10000

Wednesday, 7 February 2018

अज्ञात बदमाशों ने फुरलक रोड़ पर दिन-दिहाड़े पिस्तौल की नोंक पर 50 हजार रुपए लूटे


घरौंडा :7 फरवरी-प्रवीण कौशिक 
दो सगे भाईयों से अज्ञात बदमाशों ने  फुरलक रोड़ पर दिन-दिहाड़े पिस्तौल की नोंक पर 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। । बदमाशों ने दोनों भाईयों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और उनकी मोटरसाईकिल के साथ तोडफ़ोड़ की। वारदात को अंजाम देकर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। लूटपाट की घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया । घटना की सूचना मिलते ही सीआईए व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी।  बेटी की शादी का शगुन देकर बाइक से गांव लौट रहे थे दोनों सगे भाई I 
पिचौलिया निवासी सतपाल व रामपाल पुत्र दया सिंह बाइक पर सवार होकर बुधवार को लगभग साढ़े पांच बजे अपने गांव लौट रहे थे। गांव फुरलक रोड पर रजवाहे के पास फुरलक गांव की ओर से बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे सड़क पर जा गिरे। एक बदमाश ने सतपाल की कनपटी पर रिवोल्वर तान दी, तो दूसरे ने उसके मुंह पर वार किया। दोनों भाईयों के साथ मारपीट करते हुए बदमाशों ने सतपाल से 50 हजार रुपए की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। दिन दिहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंच गई। 
रामपाल ने बताया कि उसके भाई सतपाल की लड़की की 18 फरवरी को शादी है और वे करनाल से शगुन का सामान खरीदकर गांव कैमला में देकर अपने घर लौट रहे थे। उनके पास लगभग 60 हजार रुपए की राशि थी। उनकी एक जेब में 50 हजार, जबकि दूसरी जेब में 10 हजार रुपए थे। गगसीना की ओर से एक बाईक पर सवार होकर दो युवक घरौंडा की ओर आ रहे थे। फुरलक के पास उन्होंने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मारी और पिस्तौल निकालकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाश उनसे 50 हजार की राशि लूटकर फरार हो गए। 
लूटपाट की घटना से लोगों में रोष।
फुरलक रोड पर बाइक पर सवार दो सगे भाईयों के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना से लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। अगर इसी प्रकार बदमाश घटनाओं को अंजाम देकर फरार होते रहे तो लोगों में कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा।  
शहर में बढ़ा अपराध का ग्राफ।
पिछले एक माह से घरौंडा में चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लगभग एक माह पूर्व गुरूद्वारे के पास एक युवक से मारपीट कर उससे नकदी लूटने का मामला सामने आया था। इसी के साथ कैमला मोड के साथ सांय के समय एक कम्पनी के कर्मचारी से भी मारपीट कर नकदी व पैसे छीने गए थे। इसी के साथ-साथ चोरी की भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। जिस कारण लोगों में भय का माहौल दिखाई देने लगा है। 
सतबीर सिंह, सब इंस्पेक्टर, घरौंडा।
फुरलक रोड पर दो भाईयों से 50 हजार रुपए की लूट की सूचना मिली है। शिकायत कर्ता से मोटरसाइकिल का एक नम्बर मिला है। जिसकी पड़ताल की जाएगी। जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है। -

Monday, 5 February 2018

वार्ड 4 में पुरानी तहसील हुआ खंडर बना असामाजिक तत्वों का गढ़, गंदगी का लगा यह अम्बार,

वार्ड 4 में पुरानी तहसील हुआ खंडर बना असामाजिक तत्वों का गढ़, गंदगी का लगा यह
अम्बार, कालोनीवासी परेशान।
.चेयरमैन का वार्ड आया चर्चा में।
चिराग तले अँधेरा

