10000

Thursday, 7 March 2019

गोली मारकर अज्ञात युवक की हत्या,

 अज्ञात शव जैजैवंती गांव के खेतों में मिला 
पुलिस ने किया मामला दर्ज, शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखवाया नागरिक हस्पताल में, 
जींद, जीडीन्यूज

जैजैवंती गांव के खेतों में दो गोली मारकर लगभग 25 वर्षीय किसी अज्ञात युवक की हत्या कर दी हैं। पुलिस ने अज्ञात हत्या करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही की हैं। जुलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामतीर्थ ने बताया कि उन्हें अलसुबह गांव जैजैवंती निवासी पंच रामबीर द्वारा सूचना मिली कि उसके खेत में लगभग 25 वर्षीय युवक की डैड बॉडी पड़ी हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर डैड बॉडी को कब्जे में ले लिया और मौके से ही गोली के दो खोल भी बरामद किए। मृतक युवक की कहीें भी पहचान नहीं हो पाई हैं। मृतक ने नीली धारीधार स्वेटर, जींस की पेंट पहनी हुई हैं। मृतक के शव को जींद के नागरिक हस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर 72 घंटें तक पहचान के लिए रखवा दिया गया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या करने वाले अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी हैं वहीं मृतक की पहचान भी शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को मृतक युवक के बारें में पता लगता है तो जुलाना थाना प्रभारी के मोबाईल नंबर 8814०1152० व कंट्रोल नंबर 100 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता भी गुप्त रखा जाएगा। 
---------
फोटो:-1-मृतक युवक का फोटो
---------------------------

Monday, 4 March 2019

नगरपालिका तरावड़ी वार्ड 6 के लोगों ने बिजली विभाग के जे.ई की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

-जे.ई पारूल के तबादले की उठाई मांग,विकास कार्यो में भेदभाव के लगाए आरोप
-मुख्यमंत्री को पत्र लिख समस्या बारे करवाया गया अवगत
तरावड़ी: 4 मार्च, जीडीन्यूज
आज शहर तरावड़ी वार्ड नं.6 की पार्षद पूजा रानी सहित वार्ड के कई लोगों ने वार्ड में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए रोष जताया।
पार्षद पूजा रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके वार्ड मेंं बिजली
विभाग द्वारा विकास कार्यो को लेकर लंबे समय से अनदेखी की जा रही है।
पार्षद ने बिजली विभाग के जे.ई पर आरोप लगाया है कि उनके वार्ड की जान बूझकर अनदेखी की जा रही है जोकि गंभीर विषय है। उन्होंने बताया कि बिजली के पोलों की व्यवस्था दुरूस्त करवाने बारे लंबे समय से मांग उठाई जा रहीे है व सरकारी योजनाओं के तहत जो भी बिजली बिल माफ किए जा रहे हैं उनकी जानकारी वार्ड वासियों को नहीं दी जा रही है। मोनीका ने बताया कि वार्ड में पिछले समय से बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पशुओं के साथ साथ लोगों को भी करंट लग चुका है। उन्होंने बताया कि गत दिनों से बरसात के दौरान समस्या गंभीर होती जा रही है। वार्ड की महिला राज ने बताया कि उनकी मांग है कि वार्ड में जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए। 

लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम पत्र लिख कर विकास कार्यो  की उच्च स्तर पर व विजीलेंस जांच की भी मांग उठाई है व जे.ई पारूल द्वारा विकास कार्यो की अनदेखी के कारण तबादले की मांग की गई है। इस मौके पर पार्षद पूजा रानी सहित कई लोग मौजूद रहे।
*नगरपालिका तरावड़ी वार्ड  6 के लोगों ने बिजली विभाग के जे.ई की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल *

Sunday, 3 March 2019

जनता बदलाव का मन बना चुके है और उनमें आम आदमी पार्टी के प्रति उत्साह है और बढ-चढ़ कर पार्टी से जुड़ रहे है-दिल्ली विधायक शिव चरण गोयल

