10000

Sunday, 7 January 2018

रात मे गाडी मे गाय व बछडे भर रहे थे पुछने पर चलाई गोंलियां


मंडी मे दहशत का माहौल
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
रात मे गाय बछडों को भर रहे थे गाडी मे । पुछने पर चलाई गोंलियां। बाल बाल बचे मंडल के प्रधान। मंडी मे गायों को अवैध रूप से गाडी मे भरने के मामले व गोलियां चलने  का मामला प्रकाश मे आया है।
श्रीअमरनाथ सेवा मंडल घरौंडा  के सरंक्षक पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि रात 12 बजे के आसपास मेरी नई अनाज मंडी मे दुकान मकान  नम्बर 102 के पीछे कुछ शोर सुनाई दिया। बाहर जाकर देखा तो कुछ लोग सफेद रंग की गाड़ी में गाय बछड़े आदि को लाद रहे थे पूछने पर बताया कि गऊ शाला के आदमी है बछडे लाद रहे हैं।  पवन ने पूछा की गऊ शाला वाले आपके साथ नही है। मै अपने लडकों समेत दुकान के नीचे आया तो दन्होने हम पर पत्थर फेैंकने शुरू कर दिये। ओर हम पर गोली चला दी। हम पीछे हटे तो और गाड़ी समेत पशुओं को लेकर हसनपुर रोड़ की और भाग गए।इस घटना से मंडी में दहशत का माहौल है।।
इसकी सूचना पवन ने तुरंत 100 नं पर देनी चाही। जो नही मिल पाया तो उन्होंने थाने में सुचना दी। कुछ समय बाद एएसआई राज सिंह मोके पर पहुंचे और कथित गाड़ी व् लोगो की तलाश की जो नही मिल पाए। आज मंडी मार्केंट कमेटी के उपचैयरमैन सुरेन्द्र जैन की अगुवाई मे मंडी के आढतीयों प्रधान पवन गुप्ता,सुरेश मित्तल,गौरव,मोंटी,सतीश गर्ग,जसबीर विजय आदी ने मामले की सुचना थाने मे देकर मंडी मे पुलिस गश्त बढाने की मांग की है।
एएसआई राज सिंह ने बताया कि मोके पर पुलिस पहुंची । लोगो व् गाड़ी को तलाश किया जो नही मिल सके। जांच जारी है।

Saturday, 6 January 2018

तंवर की नजर मे जो पार्टी का वो मेरा --कार्यकर्ताओं मे यहां भारी खुशी

डॉ अशोक तंवर के प्रदेशाध्यक्ष बने रहने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे यहां भारी खुशी 

घरौंडा: प्रवीण कौशिक

हरियाणा प्रदेश काग्रेंस कमेटी के डॉ अशोक तंवर के प्रदेशाध्यक्ष बने रहने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे यहां भारी खुशी का माहौल है।  


फोन पर बात करते हुये काग्रेंस के वरिष्ठ नेता व डैलिगेट प्रदेश कमेटी कृष्ण शर्मा बसताडा ने कहा कि ये डॉ साहब की कडी मेहनत का ही फल है कि उन्हे प्रदेशाध्यक्ष के पद पर ही बरकरार रखा। क्योंकि काग्रेंस जहां चुनाव के बाद धरातल की ओर जा रही थी तब डॉ तंवर ने ही इसे संभालते हुये मजबुती प्रदान की। ओर आज प्रदेश मे पार्टी को इस स्तर तक पहुंचा दिया है कि आने वाले चुनाव मे पार्टी इनके नेतृत्व मे मजबुती से उभरेगी। ओर डॉ तंवर प्रमुख विपक्षी नेता के रूप मे उभर कर सामने आये हैं। ओर युवाओं को जोडने मे पुरी तरह सक्षम साबित हुये हैं। प्रदेशाध्यक्ष डॉ तंवर किसी गुटबंदी मे विश्वास नही करते बल्कि इनका कहना हमेशा यही रहता है कि जो पार्टी का वो मेरा। 

