10000

Wednesday, 4 October 2017

स्वस्थ व्यक्ति ही देश के विकास में दे सकता है बेहतर योगदान:-सुभाष चन्द्र

PARVEEN KAUSHIK
विजेता खिलाडियों को किया सम्मानित।
घरौंडा/करनाल 04 अक्तूबर,
महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में बसताड़ा गाँव में डा0 बी.आर अंबेडकर एक मिशन द्वारा दो दिवसीय वाल्मीकि सदभावना खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को इनाम वितरित किए। इससे पूर्व गाँव के खेल स्टेडियम में पहुँचने पर आयोजक कमेटी के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, खेल हमें ना केवल स्वस्थ रखता है अपितु इससे व्यक्ति नशे से भी दूर रहता है। स्वस्थ व्यक्ति ही समाज में अपना बेहतर योगदान दे सकता है इसलिए हमें किसी न किसी रूप में खेल को अपने दिनचर्या का अंग बनाना चाहिए। इस मौके पर सुभाष चन्द्र ने उपस्थित लोगों से समाज को गंदगी रहित बनाने के लिए स्वच्छता मिशन से जुडऩे की अपील भी की। 
अपने संबोधन में नागरिकों से महर्षि वाल्मीकि के जीवन एवं उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि रामायण महाकाव्य की रचना के कारण महर्षि वाल्मीकि आज घर-घर में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि रामायण महाकाव्य भगवान श्रीराम के जीवन का महज गुणगान नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की महत्ता एवं इसके संदेश को दुनिया के समक्ष रखने वाला अग्रदूत है। उन्होंने कहा कि रामायण महाकाव्य के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि ने विश्व को सबसे बड़ा संदेश यह दिया कि अंत में विजय सत्य की ही होती है, भले ही असत्य कितना ही पराक्रमी, शक्तिशाली और चतुर क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि यदि स्वैच्छा हो, परिश्रम करने की ललक हो, ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा हो, मीमांसा करने की क्षमता हो तो कोई व्यक्ति कहां से कहां पहुंच सकता है, इसका ज्वलंत उदाहरण महर्षि वाल्मीकि हैं। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति भले ही वह किसी भी समुदाय से हो अपने जीवन को ऊंचा उठाने के लिए महर्षि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा ले सकता है।  
इस अवसर पर आयोजक कमेटी के सतपाल गगसीना ,  ललित , राजेश , सतपाल सिंह , सुल्तान सिंह , राममेहर कैमला , राजकिशन , राजकुमार भगानिया , सुरेन्द्र सरपंच , विक्रम , महेंद्र , सतीश बसताडा , रमेश , सुभाष एडवोकेट , संदीप फरीदपुर , राजरूप नम्बरदार व बृजपाल फौजी सहित  बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे 
बाक्स 
ये प्रतियोगिताएं आयोजित हुई 
खेल प्रतियोगिता में हरियाणा स्टाइल कबड्डी, नेशनल स्टाईल , 100 मीटर ,200 मीटर और 400 मीटर रेस करवाई गई जिसमे हरियाणा स्टाईल में बीबीपुर जाटान प्रथम और नरुखेडी  दुसरे स्थान पर जबकि नेशनल कबड्डी में कालरम ने कोहंड को हराकर ट्राफी अपने नाम की। मुख्यातिथि सुभाष चन्द्र ने सभी विजेता टीमों और खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को मैडल व नकद इनाम देकर सम्मानित किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से दो दर्जन से भी अधिक खिलाडी टीमों ने पूरे जोशो खरोश से भाग लेकर खेल भावना का परिचय दिया।

भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शहर में निकाली शोभा यात्रा।

-PARVEEN KAUSHIK
करनाल 04 अक्तूबर,
भगवान वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शहर में शोभा यात्रा निकाली गई, इस शोभा यात्रा को ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने स्थानीय राम नगर वाल्मीकि मंदिर से झंडी दिखाकर रवाना किया तथा वाल्मीकि  जी की प्रतीमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और आर्शीवाद लिया। यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों से होती हुई वापिस राम नगर में पहुंची। शोभा यात्रा में भगवान वाल्मीकि जी की सुंदर झांकियां शामिल थी। इस मौके पर अमरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से वाल्मीकि मंदिर सभा को 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। 
इस अवसर पर वाल्मीकि मंदिर सभा से रमेश कुमार सहोता, विनोद कुमार परोचा, राजेश कुमार, संजय, रमेश चिगारी, जोनी, रतन सिंह, बंटी इत्यादि वाल्मीकि समाज के भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति तथा भाजपा नेता अमर ठक्कर, भगवान दास अग्गी, राजेश अग्गी, राजेन्द्र कुमार, अनुराग सेठी, अमृत लाल जोशी, रवि मदान भी उपस्थित थे। 

