10000

Tuesday, 6 March 2018

बीजेपी के मंडल अध्यक्ष की गुंडई , पुलिस टीम को सट्टा पकड़ने से रोका;की मारपीट


PARVEEN KAUSHIK 
घरौंडा – 
डेरा कश्यप में चल रहे सट्टे को पकड़ने पहुचे एसए टू एपसी को बरसत भाजपा मंडल के अध्यक्ष गुलाब सिंह की 
गुंडई का शिकार होना पड़ा। दादागिरी इस कदर थी की प्रधान ने न केवल पुलिस कर्मचारी को सट्टा पकड़ने से रोका बल्कि उसकी कमीज के बटन तक तोड़ दिए।  इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देते हुए कहा की यहाँ से तुम आज बच गए।  मै चालीस गांवो का प्रधान हु तुझे जान से मार दूंगा, अगली बार मेरे गाँव में दिखा तो।  सिपाही रविन्द्र कुमार बैल्ट नम्बर 544 पद एसए के ब्यान पर पुलिस ने धारा 148, 149 , 186 , 332 व 506 के तहत छह लोगो को नामजद करते हुए दस पन्द्रह अन्य के खिलाफ मुकदमा नम्बर 135 में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  हालांकि किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है।  वही दूसरी और इस मामले में पुलिस ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। 
पुलिस थाने में दर्ज मुकदमा नम्बर 135 के तहत सिपाही रविन्द्र कुमार 3 मार्च को  मुखबर की सुचना पर  करीब सांय साढ़े पांच बजे  गाँव भरल गढ़ी के डेरा कश्यप में चन्द्रभान पुत्र लीलाराम की करियाना की दुकान पर गया जहा पर सट्टा चल रहा था।  चन्द्रभान मोबाइल पर सट्टा चला रहा था और अपनी डायरी में लिख रहा था।  तो मैने अपने फोन से सूचना के लिए थाने में मिलाया तो गुलाब सिंह पुत्र जिया लाल मंडल प्रधान वासी गढ़ी भरल डेरा कश्यप जिसको मै पहले से जानता हु करीब दस पन्द्रह व्यक्तियों के साथ आया।  मैने अपना पहचान पत्र दिखाया वह बोला तेरी सिपाही की क्या औकात है जो मेरे गाँव में आया और जबरदस्ती मेरा मोबाईल छीन लिया।  एफआईआर के मुताबिक सिपाही रविन्द्र कुमार ने आरोप लगाया की मेरा गला पकड कर खींच लिया मै बड़ी मुश्किल से छुटा और वो कहने लगा की मै चालीस गांवो का प्रधान हु मै तुझे जान से मार दूंगा अगर अगली बार मेरे गाँव में दिखा तो।  घरौंडा थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार पीटने वालो में दपाल , सतपाल , चन्द्रभान , सोनू थे और अन्य व्यक्तियों को मै सामने आने पर पहचान लूँगा।  बाद में मेरा फोन दिया और बोले चला जा रहा से तुम बच गए। 
वर्जन
सिपाही रविन्द्र द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।  जल्द ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। 
वीरेंद्र सैनी डीएसपी घरौंडा  