घरौंडा में आम आदमी पार्टी ने खोला कार्यालय

घरौंडा: प्रवीण कौशिक/जीडीन्यूज 
घरौंडा में आम आदमी पार्टी ने रेलवे रोड़ पर अपने कार्यालय की शुरुआत की। इस मौके पर दिल्ली के मोतीबाग विधानसभा से विधायक शिवचरण गोयल व करनाल जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि देकर हुई उसके बाद सभी मौजूद सदस्यो ने भारत माता के नारे लगाए।
 दिल्ली विधायक शिव चरण गोयल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में सभी 10 लोकसभा व 90 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी। हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली मे बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा पर किये गए कामो से अवगत है। जनता बदलाव का मन बना चुके है और उनमें आम आदमी पार्टी के प्रति उत्साह है और बढ-चढ़ कर पार्टीजीडीन्यूज 
से जुड़ रहे है। करनाल जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा भाजपा सरकार के राज में शहर व गाँव के लोगो को अभी भी बिजली, स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नही है।
 घरौंड़ा संग़ठन मंत्री तालीम गुज्जर ने बताया कि जनता पुरानी पार्टियों के झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी हैं और आम आदमी पार्टी जनता के लिए विकल्प के रूप में उभर रही है।  घरौंड़ा विधानसभा प्रभारी गौरव गोयल ने बताया कि पार्टी के कार्यालय का उदघाटन काफी पहले होना था परंतु पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में देश के जवान शहीद होने पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। आज भी बिना किसी शोर शराबे के कार्यालय की शुरूआत की गई है क्योंकि देश की जनता अभी भी पुलवामा में हुए हमले से उभर नही पाई है। शहीदों की शहादत पर वोट मांगने का काम गलत है, क्योंकि जब जब देश पर इस तरह की विपत्ति आती है तो भारतीय सेना हमेशा उसका जवाब बड़े जोर शोर से देती है ।  कार्यक्रम के अंत मे गौरव गोयल ने सभी लोगो का धन्यवाद किया व भारत माता जिंदाबाद के जयकारों लगाए गए।  इस मौके पर रजनीश सैन, जगबीर सिसोदिया (जान अध्यक्ष), प्रशांत (जान अध्यक्ष),  संजय गोयल, वैभव जैन, हरीश कौशिक, गोविंद, मनीष आर्य, आदित्य गोयल, दुष्यंत आदि मौजूद रहे।

अतिक्रमण करने वालों , बुलेट से पटाके चलाने वालें, बिना नंबर की बाइकों के खिलाफ होगी कडी कार्यवाही: संदीप

 घरौंडा: प्रवीण कौशिक

नगर में अतिक्रमण करने वालों , बुलेट से पटाके चलाने वालें, बिना नंबर की बाइकों के खिलाफ घरौंडा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है ।उक्त जानकारी घरौंडा थाना के इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने आज हमारे प्रधान सम्पादक प्रवीण कौशिक को दी


आज घरौंडा के सामाजिक कार्यकर्ता, एंटी करप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने घरौंडा के थानाध्यक्ष संदीप कुमार से घरौंडा कि स्थानीय समस्याओं को लेकर बातचीत की। जिस पर थानाध्यक्ष् संदीप कुमार ने कहा कि अतिक्रमण,बुलेट से पटाके, बिना नंबर की मोटरसाइकिल चलने की शिकायत हमें मिली है जिस पर हम कड़ी कार्यवाही करने जा रहे हैं। उन्होंने अपील भी की कि अपने मोटरसाइकिल पर नंबर लिखवा ले और किसी भी कानूनी कार्यवाही से बचे। साथ ही बुलेट से पटाके चलाने वालों से  जनता परेशान होती है इसे भी खुद बंद कर दे तो ठीक रहेगा।  वरना कानूनी कार्रवाई के दायरें मे वो आ सकते ह,ैं इस पर कड़ी कार्रवाई चल भी रही है और सख्ती से इन पर रोक लगाई जाएगी। घरौंडा में बिक रहे नशे की शिकायतें भी हमें मिल रही  इस पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही संदीप कुमार ने कहा कि जो भी कोई व्यक्ति घरेलू नौकर या नौकर रखता है तो उसके वेरीफिकेशन थाने से अवश्य करवाएं और घर से बाहर जाते समय सभी कमरों के ताले लगाएं और पड़ोसियों को भी अवगत करा दें ताकि किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके।

घरौंडा सत्संग पंडाल में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया


एसएचओ संदीप कुमार ने भी अपने साथियों के साथ रक्तदान किया
लगभग 125 रजिस्ट्रेशन हुए व 87 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद व मुल्तानी सभा घरौंडा द्वारा स्वामी महामंडलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में व उनके आशीर्वाद से नई अनाज मंडी घरौंडा सत्संग पंडाल में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें पानीपत रेड क्रॉस सोसायटी की टीम ने पूरे व्यवस्थित ढंग से इस कैंप को सफल बनाने में अपना योगदान दिया!
        महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी ने रक्त दाताओं को  बैज लगाकर उनमें आने वाले समय में भी रक्तदान करने का उत्साह भरा इस कैंप में लगभग 125 रजिस्ट्रेशन हुए व 87 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। शहर की विभिन्न संस्थाओं प्रशासनिक कार्यालयों से लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया व रक्तदान किया। घरौंडा थाना एसएचओ संदीप कुमार ने भी अपने साथियों के साथ रक्तदान 
किया ! जियो गीता जागृति मंच व समर्पण समिति करनाल के अध्यक्ष श्री दिलबाग कादियान जी ने भी रक्त दाताओं को तह से लगा कर उनमें उत्साह भरने का कार्य किया! भारत विकास परिषद के सभी सदस्य आवश्यकता पडऩे पर शाखा केसदस्य रक्तदान कर अपना सहयोग देते रहते हैं! 
 मुल्तानी सभा घरौंडा द्वाराहर वर्ष सत्संग का आयोजन किया जाता है इस दौरान इस वर्ष सत्संग का आयोजन 2 दिन का शनिवार व रविवार को किया गया। उसी पंडाल में आज स्वामी जी के आशीर्वाद से मुल्तानी सभा व भारत विकास परिषद ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 