घरौंडा: प्रवीण कौशिक




एक तरफ घरौंडा को स्वच्छता के तहत नगरपालिका प्रधान नम्बर एक   पर लाने का दम भरते नज़र आते है। और घरौंडा को पेरिस में तब्दील करने की बाते अक्सर करते है। मगर हैरानगी है की उन्होंने अपने ही वार्ड में फ़ैल रही गंदगी और बजाज कालोनी वासियों की समस्या की और से  मुँह फेरा हुआ है। कई बार अवगत कराने पर भी कार्यवाही शून्य रही।

घरौंडा के एक सामाजिक कार्यकर्ता आत्मजीत मान ने सोशल मिडिया  पर जारी एक वीडियो में इस समस्या को उजाकर कर
प्रशासन का ध्यान इस और खींचा है।देखना रहेगा की प्रशासन की आँखे खुलती है।या नहीं। मान का कहना है कि क्या प्रशासन सफाई के प्रति पूरी तरह सजग है। या सिर्फ औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।

यहां सवाल पैदा होता है कि क्या घरौंडा सही मायने में नम्बर एक की और बढ रहा है।या जुमलों में ही है।या नेताओं को दिखाया कुछ और ही जाता है।पर हकीकत कुछ और ही है। ये चर्चा में है।।
जहां कभी सारा क्षेत्र तहसील में कार्यों के लिए पहुंचता था। जहां रहती थी चहल पहल। आज वो भवन खंडर नुमा होकर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन कर रह गया है। साथ ही इसमें फैली गंदगी आसपास के लोगो के भयंकर बीमारियों को न्योता दे रही है। हैरानी है ये भवन उस वार्ड में है जिसके पार्षद आज नगरपालिका में प्रधान पद पर है। और स्वच्छता पर पूरा ध्यान रखकर घरौंडा को  पहले नम्बर पर लाने के प्रयास में जुटे है।और घरौंडा को पेरिस बनाने का सपना सँजोये है।उनकी ही नाक तले वार्ड के वासी इस गंदगी से परेशान है। क्या कहा जा सकता है इसे * चिराग तले अँधेरा*।
सामाजिक संस्थाओं ह्यूमन राइट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट, समाज कल्याण  क्लब ने प्रधान नगरपालिका से आग्रह किया है कि इस और जल्द ध्यान दे।

Saturday, 3 February 2018

विधायक की बुजुर्ग मां ने सीएम को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटा सी.एम., सदा जिंदा रहो,


कुटेल : प्रवीण कौशिक


विधायक की बुजुर्ग मां ने सीएम को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बेटा सी.एम., सदा जिंदा रहो, जिस पर सीएम ने कहा कि आपका आशीर्वाद बना रहे। ये वाक्य हल्का विधायक व हेफैड चेयरमैन हरविंद्र कल्याण के परिवार व उसकी भतीजी की शादी में आशीर्वाद देते समय हुआ। सीएम बाद में गांव-गांव से पहुंचें बुजुर्गो, बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिले और उनका हाल चाल जाना। विधायक कल्याण ने सीएम का गुलदस्तों के साथ स्वागत किया।  शनिवार को एशियन हाईवे नं-1(एनएच-44) पर स्थित कल्याण कुटेल फार्म पर हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण की भतीजी व पूर्व सरपंच समर सिंह कल्याण की बेटी की शादी में पहुंचनें पर प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहलाल का गुलदस्तों के साथ स्वागत किया। उनके यहां पहुंचनें पर बीजेपी व हल्के के लोगों ने उनका स्वागत किया। 
           बाद में प्रदेश मुख्यमंत्री ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। बाद में सीएम विधायक हरविंद्र कल्याण के परिजनों से मिलने पहुंचें और एक-एक करके परिवार के सभी सदस्यों से मिले। साथ ही उन्होंने हरविंद्र कल्याण की माता सोना देवी व प्रेमकोर से आशीर्वाद लियाऔर उनको हरियाणवी भाष में बातचीत की और उन्होंने सीएम को लंबी आयु का आशीर्वाददिया और कहा कि उसके बेटे हरविंद्र कल्याण को अपने साथ रखना। सीएम ने विधायककी भतीजी गरिमा को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। विधायक हरविंद्र कल्याण नेबताया कि सीएम मनोहरलाल उनकी भतीजी गरिमा की शादी में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचें थे। इस मौके पर परिवार के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का हाल चाल भी जाना। उन्होंने कहा कि सीएम इस क्षेत्र से काफी जुड़े हुए है।
इसलिए उन्होंने सरपंचों से गांव के लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की।*
*फिर तोड़ा मिथक-*
* सीएम ने मधुबन अकादमी में सीएम आने की बात को एक बार फिर मिथ्या साबित करने के लिए उन्होंने अपना हेलीकोप्टर मधुबन अकादमी में उतारा। बाद में गाड़ी में सवार होकर हल्का विधायक की भतीजी की शादी में पहुंचें। मधुबन में सीएम का हेलीकोप्टर उतरना शादी में चर्चा का विषय बना रहा। जब पत्रकारों ने हल्का विधायक से इस प्रकार का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अंधविश्वास को खत्म करना जरूरी होता है। इसलिए सीएम दूसरी बार मधुबन अकादमी में पहुंचें है। *
*सीएम ने दिया रैली का न्यौता-*
* विधायक हरविंद्र कल्याण की भतीजी गरिमा की शादी में पहुंचें सीएम ने बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जींद में आयोजित बाइक रैली मे 
पहुंचनें का न्यौता दिया और कहा कि रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अनुशासन में रैली में पहुंचें। किसी प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन होना चाहिए। *
* इस मौके कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, खाद्य आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कम्बोज, सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव,नीलोखेड़ी विधायक भगवान दास कबीरपंथी, विधायक सुभाष सुधा, विधायक महिपाल ढांडा, विधायिका ललिता शर्मा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, डीसी डॉ. आदिया दहिया, एसपी जेएस रंधावा,  पूर्व विधायक जिलेराम शर्मा, राकेश कम्बोज सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। *