Sunday, 4 March 2018

GHARAUNDA DARPAN NEWSPAPER HOLI SPECIAL 2018


राजेश वशिष्ठ को किया भारत श्री अवार्ड से सम्मानित



 शिक्षा व सामजिक कार्यों  के  क्षेत्र में श्रेष्ट  कार्य करने पर मिला  यह सम्मान  

जींद :- PARVEEN KAUSHIK
शिक्षक और समाजसेवी जिसका जनून इस कदर  हावी हुआ की उसने ठान लिया समाज को नई दिशा देनी है तो छोटे छोटे बच्चों को खेल खेल में सटीक शिक्षा देते हुए उनमे नैतिक और सामाजिक गुणों को विकसित करना है । जरूरतमंद लोगो की सहायता करना है । जब भी जहाँ भी सेवा करने का अवसर मिला दिल से निस्वार्थ भाव से पूरी लग्न और इमानदारी से अपना कार्य किया । ऐसे जनूनी को  शिक्षा व समाजसेवा  के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए राजेश वशिष्ठ को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में भारत श्री अवार्ड से  सम्मानित किया गया  । यह अवार्ड मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान , रविन्द्र कुमार चैयरमेन ह्यूमन राइट कौंसिल ऑफ इंडिया  द्वारा समाजिक एवं शिक्षा के  क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए दिया गया  । राजेश वशिष्ठ  स्काउटिंग गतिविधियों के द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। इसके साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, जल बचाओं और पेड़ लगाओ  आदि कार्य शामिल है। इतना ही नहीं राजेश वशिष्ठ ने 32 बार रक्तदान करके एक मिशाल कायम की ओर युवाओं को समाज के प्रति अपने दायित्व निभाने के प्रति प्रेरित करने का काम भी किया है। राजेश वशिष्ठ ने बताया कि उनका मुख्य उदेश्य लोगों की सेवा करना और बच्चों को स्काउटिंग गतिविधियों के द्वारा उनको खेल-खेल में अच्छी शिक्षा प्रदान करना ताकि बच्चे आगे चलकर समाज के लिए एक अच्छा काम कर पाएं।उनके प्रयास से जिला जींद ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोच्य अवार्ड गोल्डन एरो अवार्ड सबसे अधिक लेकर  ख्याति हासिल की है । जींद के कब बच्चों ने अपनी मेहनत और लग्न से पुरे भारत वर्ष में सबसे ज्यादा नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त किये है जिसका सारा श्रेय राजेश वशिष्ठ को जाता है । 
उन्होंने कहा कि वे  सामाजिक गतिविधियों से स्कूलों को लाभान्वित करेंगे । आज स्कूलों में अनुशासन हीनता की समस्या आ रही है उनका पूरा प्रयास है की वे अपनी गतिविधियों से  शैक्षिक  क्षेत्र में बेहतरीन करने का काम कर रहे है ओर भविष्य में भी इसी प्रकार से करते रहेंगे ।  इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी  राम प्रकाश ,प्राचार्य डॉ नरेश वर्मा ,दलबीर मालिक ,भारत भूषण शर्मा ,रमेश चन्द्र शर्मा ,रामफल मालिक ,रामभगत शर्मा ,विक्रम मालिक ,नवीन ,देवेन्द्र शर्मा ने राजेश वशिष्ठ को बधाई दी ओर इसी प्रकार से समाजसेवा करने का आह्वान किया ।

6 गरीब कन्याओं की शादी रचाई गई।


घरौंडा: प्रवीण कौशिक

 सनातन धर्म मंदिर घरौंडा में आज 14वां सामूहिक विवाहोत्सव विशाल भगवती जागरण मण्डल की और से आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि सुशील जैन एम् डी वीर ओवरसीज व विशिष्ट अतिथि सुशील गर्ग मंडी प्रधान,डॉ हरिओम भाटिया व् सुभाष चोपड़ा रहे। व् विशेष रूप से आज प्रखर जैन भी इस विवाहोत्सव को देखने पहुंचे।

मण्डल प्रधान हरबंस लाल चुघ, संयोजक शंकर लाल नारंग, ललित चुघ, सनी बजाज ने अतिथियों का स्वागत किया। आज 6 गरीब कन्याओं की शादी रचाई गई। जिन्हें शहर केे गणमान्य व्यक्तियों ने भी आशीर्वाद दिया। इस समारोह मे ज्योति संग मलकीत, सुषमा संग संदीप, ममता संग राजकुमार, कविता संग अशोक, दीपा संग विनोद ,पिंकी संग बंटी की शादी रचाई गई। 
इस अवसर पर उमेश चुघ ,अशोक गुप्ता  मनोज चुघ , तरुण टक्कर आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Thursday, 1 March 2018

चोरी के दो आरोपी चढ़े करनाल पुलिस के हत्थे, कई वारदातों का किया खुलासा


       करनाल/घरौंडा: प्रवीण कौशिक
 करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक कमलदीप सिंह राणा को गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर उन्होंने ए.एस.आई. रामफल की अध्यक्षता में एक टीम को अपराधीयों को पकडऩे के लिए रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपीयों को थाना घरौंडा क्षेत्र से गिरफतार किया और अदालत के सामने पेषकर दो दिन का रिमांड हासिल किया।  
  इस  दौरान रिमांड पुछताछ पर पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जा से मुकदमा नं0-137/17 धारा 457,380 भा.द.स. के संबंध में दर्ज कर लिया है ओर इनसे 30,000 रूपये नकद, दो मोबाईल फोन, एक वाशिंग मशीन और एक कलर टी.वी. बरामद किया गया।     
    पुलिस पुछताछ पर आरोपीयों ने थाना घरौंडा की तीन, थाना सदर पानीपत की 06 और थाना अलेवा जींद की एक चोरी की वारदात कबुल की। आज रिमांड अवधी समाप्त होने पर आरोपीयों को पुन: माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा।   

डॉ. आदित्य दहिया ने उपमंडलाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।