शर्मा ने कहा कि आज उन्हे उनकी कडी मेहनत का फल मिला है कि पार्टी हाईकमान ने उनके पद को रिन्यू किया है। 
शर्मा का कहना रहा कि पार्टी को इतना संघर्षशील,मेहनती नेता पहली बार मिला है जिन्होने धरातल पर जाती हुई पार्टी को प्रदेश मे कडी मजबुती प्रदान की है।  
शर्मा ने पार्टी अध्यक्ष श्री राहुल गांधी व पार्टी हाईकमान का डॉ तंवर को दोबारा प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने पर आभार प्रकट किया है। 

नाला बना लोगों के लिये जी का जंजाल



घरौडा: प्रवीण कौशिक
अराईंपुरा रोड के सामने अंडरपास के साथ बना एक नाला लोगों के लिये जी का जंजाल बना हुआ है। काफी समय से ये नाला ठीक ही नही किया गया जिसमें मोड होने के कारण कई बाईक सवार इस नाले मे गिर कर चोटिल हो चुके हैं। कई बार सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया मगर असर वही ढाक के तीन पात। 
आज विधायक हरविन्द्र कल्याण  जीटी रोड की सविेस लेन के सौंदर्यकर्ण का शिलान्यास करने आये हुये थे कि लोगों ने उन्हे इस नाले को देखने का आग्रह किया ओर विधायक को नाले तक ले गये। जहां विधायक ने भी इस समस्या को गम्भीर बताया। ओर नपा सचिव को जल्द से जल्द इसे ठीक करने के निर्देंश दिये। साथ ही लोगों की मांग रही कि इस पुल के नीचे लाईटों की व्यवस्था भी की जाये ओर इस पुल के नीचे बनी सडक पर लीपापोती की गई है जो कई बार उखड चुकी है । इस ओर भी ध्यान दिया जाये। हयुमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट व समाज कल्याण क्लब ने मांग की है यहां आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाये। 

बस क्यू शेल्टर का लोकार्पण विधायक हरविंद्र कल्याण ने किया।

आने वाले समय में घरौंडा विधानसभा क्षेत्र का अलग ही नक्शा दिखाई देगा:कल्याण

घरौंडा: प्रवीण कौशिक

हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने शुक्रवार को लगभग दो करोड़ की लागत से सर्विस लेन के सौंदर्यकरण का शिलान्यास किया और उसी के साथ लगभग 18 लाख 37 हजार रूपएं से बने बस क्यू शेल्टर का लोकार्पण किया। उनके कार्यक्रम में पहुंचने पर लोगों ने उनका फूल-मालाओं व गुलदस्तों से स्वागत किया। हेफैड  चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने विकास कार्यो की नींव मजबूत कर दी है। आने वाले समय में घरौंडा विधानसभा क्षेत्र का अलग ही नक्शा दिखाई देगा। उन्होंने दावा जताया कि पिछले बीस सालों में इतने विकास कार्य नहीं हुए,जितने तीन साल के कार्यकाल में हो गए है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वर्ष 2018 में भी विकास कार्य तेजी से करवाएं जाएंगे। हलका विधायक कल्याण ने पिछले तीन साल में लगभग 176 करोड़ की विकास कार्यो को अमलीजामा पहना दिया है। और बहुत से विकास कार्य  उनकी पाइपलाईन में है। उन्होंने कहा कि 2018 में कुटेल में स्थित मेडीकल विश्वविधालय का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसका शुरू में 750 करोड़ रूपएं खर्च करने का प्रवाधान रखा गया है। गांव बसताडा में आईटीआई का भी शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। राजकीय महाविधालय घरौंडा के पास 60 करोड़ की लागत से एनसीसी अकेडमी का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी काफी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
विधायक कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान शुरू किया और उस अभियान का घरौंडा में पूरा असर दिखाई दे रहा है। शहर में डोर टू डोर कूड़े का कलेक्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी ने अपनी भागेदारी निभानी चाहिए।
शीघ्र बनेगा बाईपास।
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने क हा कि मलिकपूर रोड़ से हाईवे तक नाले पर बाईपास बनाने की प्रपोपल उन्होंने विधायक बनते ही तैयार कर दी थी और उसका निरीक्षण भी किया था,लेकिन इस बाईपास के निर्माण कराने में छह विभागों से जमीन तबदील करानी पड़ रही है,इसलिए थोड़ी दिक्कत  आ रही है। पब्लिक हेल्थ के एसटीपी का निर्माण होने के बाद इसका भी कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।
पार्को की मिलेगी सौगात।
शहर के लोगों को पार्क की सौगातें मिलने वाली है। जिसमें  दो करोड़ की लागत से रेलवे की जमीन में पार्क का निर्माण कराया जाएगा,पुरानी तहसील में बच्चों के पार्क व पशु अस्पताल में स्वर्ण जयंती पार्क का निर्माण कराया जाएगा।
इस अवसर पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता,मार्किट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी, नपा उप चेयरमैन कंवलजीत सिंह प्रिंस,नपा सचिव देवेन्द्र नरवाल,जेई नवीन कुमार, एमई भारद्वाज ,नपा प्रशासन के कर्मचारी व पार्षदों ने हिस्सा लिया।