Monday, 2 October 2017

विश्वकर्मा महासभा की एक बैठक मंडी रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में स पन्न हुई।

घरौंडा : प्रवीण कौशिक 
विश्वकर्मा महासभा की एक बैठक मंडी रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में स पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान सुभाष धीमान ने की। बैठक 20 अक्तूबर को भगवान विश्वकर्मा की जंयती को लेकर मंथन किया गया और ड्यूटियां लगाई गई। 
सोमवार को विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित बैठक में बोलते हुए

विश्वकर्मा महासभा के प्रधान सुभाष गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। जिसमें हवन पाठ, धर्मिक भजन, औजारो की पूजा के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया जायगा। साथ ही कार्यक्रम में जिस सदस्य को जो जि मेदारी सौंपी जाए, उसे वह पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ निभाएं। इस मौके पर ओमदत पाचांल, रमेश धीमान, पूर्व प्रधान बलबीर,जयनारायण पांचाल, रामनिवास विश्वकर्मा , गुलाब धीमान्,ओम प्रकाश, पवन धीमान, सोनू, रामपाल, ईश्वर धीमान, राजेंदर कैमला, मीडिय़ा प्रभारी कमल धीमान और सुरेंदर पांचाल मौजूद रहे। 

नगरपालिका घरौंडा को उपायुक्त कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित


फोटो समाचार।
जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान में सराहनीय कार्य करने पर
नगरपालिका घरौंडा को उपायुक्त कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
नपा सचिव देवेंद्र नरवाल ने ग्रहण किया  प्रशंस्ति पत्र देकर 
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान में सराहनीय कार्य करने पर नगरपालिका घरौंडा को उपायुक्त कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर स मानित किया। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिले स मान से नगरपालिका प्रशासन में खुशी का माहौल है। नगरपालिका प्रधान सुभाष गुप्ता ने नपा सचिव देवेंद्र नरवाल व अन्य कर्मचारियों को मुहं मीठा करवाकर खुशी जताई और शहरवासियों को विश्वास दिलाया कि शहर को साफ-सुथरा रखने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगी। 
जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर 15 सित बर से 1 अक्तूबर तक जिला स्तरीय स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया था। जिसमें नगरपालिका घरौंडा ने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया और अतिरिक्त सर्फाइ कर्मचारियों की भी नियुक्तियां की। साथ ही, जगह-जगह पर डस्बीन रखवाएं और 2 टाटा ऐस गाड़ी भी कूड़े के कलेक्शन के लिए लगाई गई। शहरवासियों के सहयोग व अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयासों से नगरपालिका घरौंडा को जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने नगरपालिका सचिव देवेंद्र नरवाल व सफाई निरीक्षक राजीव गोयल को प्रशंस्ति-पत्र देकर स मानित किया। नगरपालिका घरौंडा के अधिकारियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर नपा घरौंडा ने अच्छा कार्य किया है तथा दूसरे कर्मचारियों के लिए भी अनुकरणीय है। 
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के लिए तैयारी शुरू-
स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट सम्मान मिलने पर नगरपालिका प्रशासन ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शहर की तंग गलियों में डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए नगरपालिका ने 15 रिक्शाओं व डस्टबीनों की व्यवस्था की है। साथ ही, शहरवासियों को वाजिब दामों पर जलसेवा मुहैया करवाने के लिए एक वाटर टेंकर को भी नपा प्रधान सुभाष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। सुभाष गुप्ता ने बताया कि शहर के सार्वजनिक स्थानों, चौराहों व अन्य जरूरत वाले स्थानों डस्टबिन रखेंगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरपालिका स्वच्छता के लिए कार्य कर रही है, शहरवासी भी सहयोग करें। 
देवेंद्र नरवाल, सचिव, नगरपालिका घरौंडा। 




शहरवासियों के सहयोग व सफाई अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयासों के कारण नपा घरौंडा को जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने स्वच्छता के मामले में प्रशंस्ति पत्र देकर स मानित किया है। जिसके बाद नगरपालिका ओर भी मेहनत, लगन व उत्साह के साथ कार्य करेंगी, ताकि 2018 में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में भी घरौंडा अव्वल रहे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगरपालिका का सहयोग करें और कचरा डस्टबीन में ही डाले। - ये रहे मौजूद-
इस मौके पर जेई नवीन कुमार, पार्षद जयभगवान, गुलाब धीमान, रजनी चुघ, जयनारायण, रामसिंह, अनिल कुमार, लखबीर सिंह, तेजबीर शर्मा, पवन कुमार, महेंद्र सिंह, मनीषा आदि मौजूद रहे। 