मुल्तानी सभा के प्रधान ओमप्रकाश वधवा, पुरुषोत्तम सेठी, वासदेव सचदेवा व अन्य मौजूद रहे भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा से सचिव अरुण अग्रवाल अध्यक्ष मोहिंद्र सोनी इत्यादि सदस्य मौजूद रहे। नई अनाज मंडी के पूर्व प्रधान सुशील गुप्ता मंडी पूर्व प्रधान पवन गुप्ता हरिओम जुनेजा बंटू बजाज स्वर्णकार एसोसिएशन निरंकारी सभा शिव शक्ति सेवा मंडल रोटरी क्लब अग्रवाल युवा संगठन सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर स्वामी ज्ञानानंद जी पर रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित  
किया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एंटी क्रप्शन एंड मिडिया इन्वैस्टिगेशन प्रवीण कैोशिक ने भी रक्तदाताओं को बैच लगाकर
सम्मानित 
किया। 
घरौंडा शाखा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती है लेकिन इस वर्ष शाखा अध्यक्ष मोहिंद्र सोनी जी के कार्यकाल में पहली बार ऐसा हुआ कि 1 वर्ष में दूसरी बार रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया! शहर से आएंगे सभी गणमान्य व्यक्ति किया पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में रक्तदान करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की!

Saturday, 2 March 2019

लोगों ने माना कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित: मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