Friday, 5 January 2018

बेटियों की शिक्षा के लिए दावे खोखले दिखाई दे रहे हैं।


गाँव मे ही बाहरवीं कक्षा के स्कूल की मांग

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
एक तरफ जहां सरकार  बेटियों की शिक्षा के लिए दावे करती है वह दावे कही न कही खोखले दिखाई दे रहे है। गांव शेखपुरा खालसा, खोराखेड़ी और  मलिकपुर गाँव की बेटियाँ अपनी बाहरवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए प्रतिदिन घरौंडा जाती है, और स्कूल का समय सुबह जल्दी होने के कारण गाँव की लड़कियो को गर्मियों की सुबह 6 बजे और सर्दियों की सुबह 7 बजे जाना पड़ता है और यह अंधेरे का होता है और इस समय कई बार कुछ आवारा लड़के लड़कियों के यहाँ से निकलने की ताक में रहते है और छेड़छाड़ करने के कोशिशे करते है। ऐसा कहना है शेखपुरा गांव की महिलाओं का ।
आज गाँव शेखपुरा खालसा की महिलाओ ने अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए गांव की ग्राम सचिवालय मीटिंग की और मीटिंग के पश्चात महिलाओ ने अपने हाथ खड़े करके रोष प्रकट किया और गाँव मे ही बाहरवीं कक्षा के स्कूल की मांग की।
 गाँव की महिला सुमन सिंडल ने बताया कि जब हमारी बेटियां सुबह स्कूल जाने के लिए घरौंडा की तरफ जाती है और वापिस आती है तो कुछ आवारा किस्म के लड़के जो शहर में बने स्कूल के गेट के सामने खड़े रहते हैं वो छेड़छाड़ करते है। हमे डर बना रहता है कि हमारी बेटी भी घर सुरक्षित आएगी भी या नही। इसी दौरान सावित्री ने कहा कि अगर सरकार सही मायने में बेटी को बचाना और पढ़ाना चाहती है तो इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही हमारी मांग पूरी करें ताकि हमारे तीनो गांवो की लड़कियाँ सुरक्षित रहकर अपनी पढ़ाई कर सके। इस दौरान गांव की महिला नीलम, मुकेश, निर्मला, बबिता, सुनीता, कुसुम, सुदेश व अन्य मौजूद रहे।

