तहसील कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के साथ वसीका नवीस के करिंदे ने मारपीट करते हुए फाड़ी वर्दी
SDM ने DSP को भेजी शिकायत
घरौंडा,28 फरवरी,प्रवीण कौशिक
तहसील कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के साथ वसीका नवीस के करिंदे ने मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ डाली। होमगार्ड ने मामले की लिखित जानकारी एसडीएम को की । एसडीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तहसील कार्यालय में तैनात होमगार्ड राममेहर ने बताया कि मंगलवार को तहसीलदार के कार्यालय के बाहर ड्यूटी पर खड़ा था। तहसीलदार के कार्यालय में भीड़ ज्यादा होने के कारण उसने बाहर खड़े लोगों को एक-एक करके अंदर आने के लिए कहा इतने में प्रवेश नाम का एक व्यक्ति जो तहसील कार्यालय में वसीका नवीस इंद्रजीत माटा के बस्ते पर कार्य करता है आया और आते ही उसने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया जब मैंने उसको यह कहा कि भीड़ कम होने पर आप अंदर चले जाएं तो उन्होंने मेरा गला पकड़ कर मेरे साथ मारपीट की और मेरी वर्दी फाड़ दी। ओर गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। हाथापाई होते देख मौके पर मौजूद लोगों ने छुड़वाया। होमगार्ड राममेहर ने बताया कि मेरे साथ मारपीट का पूरा हुआ है का सीसीटीवी फुटेज में कैद है।
होमगार्ड राममेहर ने पूरे मामले की लिखित जानकारी एसडीएम को की है।
एसडीएम अदिति ने पूरे मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए लिखी शिकायत पुलिस को कर दी है।
चर्चा है कि वसीका नवीसों व स्टाम वेंडर्स से ज्यादा यहाँ उनके दलाल कार्यालयों में घुसे रहते है जिससे भरस्ट्राचार को जहां बढ़ावा मिलता है वहीं जनता भी परेशान नज़र आती है।
भ्रष्टाचार में तहसीलदार नितिन सिंगला पर कानूनी कार्रवाई होने व नायब तहसीलदार इंदर सिंह के द्वारा लंबी छुट्टी पर चले जाने के करीब 2 सप्ताह बाद आज नायब तहसीलदार सागरमल ने घरौंडा तहसील का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है। ड्यूटी पर नायब तहसीलदार के आते ही कार्यों को करवाने के लिए सुबह से ही तहसील प्रांगण में भारी भीड़ लगी रही। इसके साथ ही वसीका नवीसो के करिंदे व तहसील कार्यालय में पिछले काफी समय से पांव जमाए बैठे है। कुछ फर्जी वसीका नवीस भी कई कई रजिस्ट्रीयां अपने हाथों में लिए हुए तहसीलदार के समक्ष खड़े दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि जिस होमगार्ड के साथ वसीका नवीस के करिंदे ने मारपीट की वह भी रजिस्ट्री लेकर आया हुआ था।
No comments:
Post a Comment