10000

Sunday, 4 October 2020

अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र है स्वच्छता, स्वच्छता कोई काम नहीं है बल्कि ये है एक अच्छी आदत : राजीव कुमार शर्मा

स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत गाँव उड़ाना और हैबतपुर में चला सफाई अभियान  
करनाल (प्रवीण कौशिक ):      
 उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त उपायुक्त करनाल अशोक कुमार बंसल के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत गाँव उडा़ना व हैबतपुर में सफाई अभियान चलाया गया | कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा मुख्य रूप से शिरकत की | 
कार्यक्रम में सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता वक्त की सबसे बड़ी मांग है। साफ-सफाई हम सब की सामुहिक जिम्मेवारी है। साफ-सफाई हमारे जीवन में बहुत गहरा महत्व रखती है। स्वच्छ वातावरण में ही प्राणी स्वस्थ रह सकता है और स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मानसिकता का स्थान होता है। अच्छा स्वास्थ्य किसी के जीवन को बहत्तर बना सकता है। अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता है। इसलिए स्वच्छता को हमें आपने आचरण में इस तरह अपनाना चाहिए कि ये हमारी आदत बन जाए।
यह अभिव्यक्ति राजीव कुमार शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत फाईव पोण्ड पर सफाई अभियान चलाते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही हमें बेहत्तर तरीके से सोचने और समझने की ताकत प्रदान करता है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही प्रदेश और देश को तरक्की की ऊचाईयों तक ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके लाभ के बारे में उन्हें सिखाना चाहिए। स्वच्छता कोई काम नहीं है बल्कि ये एक अच्छी आदत है, जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए अपनाना चाहिए। गाँव के फाईव पौण्ड पर सभी स्वच्छता सैनिकों के सहयोग से श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया | पौण्ड पर बिखरे हुए सभी पॉलिथीन इकट्ठे किये गये | 
स्वच्छता ग्राही सूरजबुटान खेड़ी ने सभी ग्राम वासियों से अपील की कि जब भी दुकान से समान इत्यादि खरीदने जायें तो घर से ही कपड़े का थैला ले कर जायें |गाँव में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त करने हेतू आदेश जारी किए गए हैं | विशेषकर गांवों को शहरों की तर्ज पर घर -घर से कूड़ा उठान की कवायद की जा रही है | ताकि गांवों में कहीं भी कूड़े के ढेर नजर ना आये ग्रामीणों को साफ- सुथरा व स्वच्छ माहौल मिल सके | उन्होंने प्रत्येक नागरिक को इस कार्य में सहयोग देने की अपील भी की | विशेषकर सिंगल यूज प्लास्टिक को जीवन में इस्तेमाल ना करने पर बल दिया गया | 
सरपंच सुरेंद्र कुमार उडा़ना ने स्वच्छता पखवाड़े को ग्रामीण आंचल के लिए काफी प्रेरणादायक बताया कि इस प्रकार के पखवाड़ो से ग्रामीण आंचल में काफी जागरूकता आती हैं | हम सब को यह सरकारी अभियान ना समझ कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए तभी गाँव की तस्वीर बदल सकते हैं |
इस अवसर पर सरपंच सुरेंद्र कुमार उडा़ना, सरपंच प्रतिनिधि साहब सिंह, रंगमंच से जुडे़ सुमेर चंद, स्वच्छता सूरज बुटानखेड़ी , ग्राम सचिव नवीन कुमार, सक्षम युवा सुषमा मंडाण , मनजीत कौर, जिम्पी भूरे, सोमनाथ, सुनील कुमार, नीलम रानी, ऊमा देवी, सोहन लाल, अमरजीत, नेहरू युवा केन्द्र संगठन से स्वयं सेवक नीरू देवी, केहर सिंह , स्वयं सहायता समूह की ईंचार्ज  गुरप्रीत कौर, आंगनवाडी़ कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