Thursday, 1 February 2018

दिग्विजय सिंह चौटाला -बीजेपी ने गाय व गीता का राजनीतिककरण बाजारों में बेचने का काम कर रहीं है।

प्रदेश की जनता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बाइक में


पेंचर कर देगी।
घरौडा: प्रवीण कौशिक
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इनेलो युवा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने गाय व गीता का राजनीतिककरण बाजारों में बेचने का काम कर रहीं है। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में सीमा पर देश के जवानों का कमजोर किया। जिस कारण पाकिस्तान व चीन हावी होने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने दावा जताया कि अगामी विधानसभा में इनेलों की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी और इनेलों के सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री बनेंगे। 
इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला वीरवार को नई अनाज मंडी में स्थित सामुदायिक केंद्र में इनेसों के कार्यकर्ताओं के संबोधित कर रहे थे। उनके पहुंचने पर इनसों जिलाध्यक्ष उत्तम घणघस व अन्य इनसों के  कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव की मांग करते हुए कहा कि छात्र संघ का चुनाव होने से राजनीति का प्रारूप बदल जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जमकर हमला बोला और कहा कि उन्होंने चुनावों के जो वायदे किए थे,वे आज तक पूरे नहीं किए है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा पिट गया है। प्रतिदिन हत्या,रेप व डकैती सहित अन्य अपराध बढ़ते जा रहे है। इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने जींद में 15 फरवरी को होने वाली बीजपीे की रैली पर कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बाइक में पेंचर कर देगी।
इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों के साथ मिलकर काम कर रही है। पुलिस को प्रदेश  मुख्यमंत्री कोई डर नही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अधिकारियों के इशारे पर सरकार चला रहे है। जिस कारण आज प्रदेश में अधिकारियों व पुलिस का पूरा बोलबाला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वामीनाथन रिर्पोट लागू करने का वायदा किया ,लेकिन आज तक इस पर सरकार कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने वायदा किया था,सरकार बनने के बाद काला धन वापिस लाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रूपए देने का वायदा किया था,लेकिन जनता को कुछ हासिल नही हुआ। 
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान,रजनीश धनखड,अजमेर राणा,रामबीर घनघस,अनिल राणा,गौरव राणा,सोनू संधू ,आकाश राणा,साहब राणा,रणजीत बैनीवाल,जादू जुनेजा,अकुंश शर्मा,सुमित संधू,कपिल संधू,निटू राणा,सोनू फोर रिंकू रोड आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कब्जे को हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला बेरंग लौट गया।

