10000

Saturday, 25 February 2023

अवैध कॉलोनी पर ज़िला योजनागर विभाग ने पुलिस बल से साथ पीला पंजा चलाया

 कार्रवाही को लेकर कॉलोनी मालिक ने विरोध जताया, लेकिन पीले पंजे की कार्रवाही चलती रही। 

घरौंडा,प्रवीण कौशिक

गांव कोहण्ड व अलीपुर खालसा रोड पर बनी अवैध कॉलोनी पर ज़िला योजनागर विभाग ने पुलिस बल से साथ पीला पंजा चलाया। टीम ने बनी दुकाने व मकानों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाही को लेकर कॉलोनी मालिक ने विरोध जताया, लेकिन पीले पंजे की कार्रवाही चलती रही। 
शुक्रवार को डीटीपी गुंजन वर्मा   पुलिस बल से साथ गांव कोहण्ड मे पहुंची ओर उन्होंने अलीपुर खालसा मार्ग पर लगभग ढाई एकड़ मे  विकसीत हो रही  अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाने की कार्रवाही शुरू कर दी। जिसको लेकर कॉलोनाइजरो मे हड़कंप  की स्थिति बन गई । मकान व दुकानों के ध्वस्त होते देख कॉलोनी के मालिक का गुस्सा फुट पड़ा ओर उसने विभागीय अधिकारियो की कार्यवाही को गलत करार  दिया। कॉलोनी मे प्लॉटो की नीव भी तोड़ दी। कॉलोनी मालिक का कहना है कि उन्होंने कॉलोनी को अप्रूड कराने के लिए सभी दतावेंज डीटीपी  ऑफिस में   जमा करवा रखें है, उसके बावजूद भी कॉलोनी को तोड़ने की कार्रवाही की जा रही है।


डीटीपी गुंजन वर्मा ने कहा कि कॉलोनी मे पहले भी तोड़फोड़  की कार्रवाही हो चुकी है । उसके बाद कॉलोनाइजर को नोटिस दें दिया था। लगभग ढाई एकड़ मे बनी अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया गया है। आगे भी इस प्रकार की कॉलोनियों मे कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...