निफ़ा द्वारा गाँव कालरम में रक्त दान शिविर का आयोजन



शिविर का उद्धघाटन  उप मंडलाधीश डॉक्टर पूजा भारती ने रिबन काट कर व रक्तदाताओं को बैच लगाकर किया
घरौंडा,प्रशान्त कौशिक प्रवीण
सामाजिक संस्था निफ़ा द्वारा गाँव कालरम  में  रक्त दान शिविर  का आयोजन किया। शिविर का उद्धघाटन  उप मंडलाधीश डॉक्टर पूजा भारती ने रिबन काट कर व रक्तदाताओं को बैच लगाकर किया। 
उन्होंने कहा कि निफ़ा द्वारा अपने स्थापना दिवस पर लगातार 20 दिनो तक रक्त दान शिविरों का आयोजन ओर पूरे देश में 2 लाख यूनिट रक्त दान करवाने का अभियान आरम्भ कर एक सराहनीय कार्य किया है।  ओर यह समाज को विशेष रूप से युवा वर्ग को प्रेरित करने वाला संकल्प है।  उन्होंने कहा कि निफ़ा जहां देश के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है वहीं समाज सेवा में भी अहम भूमिका निभा रही है।  आज  45 युवाओं ने रक्त दान कर मानव जीवन बचाने के लिए पहल की ओर अन्य लोगों को भी रक्त दान के प्रति जागरूक किया।   एस० डी०एम० पूजा भारती ने रक्त दान करने वाले सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र व तुलसी के पौधे देकर सम्मानित किया।  उनके साथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कालरम के पूर्व सरपंच शेखर राणा, मौजूदा सरपंच सुरेंद्र राणा,  नगरपालिका के पूर्व चेयरमेन सुरेंद्र सिंगला भी उपस्थित रहे ओर रक्त दान के महत्व पर अपने विचार रखे।  
शिविर में विशेष रूप से शामिल हुए निफ़ा अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि बीस वर्ष पहले उन्होंने जिस संस्था की शुरुआत की थी वो आज युवा वर्ग को राष्ट्र व समाज सेवा से जोड़ने वाला राष्ट्रव्यापी मंच बनता जा रहा है।
  आज देश भर के युवा निफ़ा के बैनर तले देश की एकता अखंडता, राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा देने, सामाजिक बुराइयों के ख़िलाफ़ लड़ाई व कला व संस्कृति को बढ़ावा देने का ज़रिया बन रहे हैं। इस मौके पर ब्लॉकध्यक्ष कमलकांत धीमान , सौरभ जैन, सुमित वशिष्ठ, रवि धीमान, कपिल, सुधांशु गुप्ता, सचिन गुप्ता, सुमित सिंगला, अजय, गौरव, मोहित, भूपेश, श्रीकांत, लव, अंशुल, रजत, नीरज, अर्पण ने  रक्त दान शिविर की सफलता व बेहतर प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई।

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगरपालिका ने चलाया सफाई अभियान

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया है। जिसके चलते नगरपालिका ने शहर के वार्ड एक में स्वच्छता अभियान चलाया गया और शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, स्वच्छता पखवाड़ा 17 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां होगी।
शनिवार को नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा के निर्देश पर वार्ड एक में नगरपालिका कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया। 
स्वच्छ भारत मिशन के मोटिवेटर रेनूभूषण की अगुवाई में सफाई कर्मचारियों ने गलियों में फैले कचरे को एक साइड में किया और उन्हें ट्रालियों में भरकर डंपिंग यार्ड में पहुंचाया। मोटिवेटर ने शहर के लोगों से स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की।
 नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि स्वच्छता एक सरकारी कार्यक्रम नही है, बल्कि यह लोगों के व्यवहार से जुड़ी दिनचर्या है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में भी नगरपालिका घरौंडा ने एक उचित स्थान स्वच्छता की श्रेणी में पाया है और उसी तर्ज पर इस वर्ष भी स्वच्छता की दौड़ में अव्वल आने के लिए नगरपालिका प्रयासरत है। नगरपालिका विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी और साथ ही आह्वान करेगी कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करें और उन्हें नगरपालिका की गाडिय़ों में डाले। सचिव ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में शहरवासियों का सहयोग अति आवश्यक है। इसलिए नपा का सहयोग करें।

Saturday, 3 October 2020

बीजेपी जेजेपी ने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया : बी के कौशिक*