विजय संकल्प बाईक रैली के माध्यम से सीएम ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा की जीत का दिया मंत्र, भरा जोश, मुख्यमंत्री ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकाली बाईक रैली। 
करनाल 02 मार्च,प्रवीण कौशिक  
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विजय संकल्प बाईक रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब पूरा देश जान गया है कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा किसके हाथों में सुरक्षित है, वह है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में वातावरण बना है कि फिर से देश की सत्ता भाजपा के हाथों में आए और देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने, इसके लिए कार्यकर्ताओं को अपने अंदर जोश भरना होगा, घर-घर जाकर आम नागरिक, सग्गे संबंधी,रिश्तेदारों से वोट की अपील करनी होगी, तभी यह सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब हर कार्यकर्ता को पम्प बनने की जरूरत है, जैसे बाहर की हवा से कभी टयूब में हवा नहीं भरी जा सकती, उसी प्रकार पार्टी की चारों तरफ जोरदार हवा को देखकर वह आराम से ना बैठे बल्कि पार्टी के अंदर और मजबूती से हवा भरने के लिए पम्प बन जाए, यदि ऐसा होगा तो देश में 400 से उपर का आंकड़ा हम पार करेंगे।   
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को विजय संकल्प बाईक रैली की शुरूआत करने से पूर्व पुरानी सब्जी मंडी के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने भारी जनसमूह की उपस्थिति में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा और उन्हें पुष्प अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने इसी मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ग्रोवर के देहांत उपरांत मंच से श्रद्धांजलि भी दी। इस बाईक रैली में करीब 2 हजार भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। स्वयं मुख्यमंत्री भी बाईक चलाकर करीब 12 किलो मीटर लम्बी बाईक रैली में शामिल हुए।  
मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया और कहा कि देश की एकता और अखंडता भारत के नागरिकों को अपनी जान से भी प्यारी है। हमारी सरकार देश की रक्षा, सुरक्षा,एकता और अखंडता के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगी। देश की ओर उंगली उठाने वालों को कड़ा जवाब देगी। इसका प्रमाण नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में पुलवामा की घटना से निपटने के लिए तीनों सेनाओं के अध्यक्षों को खुली छूट दी और दुश्मन देश को करारा जवाब देकर दिया है। उन्होंने कहा कि पायलट अभिनंदन ने दुश्मनों के बीच में रह कर भी जो अदम्य साहस और शौर्य का ना केवल परिचय दिया बल्कि दुश्मन देश को यह अहसास कराया कि भारत का हर नागरिक शेर है। वह मुसीबतों में भी हिम्मत से खड़ा रहता है। उनका यह साहस भारत के हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने अभिनंदन की इस बहादुरी को शैल्यूट किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर पूरे देश में करीब 2500 स्थानों से विजय संकल्प बाईक रैली निकालकर देश की एकता और अखंडता बनाये रखने का संदेश दिया गया है। इसके अलावा चुनावी वर्ष होने के दृष्टिगत जनता को यह भी संदेश दिया गया कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही सुरक्षित है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि लोक सभा के चुनाव में प्रत्येक वर्कर अपने आपको मनोहर लाल मानकर लोकसभा के उम्मीदवार को विजयी बनाए ताकि देश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में मजबूत प्रधानमंत्री मिले।
 इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने विजय संकल्प बाईक रैली कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्यमंत्री और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि इस रैली में हजारों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाईकिल के माध्यम से पार्टी व सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में वह अपने उम्मीदवार को विजयी बनाएंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल की ओर से कृष्ण तनेजा, कैलाश गोयल व हरमिन्द्र सिंह हैप्पी ने नेहरू पैलेस मार्किट पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।  
बॉक्स:ये रहे उपस्थित।
बाईक संकल्प यात्रा में नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, सांसद की धर्मपत्नी किरण चोपड़ा, जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, महामंत्री योगेन्द्र राणा, तालमेल कमेटी के  अध्यक्ष अशोक सुखीजा, पूर्व चेयरपर्सन संतोष अत्रेजा, केश कला बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष मुकेश अरोड़ा, शहरी अध्यक्ष विकास तवंर, मंडलाध्यक्ष प्रवीन लाठर,अमर ठक्कर, दीपक गुप्ता, अशोक भंडारी, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, जयपाल शर्मा, जगदेव पाढा, शमशेर नैन, कृष्ण गर्ग, भगवानदास अग्गी, समाजसेवी बृज गुप्ता, नगर पार्षद मोनिका गर्ग, रजनी परोचा, जोगिन्द्र शर्मा, राजेश अग्गी, रामचंद्र काला, रमनजीत कौर, मेगा भंडारी,नरेन्द्र पंडित,रघुमल भट्ट, गीता परोचा, दर्शन सहगल,सुनील गोयल, वीर विक्रम कुमार,सुखदेव, नवदीप,राकेश नागपाल,विनोद शर्मा,सुभाष कश्यप, सतीश पांचाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
: पार्षद युद्धवीर सिंह व ईश गुलाटी ने थामा भाजपा का दामन, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
विजय संकल्प बाईक रैली के मौके पर नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता की अगुवाई तथा मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पार्षद युद्धवीर सिंह सैनी व ईश गुलाटी ने भाजपा में शामिल होने की आस्था जाहिर की,जिससे मुख्यमंत्री ने दोनों पार्षदों को पार्टी का पटका पहनाकर उनका मान सम्मान किया। 
:विजय संकल्प बाईक रैली में मुख्यमंत्री ने स्वयं बाईक चलाकर भरा कार्यकर्ताओं में जोश, कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत।
विजय संकल्प बाईक रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुरानी सब्जी मंडी से रवाना किया ही नहीं बल्कि शहर में स्वयं मोटरसाईकिल चलाकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा और आमजनता को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया। इस संकल्प बाईक रैली में शहर के विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री का फूलों की वर्षा से जोरदार स्वागत किया। 
: विजय संकल्प बाईक रैली का ये रहा रूट
यह रैली पुरानी सब्जी मंडी से शुरू होकर कर्णगेट, महर्षि वाल्मीकि चौंक, रेलवे रोड़ से होती हुई हांसी चौंक पर पहुंची और इसके बाद प्रेम नगर, राम नगर के रास्ते काछवा पुल से होते हुए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने से होती हुई नेहरू पैलेस पहुंची जहां उनका व्यापारी मंडल द्वारा स्वागत किया गया।    

पकौड़ा विक्रेता को तीन बदमाशों ने गोली मारकर किया घायल

पकोडे विक्रेता को बदमाशों ने मारी गोली
घरौंडा, प्रवीण कौशिक

नगर के तोता राम के नाम से मशहूर पकौड़ा विक्रेता को तीन बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है।  वारदात के समय घायल प्रिंस अपनी दुकान को बंद कर रहा था। बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में गोली मार दी। यह वारदात दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। आई फुटेज के अनुसार बदमाशों ने पांच फायर किए। आसपास के दुकानदार प्रिंस को सीएचसी लेकर आए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया।

शुक्रवार रात करीब नौ बजे तोताराम पकौड़े की दुकान का संचालक प्रिंस घर जाने की तैयारी में था। नौकर सामान समेट कर अंदर रख रहा था और प्रिंस दुकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान वहां तीन युवक पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। एक ने तमंचा निकाल कर फायर कर दिया। करीब 30 सेकेंड में बदमाशों ने पांच फायर किए। तीनों पैदल आए थे। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। इस घटना से इलाके मे दहशत का माहोल है । पुलिस मामले की जांच मे जूटी है। 
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे। बदमाशों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।





मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...