896999911
श्रीमती सुदेश शर्मा, तकनीकी प्रभारी राह संस्था : 9255968054
श्रीमती कुसुमलत्ता सालवन, करनाल: 8818084701

Wednesday, 3 February 2021

सरकार तीनों कानूनों को रद्द करें, कमेटी का गठन कर किसानों की मांगों पर दोबारा विचार किया जाए और फिर किसानों के हक में नए कानून बनाए जाए: राठौर

घरौंडा के सामुदायिक केंद्र किया गया कांग्रेस किसान सम्मेलन, बीजेपी के खिलाफ गरजे कांग्रेस नेता।
इन्द्रजीत गोराया भी पहुंचे टोल पर दिया समर्थन
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह राठौर ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है। राठौर ने कहा कि इन तीनों कृषि कानूनों से देश मे जमाखोरी और कालाबाजारी बढ़ेगी। सरकार न सिर्फ इन काले कानूनों को रद्द करें बल्कि एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून भी बनाए, ताकि देश का किसान कहीं पर भी अपनी फसल बेचे उसे उसकी फसल का सहीं दाम मिले। जब तक ये कानून रद्द नहीं होगें तब तक देश में बड़ा बदलाव नहीं आएगा। सरकार इन कानूनों को रद्द करें और एक कमेटी का गठन करें, कमेटी किसानों की मांगों पर पूर्ण रूप से विचार करें और फिर एक मजबूत फैसला लेकर किसानों के हक में नए कानून बनाए जाए।
विरेंद्र राठौर बुधवार को घरौंडा की नई अनाज मंडी स्थित कम्युनिटी हाल में किसान आंदोलन के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में आयोजित कांग्रेस किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन के दौरान राठौर ने आरएसएस पर जुबानी हमला बोला और कहा कि आरएसएस देश को जाति, धर्म के नाम पर तोडऩे का काम कर रहा है। आरएसएस को मुहं तोड़ जवाब देंगे। बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए राठौर ने कहा कि 1955 से लागू जमाखोरी पर लगाम लगाने वाले कानून को बीजेपी ने खत्म कर दिया। अब जितना चाहे कोई भी स्टॉक कर सकता है। बड़े-बड़े पूंजीपति किसानों की फसलों को स्टॉक कर लेगें और आज जनता के लिए उस फसल का दाम सरकार नहीं बल्कि पूंजीपतियों द्वारा किया जाएगा।
 राठौर ने कहा कि बीजेपी आज भाई को भाई से लड़वाने का काम कर रही है। आरएसएस के लोगों ने 26 जनवरी के बाद देश का माहौल खराब करने की साजिश की और अब भी षड्यंत्र जारी है। किसानों को चौकसी रखनी होगी कि कहीं कोई आरएसएस का व्यक्ति किसानों के बीच में घुसकर माहौल को खराब करने का काम न करें। यदि ऐसा कोई करता है तो उसे तुरंत पुलिस के हवाले करें। 
गोराया पहुंचे टोल पर:
जेजेपी के पूर्व जिला प्रधान इन्द्रजीत गोराया ने भी मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारी किसानों का समर्थन किया। उन्होंने बताया कि जेजेपी के आई टी सेल के भी कार्यकर्ताओं ने भी जेजेपी को बाए कह दिया है और जल्द ही पार्टी जेजेपी व भाजपा के भी कुछ कार्यकर्ता पार्टियों को छोड़ सकते हैं।
इस मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, कांग्रेस नेता रघबीर संधू, कांग्रेस नेता अनिल राणा, बसन्त राणा बाल पबाना, विनोद ऐंचला,दीपक गँजोगड़ी, राजकिरण सहगल, पवन गुप्ता, ललित शर्मा, राजीव सेन व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Monday, 1 February 2021

रोजगार व सहायक लोक संपर्क कार्यालय खोलने के लिए विश्व हिंदू वाहिनी ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

ज्ञापन शीघ्र ही मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया जायेगा-भारती
घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
विश्व हिंदू वाहिनी हरियाणा ने एस डी एम घरौंडा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने रोजगार कार्यालय व सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय की घरौंडा उपमंडल में खोलने की मांग की। इस मौके पर विनोद जुनेजा सदस्य मेंटिनेंस ट्रिब्यूनल कमेटी घरौंडा, शोभित गुप्ता, गुरदीप सिंह, हार्दिक धीमान व अन्य वी एच वी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने कहा कि घरौंडा उपमंडल में आज तक न तो रोजगार कार्यालय हैं और न ही एआईपीआरओ कार्यालय। उन्होंने ने कहा कि घरौंडा उपमंडल में 56 गांव है जिनका कुल एरिया 444 वर्ग किलोमीटर और कुल जनसंख्या लगभग 300000 है जिनमें से लगभग 60,000 युवा बेरोजगार हैं।
प्रवीण ने कहा कि जिनको रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराने के लिए दूरदराज गांवों से करनाल जाना पड़ता है। दूर-दराज के बहुत से गांव ऐसे हैं जहां पर आने-जाने के पर्याप्त साधन भी नहीं है। वहाँ के युवा किसी ना किसी तरह से करनाल रोजगार कार्यालय जाने के लिए काफी मशक्कत करते हैं ।

प्रदेश संगठन मंत्री पवन अग्रवाल ने कहा कि घरौंडा उपमंडल में लगभग 70 से 80 पत्रकार हैं जिनको एआईपीआरओ कार्यालय के अभाव में प्रशासन के प्रैस नोट भी नहीं मिल पाते। पत्रकारों को अगर कोई समस्या होती है तो सम्बन्धित अधिकारी से मिलने के लिए करनाल के चक्कर लगाने पड़ते हैं। 
उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए व इनसे निजात पाने के लिए विश्व हिंदू वाहिनी हरियाणा व समस्त घरौंडा उप मंडल की जनता  उपमण्डल परिसर में रोजगार कार्यालय व सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय अतिशीघ्र खोलने के लिए मांग करती है।

ज्ञापन शीघ्र ही मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया जायेगा-भारती
एस डी एम घरौंडा डॉ पूजा भारती ने बताया कि विश्व हिंदू वाहिनी ने घरौंडा उपमंडल के लिए रोजगार कार्यालय व सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय की मांग के लिए मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन दिया है जो शीघ्र ही मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया जायेगा।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...