*बीजेपी जेजेपी ने किसानों की पीठ में छुरा घोपा* 
*सरकार अंग्रेजो के काले कानून फिर से लागू करने में लगी :- सुखवीर सिंह* 
करनाल,प्रवीण कौशिक
आम आदमी पार्टी उतरी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ बी के कौशिक  की अध्यक्षता में आज करनाल में धरना दिया गया।डॉ कौशिक ने कहा कि सरकार किसानों के खिलाफ हर रोज नए काले कानून ला कर किसानों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। चुनाव से पहले तो बीजेपी जेजेपी किसानों के नाम पर वोट मांग रही थी लेकिन सत्ता में आते ही सरकार ने किसानों की पीठ में छुरा घोपने का काम किया है। किसान आज अपने हक्क की आवाज को मजबूत करने के लिए और इन तीन काले कानूनों का विरोध करने के लिए आज सड़को पर इक्कठे हुए है। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। जिस तरह से दिल्ली में अरविंद जी ने स्वामी नाथन रिपोर्ट को लागू किया है उसी तरह सरकार बनने पर हरियाणा में भी लागू करेंगे। आम आदमी पार्टी किसानों की हर मांग का समर्थन करती है और सरकार द्वारा पास किये विधेयकों में आम आदमी पार्टी संशोधन की मांग करती है। सरकार विधेयक में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाये और न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में खरीदने पर सजा का प्रवधान होना चाहिए। आज किसान का अनाज मंडियों में पड़ा है लेकिन उसका खरीदार नही है। सभी पैमाने पूरे होने पर भी धान की खरीद नही हो रही।
 सन्गठन मंत्री सुखवीर सिंह ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार का यही तानाशाही रवैया रहा तो सरकार कभी भी गिर सकती है। क्योंकि जनता अब सरकार के खिलाफ खड़ी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बिहार में मंडी व्यवस्था नही है जिस कारण वहां का किसान खत्म हो चुका है और अब हरियाणा में भी मंडी व्यवस्था खत्म करके हरियाणा के किसानों को खतम करने का काम कर रही है। 
धरने में जॉन सचिव संजीव महता ओबीसी अध्यक्ष रजनीश सैनी, अल्पसंख्यक  उत्तरी जोन अध्यक्ष तालिम गुर्जर, महिला अध्यक्ष प्रिया शर्मा दीपक मित्तल, देवाशीष, मलकीत , विजय अमित, जस्सी राणा, राजेन्द्र सिंह , राजबीर सिंह और राजेंद्र सिंह मौजूद थे।

Friday, 2 October 2020

सिंह अस्पताल बसताड़ा में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, 50 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

हर व्यक्ति को रक्त दान करने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि हर रक्त दान तीन से चार लोगों की जान बचाता है:गुरमीत सचदेवा
बसताड़ा/घरौंडा, प्रवीण कौशिक
विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर नैशनल इंटेग्रेटेड फ़ोरम आफ़ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस (निफ़ा) द्वारा आयोजित रक्दान शिविर में आज 50 रक्त दाताओं ने रक्त दान कर इस दिवस को मनाया ओर रक्त दान के प्रति जागरूकता अभियान को आगे बढाया। 
उल्लेखनीय है कि निफ़ा द्वारा अपने स्थापना के 20 वर्ष पूरे होने पर लगातार 20 रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं ओर इसी कड़ी में यह 12वाँ शिविर था जिसका आयोजन आरपीआईआईटी बसताड़ा के सहयोग से सिंह अस्पताल बसताड़ा में आयोजित किया गया।   ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी करनाल व सिविल अस्पताल के ब्लड बैक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया ओर ये साबित किया कि महिलाएँ रक्त दान करने में किसी से पीछे नहीं हैं। 
शिविर में परियोजना निदेशक व निफ़ा के वाइस चेयरमैन गुरमीत सिंह सचदेवा ने बताया की रक्त दान को लेकर करनाल में जागरूकता देश के अन्य हिस्सों की बजाय बड़ी है जिस कारण निफ़ा के लगातार चल रहे सभी शिविरों को रक्तदाताओं की ओर से भारी उत्साह मिल रहा है।  गुरमीत सचदेवा जो सिंह अस्पताल के प्रबंध निदेशक भी हैं ने कहा कि हर व्यक्ति को रक्त दान करने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि हर रक्त दान तीन से चार लोगों की जान बचाता है।  शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए आर पी संस्थान के निदेशक भरत सिंगल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके संस्थान को निफ़ा द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में सहयोग का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि लोगों को रक्त दान के साथ साथ प्लाज़्मा दान करने के लिए भी आगे आना चाहिए।  इन बीस शिविरों के संयोजक व निफ़ा के अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्त दान दिवस है जो वर्ष 1975 में शुरू किया गया था। यह दिन समाज के उन बहादुरों के सम्मान का दिन है जो अक्सर स्वैच्छिक रक्त दान करते हैं ओर अनेक जीवन बचाते हैं। सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक के इनचार्ज डॉक्टर संजय वर्मा ने बताया कि आज का दिन डॉक्टर जयगोपाल जोली को समर्पित है जिन्हें भारत में रक्त दान का पितामह कहा जाता है ओर इस दिन रक्त दान के प्रति जागरूकता के लिए देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
 शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँचे बिजली विभाग के उप मंडल अधिकारी युवराज सिंह ने स्वयं भी रक्त दान किया ओर रक्त दान करने वालों को प्रमाणपत्र ओर प्रशस्ति पत्र के साथ साथ तुलसी के पौधे ओर गुरु नानक देव जी के स्थानो की मिट्टी व जल भी भेंट किए। शिविर में युवाओं के साथ साथ डॉक्टर प्रशांत, डॉक्टर विकास, डॉक्टर हरमीत, डॉक्टर तनु गोयल ने भी रक्त दान किया। कैम्प के प्रबंधन में निफ़ा के ज़िला महासचिव हितेश गुप्ता, उप प्रधान गुरजंट सिंह, कपिल शर्मा, निफ़ा घरौंडा के प्रधान कमल कांत व सिंह अस्पताल से रविंद्र कुमार व प्रियंका ने विशेष भूमिका निभाई।