घरौंडा : 1 मार्च-PARVEEN KAUSHIK


जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने उपमंडलाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। डीसी ने एसडीएम कार्यालय में बने ई-दिशा केंद्र, रिकॉर्ड रूम व निर्माणाधीन कार्यो का जायजा लिया। जिला उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कार्यालय में आने वाले लोगों को लिए पार्किंग, वेटिंग रूम जैसी कई सुविधाओं पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके। 
गुरूवार की दोपहर करीब एक बजे उपायुक्त करनाल डॉ. आदित्य दहिया उपमंडल कार्यालय का निरिक्षण करने पहुंचे। डीसी ने दफ्तर के सभी कार्यस्थलों पर जाकर व्यवस्था और कार्यप्रणाली का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सब डिविजन में बनाए जा रहे एसडीएम कोर्ट रूम के बारे में एसडीएम मोहम्मद इमरान रजा से विचार-विमर्श किया। 
ई-दिशा केंद्र का निरीक्षण करते समय डीसी ने केंद्र के बाहर वेटिंग रूम बनाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने कार्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया और पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ और जे.ई से परिसर में पार्किंग के निर्माण के बारे में जानकारी ली। डॉ. आदित्य दहिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उपमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उपमंडल कार्यालय में आने वाले लोगों को सभी तरह की सुविधाएं मिले, इसके लिए प्लानिंग की गई है। जल्द ही यहां पर पार्किंग और वेटिंग रूम का निर्माण किया जायेगा। 

जश्न की तैयारियों में जुटे अस्पताल के कर्मचारियों के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू

PARVEEN KAUSHIK


घरौंडा : 1 मार्च

 घायल और बीमार मरीजों के प्रति सभी संवेदनाओं को भूल जश्र की तैयारियों में जुटे अस्पताल के कर्मचारियों के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के आदेश पर जिला मुख्यालय से एक टीम सीएचसी में पहुंची और पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी। जांच के लिए पहुंची इस टीम ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली और उस वक्त मौजूद सभी कर्मचारियों के ब्यान दर्ज किए। जांच अधिकारी डिप्टी सीएमओ अनीता अग्रवाल ने बताया कि जांच पूरी कर ली गई। जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी जाएगी। 
गुरूवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे डिप्टी सीएमओ अनिता अग्रवाल की देखरेख में एक टीम घरौंडा सीएचसी में पहुंची। इस टीम ने अस्पताल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया। करीब एक घंटे तक बारीकी से पूरे मामले को सीसीटीवी के जरिये कैद हुई वीडियो को देखने के बाद उस वक्त अस्पताल परिसर में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को तलब किया गया और एक-एक करके सभी के ब्यान दर्ज किए गए। उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को एलएचवी की रिटायर्मेंट पार्टी को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जरनल वार्ड के बैड बाहर निकाल कर अस्पताल परिसर को वेंकेट हाल का रूप दे दिया था। मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू कर दी। 
सभी नजर आए पूरी डै्रस के साथ-
जांच के दौरान अस्पताल में तैनात सभी कर्मचारी यहां तक की डॉक्टर भी ड्रैस में नजर आए। हालांकि अक्सर अस्पताल में तैनात ये कर्मचारी या डॉक्टर ड्रैस का प्रयोग नही करते। करीब साढ़े तीन घंटे तक चली इस लंबी जांच के दौरान अस्पताल परिसर में पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ था। जांच टीम अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। 
अभी में कोई टिप्पणी नही कर सकता : डीसी
अस्पताल परिसर में रिटायर्मेंट पार्टी के नाम पर कर्मचारियों द्वारा फैलाई गई अव्यवस्था को लेकर जब डीसी डॉ. आदित्य दहिया से बात की तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने से पहले मैं किसी प्रकार की टिप्पणी नही कर सकता। देखते है जांच में क्या सामने आता है? डीसी ने इतना जरूर कहा कि मैं एक दिन घरौंडा अस्पताल की स्पैशल विजिट करूंगा और इस विजिट में मीडिया को भी बुलाया जाएगा। 
जांच पर है मेरी नजर : एसडीएम
एसडीएम मो. इमरान रजा, आईएएस ने बताया कि अस्पताल का मामला उच्चाधिकारियों की नॉलेज में है। पूरे मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। जांच पर मेरी पूरी नजर है। जांच में क्या सामने आता है उसके बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल जिला मुख्यालय से एक टीम अस्पताल में भेजी गई है।
-अनिता अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ, करनाल। 
स्वास्थ्य मंत्री के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ले ली गई है। जिस वक्त अस्पताल परिसर में यह घटना हुई उस समय मौजूद सभी कर्मचारियों के ब्यान लिए गए है। जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी जाएगी। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...