फोटो केप्शन-जिला उपायुक्त कार्यालय में नपा सचिव देवेंद्र नरवाल को प्रशंस्ति पत्र देकर स मानित करते उपायुक्त डॉ. दहिया तथा नगरपालिका घरौंडा में खुशी जाहिर करते नपा प्रधान तथा रिक्शाओं को हरी झंडी देकर रवाना करते नपा अधिकारी व कर्मचारी

Sunday, 1 October 2017

रजापुर में घुसते ही लोगों का स्वागत गंदगी के बड़े-बड़े ढेर करते है

यहां स्वच्ठछता अभियान टांय टांय फिस्स होता नजर आ रहा है। 

रिफाइनरी/ पानीपत राजपाल प्रेमी 
2 अक्तूबर को स्वच्छता अभियान को एक साल पूरा होने वाला है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी नेताओं, यहां तक की प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिन-रात एक कर दिए। जिसके कुछ सार्थक परिणाम भी देखने को मिले। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान कितना कारगर साबित हुआ है। इसकी बानगी रिफाइनरी के साथ लगते गांव रजापुर में देखी जा सकती है। जहां सडक़ों के किनारें कुड़े के ढेर लगे है तो गलियों में बंधे पालतू पशुओं ने गंदगी फैलाने में कोई कसर नही छोड़ी है। यहां स्वच्ठछता अभियान टांय टांय फिस्स होता नजर आ रहा है। 
गांव रजापुर में घुसते ही लोगों का स्वागत गंदगी के बड़े-बड़े ढेर करते है। शायद ही गांव की कोई ऐसी सडक़ बची हो, जहां गंदगी के ढेर न लगे हो। वहीं गलियों में लोगों ने पालतू पशु बांधकर इस गंदगी को फैलाने में चार चांद लगा रखे है। गांव में फैली इस गंदगी को देखकर ऐसा लगता है कि देश भर में फैली स्वच्छता अभियान की आग की आंच इस गांव में पहुंची हो। वहीं ग्रामीणों की माने तो गांव में सफाई के लिए मात्र दो ही सफाई कर्मी लगाए हुए है। जबकि गांव की आबादी लगभग 5 हजार है। ऐसे में दो सफाई कर्मचारी तो सिर्फ कुछ क्षेत्र को ही साफ कर सकते है, पूरे गांव को नही। 
सफाई के प्रति जागरूक नही हुए लोग-
सरकार ने करोड़ों रुपया लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में खपा दिया। लेकिन स्वच्छता की तरफ, लोगों में जागरूकता भी नही आई। आज भी उनके घरों के सामने गंदगी फैली हुई है। कहीं पोलीथीन पड़ी है तो कहीं गोबर के लौथड़े। जो लोग अपने घर के सामने पड़ी गंदगी को नही उठा सकते, वे पूरे गांव को स्वच्छ करने में कैसे सहयोग कर सकते है। ग्रामीण तो मात्र सफाई कर्मचारियों के भरोसे बैठे रहते है कि सफाई कर्मी आएंगे और उनके घर के सामने झाडू लगाकर चले जाएंगे। 
गंदगी बहुत ज्यादा है-
ग्रामीण महिला बबली देवी का कहना है कि गांव में हर जगह पर गंदगी के ढेर लगे पड़े है। किसी ने गोबर के ढेर सडक़ों किनारे लगा रखे है तो किसी ने कचरे के ढेर लगा रखे है। इन रास्तों पर आते-जाते समय मुहं पर कपड़ा ढककर निकलना पड़ता है। 
नही है कोई व्यवस्था-
ग्रामीण बिहारी लाल का कहना है कि गांव में हर तरफ गंदगी का आलम है। लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से सफाई के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है। मात्र दो कर्मचारी लगा रखे है, जबकि गांव में लगभग एक हजार घर है। ऐसे में कैसे स्वच्छ होगा गांव।
कहां है स्वच्छता-
ग्रामीण प्रदीप कुमार का कहना है कि गांव में स्वच्छता नही, बल्कि अस्वच्छता का माहौल है। कहीं से भी गुजर जाओं, कोई न कोई गंदगी का ढेर जरूर मिल जाएगा। बताया जाता है देश में स्वच्छता अभियान चलाया हुआ है लेकिन गांव की हालत से पता चलता है कि स्वच्छता यहां से बहुत दूर है। 
मेरे हाथ में कुछ नही- सरपंच
गांव में फैली गंदगी के बारे में सरपंच धर्मबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी सरपंची का मामला कोर्ट में चला हुआ है। इसलिए उनके हाथ में कुछ नही है। गांव के पंच भी उनका कोई सहयोग नही करते है।  