ददलाना, राजपाल प्रेमी


बालजाटान गांव में दल बल के साथ पंचायत की मलकीयत पर हुए कब्जे को हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला बेरंग लौट गया।

ग्रामीणों को यह समझ में नही आया कि आखिर क्यों तो दल बल के साथ अधिकारी गांव में आए थे और क्यों बिना कार्रवाई किए वापिस लौट गए। प्रशासनिक की इस ढुलमुल कार्रवाई से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। गांव के लोग पानीपत उपायुक्त से मिलें और पूरे मामले की शिकायत की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कब्जा कार्रवाई को लेकर मौके पर पहुंचें अधिकारियों के खिलाफ आलाधिकारियों को शिकायत करेंगे। 
गांव बाल जाटान निवासी सूरजमल राठी, धर्मबीर राठी, सोहन लाल, अनिल, देवेन्द्र व अन्य ने बताया कि गुरूवार की सुबह नायब तहसीलदार जयसिंह व एससीपीओ अजीत सिंह भारी पुलिस बल व जेसीबी मशीन लेकर ग्राम पंचायत की मलकीयत की भूमि पर हुए कब्जों को हटवाने के लिए पहुंचें थे। सूरजमल राठी ने बताया कि कुछ देर चहल कदमी करने के बाद अधिकारी बिना कार्रवाई किए गांव से वापिस लौट गए। जब अधिकारियों से ग्रामीणों ने पूछा कि कोई कार्रवाई क्यों नही की गई, तो अधिकारियों ने एक ही जवाब दिया कि मकान बने हुए है, जिन्हें हम नही गिरा सकते। 
तो फिर डीसी ने क्यों भेजे थे-
ग्रामीण सूरजमल राठी ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से कब्जों को हटाने के लिए कार्रवाई की गई थी। जिसके तहत 24/1 व 24/2 के तहत नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद डीसी पानीपत की ओर से ग्राम पंचायत की मलकीयत पर हुए कब्जों को हटवाने के लिए बकायदा मतलौडा नायब तहसीलदार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। कब्जा हटवाने के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न आए, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। बावजूद इसके, कोई कार्रवाई आखिर क्यों नही हुई। ग्रामीणों ने सवाल किया तो फिर इतने भारी भरकम अमले जमले को डीसी साहब ने गांव में किस लिए भेजा था। अधिकारियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर गुस्साएं ग्रामीण पानीपत डीसी दरबार में पहुंचें और पूरे मामले की शिकायत की। 
वर्जन-
जिस जगह कब्जा हटाना था, वहां पर मकान बना हुआ है। इसे गिराने के आदेश कोर्ट से ही मिलते है। इसी कारण प्रशासन वापिस आ गया। -जयसिंह, नायब तहसीलदार, मतलौडा 
फोटो केप्शन-गांव बालजाटान में कब्जा कार्रवाई के लिए पहुंचें प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस 