घरौंडा क्षेत्र में 171 करोड़ 16 लाख रूपये से करवाएं जा रहे है विकास कार्य:- कल्याण।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर के भवन का निर्माण एक करोड 39 लाख रुपये की लागत से होगा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
 घरौंडा के विधायक एवं हैफेंड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने बताया कि घरौंडा   विधानसभा में लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले तीन साल में करीब 171 करोड़ 16 लाख से विकास कार्य करवाएं जा रहे है,जिनमें से अधिक्तर का काम पूरा हो गया है और शेष कार्य प्रगति पर है।  
विधायक ने बताया कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में करीब 3 करोड 33 लाख रूपये की लागत से मधुबन में ऑबजरवेशन होम का निर्माण, करीब 4 करोड 3 लाख रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुरा में साईस ब्लॉक का निर्माण, घरौंडा में करीब एक करोड 48 लाख रुपये की लागत से तहसील भवन में रिहायशी  मकानों का निर्माण, मधुबन में करीब 4 करोड 16 लाख रुपये की लागत से बच्चों के लिए निरीक्षण गृह का निर्माण, कुटेल गांव में करीब 5 करोड 73 लाख रुपये की लागत से मैडिकल विश्वविद्यालय की चारदिवारी का निर्माण, गांव बरसत के  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 5 करोड 22 लाख रुपये की लागत से रिहायशी मकानों का निर्माण, गांव चौरा, गुढ़ा व खरखाली में करीब 10 करोड 80 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवनों का निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि आईटीआई के भवन के निर्माण करीब 9 करोड 13 लाख रुपये की लागत से तथा घरौंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर के भवन का निर्माण एक करोड 39 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इन कार्यों के लिए टैन्डर हो चुके है।   इसी प्रकार मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार घरौंडा के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का विस्तारीकरण  2 करोड 62 लाख 41 हजार रुपये में,  राजकीय महाविद्यालय जैनपुरा एनसीसी अकादमी के भवन पर 56 करोड 94 लाख रुपये खर्च किए जाएगें। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला के भवन निर्माण पर 3 करोड 60 लाख रुपये, कोहड-असंध रोड पर उपरगामी पूल बनाने के लिए करीब 50 करोड रुपये खर्च किया जाएगा। ज्ञानपुरा में वर्तमान राजकीय महाविद्यालय के भवन के नवीनीकरण पर एक करोड 19 लाख 88 हजार रुपये खर्च किए जाएगें।  इन विकास कार्यों पर शीघ्र ही निर्माण कार्य आरम्भ हो जाएगा।
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाएं गए है। विधानसभा क्षेत्र की ऐसी सडक़े,जिन्हें कभी किसी भी पार्टी की सरकारों ने बनाने की जहमत नहीं उठाई थी,अब ऐसी सडक़ों को प्राथमिकता के आधार पर बनाकर लोगों को राहत दी जा रही है।

घरौंडा का बस क्यू शैल्टर आज होगा जनता को समर्पित


घरौंडा: प्रवीण कोशिक
 पिछले कई दिनों से घरौंडा मे करनाल साईड मे बस क्यू शैल्टर का कार्य लगभग पुरा हो चुका है ओर 6 जनवरी को विधायक हरविन्द्र कल्याण इसे जनता को समर्पित करेंगे । आज सुबह 11 बजे इसका विधिवत लोकार्पण किया जायेगा। इसको लेकर आज यहां पुरे दिन क्यू शैल्टर की सफाई चलती रही व लाईटों को भी इंतजाम किया गया। लोगों ने इस क्यू शैल्टर को लेकर सरकार का सही कदम बताया। व जेई नवीन कुमार ने बस क्यू शैल्टर पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। 
ज्ञात रहे कि लगभग दो वर्ष पहले सामाजिक संस्थाओं के आग्रह पर परिवहन विभाग द्वारा टीन का शैल्टर खडा किया गया था। जिसकी हालत खस्ता होने पर लगभग तीन चार महीने पहले ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट के जिलाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक ने एक पत्र एसडीएम घरौंडा व सचिव नगरपालिका को लिखकर इसमे सुधार की मांग की थी। मगर प्रशासन ने इसकी हालत को देखते हुये व सरकार के सहयोग से सारा ही बदलवा कर इसे सुन्दर रूप दे दिया जो आज जनता को समर्पित किया जा रहा है। कौशिक ने कहा कि इस सुविधा के  लिये फ्रंट विधायक व सरकार का आभार प्रकट करती है। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...