फोटो केप्शन-गांव रजापुर में सडक़ों पर लगे गंदगी के ढेर, गलियों में बंधे पशु तथा घर के बाहर पड़ा गोबर व कचरा 




नगरपालिका घरौंडा को स्वच्छता के मामले में मिला प्रथम स्थान

हरविंद्र कल्याण ने  प्रशासन को इस अभियान के तहत ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई थी


घरौंडा : प्रवीण कौशिक 
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका घरौंडा की मेहनत रंग लाई है। नगरपालिका घरौंडा को स्वच्छता के मामले में जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने प्रथम स्थान के लिए चयनित किया है। सोमवार को स्वयं जिला उपायुक्त नगरपालिका घरौंडा को प्रथम अवार्ड से स मानित करेंगे। स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान घोषित होने पर हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने नगरपालिका चेयरमैन, सचिव व पार्षदों सहित सफाई कर्मचारियों को बधाई दी है। हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने कल्याण कुटेल फार्म हाउस पर नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता व पार्षदों का लड्डू खिलाकर मुहं मीठा करवाया। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने का अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत हल्का विधायक व हेफैड चेयरमैन हरविंद्र कल्याण ने  प्रशासन को इस अभियान के तहत ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई थी, जो कि आज रंग लेकर आई है। घरौंडा नगरपालिका सफाई अभियान में जिले की अन्य नगरपालिका व नगर परिषद् को पछाडक़र पहले न बर पर आई है। जिसकी पुष्टि रविवार को विधायक हरविंद्र कल्याण ने की है। नगरपालिका घरौंडा को जिले में प्रथम स्थान मिलने पर नपा प्रधान सुभाष गुप्ता व पार्षदों के साथ कुटेल कल्याण फार्म हाउस पर पहुंचें। जहां पर हल्का विधायक ने प्रधान व पार्षदों को इस कार्य में ईमानदारी से आहुति डालने पर बधाई दी और सभी का मुंह मीठा करवाया।
 हल्का विधायक ने कहा कि नगरपालिका के सफाई अभियान में प्रथम आने से विकास कार्याे में ओर तेजी आएगी। क्योंकि शहर के साफ सुथरा होने से बीमारियों पर तो अंकुश लगता ही है, साथ ही वातावरण भी अच्छा रहता है। 
देवेंद्र नरवाल, सचिव, नगरपालिका घरौंडा।-
मुझे फोन पर मैसेज प्राप्त हुआ है कि नगरपालिका घरौंडा को जिले में सफाई अभियान में प्रथम आई है और सोमवार को लगभग 10 बजे जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया नगरपालिका घरौंडा को स मानित करेंगे।-

लालूपूरा मे समृद्धि व स्वस्थ पखवाडे के तहत चलाया कार्यक्रम, किया जागरूक


घरौंडा: प्रवीण कोशिक
खंड के गांव लालूपुरा मे आज भाजपा के जिला सचिव किसान मोर्चा व सरपंच विकास गुर्जर की अगुवाई मे सरकार द्वारा चलाये जा रहे समृद्धि व स्वस्थ पखवाडे कार्यक्रम को लेकर जागरूक अभियान चलाया गया। जिसके तहत ग्रामीणों का स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। विकास ने बताया कि खुले मे शौच बिमारियों को न्यौता देना है। मक्खी मच्छर गंद से  हमारे खाद्य पदार्थों मे आकर गंदगी के साथ बिमारिया फैलाती है। खुले मे शौच जीवन के लिये खतरनाक है। उन्होने ग्रामीणों से आग्रह किया खुले मे शौच से बचे। 
सरपंच ने बताया कि घरौंडा मे विधायक कल्याण के नेतृत्व घरौंडा हल्का विकास की ओर अग्रसर है। उन्होने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान घरोंडा के विकास की ओर है। ओर विधायक कल्याण अस्वस्थ होते हुये भी घरौंडा के विकास के प्रति चिंतित है। 
इस मौके पर सचिव मदन राणा,नकली राम, सतपाल रावल,राजेश,बलिन्द्र, भगत,सतीश, कटार सिंह व मुकेश मौजूद रहे। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...