रैली प्रदेश की सभी रैलियों से रिकार्ड तोड़ रैली साबित होगी।-कल्याण

घरौंडा : 1 फरवरी ,प्रवीण कौशिक

जींद में 15 फरवरी को आयोजित बीजेपी की  रैली के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी सौंपने के लिए हलका विधायक व  हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण ने बरसत व घरौंडा मंडल के पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस रैली को उत्सव के रूप में मनाएगी है। इसलिए सभी कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी पर जुट जाए। रैली प्रदेश की सभी रैलियों से रिकार्ड तोड़ रैली साबित होगी।
वीरवार को हलका विधायक हरविंद्र कल्याण अग्रवाल धर्मशाला में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर से कम से कम पांच बाइक लेकर कार्यकर्ता रैली में पहुंचे। सभी कार्यकर्ता पूरे कागजातों,हैलमेट और अनुशासन के साथ रैली में पहुंचे। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को नई अनाज मंडी में सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर अपनी-अपनी बाइकों पर सवार होकर देश भक्ति के गीतों के साथ रैली में  रवाना होंगे। विधायक कल्याण ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने अपने शासनकाल में हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाए शुरू की है। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्यो करवा रहीं है। उन्होंने कहा कि जींद की रैली एक ऐतिहासिक रैली साबित होगी और पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेगे। प्रदेश की जनता में रैली को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है। जिससे साफ जाहिर की प्रदेश में सभी रैलियों से रिकार्ड तोड़ रैली होगी। रैली को लेकर सरंपचों,नगर पार्षदों,मंडल के सभी पदाधिकारियों की जिम्मेवारी सौंपी।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रचारक राजेंद्र सिंह, नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, मंडल प्रधान रविंद्र त्यागी, मार्किट कमेटी के उपचेयरमैन सुरेंद्र जैन, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अमर सिंह, सरपंच महेंद्र ङ्क्षसह अराईपूरा, सरपंच शोकिन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खोला अपने बजट का पिटारा –

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खोला अपने बजट का पिटारा –

नई दिल्ली -विशेष प्रतिनिधि
वित्त मंत्री अरुण जेटली मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्णकालिक बजट आज पेश करने जा रहे हैं. अगले साल आम चुनावों से पहले इस बजट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. आम लोगों और उद्योग जगत ने बजट से कई उम्मीदें पाल रखी हैं. 1 जुलाई, 2017 को जीएसटी लागू होने के बाद सरकार पहला बजट पेश करने जा रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि बजट में अरुण जेटली लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरते हैं. 2019 के आम चुनावों के मद्देनजर बजट के लोकलुभावन होने की उम्मीद जताई जा रही है, उन्होंने देश को भरोसा दिलाया कि खेती की नीति के तहत साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है.

आइये जानते है बजट की कुछ खास बाते-

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में बजट पेश किया. कहा गरीबी दूर करके मजबूत भारत बनाएंगे.
-गरीबों के लिए 50 लाख नए घर बनाए जाएंगे.
– हमारा फोकस गांवों के विकास पर होगा. लोगों के जीवन में सरकारी दखल कम हो रहा है.
– देश के आम नागरिक के जीवन को आसान बनाया जा रहा है. वहीं विदेशी निवेश में भी बढ़ोत्तरी हुई है.
– अर्थव्यवस्था पटरी पर है. भारत जल्द दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.
– जीएसटी के बाद टैक्स कलेक्शन बढ़ा है, बाजार में कैश का प्रचलन कम हुआ है. वित्त मंत्री अरुण जेटली