Thursday, 1 October 2020

पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है:राजेश शर्मा

रिफाइनरी,राजपाल
        पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। प्रदेश सरकार द्वारा वनों को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं, इसमें आम जनता का भी सहयोग अपेक्षित है। उक्त विचार खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा ने गांव मूनक में स्थित खण्ड कार्यालय  में पौधरोपण करने उपरान्त उपस्थित ग्रामीणों से कहे। 
बीडीपीओ ने त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पर्यावरण बचाने का आह्वान करते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र को हरा-भरा व पर्यावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि बेटा व बेटी के जन्म पर भी पौधरोपण करें। बीडीपीओ ने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है। इसलिए हम सब का फर्ज बनता है कि प्रकृति के लिए भी हम अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करें। एसईपीओ सुखबीर दहिया ने कहा कि  देश में जहां पेड़ों की संख्या कम हो पेड़ों की संख्या कम हो रही है, पृथ्वी पर आए दिन आपदाएं आ रही है,उनसे बचाने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना है। यदि हम लगातार पेड़ पौधे लगाते रहेंगे तो आने वाले समय में पृथ्वी हरी भरी हो जाएगी जिसका शालीन प्रभाव भविष्य में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में न केवल पेड़ लगाने चाहिए अपितु उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस अवसर पर सचिव रिंकू, सोनू, कमल शर्मा, सुनील कुमार, कृष्ण बांसा, सुभाष, अजय मौजूद रहे।

करीब छह माह के बाद ठीक करवाया गया घरौंडा हर्बल पार्क में लगा रंगीन फव्वारा, फव्वारा शुरू होने से लौटी पार्क की रौनक

साथ ही नगरपालिका ने फव्वारे की देखरेख के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया है, ताकि कोई इसे नुकसान न पहुंचाएं।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर के हर्बल पार्क में लगे रंगीन फव्वारे की मरम्मत हो चुकी है। फव्वारा शुरू होने से पार्क में आने वाले लोगों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि फाउंटेन खराब होने से पार्क की रौनक चली गई थी, लेकिन बुधवार की रात को फव्वारे के शुरू होते ही रौनक लौट आई है। साथ ही नगरपालिका ने फव्वारे की देखरेख के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया है, ताकि कोई इसे नुकसान न पहुंचाएं।
नगरपालिका ने हर्बल पार्क के सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए करीब 15 लाख की लागत से रंगीन फव्वारा लगवाया हुआ है। फाउंडेन लगने के बाद पार्क की सुंदरता को चार चांद लग थे, लेकिन समय बीतने के साथ ही फाउंडेन की नोजल व लाईटें चोरी होने से फव्वारा अपना वास्तिक स्वरूप खो चुका था। फाउंडेन की मरम्मत को लेकर कई बार शहरवासियों ने नगरपालिका लिखा और जल्द से जल्द फाउंडेन की मरम्मत की मांग की। जिसको देखते हुए बीते कुछ दिन पहले ही फाउंटेन की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया था। फाउंटेन की सभी लाईटों और नोजलों को दुरूस्त किया गया है और लाईटों की संख्या भी बढ़ाई गई है। बुधवार की देर रात जैसे ही फव्वारा शुरू हुआ तो उसकी रंगीन लाइटों ने पार्क की सुंदरता को ओर भी बढ़ा दिया। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि हर्बल पार्क में नगरपालिका ने रंगीन फव्वारा लगाया हुआ है। जिसकी नोजल व लाईटें खराब हो गई थी और कुछ लाइटें भी चोरी हो गई थी। जिस कारण फव्वारा सही तरह से काम नहीं कर पा रहा था। शहरवासियों ने फव्वारे को दुरूस्त करने की मांग की थी। जिसको देखते फव्वारे की मरम्मत करवा दी गई है। व्वारा ठीक हो चुका है और लाइटों में भी कई बदलाव किए गए है, जिससे फव्वारा पहले से ज्यादा आकर्षक नजर आता है। फव्वारा ठीक होने से शहरवासियों में भी खुशी है।
सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा फाउंटेन-
फाउंटेन यथास्थिति बना रहे है और कोई व्यक्ति इस फाउंटेन को नुकसान ना पहुंचाएं, इसके लिए सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। इसके साथ ही रात के समय भी एक चौकीदार फव्वारे के आसपास रहेगा। सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि फव्वारा पार्क के सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। ऐसे में शहरवासी भी फाउंटेन की व्यवस्थाओं पर ध्यान दें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि फव्वारे को कोई व्यक्ति नुकसान पहुंचाएं।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...