1- सीमा पर सड़के बनाने पर जोर दिया जाएगा. धार्मिक पर्यटन स्थलों के लिए हेरिटेज सिटी योजना बनाई गई है. स्मार्ट सिटी के लिए 99 शहर चुने गए हैं. 100 स्मारकों को आदर्श बनाया जाएगा.
2-डिजिटल माध्यम से शिक्षकों को नई ट्रेनिंग दी जाएगी.
3-नए कर्मचारियों के ईपीएफ में सरकार 12 फीसदी योगदान देगी. सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके बनाना चाहती है. इसके लिए 70 लाख नई नौकरियां पैदा करेंगे.
4- व्यापार शुरू करने के लिए मुद्रा योजना के तहत 3 लाख करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा. छोटे उद्योगों के लिए 3794 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार ज्यादा से ज्यादा रोजगार के मौके बनाना चाहती है.
5-  5 करोड़ गरीब घरों में बिजली कनेक्श्न दिए जाएंगे.
6- नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के तहत 1 परिवार को सालाना 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. 10 करोड़ गरीब परिवारों को इसका फायदा होगा और मेडिकल खर्च मिलेगा. हेल्थ वेलनेस केंद्र बनाने के लिए 1200 करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा. 50 करोड़ लोगों को हेल्थ बीमा मिलेगा. देश की 40 फीसदी आबादी को हेल्थ बीमा मिलेगा. 24 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. 5 लाख स्वास्थ्य सेंटर खोले जाएंगे. टीबी मरीज को हर महीने 500 रुपये की मदद दी जाएगी.
7- 8 करोड़ गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाएंगे.
8-  शिक्षा को लेकर सरकार बड़ा काम करेगी. बच्चों को स्कूल तक पहुंचाना बड़ा लक्ष्य होगा. प्री-नर्सरी से 12वीं तक पढ़ाई के लिए एक नीति होगी. अब तक प्राथमिक, मध्य, उच्च के लिए अलग-अलग नीति होती है. आदिवासियों के लिए बड़ा एलान किया गया है और इनके लिए एकलव्य विद्यालय बनाए जाएंगे.
9-  दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को रोकने के लिए स्कीम, पराली के धुएं से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए स्कीम लाई जाएगी.
10- अब तक 6 करोड़ शौचालय बनाए जा चुके हैं और 2 करोड़ शौचालय और बनाए जाएंगे.
11:  2022 तक हर गरीब को घर दिए जाएंगे. पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिए जाएंगे.
12- खेती के कर्ज के लिए 11 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे. जिससे  किसान का कर्ज लेना  आसान होगा|
13- 42 मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे. किसान पशुपालक कार्ड किसानों को भी मिलेगा. 1290 करोड़ रुपये की मदद से बांस मिशन चलाया जाएगा. आलू, टमाटर प्याज के लिए 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. बांस को वन क्षेत्र से अलग किया. 2 नए फंड पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाने का प्रस्ताव किया है.
14-  सरकार ने पासपोर्ट नियम आसान किए हैैं और अब 2-3 दिनों में पासपोर्ट  सुविधा उपलब्ध  होगी |
15- नया ग्रामीण बाजार ई-नैम बनाया जा रहा है. 2 हजार करोड़ की लागत से कृषि बाजार बनाया जाएगा.
16- अनाज का उत्पादन बढ़कर 217.5 टन हो गया है और किसान, गरीबों की आय बढ़ी है. फलों का उत्पादन 30 टन हुआ है. खरीफ का समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से डेढ़ गुना हुआ है. किसानों को पूरा एमएसपी देने की कोशिश है.
17- खेती की नीति के तहत साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है.
18-: हमारी सरकार ने स्टेंट की कीमत कम की है. देश में किसानों के फोकस गांवों के विकास पर होगा.
 19- एयरपोर्ट की संख्या 5 गुना करेंगे अभी 124 एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ी हैं. एयरपोर्ट पर सुविधाओं बेहतर की जाएंगी.
 20- रेल पर 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पटरी, गेज बदलने जैसे काम पर खर्च किए जाएंगे. पूरा रेल नेटवर्क ब्रॉड गेज बनाया जाएगा. सुरक्षा वॉर्निग सिस्टम पर जोर होगा. 600 स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा. मुंबई में लोकल रेल नेटवर्क के लिए खास योजना के तहत मुंबई लोकल का दायरा बढ़ाया जाएगा. मुंबई में 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार होगा. माल ढुलाई के लिए 12 वैगन बनाएंगे. स्टेशनों पर वाई-फाई, सीसीटीवी लगाए जाएंगे.
21 -राष्ट्रपति, राज्यपाल का वेतन बढ़ेगा, राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रुपये होगा और उप-राष्ट्रपति का वेतन 4 लाख होगा. राज्यपाल का वेतन 3 लाख रुपये होगा. सांसदों के वेतन हर साल में बढ़ेंगे और सांसदों के भत्तों में इजाफा होगा.

रोजगार-

इस साल 70 लाख नौकरियों का लक्ष्य
50 लाख युवाओं को नौकरी के लिए ट्रेनिंग देगी सरकार
रोजगार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर
व्यापार शुरू करने के लिए सरकार 3 लाख करोड़ का फंड देगी
मुद्रा योजना के तहत 3 लाख करोड़ रुपये ऋण देने का लक्ष्य

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...